1-7 March-2020 | Weekly Current Affairs In Hindi
1 to 7 -March -2020 | current affairs Weekly in hindi , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं & फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।
Daily Current Affairs In Hindi | 1-March-2020
महत्वपूर्ण दिन
- विश्व दुर्लभ बीमारी दिवस – फरवरी माह का अंतिम दिन
अर्थव्यवस्था
- चालू वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान भारत सरकार की कुल प्राप्तियाँ – 12.82 लाख करोड़ रुपये
अंतरराष्ट्रीय
- मलेशिया के नए प्रधान मंत्री – मुहिद्दीन यासिन
- BRICS चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) की नई शाखा – महिलाओं की BRICS CCI शाखा (शबाना नसीम के नेतृत्व में)
- इस देश ने दोहा में तालिबान विद्रोहियों के साथ ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, ताकि शांति के बदले में अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को पूरी तरह से वापस ले लिया जा सके – अमेरिका
राष्ट्रीय
- कंपनी की CSR पहल के तहत इस सरकारी कंपनी ने राष्ट्रीय खेल विकास कोष में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया – सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL)
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने यहां ‘सुपोषित माँ अभियान’ की शुरुआत की – कोटा, राजस्थान
- केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत नया प्रस्तावित प्राधिकरण – केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA)
व्यक्ति विशेष
- ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020’ के अनुसार, वह भारतीय जो दुनिया में नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं – मुकेश अंबानी (67 अरब अमरीकी डॉलर की कुल संपत्ति)
- ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020’ के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति – जेफ बेजोस (140 अरब अमरीकी डॉलर)
- SEBI के अध्यक्ष जिन्हें एक और छह महीने का कार्यकाल विस्तार मिला – अजय त्यागी
- अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 के विजेता – के वी जयश्री (मलयालम उपन्यास ‘निलम फूतु मलरन्ना नाल’ का तमिल में अनुवाद)
- ‘हमसाध्वनी सद्गुरु त्यागराज पुरस्कार’ के विजेता – वायलिन वादक एम चंद्रशेखरन
राज्य विशेष
- इस राज्य सरकार ने घोषणा की कि वह 1 मई 2020 तक एकल उपयोग आले प्लास्टिक से मुक्ति पाने के लिए तैयार है – महाराष्ट्र
- इस राज्य की विधानसभा ने घोषणा की कि वह वर्ष 2019 से विधायकों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक’ पुरस्कार देना शुरू करेगी – गुजरात
सामान्य ज्ञान
- BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) – स्थापना: 16 मई 2008; मुख्यालय: शंघाई, चीन
- 2020 में BRICS की अध्यक्षता – रूस
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) (वैधानिक निकाय) की स्थापना – 14 अक्टूबर 2003
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मण्डल (SEBI) – स्थापना: 12 अप्रैल 1988; वैधानिक स्थिति: 30 जनवरी 1992; मुख्यालय: मुंबई
- अफगानिस्तान – राजधानी: काबुल; आधिकारिक भाषा: पश्तो; मुद्रा: अफगान अफगानी
Daily Current Affairs In Hindi | 2-March-2020
महत्वपूर्ण दिन
- विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस – 1 मार्च
- शून्य भेदभाव दिवस – 1 मार्च
रक्षा
- यह बल और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में एक ‘चेयर ऑफ एक्सलन्स’ की स्थापना करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके एक शैक्षिक सहयोग में प्रवेश किया – भारतीय वायु सेना
राष्ट्रीय
- 1 मार्च 2020 को यहां ‘सामाजिक अधिकारिता शिवीर’ का आयोजन किया गया – प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
- भारतीय रेलवे ने इस स्थानक पर अपना पहला “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” शुरू किया – आसनसोल
- 1 मार्च 2020 को यहां ‘पूसा कृषि विज्ञान मेले’ का उद्घाटन किया गया – दिल्ली
व्यक्ति विशेष
- राजनीति के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुरस्कार 2020 के विजेता – सर्बानंद सोनोवाल (असम के मुख्यमंत्री)
राज्य विशेष
- यह राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सस्ते दामों में कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए छः केंद्रों के निर्माण के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं – त्रिपुरा (मनु क्षेत्र, धलाई जिला में)
- पहली बार, इस शहर में ‘पेंशन अदालत’ दिल्ली के बाहर आयोजित किया जा रहा है – जम्मू
सामान्य ज्ञान
- अंतरराष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन (ICDO) – स्थापना: वर्ष 1931; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
- शून्य भेदभाव दिवस के लिए प्रतीक – तितली
- संयुक्त राष्ट्र संयुक्त एड्स / एचआईवी कार्यक्रम (UNAIDS) – स्थापना: 26 जुलाई 1994; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) – स्थापना: 16 जुलाई 1929; स्थान: नई दिल्ली
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – स्थापना: 07 अप्रैल 1948; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
- संयुक्त राष्ट्र (UN) – स्थापना: 24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क शहर, अमरीका
Daily Current Affairs In Hindi | 3-March-2020
महत्वपूर्ण दिन
- विश्व दुर्लभ बीमारी दिवस 2020 के लिए विषय – “रिफ्रेम रेअर“
- विश्व श्रवण दिवस (3 मार्च 2020) का विषय – “हियरिंग फॉर लाइफ. डोन्ट लेट हियरिंग लॉस लिमिट यू.”
- विश्व वन्यजीवन दिवस (3 मार्च 2020) का विषय – “सस्टेनिंग ऑल लाइफ ऑन अर्थ”
अर्थव्यवस्था
- ‘इंडिया वेंचर कैपिटल रिपोर्ट 2020’ के अनुसार, भारतीय उद्यम पूंजी उद्योग द्वारा वर्ष 2019 में निवेश की गई राशि – 10 अरब डॉलर
अंतरराष्ट्रीय
- “इंडस्ट्री 4.0 – इनोवैशन एंड प्रोडक्टिविटी” इस विषय के तहत, 19 वीं विश्व उत्पादकता परिषद (WPC) 6 मई से 8 मई 2020 तक इस शहर में आयोजित की जाएगी – बैंगलोर
- एशियाई विकास बैंक ने ‘COVID-19’ विषाणु के प्रकोप से लड़ने के लिए एशिया और प्रशांत क्षेत्र में विकासशील देशों की मदद करने के लिए कुल _______ इतनी राशि प्रदान करने की घोषणा की – 4 दसलाख डॉलर
राष्ट्रीय
- ‘शिक्षा प्रौद्योगिकी’ में नवाचार श्रेणी में 10 वें एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार के विजेता – सिंपलीलर्न
- केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य (गैंगेटिक डॉल्फ़िन और घड़ियाल की 75% आबादी के लिए घर) को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) के रूप में घोषित किया, जो कि इस राज्य में स्थित है – मध्य प्रदेश
- उड़ते समय वाई-फाई सेवाएं प्रदान करने वाला भारत का पहला विमान – बोइंग 787-9 विमान (विस्तारा एयरलाइंस)
खेल
- नवीनतम FIH विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी संघ का स्थान – चौथा (2003 के बाद उच्चतम)
- नवीनतम FIH विश्व रैंकिंग में पुरुष हॉकी संघ श्रेणी में शीर्ष स्थान – बेल्जियम (उसके बाद कूकाबुरास, नीदरलैंड्स)
- वर्ष 2005 के राफेल नडाल के बाद से लैटिन अमेरिका के क्ले-कोर्ट ‘गोल्डन स्विंग’ पर सबसे कम उम्र के विजेता (जब उन्होंने सैंटियागो खिताब जीता) – थियागो सिबोथ वाइल्ड (ब्राजील के 19 वर्षीय)
राज्य विशेष
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दरवाजे पर डीजल पाने के लिए नया मोबाइल एप्लिकेशन – ‘हमसफर’
- 2 मार्च को इस राज्य मंत्रिमंडल ने ‘लोकायुक्त विधेयक, 2020’ (चार सदस्य; अध्यक्ष: उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश) को मंजूरी दी – पंजाब
- इस राज्य सरकार ने ‘द्वार प्रदय योजना – आपकी सरकार आपके द्वार’ योजना शुरू की – मध्य प्रदेश
ज्ञान-विज्ञान
- नया विस्फोटक शोधक यंत्र, जो DRDO की पुणे की HEMRL प्रयोगशाला और IISc बैंगलोर द्वारा विकसित किया गया – RaIDer-X
सामान्य ज्ञान
- 435 वर्ग किलोमीटर में फैला ‘राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य’ इस राज्य में है – मध्य प्रदेश (श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों में फैला)
- अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) – स्थापना: 07 जनवरी 1924; मुख्यालय: लुसाने, स्विट्जरलैंड
- विश्व उत्पादकता विज्ञान परिसंघ (WCPS) – निगमित: 8 अप्रैल 1994; मुख्यालय: मॉन्ट्रियल, कनाडा
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) – स्थापना: वर्ष 1958; मुख्यालय: नई दिल्ली
Daily Current Affairs In Hindi | 4-March-2020
महत्वपूर्ण दिन
- जनौषधि सप्ताह – 1 मार्च से 7 मार्च 2020
अर्थव्यवस्था
- फिच सॉल्यूशंस एजेंसी के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में भारत का वास्तविक GDP वृद्धि (आर्थिक वृद्धि) दर – 4.9 प्रतिशत
राष्ट्रीय
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने परिचालन के लिए पश्चिमी रेलवे (WR) से इस लक्जरी ट्रेन का कार्यभार संभाला है – गोल्डन चैरीअट
- उच्च भार प्रबंधन में नवाचार के लिए ‘स्मार्ट सिटी एम्पॉवरिंग इंडिया अवार्ड-2019’ का विजेता – TSSPDCL
व्यक्ति विशेष
- नई दिल्ली में 2 मार्च 2020 को ‘वर्ल्ड मार्केटिंग समिट-इंडिया 2020’ द्वारा दिए गए कोटलर अवार्ड्स में ‘इमर्जिंग वुमन सीईओ ऑफ द ईयर’ पुरस्कार की विजेता – तान्या सूद (हाउस ऑफ अयनात की सीईओ)
- ओडिशा साहित्य अकादमी के ‘आतिबाड़ी जगन्नाथ दास’ पुरस्कार के विजेता – बिनापानी मोहंती (ओडिया लेखक और कवि)
- ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा दिए गए 128 वें कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड के विजेता – जादव पायेंग (असम के जोरहाट जिले में रहने वाले 57 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता)
राज्य विशेष
- मराठी रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए दिए जाने वाले महाराष्ट्र सरकार के पुरस्कार का नाम इस प्रसिद्ध अभिनेता के नाम पर रखा जाएगा – स्वर्गीय श्रीराम लागू
- अराकु उत्सव का समापन 1 मार्च 2020 को यहां में हुआ – अराकू घाटी, विशाखापत्तनम जिला, आंध्र प्रदेश
सामान्य ज्ञान
- ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) की स्थापना – 1 मार्च 2002
- ललित कला अकादमी (राष्ट्रीय कला अकादमी) – स्थापना: 5 अगस्त 1954; स्थान: नई दिल्ली
- केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) इस वर्ष बनाए गए अधिनियम द्वारा बनाया गया – 1985
- भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण (LPAI) – स्थापना: 01 मार्च 2012; मुख्यालय: नई दिल्ली
Daily Current Affairs In Hindi | 5-March-2020
महत्वपूर्ण दिन
- राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस – 4 मार्च
रक्षा
- सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज (CLAWS) द्वारा आयोजित दो दिवसीय भारतीय सेना की “प्रज्ञान परिषद 2020” 04 मार्च 2020 को यहां शुरू हुई – नई दिल्ली
अर्थव्यवस्था
- ग्लोबल फाइनेंशियल इन्टेग्रिटी नामक अमरीका के संस्थान के अनुसार, भारत दुनिया में _____ स्थान पर है जहां कर बचाने के लिए सबसे अधिक व्यापार-संबंधी अवैध वित्तीय प्रवाह है – तीसरा (83.5 अरब डालर का अवैध व्यापार)
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दस सार्वजनिक बैंको के विलय से चार बड़ी बैंक तयार करने को मंजूरी दी है – “पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय“; “केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक”; “यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक”; “इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक”
राष्ट्रीय
- भारत के राष्ट्रपति ने इतने कलाकारों को 61 वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया – 15
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अनिवासी भारतीयों द्वारा एयर इंडिया लिमिटेड इस कंपनी में विदेशी निवेश को इतने प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए मौजूदा FDI नीति में संशोधन करने को मंजूरी दे दी – 100 प्रतिशत
- “इंडिया फार्मा 2020 और इंडिया मेडिकल डिवाइस 2020 सम्मेलन” का आयोजन 5 मार्च से 7 मार्च 2020 तक यहां किया जाएगा – गांधीनगर, गुजरात
- केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 4 मार्च को यहां ‘स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण)’ के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया – नई दिल्ली
- 3 मार्च को इस शहर में 35 वां ‘आहार – खाद्य और आतिथ्य मेला’ शुरू हुआ – नई दिल्ली
- 3 मार्च को इस शहर में 68 वीं अखिल भारतीय पुलिस क्रीडा प्रतियोगिता 2019-20 शुरू हुई – भानु (हरियाणा का पंचकुला जिला)
- इस संगठन ने विश्वविद्यालयों और विद्यालयों में स्नातक के छात्रों के लिए “जीवन कौशल” पाठ्यक्रम तयार किया है – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
- ‘इंडियन एजुकेशन कांग्रेस 2020’ में ‘बेस्ट के-12 पब्लिशर ऑफ द ईयर, 2020’ पुरस्कार के विजेता – मैकमिलन एजुकेशन इंडिया
खेल
- वह भारतीय जिन्होंने नवीनतम ICC के महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया – शैफाली वर्मा
राज्य विशेष
- प्रसिद्ध रंगोत्सव उत्सव 3 मार्च 2020 को इस शहर में शुरू हुआ – मथुरा, उत्तर प्रदेश
- 4 मार्च को राज्य विधानसभा में घोषित की गई उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी – गैरसैण (जिला चमोली)
- उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) – हितेश चंद्र अवस्थी
ज्ञान-विज्ञान
- दंगा नियंत्रण क्रियाओं में तैनात महिला सैनिकों की सुरक्षा के लिए “फुल बॉडी प्रोटेक्टर (प्रबला)” विकसित करने वाली व्यक्ति – डॉ श्वेता रावत
- वह व्यक्ति जिसने सफलतापूर्वक “SeptifloTM” तकनीक के विकास का नेतृत्व किया है, जो सेप्टीसीमिया जीवाणु का तेजी से और सस्ता निदान और उपचार प्रदान करती है – डॉ शालिनी गुप्ता
सामान्य ज्ञान
- सेतु भारतम योजना की आरंभ – 4 मार्च 2016
- भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) – स्थापना: 01 अप्रैल 1977; मुख्यालय: नई दिल्ली
- कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद विकास प्राधिकरण (APEDA) – स्थापना: वर्ष 1986; मुख्यालय: नई दिल्ली
- भारतीय वाणिज्य मंडल एवं उद्योग महासंघ (FICCI) – स्थापना: वर्ष 1927; मुख्यालय: नई दिल्ली
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – स्थापना: 15 जून 1909; मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) – स्थापना: 28 दिसंबर 1953; मुख्यालय: नई दिल्ली; संस्थापक: अबुल कलाम आज़ाद
Daily Current Affairs In Hindi | 6-March-2020
रक्षा
- इस सुरक्षा बल ने ‘शक्ति पुरस्कार’ (1 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और चषक) की स्थापना की है जो महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करने वाले कर्मियों को सालाना दिया जाएगा – CRPF
अर्थव्यवस्था
- EPFO द्वारा तय की गए नुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर लगाए जाने वाला नई ब्याज दर – 8.50 प्रतिशत (इससे पहले 8.65 प्रतिशत था)
पर्यावरण
- WWF द्वारा घोषित “बायोडाइवर्सिटी सुपर ईयर” – वर्ष 2020
अंतरराष्ट्रीय
- यूक्रेन देश के नए प्रधान मंत्री – डेनिस श्मिगेल
- दुनिया की पहली सरकार जिसने सार्वजनिक परिवहन को नागरिकों के लिए मुफ्त कर दिया – लक्समबर्ग
राष्ट्रीय
- जनवरी 2020 माह के लिए नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की सूची में प्रथम स्थान – अरुणाचल प्रदेश का नामसाई जिला (द्वितीय: झारखंड का लातेहार और तृतीय: राजस्थान का धौलपुर)
- ‘कोलैबरेट टू क्रीऐट: सस्टैनबल ग्रोथ इन ए फ्रैक्शर्ड वर्ल्ड’ इस विषय के तहत 6 मार्च 2020 को आयोजित प्रथम ‘इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय शिखर परिषद’ का स्थल – दिल्ली
- SEBI शिकायत निवारण प्रणाली (SCORES) पर निवेशकों द्वारा शिकायतों को दर्ज करने के लिए नया मोबाइल एप्लिकेशन – ‘सेबी स्कोर‘ (Sebi SCORES)
व्यक्ति विशेष
- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के नवनियुक्त प्रमुख – सिंगापुर के डैरेन तांग (ऑस्ट्रेलिया के फ्रांसिस गरी की जगह)
- SBI लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के पुनर्नियुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – संजीव नौटियाल
- संयुक्त राष्ट्र के पूर्व प्रमुख और पेरू के प्रधानमंत्री जिनका 4 मार्च 2020 को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया – जेवियर पेरेज़ डी कुएलर
खेल
- हॉकी इंडिया के साथ मिलकर भारतीय खेल प्राधिकरण मार्च से नवंबर के बीच ‘खेलो इंडिया वुमन्स हॉकी लीग (U- 21)’ के पहले संस्करण का आयोजन इन तीन शहरों में करेगा – नई दिल्ली, बेंगलुरु, भुवनेश्वर
राज्य विशेष
- 1 से 5 के छात्रों को तनाव मुक्त वातावरण में सीखने के उद्देश से ओडिशा के इस जिले में “नो बैग डे” कार्यक्रम शुरू किया गया – गंजम जिला
- इस राज्य सरकार ने स्मार्टफ़ोन खरीदने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा योगायोग योजना’ के तहत स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के 14,608 छात्रों को 5000 रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया है – त्रिपुरा
- उपराज्यपाल जी. सी. मुर्मू ने इस शहर में ‘स्टूडेंट हेल्थ कार्ड’ योजना का शुभारंभ किया – जम्मू, जम्मू और कश्मीर
- इस राज्य की 590 किलोमीटर की तटीय रेखा को जल्द ही पारंपरिक ग्रेनाइट दीवार के बजाय जियो-ट्यूबों से सुरक्षा मिलेगी – केरल
- महाराष्ट्र राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2019-20 के दौरान महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था की अनुमानित वृद्धि – 5.7 प्रतिशत
- 2019-20 के दौरान अखिल भारतीय GDP में सभी राज्यों के बीच महाराष्ट्र के योगदान का औसत हिस्सा – 14.3 प्रतिशत
ज्ञान-विज्ञान
- वह भारतीय संस्थान जहां आपदा प्रबंधन के लिए पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन फ्यूल सेल (PEMFC) विकसित किया गया – पाउडर धातुकर्म एवं नई सामग्री के लिए अंतरराष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान (ARCI) संस्थान, हैदराबाद
सामान्य ज्ञान
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) – स्थापना: 04 मार्च 1952; मुख्यालय: नई दिल्ली
- वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) – स्थापना: 29 अप्रैल 1961; मुख्यालय: ग्लैंड, स्विट्जरलैंड
- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) – स्थापना: 14 जुलाई 1967; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
- यूक्रेन – राजधानी: कीव; मुद्रा: रिव्निया
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्थापना – 27 जुलाई 1939
Daily Current Affairs In Hindi | 7-March-2020
महत्वपूर्ण दिन
- जन औषधि दिवस – 7 मार्च 2020
अंतरराष्ट्रीय
- GSMA के ‘मोबाइल इकोनॉमी 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, वर्ष 2019 के अंत तक मोबाइल सेवाओं को प्राप्त करने वाले लोगों की अनुमानित संख्या – 5.2 अरब (वैश्विक जनसंख्या का 67 प्रतिशत)
- बीबीसी वर्ल्ड हिस्टरीज़ मैगज़ीन द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार “ग्रेटेस्ट लीडर ऑफ़ ऑल टाइम” सम्मान प्राप्त करने वाले भारत में सिख साम्राज्य के 19 वीं सदी के शासक – महाराजा रणजीत सिंह
राष्ट्रीय
- “क्रॉनिकल्स ऑफ चेंज चैंपियन्स” शीर्षक की पुस्तक राज्य और जिला स्तर पर इस योजना के तहत अपनाए गए 25 अभिनव पहल का संकलन है – बेटी बचाओ बेटी पढाओ (BBBP)
- 06 मार्च 2020 को इस शहर में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने ‘प्रतियोगिता कायदा का अर्थशास्त्र’ के संदर्भ में पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया – नई दिल्ली
- भारतीय रेलवे इस विषय के तहत क्षेत्रीय रेलवे विभागों में 01 मार्च से 10 मार्च 2020 तक दस दिवसीय अभियान का आयोजन कर रहा है – #EachforEqual (ईच फॉर ईक्वल)
- दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका अभियान (DAY-NULM) ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के ई-विपणन के लिए इस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – अमेज़न इंडिया
- “आयुर्वेद मेडिकल टुरिज़म: एक्चूअलाइझींग इंडियाज क्रेडिबिलिटी” विषय के तहत चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव (GAF) 16-20 मई 2020 के अवधि में इस शहर में आयोजित किया जाएगा – कोच्चि, केरल
व्यक्ति विशेष
- नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) – बिमल जुल्का
- वह भारतीय जिन्हें TIME पत्रिका ने दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया है – पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी अमृत कौर
- वर्ष 1947 के लिए ‘टाइम वुमन ऑफ द ईयर’ – अमृत कौर
- वर्ष 1976 के लिए ‘टाइम वुमन ऑफ द ईयर’ – इंदिरा गांधी
- कार्डिफ़ विश्वविद्यालय (ब्रिटेन) में पढ़ने वाली दो भारतीय लड़कियां जिन्होने संयुक्त रूप से वर्ष 2018-19 के लिए प्रथम ‘भारतीय पत्रकार संघ (IJA) पुरस्कार’ जीता – जननी सूरी और मलिका मल्होत्रा
खेल
- इस भारतीय शहर में वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सत्र आयोजित किया जाएगा – मुंबई
राज्य विशेष
- ‘नमस्ते ओरछा’ उत्सव 6 मार्च 2020 से यहां शुरू हो रहा है – ओरछा, मध्य प्रदेश
- ‘छपचार कुट’ उत्सव 6 मार्च 2020 से यहां शुरू हो रहा है – ऐज़वाल, मिजोरम
- ‘द मेघालयन ऐज’ उत्सव का पहला संस्करण 7-15 मार्च 2020 के अवधि में यहां होगा – शिलांग, मेघालय
सामान्य ज्ञान
- केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) का गठन – 12 अक्टूबर 2005
- बेटी बचाओ बेटी पढाओ (BBBP) योजना का आरंभ – 22 जनवरी 2015
- इस विषय पर से महिला उद्यमिता मंच के तत्वावधान में ‘वुमन ट्रांसफ़ार्मिंग इंडिया अवार्ड’ वर्ष 2018 से दिए जा रहे है – महिला और उद्यमिता
- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना (PMBJP) का आरंभ – वर्ष 2014
- ऐतिहासिक रामराजा मंदिर – ओरछा, मध्य प्रदेश
- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) – स्थापना: 23 जून 1894; मुख्यालय: लुसाने, स्विट्जरलैंड
आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद
Today , we are sharing a 1 to 7-March-2020 current affairs gk today & 1 to 7-March-2020 current affairs daily in hindi magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.
ALL EXAMS सामान्य ज्ञान general knowledge questions SSC GK, SSC CGL GK, BANKGK, RAILWAYS GK,POLICE GK, PATWARI GK, GRAM SEVAK RRB NTPC GK, LIC AAO GK, SBI ONLINE GK , HDFC GK, INS GK, RBBG GK , FOR UPSC GK, SI GK, RAS GK, IAS GK, JAIL PARHARI GK, FOREST GARD GK, TEACHER GK, TEACHER SECOND GREAD GK AND MANY OTHER EXAMS GK & CURRENT AFFAIRS GK IN HINDI.
weekly Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | weekly Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.
weekly Current Affairs MCQ In Hindi , weekly Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 1 to 7-March 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,1 to 7-March 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 1 to 7-March 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 .
Days in Focus on wayofjobs.com (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.