15-January-2020 | Daily Current Affairs In Hindi

Current Affairs Magazine: 15-January-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • भारत में 4 वां सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस – 13 January 2020

अर्थव्यवस्था

  • 14 January को भारतीय रेलवे के दक्षिण मध्य क्षेत्र और इस बैंक के बीच सभी 585 रेलवे स्टेशनों के लिए कमाई के संकलन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए – भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India (SBI))
  • दिसंबर 2019 में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति – 2.59 प्रतिशत
  • दिसंबर 2019 में मासिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति – 3.46 प्रतिशत

पर्यावरण

  • शोधकर्ताओं के अनुसार, 2019 में महासागर का तापमान 1981-2010 के औसत से ऊपर इतने सेल्सियस से बढ़ा – 0.075 डिग्री सेल्सियस

अंतरराष्ट्रीय

  • भारत और इस देश ने “बंगाबंधु”(Bangabandhu) के नाम से प्रसिद्ध शेख मुजीबुर रहमान के ऊपर फिल्म के सह-निर्माण के लिए सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर किए – बांग्लादेश(Bangladesh)
  • इस व्यक्ति के शताब्दी वर्ष को चिह्नित करने के लिए बांग्लादेश ने 17 मार्च 2020 से 17 मार्च 2021 तक ‘मुजीब वर्ष’ मनाने का फैसला किया है – शेख मुजीबुर रहमान(Sheikh Mujibur Rahman) (बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति)
  • पहली बार, यह देश 2021 में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) (SCO) के प्रमुखों की परिषद की वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा – भारत (India)

राष्ट्रीय

  • 21 January को भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू यहाँ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्टडीज इन क्लासिकल तेलुगु (CESCT) का उद्घाटन करेंगे – नेल्लोर(Nellore)
  • प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पुरस्कार 2020 जीतने वाला जिला – दिब्रूगढ़, असम(Dibrugarh, Assam)
  • हेनले पासपोर्ट सूचकांक में भारत का स्थान – 84 वां (शीर्ष स्थान – जापान)
  • भारत की वह प्रतिमा जिसे शंघाई सहयोग संगठन की ‘SCO के 8 अजूबे’ की सूची में शामिल किया गया है – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of unity )(182 मीटर ऊंची), गुजरात
  • यह भारतीय संस्थान 17 और 19 January 2020 के बीच पांचवें ‘ई-समिट’ शिखर परिषद की मेजबानी करेगा – IIT, मद्रास

व्यक्ति विशेष

  • विरल आचार्य को बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) (RBI) के नए डेप्युटी-गवर्नर – माइकल पात्रा (Michael Patra)
  • गणतंत्र दिवस की परेड के लिए पहली महिला परेड ऍडजूटंट – कप्तान तानिया शेरगिल(Captain Tania Shergill)
  • सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया जिन्हें एक वर्ष की अवधि का कार्यकाल विस्तार मिला – लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार(Lieutenant General Girish Kumar)
  • जेष्ठ ओडिया फिल्म निर्माता जिनका 13 January को निधन हो गया – मनमोहन महापात्रा(Manmohan Mohapatra)

खेल

  • स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में ‘टीम ऑफ द ईयर’ – भारतीय कसौटी
  • स्पोर्ट्सस्टार एसेस अवार्ड्स में स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (व्यक्तिगत श्रेणी में) – पहलवान बजरंग पुनिया (Wrestler Bajrang Punia)
  • स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (व्यक्तिगत खेल) – शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला
  • क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर – रोहित शर्मा (पुरुष) और स्मृति मंधाना (महिला)(Rohit Sharma  and Smriti Mandhana )
  • स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द इयर (रैक्वेट खेल) – बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु (Badminton player PV Sindhu)
  • स्पोर्ट्सस्टार एसेस अवार्ड्स में विशेष मान्यता पुरस्कार – टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस( Tennis Player Leander Paes)
  • स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (संघ खेल) – मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) (हॉकी संघ के कप्तान)
  • महिला यंग एथलीट ऑफ द ईयर – निशानेबाज मेहुली घोष( Shooter Mehuli Ghosh )

राज्य विशेष

  • प्रदूषण नियंत्रण मंडल के समन्वय में यह राज्य सरकार ‘ग्रीन कॉरिडोर ऐप’(‘Green Corridor App’) तैयार करने की योजना बना रहा है – बंगाल (Bengal)

ज्ञान-विज्ञान

  • भारतीय संचार उपग्रह जो 17 January को फ्रेंच गयाना से एरियन-5 प्रक्षेपक द्वारा प्रक्षेपण किया जाएगा – जीसैट-30
  • फाइव-हंडरेड-मिटर एपर्चर स्फेरिकल रेडियो टेलीस्कोप (FAST) दूरबीन – चीन में (दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप)
  • 13 January को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के बाद अब इस देश में SARS फॅमिली के एक नए विषाणु के पहले मामले की पुष्टि की – थाईलैंड (Thailand)

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय सशस्त्र बलों के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ – मार्शल के एम करियप्पा (Marshall KM Cariappa)
  • केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (CIIL) – स्थापना: वर्ष 1969 (17 जुलाई); स्थान: मैसूर
  • मकर संक्रांति – हर साल 14 जनवरी
  • कोआला (Koala) (जानवर की एक प्रजाति) इस देश के मूल निवासी हैं – ऑस्ट्रेलिया
  • भितरकनिका वन्यजीव अभयारण्य और गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य – ओडिशा में
  • अफीर हुसैन रिज़वी, जिन्हे कैफ़ी आज़मी के नाम से जाना जाता है – भारतीय उर्दू कवि
  • भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey of India) – स्थापना: वर्ष 1767; मुख्यालय: देहरादून
  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) – स्थापना: वर्ष 2001; मुख्यालय: बीजिंग (चीन)

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a Daily Current Affairs in hindi & current affairs magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like
SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,police, patwari, Gram Sevak RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , for UPSC, si, ras, ias, jail parhari, forest gard, teacher, teacher second gread and many other exams.
Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!