16 June 2019 Current Affairs

अंतर्राष्ट्रीय

विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस: 15 जून

विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जून को आयोजित किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के इस दिन का उद्देश्य बुजुर्गो के उत्पीड़न के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसे रोकना है। बुजुर्गो का उत्पीड़न वैश्विक है और शारीरिक, भावनात्मक, यौन और वित्तीय दुर्व्यवहार और उपेक्षा सहित कई रूपों में होता है।

 

हांगकांग में चीन प्रत्यर्पण कानून के खिलाफ आन्दोलन

वर्तमान में हॉन्ग कॉन्ग में एक व्यापक आन्दोलन छिड़ा हुआ है। आन्दोलनकर्ता चीन में एक कानून में परिवर्तन के विरुद्ध रैलियाँ निकाल रहे हैं। संशोधित नियमों के अनुसार जिस व्यक्ति पर हत्या एवं बलात्कार का आरोप होगा उसको मुकदमे के लिए चीन भेज दिया जाएगा। एक बार यह कानून लागू हो गया तो बाद में इसे मकाऊ पर भी चीन लागू करना चाहेगा क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग की भाँति मकाऊ भी चीन का विशेष स्वायत्तर्ण प्रशासनिक क्षेत्र माना जाता है.

हांगकांग

  • चीन के दक्षिण तट पर सिकियांग नदी के मुहाने पर स्थित एक द्वीप है, जिसकी लंबाई 16 किमी और चौड़ाई 3 से 8 किमी है।
  • स्वयं हांगकांग का क्षेत्रफल लगभ 82 वर्ग किमी. है, पर इसमें काउलून प्रायद्वीप और न्यू टेरिटॉरी भी मिला हुआ है।
  • 1842 ई. में हांगकांग अंग्रेजों के अधिकार में आया, 1860 ई. में काउलून खरीदकर इसमें जोड़ दिया गया और 1898 ई. में न्यू टेरिटॉरीज़ 99 वर्ष के पट्टे पर मिला।
  • 1997 में ब्रिटेन ने स्वायत्तता की शर्त पर उसे चीन को सौंपा था।
  • तब चीन ने ब्रिटेन से वादा किया था कि वह ‘एक देश-दो व्यवस्था’ के सिद्धांत के तहत काम करेगा और हांगकांग को अगले 50 साल के लिए अपनी सामाजिक, राजनीतिक और कानूनी व्यवस्था बनाए रखने की पूरी आजादी देगा।
  • हांगकांग की राजधानी विक्टोरिया है जो द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है।

 

राष्ट्रीय

समुद्रीय सूचना साझाकरण कार्यशाला 2019 का आयोजन

भारतीय नौसेना ने हाल ही में मेरीटाइम इनफार्मेशन शेयरिंग वर्कशॉप 2019 का आयोजन के तहत हरियाणा के गुरुग्राम में किया। इस दो दिवसीय इवेंट का उद्घाटन वाईस एडमिरल एम.एस. पवार ने किया।

Information Fusion Centre-Indian Ocean Region (IFC-IOR)

  • इसे 22 दिसम्बर, 2018 को तत्कालीन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम में सूचना प्रबंधन व विश्लेष्ण केंद्र में लांच किया गया था। इसका उद्देश्य हिन्द महासागर क्षेत्र में विभिन्न देशों के साथ समुद्री सुरक्षा के लिए कार्य करना है।
  • विश्व का 75% समुद्री व्यापार हिन्द महासागर क्षेत्र से होकर गुज़रता है, इसलिए यह क्षेत्र वैश्विक व्यापार तथा आर्थिक समृद्धि के लिए आवश्यक है।

 

पंजाब सरकार नेसरबत सेहत बीमा योजनानामक फ्लैगशिप यूनिवर्सल स्वास्थ्य बीमा स्कीम आरंभ करने की घोषणा की

पंजाब में एक जुलाई से सरबत सेहत बीमा योजना लागू कर दी जाएगी। इसके तहत पंजाब के 43.18 लाख परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये प्रति परिवार स्वास्थ्य कवर मिलेगा। सरबत सेहत बीमा योजना’ के तहत राज्य के 42 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार की दर से वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत आयुष्मान भारत के 14.96 प्रतिशत व भगत पूरन सिंह योजना के लाभार्थियों को भी शामिल कर लिया गया है।

 

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

वैज्ञानिकों ने अरूणाचल के दिबांग वैली में गोल्डन कैट के छह रंग रूप की खोज की

जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ लंदन के भारतीय वैज्ञानिकों और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन एवं अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण चैरिटी ने अरूणाचल के दिबांग वैली में गोल्डन कैट के छह रंग रूप की खोज की है। पृथ्वी पर किसी अन्य स्थान पर एक ही प्रजाति के जंगली बिल्लियों के इतने रंग नहीं पाये गये है। अमेरिका के ईकोलॉजी सोसायटी के अमेरिकी जर्नल ने जून संस्करण में प्रकाशित अध्ययन का उद्देश्य इस क्षेत्र में मानव वन्यजीव की परस्पर समझ विकसित करना था। जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों का मानना है कि बिल्ली के त्वचा के छाल पर प्रदर्शित विभिन्न भिन्नताएं उन्हें कई परिस्थितिक लाभ प्रदान करती है। जैसे- कि अलग-अलग ऊंचाई की विभिन्न आवासों पर कब्जा करना, जो उष्ण कटिबंधीय तराई जंगलों से लेकर अल्पाइन तक हो सकते है।एशियाटिक गोल्डन कैट को खतरे की प्रजातियों वाली IUCN की लाल सूची में खतरे के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

 

सम्मेलन

भारत सहित एससीओ सदस्यों ने आतंकवाद को लेकर साझा घोषणापत्र जारी किया

भारत और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य देशों ने आतंकवाद के हर स्वरूप की निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग बढ़ाने की अपील की। एससीओ की राष्ट्राध्यक्ष परिषद के बिश्केक घोषणा-पत्र के मुताबिक, सदस्य देशों ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादी एवं चरमपंथी कृत्यों को सही नहीं ठहराया जा सकता।

घोषणा-पत्र में कहा गया कि आतंकवाद, आतंकवादी एवं चरमपंथी विचारधारा का फैलाव, जनसंहार के हथियारों का प्रसार, हथियारों की होड़ जैसी चुनौतियां और सुरक्षा संबंधी खतरे सीमा पार प्रकृति के होते जा रहे हैं। इन पर वैश्विक समुदाय द्वारा विशेष ध्यान देने, बेहतर समन्वय और रचनात्मक सहयोग करने की जरूरत है। बिश्केक घोषणा-पत्र के मुताबिक, ‘‘सदस्य राष्ट्र आतंकवाद के हर स्वरूप की निंदा करते हैं।”

शंघाई सहयोग संगठन क्या है?

  • शंघाई सहयोग संगठन एक राजनैतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग संगठन है जिसकी शुरुआत चीन और रूस के नेतृत्व में यूरेशियाई देशों ने की थी।
  • 15 जून 2001 को शंघाई सहयोग संगठन की औपचारिक स्थापना हुई।
  • जून 2017 में अस्ताना में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को भी औपचारिक तौर पर पूर्ण सदस्यता प्रदान की गई।
  • वर्तमान में SCO की स्थाई सदस्य देशों की संख्या 8 है – चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान।
  • जबकि चार देश इसके पर्यवेक्षक (observer countries) हैं – अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया।
  • इसके अलावा SCO में छह देश डायलॉग पार्टनर (dialogue partners) हैं – अजरबैजान, आर्मेनिया, कम्बोडिया, नेपाल, तुर्की और श्रीलंका।

 

खेल

फीफा रैंकिंग में भारत का 101 स्थान

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 101 वें स्थान पर स्थिर रही। भारत ने थाईलैंड में किंग्स कप में तीसरा स्थान हासिल किया था। बेल्जियम समग्र विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहा, उसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड, और पुर्तगाल।

फीफा

  • फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है
  • फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है। इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है और इसके वर्तमान अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो हैं।
  • फीफा के 211 सदस्य संघ हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से 18 अधिक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से ज्यादा है, हालांकि यह संख्या इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन से 4 सदस्य कम है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!