नमस्कार दोस्तों, मकर संक्रांति बधाई सन्देश इस दिन सब लोग एक साथ मिलकर खूब धूम-धाम से इस त्यौहार को अपने परिवार व दोस्तों के साथ मनाते हैं। इस दिन सभी एक दुसरे के साथ अपने गिले-शिकवे भुला कर म्यूजिक की धुन पर पंतग बाजी वे डांस करते हे व त्यौहार की शुभकामनाएं देते हैं| इस दिन की बधाई या मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हैआज हम यहां पर मकर संक्रांति बधाई सन्देश शेयर कर रहे हैं। जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर लोगों को भेजकर बधाई दे सकते हैं। आपको यह हमारी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं कैसे लगी कमेंट करे जरूर बताये
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
फेसबुक और व्हाट्सएप पर
दोस्ती का स्टेटस लगाया है
क्योंकि पतंगो का त्यौहार
मकर संक्रांति आया है।
अपनी पसंद की शायरी को शायरी के सामने दिए copy पर क्लिक कर के अपने friend, family के साथ भी शेयर कर सकते है। आप अपनी वाइफ या गर्ल फ्रेंड या फिर हसबैंड या बॉय फ्रेंड को हॉली की ये विशेष मेसेजस व्हाट्सप्प कर सकते हो या फिर अपने व्हाट्सप्प स्टेटस के तौर पर भी रख सकते हो। मकर संक्रांति 2023
सूरज की राशि बदलेगी, कुछ का नसीब बदलेगा, यह साल का पहला पर्व होगा, जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे – हैप्पी मकर संक्रांति 2023
त्यौहार नही होता अपना पराया, त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया, तो मिला के गुंड में तिल, पतंग संग उड़ जाने दो दिल मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ|
हम आप के दिल में रहते है, इसलिए हर गम सहते है, कोई हम से पहले न कह दे आप को, इसलिए एक दिल पहले ही आप को हैप्पी लोहड़ी कहते है ॥
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाये… आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
मेरे सभी मित्रों भाइयों एवं बहनों को सप्रेम मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हमें आशा है इस मकर संक्रांति आप के जीवन के सभी दुख जल कर रख हो जाएँ, और आप के जीवन में खुशियाँ और प्यार भर जाये आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ
ठंड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना
मकर संक्रांति स्टेटस
तन में मस्ती, मान में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाये सब संग संग, उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
खुशियों की आई हैं बहार, पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार, तिल के लड्डू की हैं मिठास, आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार!
मकर संक्रांति फोटो
खुले आसमान में जमी से बात न करो.. ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो.. हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो.. फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
देख पतंगो का दौर ,यादो के पर लग गये। उडी पतंग नील गगन मे और पेच लड गये।। पेच लडते लडाते इक हसीं से नैन लड गये। एकाएक चली पुरवा, और खेल बदल गये ।। जहाँ करनी थी खींच ,बस वही ढील दे गये। दिल लगा ना दिलबर मिला, और पेच कट गये ।। नजर हटी तो जरा सी, कटी पतंग हो गये। उडान के लिये बने थे, आज आसमां के हो गये।। Wish you Happy makar sankranti
Happy Makar Sankranti
ख़ुशी को गम से पहले आपको कुछ दिन पहले मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
मीठे है तिल और गुड़ के लड्डू मीठे हो सब के बोल हमारी ओर से आप सब को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
तिल हम है, गुड़ हो आप मिठाई हम है, मिठास हो आप रखना मत किसी से भी ईर्ष्या-द्वेष क्योंकि हमारी नजर में नेक इंसान हो आप। Happy Makar Sankranti
सब फ्रेंड को मिले सन्मति, आज है मकर संक्राति स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर, उड़ाए पतंग हम मिलकर आकाश हो पतंग से आता, सुनाओ वो मेरा वो कटा
Happy Makar Sankranti Friends
बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिन रात नहीं होती, अब ऐसी आदत हो गई है की, आपको विश किये बिन किसी, त्यौहार की शुरुवात नहीं होती… Happy Makar Sankrant
रंग बिरंगी पतंगे, बच्चो की खिलखिलाहट, गानो का शोर सब कुछ तो है आज आसमान मैं कुछ नहीं है तोह बस उन पंछियो की उड़ान !
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है. देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको, Happy Makar Sankranti
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर विश्वास की, छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
makar sankranti wishes in hindi
इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी ! मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची, इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
सपनों को लेकर मन में, उड़ायेंगे पतंग आसमान में, ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
पतंगों वाले आसमान न जाने अब कहाँ विलुप्त हैं, त्यहारों की खुशबू न जाने कहाँ गुम है, तिल-गुड़ की मिठाई कहाँ अब लोग खाते हैं, मकर संक्रान्ति जैसे त्यहार बस नाम के लिए आते हैं।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
खुशीयों का है यह त्यौहार!! गुड और टिल का है यह त्यौहार!! शांति और समृद्धि का है यह त्यौहार!! !!मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए!!
makar sankranti ki shubhkamnaye
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए…
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली नदी के किनारे, सूरज की लाली जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार
मीठी बोली और मीठी जुबान... मकर संक्रांति का यहीं हैं पैगाम... हर पल सुख और हर पल शांति, आप सबके लिए लाएं मकर संक्रांति!!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी। इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी। जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों। तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी। तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी। मकर संक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
तू धागा है और मैं तँग। तू लुटती डोरी और में उड़ती पतंग। तू उड़ती गुलाल है और में होली का रंग। तू सवेरे की धूप है ओर में चाँद की चाँदनी मलंग। तू दीपक की रोशनी ओर में पटाखा का शोर हो जैसे संग।।
happy makar sankranti wishes
ख़ुशी का है यह मौसम, गुड और टिल का है यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम, शांति और समृद्धि का है यह मौसम : 2022 मकर संक्रांति की शुभकामनायें
ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना, कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना
लोग कहते है कि मकरसंक्रांति के बाद ठंड कम हो जाती है पर मैं नही चाहता कि ऐसा हो। क्योंकि महबूब की जुदाई के आलम से जो मेरा दिल ज़लता है। ये ठंड मेरे जलते दिल के लिए एक राहत जैसा है। इस आंसू भरे मौसम मे रब की इनायत जैसा है।
makar sankranti images
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
बासमती चावल हों और उड़द की दाल घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार… Happy Makar Sankranti
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए
हवाएँ हो गई हैं सर्द आओ धूप में कुछ पल बिता लें कहें कुछ अपने मन की रिश्तों पर जमी बर्फ पिघला लें । चटक से तोड़ें मूंगफली फैलायें छिलके छत पर कुछ दाने खा लें । बातों के तिल का ताड़ नही तिल में थोड़ा गुड़ मिला लें । मकर संक्रांति की शुभकामनायें ।
उड़ी जो पतंग तो खिल गया दिल गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग। Happy Makar Sankranti
तन में मस्ती, मान में उमंग, देखकर सबका अपनापन, गुड़ में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग, और भर लें आकाश में अपने रंग, Happy Makar Sankranti
सर्द सी थी सुबह अब तक, कुछ गुनगुनी हुई ऊंघती सी लगती थी ओस, अब चमकीली हुई मिठास तो पहले भी थी इस गुड़ और तिली में जाने क्या है बात आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई।
मकर संक्रांति की मिठास भरी शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।।
Happy Makar Sankranti
मंदिर की घंटी आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।। Happy Makar Sankranti
makar sankranti hindi wish
makar sankranti background hd , happy makar sankranti quotes , makar sankranti hindi , happy makar sankranti , makar sankranti image , makar sankranti images , makar sankranti 2022 photo , makar sankranti wishes , makar sankranti photo , makar sankranti status , makar sankranti in hindi , happy makar sankranti 2022 wishes , happy makar sankranti images ,