Pan Card Kaise Banaye। पैन कार्ड कैसे बनाएं :- पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए कैसे आवेदन करें ? अगर आप भी अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो यहाँ बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। Apply Pan Card Online 2022 के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। Pan Card Kaise Banaye । पैन कार्ड कैसे बनाएं ये प्रक्रिया 22 स्टेप्स में है –
Step#1 सबसे पहले आपको पैन कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा।
पैन कार्ड कैसे बनाएं
Step#2 आपके सामने अब होमपेज खुल जाएगा। अब यहाँ नीचे बांयी तरफ दिए गए “Online PAN Services ” पर क्लिक करना है।
Step#3 अब आप क्लिक करने के बाद देखेंगे की कुछ नए ऑप्शंस खुल गए हैं। उसमे से आपको “ Apply for PAN online” पर क्लिक करना है।
Step#4 इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। जिसमे आपको Application for allotment of New PAN (Form 49A) – applicable for Citizens of इंडिया यहाँ पर आपको नीचे दिए गए “ Apply “के लिंक पर क्लिक करना है।
Step#5 अब आपके सामने ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन खुल जाएगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।
Step#6 अब इस फॉर्म में आप पूछी गयी सभी जानकारी भर दें।
सबसे पहले एप्लीकेशन टाइप में हमे तीन ऑप्शन मिलते हैं। हमें ” new pan -Indian Citizen (Form 49A)” का चुनाव करना है।
Step#7 अगले कॉलम में केटेगरी के बारे में जानकारी मांगी गयी है। यहाँ भी क्लिक करने के बाद हमारे सामने और भी ऑप्शन खुल जाते हैं। इनमे से हमें पहला ऑप्शन “INDIVIDUAL ” का चुनाव करना होगा।
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
Step#8 में देखे Pan Card Kaise Banaye । पैन कार्ड कैसे बनाएं
इसके बाद आपको अपना टाइटल , नाम , उम्र , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी देनी होगी। उसके बाद आप को अपनी सहमति दर्ज़ कराने के लिए नियत स्थान पर टिक मार्क करना होगा। साथ ही कैप्चा कोड भी भरना होगा। इसके बाद अंत में आप सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
Step#9 अब आपको टोकन नंबर मिल जाएगा। उसे आप सेव कर लीजिये। फिर “continue with pan application “पैन-एप्लीकेशन-फॉर्म पर क्लिक करे ।
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं
Step#10 इसके बाद आपके सामनेअगला पेज खुलेगा जिसमे आपके डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें आप दूसरे ऑप्शन “submit scanned images through e- sign” पर क्लिक करना है। अपनी फोटो और सिग्नेचर आप यहाँ से अपलोड कर सकते हैं। अगर आपको Physical Pan Card is Required? हो तो आप Yes पर क्लिक करे ।
Step#11 pan card kaise banaye आगे आपको नियत स्थान पर आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर भरने हैं और बाकी की जानकारी जैसे आपका नाम , पैन कार्ड पर जो नाम प्रिंट करना हो वो नाम , जेंडर , जन्मतिथि , रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भी देनी है। आपका अगर कोई और नाम हो तो वो भरे , आप अगर अपने सिंगल पेरेंट्स के साथ रहते हो तो yes भरे और अपने पेरेंट्स का नाम भरे , नहीं तो no भरे , और अपने पेरेंट्स की डिटेल्स भरे , और आप जिस का भी नाम अपने पैन कार्ड पर प्रिंट करना हो वो भरे , इसी तरह आगे कुछ और पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी। बाद में आप “Next ” पर क्लिक कर दें।
Step#12 पैन कार्ड कैसे बनाये :- अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी “सोर्स ऑफ़ इनकम ” का चुनाव करना होगा। आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा।
Step#13 pan card kaise banaye mobile se:- अगले ऑप्शन में आप अपने पैनकार्ड के लिए कम्युनिकेशन एड्रेस क्या रखना चाहते हैं। इसे अपनी सुविधा अनुसार “ऑफिस” या “घर के पते” का विकल्प चुन सकते हैं। और नीचे इस सम्बन्ध में जानकारी भर दें।
Step#14 Next Page पर आपको एरिया कोड , एरिया टाइप , नंबर , रेंज कोड आदि भरना है। आगे इसी से सम्बंधित स्टेट , सिटी की जानकारी देकर एरिया कोड का पता कर सकते हैं। और इसके बाद आप अपना एरिया के “इनकम टेक्स ऑफिस “को सेक्लेक्ट करे और उसके बाद “नेक्स्ट ” पर क्लिक कर दें।
Pan Card Kaise Banaye
Step#15 अगले पेज पर आपको आईडी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में जिस डॉक्यूमेंट को सबमिट करना चाहते हैं, उसे चुनना होगा। यहाँ हम आधार कार्ड सबमिट कर सकते हैं।
Step#16 अब आगे आपको डिक्लेरेशन देना होगा। इसमें आप अपना नाम , स्थान और तारीख़ देकर डिक्लेरेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
इसके अलावा आपको फोटो , सिग्नेचर ,( आपके फोटो की साइज 3.5X2.5 और 2X4.5 के साथ 50 KB तक की होनी चाहिए ) और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं। अंत में आपको “सबमिट ” पर क्लिक करना है।
Pan Card Kaise Banaye Mobile Se
Step#17 अब अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है और उसे कन्फर्म करना है।आपको आपके आधार के पहले 8 डिजिट भरने हैं। फिर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म फिर से देखे और फिर “प्रोसीड ” पर क्लिक कर दें।
Step#18 अगले पेज पर भुगतान सम्बन्धी जानकारी भरनी है। यहाँ आप अपनी रूचि के अनुसार विकल्प चुनकर भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
अगर आप तीसरा ऑप्शन चुनते हैं तो नीचे दिए गए शर्तों को सेलेक्ट करेंगे। और “PROCEED TO PAYMENT ” पर क्लिक करेंगे।
Online Pan Card Kaise Banaye
Step#19 आपके सामने अब अगला पेज खुल जाएगा। यहाँ आपके सामने पेमेंट के अलग अलग ऑप्शन दिखेंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक ऑप्शन का चुनाव करके भुगतान कर सकते हैं।
Step#20 ट्रांसक्शन पूरा होने पर आपको “OTP AUTHENTICATION ” पर क्लिक करना होगा।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी भेजा जाएगा। वो ओ टी पी आप नियत स्थान पर भर दें। फिर “सबमिट ” पर क्लिक कर दें।
Mobile Se Pan Card Kaise Banaye
Step#21 अगले पेज पर आपको “CONTINUE WITH E-SIGN” पर क्लिक करना है।
फिर नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपको आपका आधार नंबर डालना है। उसके बाद आप दी हुई शर्तों को एक्सेप्ट करेंगे। और सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे।
Step#22 आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। जो आपको भरकर , “वेरीफाई ओटीपी” पर क्लिक करना है। और इस तरह आपकी एप्लीकेशन इ-साइन भी हो जाएगी।
अब आप एप्लीकेशन जो आपने भरा हे उस आप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगले एक हफ्ते के अंदर आपको आपका पैनकार्ड पोस्ट द्वारा आप तक पहुंच जाएगा।
FAQ
Q#1 पैन कार्ड क्या है ?
Ans:- ‘PAN’, परमानेंट अकाउंट नंबर, टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है। इसलिए अपना पैन नंबर पता होना बहुत ज़रूरी है। Pan Card Kaise Banaye
Q#2 क्या पैन कार्ड कोई भी व्यक्ति बना सकता है ?
Ans:- हाँ , पैनकार्ड सभी बना सकते हैं। चाहे आप किसी रोज़गार से जुड़े हों या नहीं ,अगर आप भारत में रहते हैं तो आप पैनकार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Q#3 पैन कार्ड से क्या लाभ है ?
Ans:- इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में, बैंक अकाउंट (सेविंग/करंट) खुलवाने में ,एफडी या डिपॉजिट अकाउंट खुलवाने में , क्रेडिट कार्ड या बैंक लोन लेने के लिए , शेयर बाजार में निवेश करने के लिए
Pan Card Kaise Banaye । पैन कार्ड कैसे बनाएं ,पैन कार्ड कैसे बनायें , How To Apply Pan Card Online 2023 ,Pan Card Kaise Banaye, Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare, Pan Card Kya Hai ?