08-January-2020 | Daily Current Affairs In Hindi

Current Affairs : 08-January-2020

खेल

  • भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अपने संविधान और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए इस संघ की मान्यता रद्द की – कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (Karate Association of India.)
  • 8-13 मार्च 2020 तक शारजाह में होने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट के 10PL-वर्ल्ड कप के तीसरे संस्करण का चेहरा – ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) (Dwayne Bravo (West Indies all-rounder))-: अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार U-21 श्रेणी में विश्व में पहले स्थान के खिलाड़ी – मानव ठक्कर (Manav Thakkar)

व्यक्ति विशेष

  • ग्रीन्स के साथ लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए दुनिया के सबसे कम उम्र के नेता – सेबेस्टियन कुर्ज़ (ऑस्ट्रिया)(Sebastian Kurz (Austria).)
  • भारतीय परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) के नए अध्यक्ष – ए सकथिवेल(A Sakthivel)
  • वर्ष 1984 में सियाचिन पर जीत हासिल करने वाले सेना के पश्चिमी कमान के पूर्व कमांडर जिनकी 6 जनवरी 2020 को चंडीगढ़ में मृत्यु हो गई – लेफ्टिनेंट जनरल पी एन हून(Lt Gen P N Hoon)

रक्षा

  • यह भारतीय बल वर्ष 2020 को ‘गतिशीलता (mobility) का वर्ष’ के रूप में मनाएगा – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)(Central Industrial Security Force (CISF).)
  • गोवा में चल रहे ‘नसीम-अल-बहर’ अभ्यास भारत और इस देश के बीच आयोजित किए जाने वाला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है – ओमान(Oman)

अर्थव्यवस्था

  • भारत का पहला शहरी सहकारी बैंक जिसे छोटे वित्त बैंक में परिवर्तित करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी मिली – शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (उत्तर प्रदेश) (Shivalik Mercantile Cooperative Bank Ltd (Uttar Pradesh).)
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इस प्रकार के बैंकों को हर समय उपयोगकर्ताओं को विदेशी विनिमय मूल्य प्रदान करने की अनुमति दी – श्रेणी-I के बैंक

राष्ट्रीय

  • सभी कमरों के एयर कंडीशनर के लिए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा अधिसूचित निर्धारित तपमान – 24 डिग्री सेल्सियस (1 जनवरी 2020 से)
  • ‘इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष 2.0’ का दूसरा चरण इस राज्य के 35 जिलों में विभाग स्तर पर शुरू किया गया – उत्तर प्रदेश( Uttar Pradesh.)
  • 31 वां अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव इस शहर में शुरू किया गया है – अहमदाबाद, गुजरात ( Ahmedabad, Gujarat)
  • देश में पांचवां रेलवे स्टेशन और उत्तर भारत में पहला जो दृष्टिबाधितों के लिए सुचालन सुविधाएं प्रदान करता हैं – चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, पंजाब(Chandigarh railway station, Punjab.)
  • ‘भारत के चीनी सेवन’ पर ICMR के प्रतिवेदन के अनुसार, सबसे अधिक चीनी की खपत वाला शहर – मुंबई(Mumbai)
  • इस शहर में किसान विज्ञान परिषद का आयोजन किया गया – बेंगलुरु(Bengaluru)
  • अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए देश की विश्वस्तरीय सुविधा यहाँ स्थापित की जाएगी – छल्लाकेरे (चित्रदुर्ग जिला, कर्नाटक)(Challakere (Chitradurga district, Karnataka))
  • नया विश्व बोध संग्रहालय एवं शैक्षिक संस्थान यहाँ शुरू किया जाएगा – सांची, मध्य प्रदेश(Sanchi, Madhya Pradesh)

राज्य विशेष

  • झारखंड के नए विधानसभा अध्यक्ष – रवींद्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahto) (नाला निर्वाचन क्षेत्र से)
  • यहाँ के बक्सा नेशनल पार्क में चौथा ‘बक्सा बर्ड फेस्टिवल’ शुरू हुवाँ – अलीपुरद्वार जिले, पश्चिम बंगाल (Alipurduar district, West Bengal)
  • 6 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जिले में ‘जागरूकता सम्मेलन’ के दौरान 727.93 करोड़ रुपये की 478 विकासात्मक योजनाओं की शुरुआत की – अरारिया जिला (Araria district)
  • यह राज्य सरकार देश के 10 राज्यों और अन्य देशों में ‘ज़ो कुटपुई उत्सव’ का आयोजन कर रही है – मिज़ोरम (Mizoram)
  • ‘ज़ो कुटपुई उत्सव’ के पहले संस्करण का उद्घाटन 9 जनवरी 2020 को यहाँ किया जाएगा – वान्घुमुन, त्रिपुरा (Vanghmun, Tripura)

ज्ञान-विज्ञान

सैटेलाइट इंडस्ट्री एसोसिएशन के अनुसार, वर्तमान में लगभग ______ सक्रिय उपग्रह पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं – 2,100

सामान्य ज्ञान

  • ‘इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष’ भारत सरकार द्वारा इस वर्ष शुरू किया गया था – वर्ष 2017
  • सैटेलाइट इंडस्ट्री एसोसिएशन – स्थापना: वर्ष 1995; स्थान: वाशिंगटन, डी.सी.
  • अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) – स्थापना: वर्ष 1926; मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
  • भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की स्थापना – वर्ष 1927
  • भारतीय परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) की स्थापना – वर्ष 1978
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) – स्थापना: वर्ष 1948; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना – वर्ष 1969 (10 मार्च)

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a Daily Current Affairs in hindi. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC CGL, BANK, RAILWAYS,police, patwari, Gram Sevak RRB NTPC, LIC AAO, and many other exams. Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs for SSC, BANK AND RAILWAYS , Police, Patwari, Gram Sevak is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
Wayofjobs.com is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs for UPSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS, police, patwari, Gram Sevak,RRB NTPC, LIC AAO, and many other exams.

Our Days in Focus for SSC, BANK AND RAILWAYS ,Police, Patwari, Gram Sevakis very Simple and Easy.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!