24-January-2020 | current affairs daily in hindi

 Current Affairs Daily Hindi Magazine:24-January-2020

24-January-2020 | current affairs daily in hindi , अगर आपको हमारी क्विज  सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं & फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।

व्यक्ति विशेष

  • आर्कटिक की यात्रा के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला – गीथु मोहनदास(Geethu Mohandas)
  • जयपुर साहित्य महोत्सव 2020 में कविता के लिए ‘महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार’ के विजेता – अरविंद कृष्ण मेहरोत्रा (Arvind Krishna Mehrotra)
  • NTPC लिमिटेड (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के नवनियुक्त सरकारी नामित निदेशक – आशीष उपाध्याय(Ashish Upadhyay)
  • पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए केरल मीडिया अकादमी के राष्ट्रीय माध्यम पुरस्कार के विजेता – एन. राम (N. Ram ) (पत्रकार और द हिंदू ग्रुप के अध्यक्ष)

खेल

  • महिला क्रिकेट एकदिवसीय विश्व चषक 2021 (6 Feb से 7 march) का मेजबान – न्यूजीलैंड (New zealand)

रक्षा

  • इस देश ने ‘गज़नवी’(Ghaznavi) नाम का परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाले बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का सफल प्रक्षेपण किया – पाकिस्तान (Pakistan)

पर्यावरण

  • एक अध्ययन में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय तक सूखा और अन्य जलवायु परिवर्तन के कारण यहा किस प्राणी के विलुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है – प्लैटिपस (Platypus)
  • इस यूरोपीय देश ने राष्ट्रीय जलवायु आपातकाल घोषित किया – स्पेन (Spain)

अंतरराष्ट्रीय

  • विश्व का पहला रेल-सह-सड़क पुल, जो चीन में निर्माण किया जा रहा है – शंघाई-नान्चॉन्ग यांग्त्ज़ी रिवर ब्रिज (11,072 मीटर लंबा पूल) (Shanghai-Nantong Yangtze River Bridge)
  • 2020 में, ग्रुप ऑफ 77 (G77) के नए अध्यक्ष – गुयाना (Guyana) (राजदूत रूडोल्फ टेन-पॉव के तहत)
  • यह एशियाई देश 22 January को “वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) रिस्किलिंग रिवोल्युशन” में शामिल हुआ – भारत (India)
  • संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (UNWFP) के अनुसार, इस राष्ट्र में एक नए मानवीय आपूर्ति क्षेत्र का उद्घाटन किया गया है, जो 60,000 से अधिक लोगों के लिए आवश्यक आपूर्ति करने में सक्षम होगा – नेपाल (Nepal)
  • इस संगठन ने नए इंटरनेट सुरक्षा सिद्धांतों की घोषणा की जो ISP को व्यापक साइबर हमले से उपभोक्ताओं की रक्षा करने और ज्ञात खतरों की पहचान करने और प्रतिक्रिया देने के लिए साथियों के साथ सामूहिक रूप से कार्य करने के लिए कहते हैं – विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum)
  • यह देश पहली बार सभा के 56 साल के इतिहास में 14 से 16 February तक होने वाले “मुनिच सुरक्षा सम्मेलन 2020” (बवेरिया) (Munich Security Conference 2020 ”(Bavaria)) में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा – उत्तर कोरिया (North Korea)
  • इस देश ने दुनिया के सबसे छोटे सोने के सिक्के का निर्माण किया है – स्विटज़रलैंड (Switzerland) (आकार: 2.96 मिलीमीटर; वजन: 0.063 ग्राम; मूल्य: 1/4 स्विस फ्रैंक)

राष्ट्रीय

  • इस परियोजना ने ‘एक्सेसिबल डेस्टिनेशन अवार्ड्स 2019’ में “उभरता हुआ वैश्विक गंतव्य” के रूप में दक्षिण भारतीय राज्य का एक विशेष उल्लेख करते हुए संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) के साथ वैश्विक मान्यता प्राप्त की – केरल पर्यटन का बैरियर-फ्री टूरिज़्म प्रोजेक्ट (Kerala tourism barrier-free tourism project)
  • स्मार्ट शहरों का तीसरा सर्वोच्च सम्मेलन 24-25 January 2020 को यहां आयोजित किया जा रहा है – विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश (Visakhapatnam, Andhra Pradesh)
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के विजेताओं की संख्या – 49 बच्चे
  • 23 January को अध्यक्ष एन.के. सिंह के नेतृत्व में पंद्रहवें वित्त आयोग ने यहां व्यापार और उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की – गोवा (Goa)
  • 24 January 2020 को आयोजित होने वाले ‘फोरम ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज़ ऑफ़ साउथ एशिया’ (FEMBoSA) की 10 वीं वार्षिक बैठक का मेजबान – भारतीय चुनाव आयोग, नई दिल्ली (Election Commission of India, New Delhi)
  • 2020 के लिए “दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों का मंच” (FEMBoSA) का अध्यक्ष – भारत (India)
  • आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करने के लिए हर साल 23 January को भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला नया वार्षिक पुरस्कार – सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार (संस्था के लिए: रु 51 लाख की नकद राशि: व्यक्ति के लिए: 5 लाख रुपये)
  • वर्ष 2020 के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के विजेता – आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र, उत्तराखंड (संस्थान श्रेणी); कुमार मुन्नन सिंह (व्यक्तिगत श्रेणी) (Center for Disaster Reduction and Management, Uttarakhand (Institute Category); Kumar Munnan Singh (Personal category))
  • संपन्न हुएँ ‘प्राकृतिक गैस क्षेत्र में उभरते अवसर’ विषय पर के राष्ट्रीय परिषद का आयोजन स्थल – नई दिल्ली (New Delhi)
  • इस शहर में ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भारतीय रेलवे का अपनी तरह का पहला और देश में चौथा अपशिष्ट-से-ऊर्जा संयंत्र सफलतापूर्वक चालू किया – भुवनेश्वर (Bhubaneswar)
  • हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) ने ‘कम्युनिकेशन रिसौर्स यूनिट’ (CRU) की स्थापना के लिए इस अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ हाथ मिलाया है – संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) (United Nations Children’s Fund (UNICEF))
  • सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (SBCC) प्रदान करने के लिए, UNICEF की ‘कम्युनिकेशन रिसौर्स यूनिट’ (CRU) परियोजना वर्तमान में इन राज्यों में चल रही है – आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक (Andhra Pradesh, Telangana and Karnataka)

राज्य विशेष

  • पश्चिम बंगाल ने इस जिले में प्याज के लिए 50,000 टन की क्षमता के साथ आर्द्रता नियंत्रित शीत भंडारण सुविधा स्थापित करने की योजना तैयार की – मुर्शिदाबाद जिला (Murshidabad District)

सामान्य ज्ञान

  • सुभाष चंद्र बोस – जन्म: 23 जनवरी 1897 – मृत्यु: 18 अगस्त 1945
  • भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त – सुकुमार सेन
  • खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) का ट्रेडमार्क – चरखे का प्रतीक
  • खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की स्थापना – अप्रैल 1957
  • दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों का मंच (FEMBoSA) – वर्ष 2012 (1 मई)
  • म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन की स्थापना – वर्ष 1963

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a 23-January-2020 current affairs gk today & 23-January-2020 current affairs daily in hindi magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 23th January 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,23th जनवरी 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 22th जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!