SSC MTS ka Form kaise Bhare । एसएससी एमटीएस का फॉर्म कैसे भरे :- ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया में आपको बताऊंगा जिससे आपको SSC MTS Online Form kaise Bhare इसके बारे में जानेगे, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और आप अपना SSC MTS Online Form 2023 kaise Bhare , SSC बार्ड द्वारा SSC Havaldar Form kaise Bhare और SSC MTS के आवेदन लिये जाएंगे जिन्हें आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पूरा SSC MTS और SSC havaldar के exam form भर सकते हो
SSC MTS ka Form kaise Bhare
Step # 1 SSC MTS का फॉर्म भरने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस लिंक पर क्लिक कर के आप अपना फॉर्म भर सकते हो । फॉर्म भरने के लिए आप को इस लिंक
Apply online SSC MTS Form 2023
पर क्लिक करे और अपना फॉर्म भरे Click here इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने आप एक न्यू पेज पर खुलेगा इस पोस्ट में आने के बाद apply online का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे। SSC MTS ka form kaise bharen | एसएससी एमटीएस फॉर्म कैसे भरे
Click here अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आप SSC MTS का फॉर्म निचे दिए अनुसार भरे ।
- ये भी देखे :- एसएससी सीएचएसएल का फॉर्म कैसे भरे
- ये भी देखे :- एसएससी सीजीएल का फॉर्म कैसे भरे
- ये भी देखे :- sarkari bharti form kaise bhara jata hai
- ये भी देखे :- SSC GD Ka Form Kaise Bhare
Step # 2 इस वेबसाइट पर जाने के बाद अगर आप ने कभी एसएससी का फॉर्म भरा हो तो और नहीं भरा हो तो आगे Step # 3 देखे ।आप निचे गई फोटो के अनुसार Login पैनल में अपना यूजर नाम और पासवर्ड और निचे दिया गया कोड भर कर LOGIN कर ले और अगर आप पासवर्ड भूल गए हो तो फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करे और अपना स्टेट और Email ID और Mobile Number भर कर के सबमिट कर ले आप को पासवर्ड का SMS मिल जायेगा।
Step # 3 अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे हो तो New User ? Register Now पर क्लिक करे
एसएससी एमटीएस का फॉर्म कैसे भरे
Step # 4 इस पर क्लिक करने के बाद आप को अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी
1. Do you have Aadhaar ?:- आप के पास अगर आधार कार्ड हो तो YES पर क्लिक करे
1a. Aadhaar Number:-YES पर क्लिक करने के बाद आप को आधार नंबर डालना होगा
1b. Verify Aadhaar Number:- फिर से आधार नंबर डालना होगा ।
अगर आप का आधार कार्ड नंबर पेलह से ही रजिस्टर बोल रहा हे तो आप Do you have Aadhaar ? में NO भरे और निचे इस कॉलम को अपनी कोई अधर id भरे ।
1c. Type of ID:- इस में आप की ID डालनी होगी जो आप के पास है जैसे voter ID , पैन कार्ड , DL
1d. ID Number:- जो ID भरी उस का नंबर डाले ।
2a. Name :- आप अपना नाम भरे
2b. Verify Name:- आप अपना नाम भरे
2c. Have you ever changed Name:- अगर आपने अपना नाम चेंज किया हो तो YES करे और अपना चेंज किया हुआ नाम भरे । अगर आप ने अपना नाम चेंज किया हो तो 2d. में अपना नाम भरे ।
3a. Father’s Name :- आप अपने पिता का नाम भरे ,
3b. Verify Father’s Name :- आप अपने पिता का नाम भरे ,
4a. Mother’s Name :- माता का नाम भरे
4b. Verify Mother’s Name :- माता का नाम भरे
5a. Date of Birth (DD/MM/YYYY) :- आप अपने डेट ऑफ बर्थ क्लास 10th के अनुसार भरे ।
5b. Verify Date of Birth (DD/MM/YYYY) :- आप अपने डेट ऑफ बर्थ भरे ।
6. Matriculation (10th Class) Examination details:- आप अपने 10th क्लास की डिटेल्स भरे जिस में (i)बोर्ड का नाम और 10th के(iii) roll NO भरे और (v)10th कब पास की है YEAR भरे
7a. Gender:- यहाँ आप अपना जेंडर ( male female transgender) भरे ।
7b. Verify Gender:- यहाँ आप अपना जेंडर ( male female transgender) भरे ।
8. Level of Educational Qualification :- आप ने कहाँ तक पढाई की हे उस की डिटेल्स भरे
State / UT of Permanent Address :- आप कहाँ के रहने वाले हो अपना राज्य भरे
इस आप फिर से देख कर के save कर दे । सेव करने के बाद आप को एक रेजिस्ट्रेसन id मिल जाएगी । How to Fill SSC MTS Online Form
Apply online SSC MTS Form 2023
ये भी पढ़े :- SSC Chsl Admit Card Download । एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2023
How to Fill SSC MTS Online Form
Step # 5 सेव करने के बाद आप को एक ईमेल पर OTP का मेल आएगा जिस में पासवर्ड आयेगा वो पासवर्ड को चेंज करना होगा इस के लिए आप ओल्ड पासवर्ड डाले और न्यू पासवर्ड में जो आप याद कर सकते हो ( या जैसे आप का नाम Ram*1234 ये फॉर्मेट होना चाहिए ) वो पासवर्ड दो बार डाले और सबमिट पर क्लिक कर दे ।
SSC MTS Online Form kaise Bhare
Step # 6 पासवर्ड चेंज करने के बाद आपने बेसिक डिटेल्स कम्प्लीट कर ली है अब आप को अपनी Additional and contact detels देनी होगी जो निचे दे गई है
11a. Category :- आप अपनी केटेगरी सेलेक्ट करे
11b. verfy Category :- आप अपनी केटेगरी सेलेक्ट करे
12a. Nationality :- राष्ट्रीयता सेलेक्ट करे की आप किस स्टेट से हो
13. Identification mark :- आप की बॉडी पर कोई मार्क हो जिससे आप को पहचाना जा सके ।
14a. you are a person with banchmark disablity :- 14a अगर आप विकलांग कैंडिडेट हो तो yes भरे आप इस को सेलेक्ट कर सकते है ,
14b. और आप अपनी विकलांगता के बारे में बता सकते हो
14c.आप को डॉक्टर के द्वारा दिया सर्टिफिक्ट के नंबर लिखे
15a. address:- आप अपना एड्रेस भरे 15b राज्ये । 15c जिला । 15d जिला पिन कोड भरे
16. present address same as permanent address : आप का दोनों एड्रेस एक ही हो तो Yes भरे नहीं तो निचे अपनी डिटेल्स दे ।
इस को सेव कर दे ।
Step # 7 सेव करने के बाद आप Declaration देना होगा डिक्लेरेशन में आप I Agree के आगे टिक मार्क करे और फिर फाइनल सबमिट पर क्लिक कर ले । एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी प्रोसेस देखे ।
Step # 8 अब आप के मोबाइल या मेल पर एक OTP मिलेगा जिस भरकर और निचे दिए गए कोड भर कर सबमिट कर दे । अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है ।
SSC MTS Online Form 2023 kaise Bhare
Step # 9 SSC MTS ka फॉर्म भरने के लिए आप को Latest Notification पर क्लिक करे , और आप के सामने Multi-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2022 इस पर क्लिक करने के बाद निचे Apply पर क्लिक करे । और SSC MTS 2023 Form Kaise Bhare जाने
SSC MTS Form kaise Bhare
Step # 10 आपके अप्लाई पर क्लिक करने के बाद SSC MTS के लिए अप्लाई कर सकते है apply पर क्लिक करते ही आप के सामने आप की डिटेल्स भरी हुए मिलगी जो आप ने रजिस्ट्रेशन के समय भरी थी, कुछ डिटेल्स भरनी होगी जिस में निचे पॉइंट्स में बता रहा हु।
15 Preference of Examination Centres :- आपको जहाँ पर exam देना हो उन 3 एग्जाम सेन्टर को भरे ।
16 Medium for Computer Based Examination (CBE):- आप अपना एग्जाम की भाषा में देना चाहते हो वो भरे ।
17 अगर आप Ex-servicemen हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे , और अपनी डिटेल्स 17.2/17.3./17.4 में भरे
18 अगर आप विकलांग कैंडिडेट हो और अगर आप को लिखने और पढ़ने में पेरशानी है और आप एक्स्ट्रा टाइम लेना चाहते हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे , और अगर आप अपने साथ अपने किसी फ्रेंड को राइटर साथ में ले जाना चाहते हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे ,
19 अगर आप ऐज में छूट चाहते हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे और yes किया हो तो 19.2. में रीजन सेक्लेक्ट करे
20 Preference of State(s)/UT(s)/ CCA(s) :- इसमें ऊपर दिए अनुसार आप किस किस जगहे और पोस्ट पर अपना फॉर्म भरना चाहते हो वो कोड भरे आप इसमें अपनी इच्छा के अनुसार कोड भरे । अगर आप सभी पोस्ट के लिए फॉर्म भरना हो तो सारे कोड भरे और अगर कुछ पोस्ट के लिए फॉर्म भरना हो तो बाकि में X भरे ।
21. highest Education qualification :- आप अपनी एजुकेशन की डिटेल्स भरे ।
22. Detels of Qualifying Educational Qualification:- आप अपनी 10th standard की डिटेल्स भरनी होगी जिस में आप को अपनी बोर्ड की डिटेल्स रोल नंबर , परसेंटेज , पासिंग ईयर भरे ।
23. इस ऑप्शन में आप की इच्छा के अनुसार YES और No कर सकते है । अगर आप YES करते हो तो आप की पर्सनल डिटेल्स को Dop&ts में सेव कर सकते हो अगर सेव करना हो तो YES करे ।
एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
Step # 11 PNO 26 इस में आप को अपना लेटेस्ट 18/oct/2022 के बाद का होना चाहिए और ये 20kb-50kb तक होनी चाहिए ये jpeg/jpg फॉर्मेट में होनी चाहिए , फोटो पर डेट होनी अनिवार्ये नहीं । और साइन की साइज 10kb-20kb होनी चाहिए । और आप अपनी फोटो ब्राउज पर क्लिक कर के अपलोड कर दे , और निचे अपने फोटो 18/oct/2022 के बाद का है तो Yes पर क्लिक कर दे ,
Step # 12 अब आप के सामने Declaration पर आएगी उस में I Agree पर क्लिक कर के कॉड भरे और आपके द्वारा भरा गया फॉर्म चैक करे (preview पर क्लिक करे )और आप के द्वारा फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई हो तो आप EDIT/Modify पर क्लिक कर के फॉर्म में फिर से चेंज कर सकते है , अगर आप ने फॉर्म सही भरा हो तो आप Submit पर क्लिक करे । आपने जाना की एसएससी एमटीएस फॉर्म कैसे भरे ।
SSC MTS 2023 Form Kaise Bhare
Step # 13 आप अगर पेमेंट करना चाहते हो तो Yes पर क्लिक केर के आप पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नेटबैंकिंग , या डेबिट कार्ड , UPI से पेमेंट कर सकते है और पेमेंट करने के बाद आप पेमेंट का स्टेटस चैक कर सकते है और अगर आप का पेमेंट में success लिखा हुआ आ जायेगा
Step # 14 पेमेंट होने के बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट जरूर लेकर रख ले । धन्यवाद हमारी पोस्ट SSC MTS ka Form kaise Bhare को पूरा पढ़ने के लिए । अगर आप इसी प्रकार की जानकारी और भी चाहते हो तो आप हमें सब्सक्राइब केरे और हमारे फेसबुक पेज को LIKE केरे । अगर आप ये ढूंढ रहे हो एसएससी एमटीएस का फॉर्म मोबाइल से कैसे भरे ।
एसएससी एमटीएस का फॉर्म कैसे भरे । एसएससी एमटीएस फॉर्म कैसे भरे
How to Fill SSC MTS Application Form 2023 FAQ
Q#1 SSC MTS Ka Form Mobile se kaise Bhare ?
Ans:- आप एसएससी MTS का फॉर्म भरना चाहते हो तो आप एसएससी के ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म भर सकते हो अगर आप फॉर्म भरने के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट www.wayofjobs.com पर फॉर्म कैसे भरे पर क्लिक केरे और जाने ।
Q#2 एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?
Ans:-आप एसएससी MTS का फॉर्म भरना चाहते हो तो आप एसएससी के ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म भर सकते हो अगर आप फॉर्म भरने के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट www.wayofjobs.com पर फॉर्म कैसे भरे पर क्लिक केरे और जाने ।
Q#3 एसएससी एमटीएस हवलदार के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans:-आप एसएससी MTS का फॉर्म भरना चाहते हो तो आप एसएससी के ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म भर सकते हो अगर आप फॉर्म भरने के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट www.wayofjobs.com पर फॉर्म कैसे भरे पर क्लिक केरे और जाने ।
Q#4 SSC MTS Online Form kaise Bhare ?
Ans:-आप एसएससी MTS का फॉर्म भरना चाहते हो तो आप एसएससी के ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म भर सकते हो अगर आप फॉर्म भरने के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट www.wayofjobs.com पर फॉर्म कैसे भरे पर क्लिक केरे और जाने ।
Q#5 एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans:-आप एसएससी MTS का फॉर्म भरना चाहते हो तो आप एसएससी के ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म भर सकते हो अगर आप फॉर्म भरने के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट www.wayofjobs.com पर फॉर्म कैसे भरे पर क्लिक केरे और जाने ।
My name Mukesh Singh me Rajasthan gila
Pali vilej Chainpura job chahiye
dost yaha job nhi milti aap job ke liye form bherna sik sakthe ho.