December 2019 |Current Affairs Magazine | Monthly Current Affairs
December , Current Affairs Latest 2019 with Current Affairs, news summary on current events of National and International GK Sports,Persons in News, and other current Affairs importance of July, 2019 for Banking, SSC, Police, Patwari , Gram Savak, CLAT, UPSC, Railways , State PCS, IBPS, and other Competitive Examinations
Current Affairs : December -2019
रक्षा
- 31 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक होने वाले भारतीय वायु सेना और सिंगापुर वायु सेना का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का स्थल – कलिकुंडा वायु सेना तल, पश्चिम बंगाल
अर्थव्यवस्था
- जुलाई-सितंबर 2019 की तिमाही में भारत का वार्षिक आर्थिक विकास दर – 4.5 प्रतिशत
- इस तारीख से देश भर में सोने के आभूषण और कलाकृतियों के लिये हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी जायेगी – 15 जनवरी 2021
- 29 नवंबर को भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस दिवालिया ऋणदाता को राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण (NCLT) के पास दिवाला कार्यवाही के लिये भेजा, जिससे वह वित्तीय कंपनी NCLT के पास जाने वाली पहली वित्तीय सेवा कंपनी बन गयी – दीवान हाउसिंग फाइनेंस (DHLF)
अंतरराष्ट्रीय
- 25 नवंबर से 4 दिसंबर 2019 तक आयोजित किये गये अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) का 31 वां सत्र – लंदन, ब्रिटेन
राष्ट्रीय
- इस आईटी सेवा कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के सर्विसेस ऑस्ट्रेलिया के साथ राष्ट्र की कल्याण प्रणाली के लिये पात्रता गणना प्रक्रिया को बदलने के लिये एक समझौता किया है – इंफोसिस
- पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिये इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट इंडिया अवार्ड 2019 जीतने वाला – NDTV
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने इस शहर में एक्सेलेरेटर लैब का शुभारंभ किया – नई दिल्ली
- बिजनेस एक्सीलेंस के लिये CII EXIM बैंक पुरस्कार 2019 के विजेता – किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (KOEL)
- इस मीडिया संस्थान ने सरकार के मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं से संबंधित समाचारों को सत्यापित करने और जनता को नकली समाचारों के बारे में सचेत करने के लिये एक तथ्य-जाँच इकाई की स्थापना की है – पत्र सूचना कार्यालय (PIB)
- भारत का विश्वविद्यालय जो पुलिस से संबंधित मुद्दों पर शिक्षा प्रदान करेगा – रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय
- श्रम मंत्रालय द्वारा मनाया जाने वाला पेंशन सप्ताह – 30 नवंबर 2019 – 6 दिसंबर 2019
व्यक्ति विशेष
- 2019 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता – अक्कितम अच्युतन नंबूथिरी (मलयालम कवि)
राज्य विशेष
- हरियाणा की राज्य पार्टी जिसे चुनाव आयोग द्वारा मान्यता मिली – जननायक जनता पक्ष (JJP)
- 30 नवंबर को गुजरात राज्य ने यहाँ सीवॉटर रिवर्स ऑस्मोसिस डिसेलिनेशन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया – दहेज
- असम के अगले पुलिस महानिदेशक (प्रभारी) – भास्कर ज्योति महंत
ज्ञान – विज्ञान
- दुनिया का पहला ब्लॉकचेन-पावर्ड स्मार्टफोन – ब्लोक ऑन ब्लोक (BOB)
- मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में वेहबली नदी की उपनदी त्वाहदीदोह की धारा में खोजी गयी नयी मछली प्रजाति – शिस्टुरा सिंगकाई (सुनहरे-भूरे रंग का शरीर)
सामान्य ज्ञान
- भारतीय प्राणीशास्त्र सर्वेक्षण (ZSI) की स्थापना – 1916
- भारत का पहला फॉर्मूला-1 चालक – नारायण कार्तिकेयन
- अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) ने ‘जहाजों के सुरक्षित और पर्यावरण-पूरक पुनर्चक्रण के लिये हांगकांग अंतरराष्ट्रीय समझौता’ को इस वर्ष अपनाया – 2009
- अंतरराष्ट्रीय जिम्नैस्टिक महासंघ (FIG) – स्थापना: 1881 (23 जुलाई); मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
- अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) – स्थापना: 1948 (17 मार्च); मुख्यालय: लंदन, ब्रिटेन
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
- दिव्यांगजन का अंतरराष्ट्रीय दिवस 2019 का विषय – “प्रमोटिंग द पार्टिसीपेशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज अँड देयर लीडरशिप: टेकिंग एक्शन ऑन द 2030 डेव्लपमेंट अजेंडा”
रक्षा
- 8 वें ‘हंड-इन-हंड 2019’ नामक भारत-चीन संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का स्थान – उमरोई, मेघालय (07 से 20 दिसंबर)
- अंडमान और निकोबार कमान के 14 वें कमांडर-इन-चीफ – लेफ्टिनेंट जनरल पोडली शंकर राजेश्वर
अर्थव्यवस्था
- 3 दिसंबर से भारत में मोबाइल कॉल और इंटरनेट शुल्क दर इतने प्रतिशत तक बढ़े – 50 प्रतिशत
अंतरराष्ट्रीय
- कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु, रेल मंत्रालय ने इस देश के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – ब्रिटेन
- 2 दिसंबर को भारत और इस देश ने ध्रुवीय विज्ञान और समुद्री क्षेत्र के क्षेत्र में सहयोग के लिये तीन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – स्वीडन
राष्ट्रीय
- 3 दिसंबर को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) द्वारा शुरू किये गये “IoT ओपन लैब” सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का स्थान – बेंगलुरु
- इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष (IMI) 2.0 का कार्यकाल – दिसंबर 2019 और मार्च 2020
- FSSAI से 04 स्टार रेटिंग के साथ “ईट राइट स्टेशन” प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन – मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
- जिला स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप (MGNF) कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिये कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने इस संस्थान के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये – भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर
- आवेदकों द्वारा आवेदन की स्थिति पर नज़र रखने की सुविधा के लिये भारतीय चुनाव आयोग की नई प्रणाली – “पौलिटिकल पार्टीज़ रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम” (PPRTMS)
- तीसरे ‘ई-मोबिलिटी समाधानों पर अंतरराष्ट्रीय परिवहन विद्युतीकरण सम्मेलन-भारत 2019’ का स्थल – बेंगलुरु (17 दिसंबर से शुरू होगा)
व्यक्ति विशेष
- मस्कट (ओमान) में 26 वें वार्षिक वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स के समारोह में ‘विश्व की लीडिंग ट्रैवल पर्सनालिटी’ यह सम्मान जीतने वाले – दीपक ओहरी (लेबुआ होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के CEO)
- PETA पर्सन ऑफ द इयर 2019 यह सम्मान के विजेता – जोएकिन फ़ीनिक्स
- वह भारतीय अभियंता जिन्होंने ‘चंद्रयान-2’ के लैंडर के दुर्घटनास्थल की खोज में नासा की मदद की – शनमुगा सुब्रमण्यन (चेन्नई)
खेल
- मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा दिये गये ‘क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड’ के विजेता – न्यूजीलैंड
- पेरिस में दिये गये ‘2019 बैलोन डी’ओर अवार्ड’ के विजेता – लियोनेल मेस्सी
- 2019 अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स के विजेता – लुईस हैमिल्टन
- 9-11 जनवरी 2020 तक आयोजित किये जाने वाले ‘राष्ट्रीय सिख खेल 2020’ का मेजबान शहर – नई दिल्ली
राज्य विशेष
- इस राज्य में 1 दिसंबर को जनजाति आस्था दिवस 2019 मनाया गया – अरुणाचल प्रदेश
- 1 दिसंबर 2019 को इस राज्य में हॉर्नबिल उत्सव का आयोजन किया गया – नागालैंड
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा विमोचन किया गया नया ई-लर्निंग मोबाइल फोन ऐप – मधु ऐप
सामान्य ज्ञान
- FSSAI का ‘ईट राइट इंडिया’ आंदोलन इस वर्ष शुरू किया गया – 2018
- उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) – स्थापना: 1949 (4 अप्रैल); मुख्यालय: ब्रुसेल्स, बेल्जियम
- भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना – 1950 (25 जनवरी)
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) – स्थापना: 2011; मुख्यालय: नई दिल्ली
- भारतीय रेलवे – स्थापना: 1853 (16 अप्रैल); मुख्यालय: नई दिल्ली
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
रक्षा
- भारतीय नौसेना के नये चीफ ऑफ पर्सोनेल – वाइस एडमिरल रवनीत सिंह
अर्थव्यवस्था
- S&P इस रेटिंग संस्थान ने भारत के लिये पुष्टि की वह सोवेरियन क्रेडिट रेटिंग – BBB (स्थिर रूप के साथ)
- भारत का पहला कॉर्पोरेट बॉन्ड ETF, जिसे 04 दिसंबर को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति से मंजूरी मिली – भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF)
राष्ट्रीय
- 6 और 7 दिसंबर को होने वाले द्वितीय ‘स्टार्टअप इंडिया ग्लोबल वेंचर कैपिटल समिट’ का आयोजन स्थल – गोवा
- एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने 2 दिसंबर 2019 को इस राज्य के 5 शहरों में पानी की आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिये 206 दसलाख डौलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये – तमिलनाडु
- भारत सरकार की मुहिम, जिसका उद्देश्य मुंगुस पशु के बालों के अवैध व्यापार को रोकना है – ऑपरेशन क्लीन आर्ट
- स्थापित किये जाने वाले राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय का स्थान – लोथल, गुजरात
- मुंबई में 15 वें विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन में ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार’ के विजेता – महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर
- ‘कराधान (संशोधन) विधेयक, 2019′ द्वारा निश्चित किये जाने वाला कॉर्पोरेट कर – बिना प्रोत्साहन के 22% (और नई विनिर्माण संस्थाओं के लिये 15%)
व्यक्ति विशेष
- मॉरीशस देश के नये निर्वाचित राष्ट्रपति – पृथ्वीराज सिंह रूपन
- मुंबई में कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिये ‘द इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स’ में ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर’ सम्मान पाने वाले – अजय बंगा (मास्टरकार्ड के सीईओ)
- भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (BCCI) के नये लेखानियंत्रक और महालेखापरीक्षक (CAG) – अलका रेहानी भारद्वाज
- भारत में सबसे कम उम्र का पेटेंट-धारक जिसे ‘उत्कृष्ट रचनात्मक बाल (पुरुष) -2019’ श्रेणी के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया – जयपुर का हृदयेश्वर सिंह भाटी (छह खिलाड़ी, 12 और 60 खिलाड़ी का सर्कुलर शतरंज और अन्य का आविष्कार किया)
- पोषण गान के लेखक – प्रसून जोशी (शंकर महादेवन द्वारा गाया गया)
ज्ञान – विज्ञान
- इसरो का रडार इमेजिंग उपग्रह जिसे 11 दिसंबर को भेजा जाने वाला है – RISAT-2BR1 (रडार इमेजिंग सैटेलाइट-2)
सामान्य ज्ञान
- भारतीय नौसेना की स्थापना – 1612
- भारत के पहले राष्ट्रपति (1950 से 1962) – डॉ राजेंद्र प्रसाद (जन्म: 3 दिसंबर 1884)
- मॉरीशस – राजधानी: पोर्ट लुईस; मुद्रा: मॉरीशस रुपया
- भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (BCCI) – स्थापना: 1928; मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
- एशियाई विकास बैंक (ADB) – स्थापना: 1966 (19 दिसंबर); मुख्यालय: मांडलुयांग, मेट्रो मनीला, फिलीपींस
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- 5 दिसंबर को RBI की मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार, रेपो दर – 5.15 प्रतिशत (कोई परिवर्तन नहीं)
- 5 दिसंबर को RBI की मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार, अक्टूबर-मार्च 2019 के लिये उपभोक्ता मुद्रास्फीति लक्ष्य – 4.7-5.1 प्रतिशत
- ‘OECD इकोनॉमिक सर्वे: इंडिया’ प्रतिवेदन के 2019 के संस्करण में कहे गये नुसार वित्त वर्ष 2019-20 के लिये भारत का अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (GDP) – 5.8 प्रतिशत (2020 के लिये: 6.2%)
पर्यावरण
- भारत के मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 127 वर्षों में वर्ष 2019 में अरब सागर में इतने सबसे अधिक चक्रवाती गड़बड़ी देखी गई है – 7 घटनाये
अंतरराष्ट्रीय
- ऑनलाइन ख़रीदारी का समर्थन करने के लिये अर्थव्यवस्था की तैयारी को मापने वाले ‘UNCTAD के बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) ई-कॉमर्स इंडेक्स 2019’ में पहला स्थान – नीदरलैंड (दूसरा – स्विट्जरलैंड)
- ‘प्रशांत वायुसेना प्रमुखों की संगोष्ठी 2019’ (PACS 2019) का स्थल – हवाई, संयुक्त राज्य अमेरिका
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा घोषित किया गया ‘इयर ऑफ दी नर्स एंड मिड-वाइफ’ – 2020
- भारत की इस आईटी कंपनी ने मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में अपनी अगली पीढ़ी का साइबर सुरक्षा केंद्र शुरू किया – विप्रो लिमिटेड
- 4 दिसंबर को भारत ने इस देश में रुपे कार्ड प्रस्तुत किया – मालदीव (“कामियाब” पोत को भी सौंप दिया)
- ‘जर्मनवॉच’ संस्थान के ‘क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2020’ में पहला स्थान – जापान
- कंपेयरीटेक (ब्रिटेन) संस्थान के अनुसार, बॉयोमीट्रिक डेटा के व्यापक और आक्रामक उपयोग के मामले में दुनिया का सबसे खराब देश – चीन (चीन के बाद मलेशिया, पाकिस्तान और अमेरिका)
राष्ट्रीय
- ‘UNCTAD के बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) ई-कॉमर्स इंडेक्स 2019’ में भारत का स्थान – 73 वाँ (विकासशील देशों की श्रेणी में 9 वाँ)
- ‘जर्मनवॉच’ संस्थान के ‘क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2020’ में भारत का स्थान – 5 वाँ
- कंपेयरीटेक (ब्रिटेन) संस्थान के अनुसार, बॉयोमीट्रिक डेटा के व्यापक और आक्रामक उपयोग के मामले में दुनिया भर के सबसे खराब देशों की सूची में भारत का स्थान – 5 वाँ
- शिक्षार्थियों के मूलभूत कौशल का आकलन कर सकने वाला CBM इंडिया ट्रस्ट और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC), दिल्ली द्वारा प्रस्तुत पहला साधन – एसेसमेंट फॉर ऑल (AfA) टूल
- सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2019 से सम्मानित होने वाले परिचारिका पेशेवरों की संख्या – 36
- विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) और इस बैंक ने 4 दिसंबर को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – बैंक ऑफ बड़ौदा
- ‘इंडिया फिनटेक अवार्ड्स 2019’ में ‘मोस्ट इनोवेटिव पेमेंट स्टार्ट-अप’ और ‘मोस्ट इनोवेटिव फिनटेक प्रोडक्ट’ के पुरस्कार जीतने वाली कंपनी – रेज़रपे
व्यक्ति विशेष
- ‘इंडिया फिनटेक अवार्ड्स 2019’ में ‘फिनटेक लीडर ऑफ द ईयर’ सम्मान जीतने वाले – हर्षिल माथुर (रेज़रपे के प्रमुख)
- भारत के प्लोगिंग (जॉगिंग करते समय कचरा उठाना) दूत – रिपु दमन बेवली
खेल
- नवीनतम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की कसौटी रैंकिंग में शीर्ष स्थान रहे बल्लेबाजी – विराट कोहली
- बैलन डी;ओर पुरस्कार (पुरुष) के विजेता – लियोनेल मेस्सी (बार्सिलोना)
- बैलन डी’ओर पुरस्कार (महिला) की विजेता – मेगन रापिनो
राज्य विशेष
- अवंती मेगा फूड पार्क का स्थान – देवास, मध्य प्रदेश (मध्य भारत का पहला फूड पार्क)
ज्ञान – विज्ञान
- सिंगापुर के ‘जीनोमएशिया 100K’ समूह के शोधकर्ताओं के अनुसार, एशिया में कम से कम इतने विभिन्न पैतृक समूह या वंश हैं – 10
सामान्य ज्ञान
- भारत सरकार ने इस वर्ष विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) की स्थापना की – 2016 (7 सितंबर)
- UDAN (उडे देश का आम नागरीक) योजना की स्थापना – 2017
- आधुनिक नर्सिंग (सेंट थॉमस अस्पताल) के संस्थापक, जिसे “लेडी विद द लैंप” के नाम से जाना जाता है – फ्लोरेंस नाइटिंगेल (अंग्रेजी) (1820- 1910)
- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) – स्थापना: 2008; मुख्यालय: मुंबई
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – स्थापना: 1909 (15 जून); मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
- संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास परिषद (UNCTAD) – स्थापना: 1964 (30 दिसंबर); मुख्यालय: जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
- भारतीय मौसम विभाग (IMD) की स्थापना – 1875
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – स्थापना: 1948 (07 अप्रैल); मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
- अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस 2019 (9 दिसंबर) के लिये विषय – ‘यूनाइटेड अगेन्स्ट करप्शन फॉर डेव्लपमेंट, पीस अँड सेकुरिटी’
अर्थव्यवस्था
- 9 दिसंबर को भारत में तेल और वायु व्यापार क्षेत्र में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के विकास हेतु राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) ने इस संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – अरामको एशिया
- नाबार्ड ने इस वर्ष स्थापित किये गये ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत देश भर में चलाये गये विभिन्न परियोजनाओं के लिये 3.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक का संचयी ऋण स्वीकृत किया है – 1995-96
पर्यावरण
- IUCN की “ओशन डिऑक्सीजनेशन एवरीवन्स प्रॉब्लम” प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया भर में कम ऑक्सीजन सांद्रता वाले महासागर क्षेत्रों की संख्या जो कम ऑक्सीजन की स्थिति से प्रभावित हैं – लगभग 700
अंतरराष्ट्रीय
- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, दुनिया में सबसे बड़ा हथियारों का निर्माता – संयुक्त राज्य अमरीका (2018 में दुनिया भर में हथियारों की बिक्री में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है)
- इस एशियाई देश ने पिछले 27 वर्षों में पहले पोलियो संक्रमण के बाद टीकाकरण अभियान चलाया – मलेशिया
- UNDP के ‘मानव विकास सूचकांक 2019’ में भारत का स्थान – 129 वां
- “फ़्रोम सोजर्नर्स टू सेटलर्स – तमिल्स इन साउथईस्ट एशिया अँड सिंगापुर’ शीर्षक से पुस्तक प्रकाशित करने वाला देश – सिंगापुर
- दुनिया का सबसे बड़ा झरना जहाँ पिछले 100 वर्षों में अफ्रीका में इस बार आये सबसे खराब सूखे के बाद पानी नहीं के बराबर है – विक्टोरिया फॉल्स
राष्ट्रीय
- 09 दिसंबर को ‘भारतीय संविधान का इतिहास’ इस विषय पर डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन यहाँ किया गया – दिल्ली
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस हवाई अड्डे पर पार्किंग उद्देश्यों के लिये फास्टटैग का उपयोग करने के लिये एक प्रारम्भिक परियोजना शुरू की – हैदराबाद हवाई अड्डे
व्यक्ति विशेष
- रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (यूके) के प्रबंधन निदेशक के पद से इस्तीफा देने वाली व्यक्ति – अनुरंजिता कुमार
- विश्व के सबसे युवा प्रधानमंत्री – 34 वर्षीय सैना मारिन (फिनलैंड)
- मिस यूनिवर्स 2019 – ज़ोजिबिनी टुन्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका)
- प्रतिष्ठित ‘गंगाधर राष्ट्रीय पुरस्कार’ के विजेता – विश्वनाथ प्रसाद तिवारी (हिंदी कवि)
खेल
- विश्व हैवीवेट चैंपियन 2019 – एंथनी जोशुआ (ब्रिटेन)
- विश्व नशा विरोधी मंडल ने इस देश पर चार साल के लिये प्रतिबंध लगा दिया है – रूस
राज्य विशेष
- पहला “यायावर” साहित्यिक समारोह 14 दिसंबर को यहाँ आयोजित किया जायेगा – जम्मू, जम्मू और कश्मीर
- इस राज्य सरकार ने स्वच्छ और विद्युत चलित गतिशीलता पर एक सार्वजनिक-निजी प्रारम्भिक संरचना को बनाने हेतु विश्व आर्थिक मंच (WEF) के साथ भागीदारी की है – पंजाब
- भारत का पहला ऑटो श्रेडिंग प्लांट – पंजाब में
सामान्य ज्ञान
- विश्व आर्थिक मंच (WEF) – स्थापना: 1971 (01 जनवरी); मुख्यालय: कोलोन, स्विट्जरलैंड
- विश्व नशा विरोधी मंडल (WADA) – स्थापना: 1999 (10 नवंबर); मुख्यालय: मॉन्ट्रियल, कनाडा
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) – स्थापना: 1965; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमरीका
- अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (International Union for Conservation of Nature -IUCN) – स्थापना: 1948 (5 अक्टूबर); मुख्यालय: ग्लैंड (स्विट्जरलैंड)
Current Affairs : December -2019
अंतरराष्ट्रीय
- 12 दिसंबर को भारतीय दूतावास ने इस देश में 11 सांस्कृतिक विरासत स्थलों के भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण के लिए इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए – नेपाल
- मार्च 2020 में होने वाले 36 वीं अंतरराष्ट्रीय भूशास्त्रीय परिषद (IGC) का मेजबान देश – भारत (दिल्ली में)
राष्ट्रीय
- ‘ओपनकास्ट माइनिंग टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी’ इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 13-14 दिसंबर को इस शहर में आयोजित किया जाएगा – सिंगरौली, मध्य प्रदेश
- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह – 9 से 14 दिसंबर 2019
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) और नैसकॉम फाउंडेशन मिलकर यह ऐप बनाएँगे – ‘फूड डोनेशन इन इंडिया’
- 27-29 दिसंबर 2019 को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव का स्थल – रायपुर, छत्तीसगढ़
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस योजना के तहत ‘व्होकेशनलायज़ेशन ऑफ स्कूल एजुकेशन’ योजना को लागू करेगा – समग्र शिक्षा (कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए)
- लोकसभा ने इन तीन मौजूदा संस्थानों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बदलने के लिए ‘केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2019’ पारित किया – राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान दिल्ली, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ दिल्ली, राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ तिरुपति
व्यक्ति विशेष
- नोबेल साहित्य पुरस्कार 2019 जीतने वाले व्यक्ति – पीटर हैंडके (ऑस्ट्रियाई लेखक)
- फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाएं 2019 की सूची में शामिल किए गए भारतीय – निर्मला सीतारमण (34 वीं), रोशनी नादर मल्होत्रा (54 वीं) और किरण मजूमदार-शॉ (65 वीं)
- फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाएं 2019 की सूची में पहला स्थान – एंजेला मार्केल (जर्मनी की चांसलर)
खेल
- अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) इस वर्ष के लिए एक नई विश्व रैंकिंग प्रणाली अपनाएगी, जो मैच पर आधारित होगा – 2020
राज्य विशेष
- अपराध के बारे में ऑनलाइन सूचना दर्ज करने के लिए एक आभासी पुलिस थाना (VPS) स्थापित करने जा रहा राज्य – आंध्र प्रदेश
ज्ञान – विज्ञान
- RISUG (रिवरसीबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडन्स) नामक पुरुष के लिए दुनिया का पहला गर्भनिरोधक इंजेक्शन तयार करने वाला संस्थान – भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
सामान्य ज्ञान
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) – स्थापना: 1948; मुख्यालय: नई दिल्ली
- अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) – स्थापना: 1924 (07 जनवरी); मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
- भारतीय वाणिज्य मंडलों और उद्योग महासंघ (FICCI) – स्थापना: 1927; संस्थापक: जी डी बिड़ला
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) – स्थापना: 2011; मुख्यालय: नई दिल्ली
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
अंतरराष्ट्रीय
- फ़िनलैंड में ‘कोपरनिकस मास्टर्स’ इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्पेस ऑस्कर पुरस्कार 2019 का विजेता – ब्लू स्काई एनालिटिक्स (पुरस्कार पाने वाला पहला भारतीय स्टार्टअप उद्योग)
- यूरोपीय संघ (ईयू) ने ‘2050 जलवायु तटस्थता’ समझौते के तहत इस देश को छोड़ दिया हैं – पोलैंड
- यह देश और विश्व बैंक ने 48 किलोमीटर लंबी खैबर पास इकनौमिक कौरिडौर (KPEC) परियोजना के वित्तपोषण के लिए 406.6 दसलाख अमरीकी डौलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए – पाकिस्तान
- इस पक्ष ने ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स नामक संसद में 650 में से 326 जगह जीतकर बहुमत हासिल किया है – प्रधान मंत्री बोरिस जोनसन की कंजर्वेटिव पार्टी
राष्ट्रीय
- इस कंपनी ने UNESCO महात्मा गांधी शांति शिक्षा संस्थान (MGIEP) के साथ एक समझौता किया है ताकि भारत में शिक्षकों को कक्षाओं में प्रौद्योगिकी अपनाने में सक्षम बनाया जा सके – डेल (इंडिया) टेक्नोलॉजीज (‘डेल आरम्भ’ पहल के साथ)
- विभिन्न प्रौद्योगिकियों और नवीन कृषि प्रणालियों के बारे में अनुसंधान और संशोधन की सुविधा हेतु वित्तपोषण के लिए, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने इस संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
- राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक 14 दिसंबर 2019 को इस शहर में आयोजित की गई – कानपुर, उत्तर प्रदेश
व्यक्ति विशेष
- क्रिस्टल अवार्ड के भारतीय विजेता, जो विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा दिया गया – दीपिका पादुकोण
सामान्य ज्ञान
- नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरुवात – वर्ष 2014 में
- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान (NMCG) की स्थापना – वर्ष 2011 (12 अगस्त)
- ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) की स्थापना – वर्ष 2002
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की स्थापना – वर्ष 2003
- विश्व आर्थिक मंच (WEF) – स्थापना: वर्ष 1971 (01 जनवरी); मुख्यालय: कोलोन, स्विट्जरलैंड
- ग्रेट ब्रिटेन (UK) के चार देश – इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड
- ग्रेट ब्रिटेन (UK) – राजधानी: लंदन; मुद्रा: पाउंड स्टर्लिंग
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) – स्थापना: वर्ष 1982 (12 जुलाई); मुख्यालय: मुंबई
Current Affairs : December -2019
रक्षा
- वह सुपरसोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र जिसका 17 दिसंबर को ओडिशा के चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया – ब्रह्मोस
- भारत और नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास जो नेपाल के रूपेन्देही जिले के सलीझंडी में 16 दिसंबर को समाप्त हुवाँ – ‘सूर्य किरण-14’
- अगले वाइस चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने
- राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (दिल्ली) के नए कमांडेंट – एयर मार्शल डी चौधरी
अर्थव्यवस्था
- इस स्टॉक एक्सचेंज ने देश में स्थिर आय प्रतिभूतियों के मूल्यांकन के लिए ‘IHS मार्किट’ के साथ एक समझौता किया – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
अंतरराष्ट्रीय
- वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग के लिए एक रूपरेखा स्थापित करने के लिए भारत के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने इस देश के संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – फ्रान्स
- विश्व आर्थिक मंच (WEF) की ‘जेंडर गैप रिपोर्ट’ के अनुसार, लिंग में भेद न करने वाला दुनिया का सबसे तटस्थ देश – आइसलैंड
- भारत में ऊर्जा-कुशल आवास कार्यक्रम स्थापित करने के लिए यह भारतीय बैंक और जर्मन विकास बैंक KfW के बीच 277 दसलाख डालर (लगभग 1,900 करोड़ रुपये) के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
राष्ट्रीय
- विश्व आर्थिक मंच (WEF) की ‘जेंडर गैप रिपोर्ट’ के अनुसार, लिंग में भेद न करने वाले देशों की सूची में भारत का विश्व स्तर पर स्थान – 112 वां
- प्रथम ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन’ का आयोजन स्थल – बेंगलुरु
- विश्व बैंक की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020’ में भारत का स्थान – 63 वां
व्यक्ति विशेष
- दक्षिण कोरियाई के नए प्रधान मंत्री – चुंग सिय-क्युन
- अल्जीरिया के अगले राष्ट्रपति – अब्देलमदजीद तेब्बौने
- ‘माइंड मास्टर’ शीर्षक की आत्मकथा के नायक – विश्वनाथन आनंद (सुसान निनान द्वारा लिखित)
- नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) के नए अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) – श्रीधर पात्रा
- “हाफ द नाइट इज गॉन” उपन्यास के लिए ‘IME नेपाल साहित्य महोत्सव’ में दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए DSC पुरस्कार 2019 के विजेता – अमिताभ बागची
- न्यूयॉर्क में होने वाले 2021 खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत – एग्नेस कालीबता (रवांडा)
खेल
- यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा चुने गए ‘जूनियर फ्रीस्टाइल रेसलर ऑफ द ईयर’ – दीपक पुनिया
- ICC टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019 – एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)
- ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019 – एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
राज्य विशेष
- भारत का सातवां राज्य पुलिस बल जिन्हे ‘राष्ट्रपति रंग’ से सम्मानित किया गया – गुजरात पुलिस
- 16-18 दिसंबर को ‘ऑरेंज फेस्टिवल’ मनाने वाला राज्य – मणिपुर
- वह राज्य जिसे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया – जम्मू और कश्मीर
सामान्य ज्ञान
- राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संघ (NCSA) की स्थापना – वर्ष 2001
- यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) – स्थापना: वर्ष 1912; मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
- दक्षिण कोरिया – राजधानी: सियोल; मुद्रा: कोरियाई वॉन
- अल्जीरिया – राजधानी: अल्जीयर्स; मुद्रा: दीनार
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की स्थापना – वर्ष 1875 (9 जुलाई)
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- वह कंपनी जिसने पहला ‘भारत बॉन्ड ETF’ जारी किया – एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी
- वह फिनटेक समाधान प्रदाता कंपनी जिसने छोटे और सीमांत किसानों के लिए ‘सफल फसल’ नामक एक डिजिटल मंच प्रस्तुत किया – BPC बैंकिंग टेक्नोलॉजीज
अंतरराष्ट्रीय
- अमरीका के नेशनल साइंस फाउंडेशन के प्रतिवेदन के अनुसार, सर्वाधिक विज्ञान और अभियांत्रिकी संशोधनपर लेखों के प्रकाशन के बारे में भारत का दुनिया में स्थान – तीसरा (चीन, अमरीका के बाद)
- ‘नैक्सट जेनेरेशन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स’ के लिए पहले उत्कृष्टता केंद्र को स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान ने ब्रिटेन के इस विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – बर्मिंघम विश्वविद्यालय
राष्ट्रीय
- 2019-20 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का विषय – ‘कॉम्पटिटीवनेस ऑफ इंडिया इंक – इंडिया@75: फोर्जिंग अहेड’
- नीति आयोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली में इन विकल्पों पर विचार कर रहा है – मछली, चिकन और अंडे
- 19 दिसंबर को आयोजित किए गए 15 वें CII वार्षिक पर्यटन शिखर सम्मेलन का स्थान – नई दिल्ली
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का अवधि – वर्ष 2019-20 से वर्ष 2024-25 तक (1,25,000 किलोमीटर का निर्माण होगा)
व्यक्ति विशेष
- अमरिकी इतिहास में तीसरे राष्ट्रपति जिनके लिए महाभियोग चलाया गया – डोनाल्ड ट्रम्प
- वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फ़ंड-इंडिया (WWW-India) के पहले परोपकारी राजदूत – उपासना कामिनेनी
- फोर्ब्स इंडिया के ‘सेलिब्रिटी 100’ की सूची में वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा कमाने वाला – विराट कोहली
राज्य विशेष
- सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘जलसाथी’ कार्यक्रम आरंभ करने वाला राज्य – ओडिशा
- देश में दूसरी वाइल्डलाइफ फोरेंसिक प्रयोगशाला – नागपुर, महाराष्ट्र (हैदराबाद में पहली)
- महंगाई के प्रतिरोध में ‘गृह आधार’ योजना चलाने वाला राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश – गोवा
- महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ‘इंदिरा महिला शक्ति निधि’ नामक कोष तयार करने वाली सरकार – राजस्थान
ज्ञान – विज्ञान
- अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) द्वारा दिए गए ‘सेक्स्टैन्स’ नक्षत्र के श्वेत-पीले तारे का भारतीय नाम – ‘बिभा’ (भारतीय महिला वैज्ञानिक बिभा चौधुरी के नाम पर) (और ग्रह का नाम ‘संतमसा’)
- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार मंजूरी दिए जाने वाले “बायोसिमिलर” दवा का नाम – “ट्रास्टुजुमब” (स्तन कैंसर का इलाज करने के लिए)
सामान्य ज्ञान
- भारतीय सशस्त्र बलों ने गोवा को मुक्त करने के लिए आक्रमन किया वह दिन – 19 दिसंबर 1961
- भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) – स्थापना: वर्ष 1895; मुख्यालय: नई दिल्ली
- वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फ़ंड (WWF) – स्थापना: वर्ष 1961 (29 अप्रैल); मुख्यालय: ग्लैंड, स्विट्जरलैंड
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – स्थापना: वर्ष 1948 (07 अप्रैल); मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
- अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) – स्थापना: वर्ष 1919 (28 जुलाई); मुख्यालय: पेरिस
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- इस स्टॉक एक्सचेंज ने साइबर सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करने के लिए ‘सी कंसल्ट’ कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
- विश्व बैंक समूह के ‘ग्लोबल वेव्स ऑफ डेट’ नामक अध्ययन के अनुसार, 2018 में उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में कुल ऋण – 55 लाख करोड़ डौलर या रु 3,911 लाख करोड़ (ऋण/जीडीपी अनुपात – 54 प्रतिशत)
पर्यावरण
- ‘माउंटेन वॉटर टावर्स” रैंकिंग के अनुसार, विश्व स्तर पर एशिया में सबसे कमजोर पर्वतीय जल प्रणाली – सिंधु जल मीनार (इंडस वाटर टावर)
अंतरराष्ट्रीय
- ‘इंडियन फार्माकोपोईया’ को मान्यता देने वाला पहला देश – अफगानिस्तान
- ‘गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार’ प्रस्तुत करने वाला देश – पोर्तुगाल
- “बिल्डिंग द डिजिटल वर्ल्ड टुगेदर” यह विषय के साथ आयोजित किए गए ‘ITU टेलीकॉम वर्ल्ड 2019’ परिषद का स्थल – बुडापेस्ट, हंगरी
- ‘ITU टेलीकॉम वर्ल्ड 2020’ परिषद का स्थल – हनोई, वियतनाम
राष्ट्रीय
- ‘प्राकृतिक चिकित्सा का औषध विज्ञान’ यह विषय पर 5 वां IUPHAR विश्व सम्मेलन (WCP-NP-2019) का आयोजन स्थल – हैदराबाद, तेलंगाना
- “रियलाइज़िंग द विजन ऑफ पॉप्युलेशन स्टेबिलाएजेशन: लिविंग नो वन बिहाइंड” शीर्षक से एक प्रतिवेदन प्रकाशित करने वाला संस्थान – नीति आयोग
- भारतीय पारिस्थितिकी और पर्यावरण में अनुसंधान, ज्ञान और जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के उद्देश से 20 दिसंबर को शुरू किया गया राष्ट्रीय कार्यक्रम – EChO नेटवर्क
- ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए ‘राष्ट्रीय पुरस्कार, 2019’ में उत्तर पूर्व और हिमालयी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य – मणिपुर
व्यक्ति विशेष
- वह भारतीय पुरातत्वविद जिन्हें ढाका में 50 वीं अंतरराष्ट्रीय कला सम्मेलन में सम्मानित किया गया – आर नागास्वामी
- बैंक ऑफ इंग्लैंड के नए गवर्नर – एंड्रयू बिली
- अंटार्कटिक मैराथन में दौड़ने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति – रॉय जोर्जेन स्वेनिंगेन (कनाडा के 84 वर्षीय नागरिक)
खेल
- फीफा रैंकिंग 2019 में भारतीय पुरुष फुटबॉल संघ की रैंक – 108 वां
- बेंगलुरु ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में PGTI पर खिताब के विजेता – अभिनव लोहान
- छठे ‘कतर इंटरनेशनल कप’ में महिलाओं की भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 49 किलोग्राम वर्ग की विजेता – सैखोम मीराबाई चानू
- ATP के स्टीफन एडबर्ग स्पोर्ट्समैनशिप अवार्ड के विजेता – राफेल नडाल
- ATP के ऑर्थर ऐश ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड के विजेता – जुआन सेबेस्टियन कैबाल और रॉबर्ट फराह (कोलम्बियाई)
ज्ञान – विज्ञान
- समलिंगी समुदाय के लिए भारत का पहला ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा प्रदाता – शिफा केयर
- इथियोपिया का पहला उपग्रह – इथियोपिया रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट (ETRSS)
सामान्य ज्ञान
- एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) – स्थापना: वर्ष 1920 (19 दिसंबर); मुख्यालय: नई दिल्ली
- इथियोपिया – राजधानी: अदीस अबाबा; मुद्रा: बीर
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) – स्थापना: वर्ष 1948; मुख्यालय: नई दिल्ली
- अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) – स्थापना: वर्ष 1865 (17 मई); मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) – स्थापना: वर्ष 1875 (09 जुलाई); स्थान: मुंबई
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
पर्यावरण
- जम्मू और कश्मीर में, ‘चिलाई-कालान’ का मतलब – अत्यधिक ठंड के 40 दिन
राष्ट्रीय
- 22 दिसंबर को आयोजित किए गए “लोक सेवा वितरण सुधार – सरकारों की भूमिका’ इस विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन का स्थल – नागपुर, महाराष्ट्र
- सरकार द्वारा निर्भया कोष के अंतर्गत मंजूर किए गए 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के माध्यम से इतने फास्ट-ट्रैक न्यायासन स्थापन किए जाएंगे – 1,023
- मिस अमेरिका 2020 – केमिले श्रियर
व्यक्ति विशेष
- पद के लिए दूसरा कार्यकाल जीतने वाले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति – अशरफ घानी
- ‘द ग्रेटेस्ट फोल्क टेल्स ऑफ बिहार’ पुस्तक के लेखिक – नलिन वर्मा
- 1976 के बाद से क्यूबा के पहले प्रधानमंत्री – मैनुअल मारेरो क्रूज़
- पाकिस्तान के 27 वें मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति गुलज़ार अहमद
- पाकिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति – आरिफ अल्वी
- यूरोपीय संघ के यूरोपीय परिषद के नए अध्यक्ष – चार्ल्स मिशेल
- “हेल्थ एंड वेल बीइंग इन लेट लाइफ: पर्सपेक्टिव्स एंड नैरेटिव्स फ़्रोम इंडिया” पुस्तक के लेखक – डॉ प्रसून चटर्जी
- जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक – देवेश श्रीवास्तव
खेल
- प्रीमियर लीग 2019 (फुटबॉल) का विजेता संघ – लिवरपूल
- मुंबई में खेले गए HCL-SRFI इंडिया टूर 2019 इस स्क्वैश प्रतिस्पर्धा में पुरुषों में विजेता – हरिंदर पाल सिंह संधू
राज्य विशेष
- ‘YSR नीतन्ना नेस्थम’ योजना शुरू करने वाली सरकार – आंध्र प्रदेश
सामान्य ज्ञान
- भारत में, इस व्यक्ति के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है – डॉ श्रीनिवास रामानुजन
- आंध्र प्रदेश – राजधानि: हैदराबाद; गठन: वर्ष 1956 (1 नवंबर)
- पाकिस्तान – राजधानी: इस्लामाबाद; मुद्रा: पाकिस्तानी रुपया
- यूरोपीय परिषद – स्थापना: वर्ष 1961 (अनौपचारिक रूप से) और वर्ष 2009 (औपचारिक रूप से); स्थान: ब्रुसेल्स, बेल्जियम
- क्यूबा – राजधानी: हवाना; मुद्रा: क्यूबा पेसो
- अफगानिस्तान – राजधानी: काबुल; मुद्रा: अफगान अफ़गानी
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- इस उपक्रम के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार का मत्स्य विभाग, NABARD और तमिलनाडु सरकार के बीच पहले त्रिपक्षीय समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए – मत्स्य पालन एवं जलचर विकास कोष (FIDF)
- 24 दिसंबर को इस बैंक ने अचल संपत्तियों की ई-नीलामी के लिए मैजिकब्रिक्स कंपनी के साथ भागीदारी की – फेडरल बैंक
- केरल-स्थित ESAF लघु वित्त बैंक के नए अध्यक्ष – पी. आर. रवि मोहन
राष्ट्रीय
- BHEL ने यहाँ नेवेली न्यू थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के पहले लिग्नाइट-आधारित 500 मेगावाट क्षमता के थर्मल यूनिट को कार्यान्वयित किया – कुड्डालोर जिला, तमिलनाडु
- राष्ट्रीय ICT पुरस्कार से सम्मानित किए गए शिक्षकों की कुल संख्या – 43
- सशस्त्र CISF बल के एक दल ने भारत के ‘सबसे पुराने और सबसे बड़े’ संग्रहालय की सुरक्षा हाथ में ली, जिसका नाम है – भारतीय संग्रहालय (कोलकाता)
- देश का पहला ‘ऑक्सीजन पार्लर’ – नासिक रेलवे स्टेशन (महाराष्ट्र)
- मंत्रिमंडल ने 6000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अटल भुजल योजना को स्वीकृति दी, जो कि इन राज्यों के चिन्हित क्षेत्रों में 5 वर्षों की अवधि में लागू किया जाएगा – गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
- 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के संविधान में लिखित दसवें अतिरिक्त शिष्टाचार के अनुसमर्थन को अपनी स्वीकृति दी – यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU)
व्यक्ति विशेष
- भारतीय वंश की वह महिला जिन्हे अमेरिकी सरकार के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) में पहली महिला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – डॉ मोनिशा घोष
- ASSOCHAM के नए अध्यक्ष – निरंजन हीरानंदानी (हीरानंदानी ग्रुप)
- स्वदेशी ‘सर्वत्र’ बुलेटप्रूफ जैकेट के विकास के लिए ‘आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो उत्कृष्टता पुरस्कार’ के विजेता – मेजर अनूप मिश्रा
खेल
- भोपाल में राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला की 10 मीटर एयर पिस्टल वरिष्ठ और कनिष्ठ स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी – मनु भाकर
राज्य विशेष
- जल संरक्षण और वनीकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान शुरू करने वाला राज्य – बिहार
सामान्य ज्ञान
- खुफ़िया विभाग (IB) की स्थापना – वर्ष 1947 (17 अगस्त)
- एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) – स्थापना: वर्ष 1920; मुख्यालय: नई दिल्ली
- यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) – स्थापना: वर्ष 1874 (09 अक्टूबर); मुख्यालय: बर्न, स्विट्जरलैंड
- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) – स्थापना: वर्ष 1982 (12 जुलाई); मुख्यालय: मुंबई
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना – वर्ष 1969 (10 मार्च)
Current Affairs : December -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- 24 दिसंबर को भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक नया सेमी-क्लोज्ड प्रीपेड प्रीपैड पेमेंट इन्स्ट्रुमेंट (PPI) पेश किया, जिसका उपयोग इतने रुपये की सीमा तक वस्तुओं और सेवाओं के लेनदेन के लिए किया जा सकता है – 10,000 रुपये
पर्यावरण
- वह तूफान जो 24 दिसंबर को फिलीपींस में आया – फानफोन तूफान (या उर्सुला तूफान)
अंतरराष्ट्रीय
- वह भारतीय रियल्टी कंपनी जिसे ब्रिटिश सुरक्षा परिषद ने प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ का प्रमाण पत्र दिया – DLF
- वेस्ट अफ्रीकन मोनेटरी यूनियन (WAMU) CFA फ्रैंक की मुद्रा को इस नाम से बदलने की प्रक्रिया में है – “ईको”
राष्ट्रीय
- 23 दिसंबर को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने यहाँ ‘ट्रांसफॉर्मिंग MSMEs इन द न्यू ग्लोबल एरा’ विषय पर एक परिषद आयोजित किया – विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश में रोहतांग मार्ग का नया नाम – अटल सुरंग (मनाली को लेह से जोड़ते हुए)
- 25 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 6000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अटल भुजल योजना (ATAL JAL) की शुरुआत की जो इस अवधि में लागू की जाएगी – 5 वर्ष (2020-21 से 2024-25)
व्यक्ति विशेष
- झारखंड के अगले मुख्यमंत्री – हेमंत सोरेन
- “कलर्स ऑफ द माउंटेन” पुस्तक के लेखक – दा चेन
- “गर्ल अंडर ए रेड मून” पुस्तक के लेखक – दा चेन
राज्य विशेष
- 24 दिसंबर को उद्घाटन हुएँ ‘गोपालपुर बीच उत्सव’ का स्थल – गोपालपुर (बेरहमपुर, ओडिशा के पास)
- यह राज्य सरकार 2020 को “AI का वर्ष” घोषित करेगी – तेलंगाना
सामान्य ज्ञान
- भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) – स्थापना: वर्ष 1895; मुख्यालय: नई दिल्ली
- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय मंडल (SEBI) – स्थापना: वर्ष 1992 (12 अप्रैल); मुख्यालय: मुंबई
- भारत में इस पूर्व-प्रधानमंत्री की जयंती पर प्रतिवर्ष सुशासन दिवस मनाया जाता है – अटल बिहारी वाजपेयी
- फिलीपींस – राजधानी: मनीला; मुद्रा: फिलीपीन पेसो
Current Affairs : December -2019
अर्थव्यवस्था
पर्यावरण
- भारतीय वन सर्वेक्षण (FSI) के द्विवार्षिक “इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट” के अनुसार, देश का कुल वन क्षेत्र – 80.73 दसलाख हेक्टेयर (भारत के भौगोलिक क्षेत्र का 24.56 प्रतिशत)
- वन आवरण में वृद्धि दिखाने वाले शीर्ष तीन राज्य – कर्नाटक (1,025 वर्ग किमी), आंध्र प्रदेश (990 वर्ग किमी) और केरल (823 वर्ग किमी)
अंतरराष्ट्रीय
- दुनिया का पहला देश, जिसकी घरेलू विमान सेवा कंपनीयां 2020 तक ‘एयरबस 320निओ’ विमान के अपने पूरे बेड़े पर प्रैट (P) इंजन और व्हिटनी (W) इंजन यह दोनों इंजनों को बदल देगा – भारत
राष्ट्रीय
- नीति आयोग के द्वितीय ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडिया’ सूचकांक के अनुसार, तीन राज्य जो ‘आकांक्षी’ श्रेणी से ‘अच्छा प्रदर्शनकारी’ श्रेणी में आते हैं – उत्तर प्रदेश, बिहार और असम
- द्वितीय ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडिया’ सूचकांक के अनुसार, पांच राज्य जो ‘अच्छा प्रदर्शनकारी (परफॉर्मर)’ श्रेणी से ‘फ्रंट रनर’ श्रेणी में आते हैं – आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा और सिक्किम
- द्वितीय ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडिया’ सूचकांक में 70 अंको के साथ पहला स्थान पाने वाला राज्य – केरल (द्वितीय – हिमाचल प्रदेश; तृतीय – आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और तमिलनाडु)
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा यहाँ प्रथम ध्वज फहराने की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 30 दिसंबर को एक समारोह आयोजित किया गया – पोर्ट ब्लेयर
- नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस परियोजना की चरण-1 सेवाओं की शुरुआत की, जिसके तहत वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (CPL) जारी करना स्वचालित किया गया है – ई-गवर्नेंस (eGCA) परियोजना
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) देश में पहली बार अपनी तरह के पानी में तीन एयरोड्रोम बनाने वाला है – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (लॉन्ग द्वीप, स्वराज द्वीप और शहीद द्वीप में)
व्यक्ति विशेष
- नासा की महिला अंतरिक्ष यात्री जिन्होंने अंतरिक्ष में 289 दिनों के साथ एक महिला द्वारा सबसे लंबे समय तक अकेले ही अंतरिक्ष यान का कीर्तिमान बनाया – क्रिस्टीना कोच
- भारतीय जल परिवहन निगम के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) – एच. के. जोशी
- नए श्रम आयुक्त – डॉ नूनसवथ थिरुमला नाइक
- इस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष विको-ओ योशु की 30 दिसंबर को मुंबई में मृत्यु हो गई – नागालैंड
खेल
- 10 से 22 जनवरी तक होने वाले तीसरे खेलो इंडिया युवा खेल का स्थान -गुवाहाटी, असम
- आर. आर. लक्ष्य चषक एयर-राइफल प्रतियोगिता के 10 मीटर वरिष्ठ वर्ग के विजेता – ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
ज्ञान-विज्ञान
- इस भारतीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक कम लागत वाली ‘अदृश्य स्याही’ विकसित की है जो नकली मुद्रा का पता लगाने में मदद कर सकती है – शिव नादर विश्वविद्यालय
सामान्य ज्ञान
- खेलो भारत कार्यक्रम की शुरुवात – वर्ष 2016
- भारतीय जल परिवहन निगम (शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया) – स्थापना: वर्ष 1961 (02 अक्टूबर); मुख्यालय: मुंबई
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की स्थापना – वर्ष 1995 (01 अप्रैल)
- नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) का मुख्यालय – नई दिल्ली
December 2019 ,Monthly Current Affairs Latest 2019 with Current Affairs In Hindi, news summary on current events of National and International GK Sports,Persons in News, and other current Affairs importance of September, 2019 for Banking, SSC, Police, Patwari , Gram Savak, CLAT, UPSC, Railways , State PCS, IBPS, and other Competitive Examinations.आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद
आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद