1 जून 2019 करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें
1. निर्मला सीतारमण ने देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनकर इतिहास रचा है। इससे पहले वे 2014 में वित्त राज्यमंत्री व वाणिज्य मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रह चुकी है तथा 2017 से वे पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री थी। 60 वर्ष की निर्मला सीतारमण ने अरुण जेटली का स्थान लिया है।इससे पहले 1970-71 में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गाँधी ने वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था।
2.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी ने संस्थान में एक IITG – ISRO अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल STC स्थापित करने के लिए ISRO के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।- ISRO – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
– IITG – ISRO STC, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान व क्षमता निर्माण के लिए उत्तर पूर्व क्षेत्र का पहला सेल होगा.
ISRO बेंगलुरु में स्थित है तथा इसके अध्यक्ष कैलासवादिवु सिवन है.
3. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कॉर्पोरेट ऋणों के लिए द्वितीयक बाजार के विकास पर 6 सदस्यों की समिति का गठन किया है।
इस समिति के अध्यक्ष केनरा बैंक के चैयरमेन टी. एन. मनोहरन होंगे।
यह समिति ऋण बाजार की क्षमता बढ़ाने व तनावग्रस्त परिसम्पत्तियों के समाधान में सहायता के लिए सिफारिशें पेश करेंगी।RBI का मुख्यालय मुम्बई में है तथा इसके गवर्नर शक्तिकांत दास है।
4. मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया। केन्द्र सरकार द्वारा इसे पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिया गया। इस हवाई अड्डे को यूनाइटेड किंगडम द्वारा विश्व मानकीकरण प्रमाणन से सम्मानित किया गया है। हवाई अड्डे का नाम इंदौर की महारानी के नाम पर रखा गया है तथा यह मध्य भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में सीमा शुल्क और सीमा नियंत्रण की सुविधा है ताकि यात्री देशों के बीच यात्रा कर सके।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल है।
5. फ्लिपकार्ट के पूर्व कार्यकारी संदीप पाटिल को ट्रूकॉलर के भारत प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। ये फ्लिपकार्ट पर कंज्यूमर व कमर्शियल लेंडिंग वर्टिकल के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके है। संदीप पाटिल कम्पनी का विस्तार व अपने राजस्व में वृद्धि के लिए कार्य करेंगे तथा वे दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरु में स्थित टीमों की निगरानी करेंगे। भारत वैश्विक राजस्व के 60-70% के साथ देश में ट्रूकॉलर के 100 मिलियन दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता है।
6. फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का डायरेक्टर घोषित किया गया है। HDFC बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्रमुख श्री नितिन चुघ के CEO पद पर नियुक्ति की घोषणा के बाद यह उज्जीवन बैंक का दूसरा बड़ा भविष्यवादी निर्णय है।
7.दक्षिण अफ्रीका ने अपने कैबिनेट का आकार घटाया तथा 50% महिलाओं को नियुक्त किया है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 36 से घटाकर 28 कर दी है। आधे नए मंत्री महिलाएँ हैं जिससे दक्षिण अफ्रीका दुनिया की कुछ लिंग-संतुलित सरकारों में से एक होगी।
8. रूस से लंबी दूरी की एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के भारत के फैसले से रक्षा संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा यह चेतावनी ट्रम्प सरकार द्वारा दी गई है। S-400 को रूस की सबसे उन्नत लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली के रूप में जाना जाता है।
9. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह मार्च में भारत की पहुँच सामान्यीकृत प्रणाली (GSP) व्यापार कार्यक्रम को खत्म कर देंगे। कार्यक्रम उभरते देशों को कर्त्तव्यों का भुगतान किए बिना अमेरिका को माल निर्यात करने की अनुमति देता है। राष्ट्रपति ने कहा कि अगर भारत ने अमेरिकी कम्पनियों को अपने बाजारों में उचित और समान पहुँच दी तो लाभ को बहाल किया जा सकता है।
10. भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की चौथी चतुर्भुज बैठक बैंकाक में होने वाली है। पिछली बैठक के दौरान चर्चा के लिए मुद्दे इंडो-पैसिफिक पर केन्द्रित अपेक्षित लाइनों पर थे। इसका मतलब जहाजों के लिए मुफ्त मार्ग और एक स्वतंत्र और खुला इंडो-पैसिफिक है।
1 June 2019 Current Affairs in english
1. Nirmala Sitharaman has made history by becoming the country’s first full time women’s finance minister. Prior to this, he has been Minister of State for Finance in the Ministry of Finance and Minister of State in the Ministry of Commerce in 2014 and he was the first full time women’s Defense Minister from 2017. Nirmala Sitharaman, 60, has been replaced by Arun Jaitley. Prior to this, Indira Gandhi took over the additional charge of the Finance Ministry in 1970-71 when she was the Prime Minister.
2. Indian Institute of Technology (IIT), Guwahati has signed an MoU with ISRO to set up an IITG-ISRO space technology cell STC in the institute.- ISRO – Indian Space Research Organization
– IITG – ISRO STC will be the first cell in the North East region for research and capacity building in the field of space technology.
ISRO is located in Bengaluru and its president is Kailaswadivu Sivan.
3. Reserve Bank of India (RBI) has constituted a committee of 6 members on the development of secondary market for corporate loans.
Chairman of the Committee, Canara Bank Chairman T.N. Manoharan will be.
The committee will present recommendations for enhancing the capacity of the loan market and assisting in resolving distressed assets.The RBI headquarters is in Mumbai and its governor is a taxonomic slave.
4. Devi Ahilya Bai Holkar Airport of Indore in Madhya Pradesh was declared as International Airport. It has been granted international status according to the passport (entry into the country) by the Central Government. This airport has been awarded the World Standardization Certification by the United Kingdom. The name of the airport is named after the Queen of Indore and it is the busiest airport in central India. There is a facility of customs and border control in international airports so that the traveler can travel between the countries. Bhopal, capital of Madhya Pradesh.
5. Former Flipkart Executive Sandeep Patil has been appointed as Managing Director of Travolor. He has worked as the Chief of Consumer and Commercial Lending Vertical on Flipkart. Sandeep Patil will work to expand the company and increase its revenue and they will monitor the teams located in Delhi, Mumbai and Bengaluru. India has 100 million daily active users in the country with 60-70% of global revenue.
6. The founder of Flipkart Sachin Bansal has been declared the director of Ujjivan Small Finance Bank. After announcing the appointment of Mr. Nitin Chugh, the CEO of HDFC Bank, the CEO of Digital Bank, it is Ujjivan Bank’s second largest futuristic decision.
7. South Africa reduced the size of its cabinet and appointed 50% women. South Africa’s President Cyril Ramphosa has reduced the number of Cabinet Ministers from 36 to 28. Half of new ministers are women, with South Africa being one of the few gender-balanced governments in the world.
8. India’s decision to buy long distance S-400 missile defense system from Russia will have a serious impact on defense relations. This warning is given by Trump Government. The S-400 is known as Russia’s most advanced long range surface-to-air missile defense system.
9. President Donald Trump has announced that he will end India’s access generalized system (GSP) trading program in March. The program allows the emerging countries to export goods to the United States without paying the duties. The President said that if India gives US companies fair and equal access to their markets, then benefits can be restored.
10. India, the United States, Japan and Australia’s fourth quadrilateral meeting is going to be held in Bangkok. During the last meeting, the issues for discussion were on expected lines centered on Indo-Pacific. It means the free passage for ships and an independent and open Indo-Pacific.