Weekly Current Affairs In Hindi| 8-14 February-2020
8 to 14-February -2020 | current affairs Weekly in hindi , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं & फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।
Daily Current Affairs In Hindi| 8-February-2020
रक्षा
- भारत की नई सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल, जो 200 किमी तक की सीमा पर के लक्ष्य भेदने में सक्षम है – प्रनाश मिसाइल
अर्थव्यवस्था
- जमा बीमा एवं ऋण प्रत्याभूति निगम (DICGC) ने बीमित बैंकों में जमाकर्ताओं के लिए बीमा की सीमा 1 लाख रुपये प्रति जमाकर्ता से बढ़ाकर इतनी की – 5 लाख रुपये
- संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के अनुसार, जनवरी में विश्व खाद्य कीमतों के लिए कुल सूचकांक इतने प्रतिशत बढ़ा – 0.7 प्रतिशत
पर्यावरण
- यह अफ्रीकी देश हाथी की शिकार करने के लिए अपनी पहली बड़ी नीलामी आयोजित करेगा – बोत्सवाना
- फेडरेशन ऑफ इंडिया-इजरायल चैंबर ऑफ कॉमर्स 15 और 16 फरवरी को यहां ‘जेरूसलम-मुंबई उत्सव’ आयोजित करेगा – मुंबई
राष्ट्रीय
- “भारत-मध्य एशिया व्यापार परिषद 2020” यहां आयोजित किया गया – नई दिल्ली
- विभिन्न पहलों के माध्यम से शहरों में हुई प्रगति का आकलन करने में मदद करने के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शुभारंभ की दो सूचकांच – इज ऑफ लिविंग इंडेक्स (EoLI) 2019 और म्यूनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स (MPI) 2019
- 132.3 मीटर लंबा ‘लक्ष्मण झूला’, भारत का पहला शीशे से बना सस्पेंशन ब्रिज, इस शहर में गंगा नदी के ऊपर बनाया जाएगा – ऋषिकेश, उत्तराखंड
व्यक्ति विशेष
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाले राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान के विजेता – गायक सुमन कल्याणपुर (वर्ष 2017 के लिए) और संगीतकार कुलदीप सिंह (वर्ष 2018 के लिए)
खेल
- वह भारोत्तोलक जिन्होंने कोलकाता में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुषों के 109 किलोग्राम गट में तीन नए स्नैच (149 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (181 किग्रा) और कुल (330 किग्रा) कीर्तिमान बनाए – चंद्रकांत माली
राज्य विशेष
- नागालैंड विधानसभा के नए सभापति – शेरिंगैन लोंगकुमेर
ज्ञान-विज्ञान
- 10 मीटर से एके-47 रायफल की गोली को रोकने की क्षमता रखने वाला दुनिया का पहला हेलमेट इस देश ने बनाया – भारत (कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग द्वारा ‘पार्थ’ हेलमेट विकसित किया)
Daily Current Affairs In Hindi| 9-February-2020
अर्थव्यवस्था
-
-
- दूरसंचार विभाग ने इस कंपनी के साथ भारती एयरटेल के विलय को मंजूरी दे दी – टाटा ग्रुप
- इस भारतीय कंपनी ने रक्षा उपयोग के लिए मानवरहित हवाई वाहन (UAV) बनाने के लिए अमरीकी आइडियाफ़ोर्ज कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – लार्सन एंड टुब्रो (L&T)
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) अपने दीर्घ-काल के रेपो ऑपरेशन की पहली किश्त 17 फरवरी 2020 को तीन साल के इतनी राशि के रेपो के साथ शुरू करेगा और इसके बाद 24 फरवरी 2020 को उतनीही राशि के लिए पहली किश्त प्रस्तुत करेगा – 25,000 करोड़ रुपये
-
अंतरराष्ट्रीय
-
-
- वार्षिक थाईपुसम उत्सव का उद्घाटन 8 फरवरी 2020 को यहां हुआ – बाटू गुफा मंदिर, कुआलालंपुर, मलेशिया
-
राष्ट्रीय
-
-
- “इंडिया 2020: डिजिटल ट्रान्सफॉरमेशन” इस विषय के तहत आयोजित की गई ‘राष्ट्रीय ई-शासन सम्मेलन 2020’ 8 फरवरी को इस शहर में संपन्न हुआ – मुंबई
- डिजिटल परिवर्तन के लिए सरकारी प्रक्रिया में बदलाव के लिए दिए गए ‘राष्ट्रीय ई-शासन पुरस्कार 2020’ के स्वर्ण पदक विजेता – राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए)
- नागरिक केंद्रित वितरण प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए दिए गए ‘राष्ट्रीय ई-शासन पुरस्कार 2020’ के स्वर्ण पदक विजेता – सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा का ‘अंत्योदय सरल हरियाणा’
- नागरिक केंद्रित सेवाओं पर उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए दिए गए ‘राष्ट्रीय ई-शासन पुरस्कार 2020’ के स्वर्ण पदक विजेता – आईआईटी रुड़की की उपग्रह आधारित कृषि सूचना प्रणाली
- उभरते तकनीक को अपनाने में उत्कृष्टता के लिए दिए गए ‘राष्ट्रीय ई-शासन पुरस्कार 2020’ के स्वर्ण पदक विजेता – तेलंगाना सरकार का ‘टी-चिट्स पंजीकरण एवं टिकट विभाग
- इंडिया हेरिटेज वॉक फेस्टिवल (IHWF) का तीसरा संस्करण 29 फरवरी तक इस शहर में आयोजित किया जा रहा है – दिल्ली
- इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने मुंबई में आयोजित ‘बैंकिंग तकनीक पर सम्मेलन’ में ‘बेस्ट डिजिटल फाइनेंशियल इनिशिएटिव्स’ के लिए इस ग्रामीण बैंक को पुरस्कार दिया – चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक (CGGB)
-
खेल
-
-
- भारत ने यहां खेले गए 64 वें बोकस्काई मेमोरियल टूर्नामेंट में पांच पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया – डेब्रेसेन, हंगरी (गौरव चौहान-91 किग्रा और ज्योति गुलिया-51 किग्रा ने रजत पदक जीते)
- वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक इस अवधि में खेली गई आठ संघों की एकदिवसीय प्रतियोगिता में विजयी बढ़त हासिल करने के लिए इस देश को ICC महिला चैम्पियनशिप ट्रॉफी दी गई – ऑस्ट्रेलिया
-
राज्य विशेष
-
-
- 13 वां JDCA अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस शहर में आयोजित किया गया – भुवनेश्वर, ओडिशा
- 21 फरवरी को इस शहर में तीन दिवसीय ‘लद्दाख शिशिर परिषद’ आयोजित किया जाएगा – लेह
-
Daily Current Affairs In Hindi| 10-February-2020
अर्थव्यवस्था
- भारत की पहली और दुनिया की सबसे बड़ी भुगतान सेवा जो आस-पडोस के दुकानों को उपयोगकर्ताओं के लिए ऑटोमैटिक टेलर मशीन (ATM) के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाती है – फोनपे
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का नया सूचकांक जो देश में प्रचलित डिजिटलकरण के स्तर को सूचित करेगा – डिजिटल पेमेंट्स इंडेक्स (DPF)
- पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा पेंशन कोष प्रबंधकों के लिए निश्चित की गई न्यूनतम निवल मूल्य मानदंड सीमा – रु 50 करोड़ (25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर)
पर्यावरण
- उष्णकटिबंधीय चक्रवात जिसने 8 फरवरी 2020 को उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पिलबरा क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया – डेमियन चक्रवात
अंतरराष्ट्रीय
- 15 जून 2015 को हस्ताक्षरित मोटर वाहन समझौते (MVA) के कार्यान्वयन के लिए एक प्रस्तावित समझौता ज्ञापन पर विचार-विमर्श करने के लिए, बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल इन देशों की एक बैठक 8 फरवरी 2020 को इस शहर में आयोजित की गई थी – नई दिल्ली
- भारत का यह पड़ोसी देश समलैंगिक लोगों को अल्पसंख्यक समूह के रूप में पहली बार गिनाने वाली अपनी अगली जनगणना में गणना करेगा – नेपाल
व्यक्ति विशेष
- महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के संचालक मण्डल में सरकार द्वारा नामांकित निदेशक – महमूद अहमद (अनुज्ञापत्र वित्त मूल्यांकन विभाग, दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक)
- एकॉनकागुआ शिखर (6962 मीटर) पर चढ़ने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की – काम्या कार्तिकेयन (मुंबई के नेवी चिल्ड्रन स्कूल की कक्षा सात की छात्रा)
- विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री जो 1 मार्च 2020 को अपने पद का त्याग करेंगे – पिनेलोपी कौजियानौ गोल्डबर्ग
खेल
- भारतीय बैडमिंटन प्रशिक्षक जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से पुरुष वर्ग में ‘2019 IOC प्रशिक्षक जीवन गौरव’ पुरस्कार प्राप्त किया – पुलेला गोपीचंद
- थाईलैंड में ‘2020 नोंथाबुरी ITF प्रतियोगिता’ में महिला युगल गट की विजेता जोड़ी – अंकिता रैना और बिबियान शूफ्स
- ‘राष्ट्रीय स्कीइंग एवं स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन यहां किया गया – औली, चमोली जिला, उत्तराखंड
राज्य विशेष
- यहां विश्वामित्री नदी और अन्य जल निकायों में मगरमच्छों की संख्या का पता लगाने के लिए जनगणना शुरू हुई – वडोदरा जिला, गुजरात
- इस केंद्र शासित प्रदेश के सरकार ने प्रदेश को UNESCO से विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए कदम उठाए हैं – पुदुचेरी
- टाटा ट्रस्ट्स द्वारा तैयार की गए ‘इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2019’ के अनुसार, न्याय वितरण प्रणाली की क्षमता के संबंध में अठारह बड़े और मध्यम आकार के राज्यों में पहले स्थान रहा राज्य – महाराष्ट्र (इसके बाद केरल, तमिलनाडु)
- इस राज्य सरकार ने 10 वीं, 12 वीं और स्नातक का पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों के लिए एक प्रशिक्षण योजना की घोषणा की है जिसके तहत 2500 रुपये प्रति माह इतने वेतन के साथ छात्र को छह महीने या एक वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा – उत्तर प्रदेश
- आंध्र प्रदेश सरकार ने यहां राज्य के पहले ‘दिशा पुलिस थाना’ का उद्घाटन किया – राजामहेन्द्रवरम
ज्ञान-विज्ञान
- चीन के शोधकर्ताओं के अनुसार कोरोनो विषाणु इस प्राणी के माध्यम से मनुष्य में पहुंचा – पैंगोलिन
Daily Current Affairs In Hindi| 11-February-2020
महत्वपूर्ण दिन
- विश्व दलहन दिवस – 10 फरवरी
- राष्ट्रीय कृमि निवारण (Deworming) दिवस – 10 फरवरी
अंतरराष्ट्रीय
- “साइलेंसिंग द गन्स” इस विषय के तहत आयोजित की गए वार्षिक अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन 2020 का स्थल – अदीस अबाबा, इथियोपिया
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाली पहली विदेशी भाषा की फिल्म – “पैरासाइट” (दक्षिण कोरियाई फिल्म)
- 92 वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – जोक्विन फीनिक्स (“जोकर”)
- 92 वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रेनी ज़ेल्वेगर (“जूडी”)
- पहले एशियाई और दक्षिण कोरियाई फिल्म निर्माता जिन्होंने 92 वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता – बोंग जून हो (“पैरासाइट”)
- “पाकिस्तान में अफगान शरणार्थी की उपस्थिति के 40 साल: एकजुटता के लिए एक नई साझेदारी” सम्मेलन 17 फरवरी 2020 से इस शहर में आयोजित किया जाएगा – इस्लामाबाद, पाकिस्तान
राष्ट्रीय
- CSR परिषद 2020 का आयोजन स्थल – पुणे
- स्मार्ट शहर के दृष्टी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (प्रथम रैंक) करने वाला शहर – अहमदाबाद
व्यक्ति विशेष
- HDFC बैंक के नए मुख्य डिजिटल अधिकारी – अंजनी राठौड़
खेल
- पुणे में टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब के विजेता – जिरी वेज़ली (चेक गणराज्य)
- कोल्लम (केरल) में खेले गए 10 वीं हॉकी इंडिया वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2020 (ए डिवीजन) की विजेता – हरियाणा
- कसौटी क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी – नसीम शाह (16 वर्षीय)
- BCCI में नए नैतिकता अधिकारी और पहले लोकपाल – न्यायमूर्ति डी के जैन
- पुणे में राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 में पुरुष विजेता – आदित्य मेहता
- राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 में महिला विजेता – विद्या पिल्लई
- ESPNक्रिकइन्फो अवार्ड्स समारोह में ‘कैप्टन ऑफ द ईयर’ – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
राज्य विशेष
- 10 फरवरी को इस राज्य सरकार द्वारा ‘पठन अभियान’ शुरू किया गया है – हरियाणा
- इस राज्य सरकार ने देश के 11 प्रमुख कृषि संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो कि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलावों की शुरुआत करने के लिए है – आंध्र प्रदेश
ज्ञान-विज्ञान
- आर्सेनिक-प्रतिरोधी चावल की नई किस्म – मुक्ताश्री (IET 21845)
Daily Current Affairs In Hindi| 12-February-2020
महत्वपूर्ण दिन
- विश्व यूनानी दिवस – 11 फरवरी
- विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का सहभाग पर अंतरराष्ट्रीय दिवस – 11 फरवरी
रक्षा
- स्वदेशी रूप से विकसित सबसे हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट (वजन: 6.8 किलोग्राम) – भाभा कवच
- यह देश भारत के साथ 1.867 अरब डौलर की अनुमानित लागत तक इंटेग्रेटेड एयर डिफेन्स वेपन सिस्टम (IADWS) का सौदा करेगा – अमेरिका
- भारत और इस देश के बीच ‘अजेय वारियर’ नामक सैन्य अभ्यास 13 से 26 फरवरी तक सालिसबरी प्लेन इस जगह आयोजित किया जाएगा – ग्रेट ब्रिटेन
अर्थव्यवस्था
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि बैंकों को MSME उद्योग, वाहन और घरों के लिए इतने साल के लिए 31 जनवरी से 30 जुलाई के बीच दिए जाने वाले नए ऋणों पर नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है – पांच साल
अंतरराष्ट्रीय
- “माइग्रटोरी स्पेसिज कनेक्ट द प्लानेट एण्ड वी वेलकम देम होम” इस विषय के तहत, ‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता’ के 13 वें सम्मेलन (COP 13) का आयोजन 17 से 22 फरवरी के दौरान इस देश में होने जा रहा है – भारत (गांधीनगर, गुजरात में)
- ‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता’ के COP 13 का लोगो इस कला से प्रेरित है – कोलाम
- ‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता’ के COP 13 के लिए शुभंकर – “गिबी – द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड”
राष्ट्रीय
- राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (NIFM), फरीदाबाद (वर्ष 1993 में स्थापित) का नया नाम – अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान
- राष्ट्रीय जल सम्मेलन का उद्घाटन 11 फरवरी 2020 को इस शहर में किया गया – भोपाल, मध्य प्रदेश
- UNICEF के ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन रिपोर्ट 2019’ के अनुसार, भारत में आयु 5 वर्ष के नीचे के बच्चों का मृत्यु दर – 37 प्रति 1,000 जीवित जन्म
- राष्ट्रीय अपराध अभिलेख विभाग (NCRB) के अनुसार, बच्चों और महिलाओं की तस्करी किए जाने की सबसे अधिक घटना इन शहरों से देखी गई – मुंबई और कोलकाता
व्यक्ति विशेष
- महाराष्ट्र राज्य सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में नवनियुक्त मुख्य समन्वयक – रवींद्र वाईकर
- 10 फरवरी 2020 को उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने वाले व्यक्ति – न्यायमूर्ति संजीब कुमार पाणिग्रही
खेल
- वह भारतीय जिसे अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की तरफ से “2019 FIH राइजिंग स्टार ऑफ़ द ईयर’ (महिलाओं में) के रूप में नामित किया गया – लालरेमसियामी (19 वर्षीय)
- वह भारतीय जिसे अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की तरफ से “2019 FIH राइजिंग स्टार ऑफ़ द ईयर’ (पुरुषों में) के रूप में नामित किया गया – विवेक सागर प्रसाद (19 वर्षीय)
- पहले खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट 2020 में पुरुष संघ वर्ग का विजेता – लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर (LSRC) रेड
राज्य विशेष
- दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ विजेता पक्ष – केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (दिल्ली की 70 में से 63 जगह जीतीं)
- छत्तीसगढ़ का 28 वां जिला – गौरेला-पेंद्रा-मरवाही (बिलासपुर से अलग कर; तीन तहसील और तीन विकास खंड; 166 ग्राम पंचायत, 222 गांव और दो नगर पंचायत)
- तेलंगाना सरकार के नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त – कट्टा शेकर रेड्डी, गुगुलोथ शंकर नाइक, सईद खलीलुल्लाह, मायदा नारायण रेड्डी और मोहम्मद आमीर
- इस राज्य सरकार ने घोषणा की कि कावेरी मुख-भूमि क्षेत्र को संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र घोषित किया जाएगा – तमिलनाडु
- इस राज्य सरकार ने तटीय विनियमन क्षेत्र (CRZ) शासन के तहत 2,130 बैकवाटर द्वीपों को लाया – केरल
Daily Current Affairs In Hindi| 13-February-2020
महत्वपूर्ण दिन
- ‘विज्ञान में लड़कियाँ और महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2020’ का विषय – ‘इन्वेस्टमेंट इन वूमेन एंड गर्ल्स इन साइंस फॉर इनक्लूसिव ग्रीन ग्रोथ’
- राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस – 12 फरवरी
- राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह – 12-18 फरवरी 2020
अंतरराष्ट्रीय
- द्वितीय “BIMSTEC आपदा प्रबंधन अभ्यास -2020 (BIMSTEC DMEx-2020) 11 फरवरी को इन शहरों में आयोजित किया गया – भुवनेश्वर और पुरी (ओडिशा, भारत)
- 13 फरवरी को ‘नशीली पदार्थों के तस्करी से लड़ाई’ इस विषय पर आयोजित किए गए BIMSTEC परिषद का स्थल – नई दिल्ली, भारत
- नए कोरोनो विषाणु को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिया गया आधिकारिक नाम – कोविड-19 (Covid-19)
- वॉयस ऑफ़ वियतनाम (VOV) इस माध्यम समूह ने इस शहर में अपने पहले भारतीय केंद्र का उद्घाटन किया – दिल्ली
राष्ट्रीय
- आयुष्मान भारत के तहत ‘स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर’ पहल शुरू में इतने जिलों में शुरू की जाएगी – 200
- सरकार ने इतने देशों को भारतीय सैन्य उपकरण निर्यात करने के लिए कंपनियों को अधिकृत किया है – 42
- राष्ट्रीय बागवानी मेला 2020 का आयोजन स्थल – बेंगलुरु
- उत्तर प्रदेश के इस राष्ट्रीय उद्यान से गुजरने वाले नानपारा और मेलानी के बीच का रेल मार्ग (1892 में निर्मित) बंद किया जा रहा है – दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
व्यक्ति विशेष
- “ए कमेंट्री एंड डाइजेस्ट ऑन द एयर, एक्ट 1981” पुस्तक के लेखक – डॉ के के खंडेलवाल
राज्य विशेष
- इस राज्य के मंत्रिमंडल ने 11 फरवरी को ‘भूजल अधिनियम, 2020’ को मंजूरी दी – उत्तर प्रदेश
Daily Current Affairs In Hindi| 14-February-2020
महत्वपूर्ण दिन
- विश्व रेडियो दिवस (13 फरवरी 2020) के लिए विषय – ‘रेडियो एण्ड डाइवर्सिटी’
- राष्ट्रीय महिला दिवस – 13 फरवरी
रक्षा
- 13 फरवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना के इस जहाज को ‘राष्ट्रपति रंग’ से सम्मानित किया – INS शिवाजी
- भारतीय नौसेना के ‘संधायक श्रेणी’ का हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज जो श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम तट से संयुक्त रूप से हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए कोलंबो पहुंचा – INS जमुना (J16)
अर्थव्यवस्था
- 12 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,500 करोड़ रुपये की पूंजी इन तीन बीमा कंपनियों में निवेश करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी – ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL), नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL)
- ‘द बैंकर्स टॉप 500 बैंकिंग ब्रांड्स 2020 रिपोर्ट’ के अनुसार, वैश्विक बैंकों की सूची में ब्रांड मूल्य में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्शाने वाली बैंक – इंडसइंड बैंक (पिछले 12 महीनों में ब्रांड मूल्य में 122 प्रतिशत की वृद्धि हुई)
- ‘स्टैंडर्ड एंड पूअर्स’ द्वारा दी गई भारत की सोवेरीयन रेटिंग – ‘BBB-‘ स्थिर दृष्टिकोण के साथ
पर्यावरण
- अमरीका के एरिज़ोना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार, अगले इतने वर्षों में जलवायु परिवर्तन से दुनिया भर में पौधों और जानवरों की तीन प्रजातियों में से एक विलुप्त हो सकती है – 50 वर्षों में (2070 तक)
अंतरराष्ट्रीय
- 13 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने एक प्रस्ताव के साथ इस युद्धग्रस्त देश में “स्थायी युद्ध विराम” के लिए आह्वान किया – लीबिया
- “वर्ष 2030 तक भूखमरी को समाप्त करने के लिए स्थायी खाद्य प्रणालियों में निवेश” इस विषय के तहत अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD) के प्रशासन परिषद के 43 वें सत्र का आयोजन इस देश में 11-12 फरवरी को किया गया – रोम
- “सबमरीन नेटवर्क वर्ल्ड 2020” नामक विश्व की अग्रणी वार्षिक पनडुब्बी संचार सभा यहां 23-24 सितंबर को आयोजित की जाएगी – सिंगापुर
राष्ट्रीय
- इस स्टार्ट-अप उद्योग ने सैटशुअर कंपनी के साथ भारत में कृषि के लिए फसल और पानी के प्रबंधन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी पर काम करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं – पिक्सेल
- नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र का नया नाम – सुषमा स्वराज भवन
- नई दिल्ली के विदेशी सेवा संस्थान का नया नाम – सुषमा स्वराज विदेशी सेवा संस्थान (इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस)
- सरकार 21-23 फरवरी को इस शहर में महिला उद्यमियों के लिए जैविक खाद्य उत्सव का आयोजन करेगी – नई दिल्ली
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) इस नगर निगम के सहयोग से एक अपशिष्ट निपटान परियोजना पर काम करेगा – ऋषिकेश, उत्तराखंड
- 17 फरवरी से भारत अंतरराष्ट्रीय बुनाई मेला का 47 वां संस्करण इस शहर में शुरू होगा – तिरुपुर
- यह संस्थान सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में कंपनियों की मदद करने के लिए एक स्थिरता लेखा मानक मण्डल (Sustainability Accounting Standards Board) स्थापित करेगा – भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI)
व्यक्ति विशेष
- भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के नए अध्यक्ष – अतुल कुमार गुप्ता
- पुर्तगाल के राष्ट्रपति – मार्सेलो रेबेलो डी सौसा
- विश्व का सबसे बुजुर्ग पुरुष (112 वर्ष और 344 दिन) – चितेत्सू वातानाबे (जापान)
- “हरी अर्थव्यवस्था” के काम के लिए ‘2020 टायलर पुरस्कार’ (पर्यावरण के लिए “नोबेल पुरस्कार”) के विजेता – पवन सुखदेव (भारतीय पर्यावरण अर्थशास्त्री और UNEP सद्भावना राजदूत)
- अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के नए अध्यक्ष – अजय पटेल
खेल
- मार्च 2020 में होने वाले पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स का मेजबान – लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश
- पहला भारतीय जिसने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) द्वारा ‘प्लेयर ऑफ द ईयर 2019’ खिताब जीता – मनप्रीत सिंह (भारतीय पुरुष हॉकी संघ के कप्तान)
- वह दो श्रेष्ठ खिलाड़ी जो 7 मार्च 2020 को मुंबई में ‘अनकैडेमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज’ नामक एक टी-20 खेलों के शुरुआती खेल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे – सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा
- ऑल इंडिया बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी चैंपियनशिप 2020 का विजेता – भारतीय नौसेना
राज्य विशेष
- इस राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य भर में ‘किशोर घरों’ में बच्चों के कल्याण और पुनर्वास के लिए रु. 2 करोड़ के वार्षिक बजटीय प्रावधान के साथ ‘किशोर न्याय कोष’ को मंजूरी दी – महाराष्ट्र
ज्ञान-विज्ञान
- “एला” नाम से एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पुलिस (एक जीवन-जैसा आभासी सहायक) पदाधिकारी प्रस्तुत किया – न्यूजीलैंड
सामान्य ज्ञान
- बोत्सवाना – राजधानी: गेबोरोन; मुद्रा: बोत्सवाना पुला
- संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) – स्थापना: 16 अक्टूबर 1945; मुख्यालय: रोम, इटली
- जमा बीमा एवं ऋण प्रत्याभूति निगम (DICGC) – स्थापना: 15 जुलाई 1978; मुख्यालय: मुंबई
- नागालैंड – स्थापना: 30 नवंबर 1963; राजधानी: कोहिमा
- लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश – राजधानि: लेह, स्थापना: 31 अक्टूबर 2019
- इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) – स्थापना: 26 सितंबर 1946; स्थान: मुंबई
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की स्थापना – 23 मई 2018
- आयुष्मान भारत (प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना – PMJAY) की शुरुवात – वर्ष 2018 में
- मलेशिया – राजधानी: कुआलालंपुर; मुद्रा: मलेशियाई रिंगिट
- दक्षिण अमेरिका में सबसे ऊँची चोटी – एकॉनकागुआ शिखर (6962 मीटर)
- एशिया के बाहर सबसे ऊंची चोटी – एकॉनकागुआ शिखर
- भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना – वर्ष 1924
- इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) – स्थापना: वर्ष 1984; मुख्यालय: नई दिल्ली
- महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) – स्थापना: 01 अप्रैल 1986; मुख्यालय: नई दिल्ली
- विश्व बैंक – स्थापना: वर्ष 1944; मुख्यालय: वाशिंगटन डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका
- स्मार्ट शहर अभियान की शुरुआत – वर्ष 2015
- संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) – स्थापना: वर्ष 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमरीका
- संयुक्त राष्ट्र शरणार्थि उच्चायुक्त (United Nations High Commissioner for Refugees -UNHCR) – स्थापना: 14 दिसंबर 1950; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
- भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मण्डल (BCCI) – स्थापना: वर्ष 1928; मुख्यालय: मुंबई
- इस व्यक्ति का जन्मदिन मनाने के उद्देश से हर साल विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है – हकीम अजमल खान (भारतीय यूनानी चिकित्सक)
- यूनानी चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक अनुसंधान के संस्थापक – हकीम अजमल खान
- भारतीय मानक विभाग (BIS) – स्थापना: 23 दिसंबर 1986; मुख्यालय: नई दिल्ली
- भारत सरकार इस वर्ष से ‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता (CMS)’ के लिए हस्ताक्षरकर्ता है – वर्ष 1983
- ‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता’ (Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals या CMS या बॉन समझौता) – हस्ताक्षरित: 6 नवंबर 1979; प्रभावी: 1 नवंबर 1983
- नशीली पदार्थ नियंत्रण विभाग (NCB) – स्थापना: 17 मार्च 1986; मुख्यालय: दिल्ली
- BIMSTEC के सदस्य देश – बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान
- BIMSTEC (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) – स्थापना: 06 जून 1997; सचिवालय: ढाका, बांग्लादेश
- दुधवा राष्ट्रीय उद्यान इस राज्य में है – उत्तर प्रदेश
- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) – स्थापना: वर्ष 2006; मूल संगठन: गृह मंत्रालय
- ऑल इंडिया रेडियो (AIR) – स्थापना: 08 जून 1936; मुख्यालय: नई दिल्ली
- राष्ट्रीय महिला दिवस इस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है – स्वर्गीय सरोजिनी नायडू
- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) – स्थापना: वर्ष 1956; मुख्यालय: मुंबई
- अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) – स्थापना: 07 जनवरी 1924; मुख्यालय: लुसाने, स्विट्जरलैंड
- भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) (एक वैधानिक निकाय) की स्थापना – 1 जुलाई 1949
आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद
Today , we are sharing a 8to 14-February-2020 current affairs gk today & 8to14-February-2020 current affairs daily in hindi magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.
weekly Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | weekly Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.
weekly Current Affairs MCQ In Hindi , weekly Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 7th February 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,7th फरवरी 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 7th फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 .
Days in Focus on wayofjobs.com (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.