22-January-2020 | current affairs daily in hindi

 Current Affairs Daily Hindi Magazine:22-January-2020

रक्षा

  • रक्षा मंत्री ने यहां वायु सेना स्टेशन पर ‘सु-30’ फाइटर स्क्वाड्रनस के प्रेरण समारोह का उद्घाटन किया – तंजावुर, तमिलनाडु (Thanjavur, Tamil Nadu)

अर्थव्यवस्था

  • संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) की ‘ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर’ प्रतिवेदन के अनुसार, 2019 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता – संयुक्त राज्य अमेरिका (140 अरब डॉलर) (United States ($ 140 billion))
  • UNCTAD की ‘ग्लोबल इन्वेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर’ प्रतिवेदन के अनुसार, भारत ने 2019 में इतना FDI आकर्षित किया – लगभग 49 अरब डॉलर(About 49 billion dollars)
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ‘ग्लोबल इकनॉमिक आउटलुक’ प्रतिवेदन के अनुसार, 2019 में भारत की अनुमानित आर्थिक वृद्धि – 4.8 प्रतिशत

अंतरराष्ट्रीय

  • ‘एक्सैस फॉर ऑल: लीवरेजिंग इनोवेशन, इनवेस्टमेंट अँड पार्टनर्शिप फॉर हेल्थ’ विषय पर UNAIDS की उच्च स्तरीय बैठक यहां हुई – दावोस, स्विट्जरलैंड (Davos, Switzerland)
  • विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम – सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम, अहमदाबाद, भारत (Sardar Patel Gujarat Stadium, Ahmedabad, India)

राष्ट्रीय

  • सरकार ने भारत का ________ स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के सभी गरीब परिवारों को घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है – 75 वां
  • 21 January को यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) ने ICC बैंकिंग और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम (MSME) शिखर सम्मेलन 2020 का आयोजन किया – गुवाहाटी (Guwahati)
  • आठ श्रेणियों में सबसे भरोसेमंद ब्रांड के लिए ‘CIO च्वाइस अवार्ड्स 2020’ के विजेता – डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies)
  • राष्ट्रीय निर्जन्तुकीकरण दिवस का 10 वां दौर इस दिन आयोजित होने वाला है – 10 February 2020
  • भारत में पुलिस नेटवर्क सेवाओं का नवीनीकरण और उन्‍नत स्वरूप – POLNET 2.0
  • राष्ट्रीय जनजातीय युवा विनिमय कार्यक्रम 20 January 2020 को यहां शुरू किया गया – पुदुचेरी (Puducherry)

व्यक्ति विशेष

  • भारतीय स्टेट बैंक में नए प्रबंध निदेशक – ल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी (Challa Srinivasulu Setty)
  • “इंडिया एट 75: दें एंड नाऊ” पुस्तक के लेखक – बिमल जालान (Bimal Jalan)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BoI) में नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी – अतनु कुमार दास (Atanu Kumar Das)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – संजीव चड्ढा (Sanjeev Chaddha)
  • केनरा बैंक में नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – लिंगम वेंकट प्रभाकर (Lingam Venkat Prabhakar)
  • दावोस में विश्व आर्थिक मंच परिषद में क्रिस्टल पुरस्कार के भारतीय प्राप्तकर्ता – दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

खेल

  • शारजाह, दुबई में डिप्लोमैट कप क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण के विजेता – भारत (India)
  • मोहन बागान फुटबॉल क्लब के नए अध्यक्ष – स्वपन साधन (तूतू) बोस (Dreaming (parrot) bose)
  • भारतीय निशानेबाज जिन्होंने इंसब्रुक (ऑस्ट्रिया) में मेयटन कप की प्रतिस्पर्धा में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता – दिव्यांष सिंह पवार (पुरुष) और अपूर्वी चंदेला (महिला) (Divyansh Singh Pawar (Male) and Apoorvi Chandela (Female))

राज्य विशेष

  • मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का राज्य दिवस – 21 January
  • आंध्र प्रदेश राज्य के लिए प्रस्तावित की गयी तीन राजधानियाँ – विशाखापत्तनम (कार्यकारी), अमरावती (विधान) और कुरनूल (न्यायिक) (Visakhapatnam (Executive), Amravati (Legislative) and Kurnool (Judicial))
  • “जागरूक बालिका – समर्थ मध्य प्रदेश” इस विषय के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 January को इस राज्य में मनाया जाएगा – मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
  • पंगसाउ पास अंतरराष्ट्रीय उत्सव इस राज्य में शुरू हुआ – अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
  • झारखंड सरकार के “चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019” के विजेता – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren])

सामान्य ज्ञान

  • PRAGATI परियोजना – Pro-Active Governance and Timely Implementation
  • मणिपुर – स्थापना: 20 January 1972; राजधानी: इंफाल
  • मेघालय – स्थापना: 21 January 1972; राजधानी: शिलांग
  • त्रिपुरा – स्थापना: 21 January 1972; राजधानी: अगरतला
  • FPO (व्यापार में) – Follow-on Public Offering
  • नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) की स्थापना – वर्ष 1972

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a current affairs gk today & current affairs daily in hindi magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!