BSF Tradesman Form Kaise Bhare :- ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया में आपको बताऊंगा जिससे आप बीएसअफ ट्रेड्समैन का परीक्षा फॉर्म कैसे भरे इसके बारे में जानेगे, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और आप अपना BSF Tradesman form kaise bhare , सिमा सुरक्षा बल द्वारा BSF Tradesman के आवेदन BSF Tradesman Online Application Form 2023 लिये जाएंगे जिन्हें आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पूरा exam form भर सकते हो
BSF Tradesman Online Form Kaise Bhare
Step #1 फॉर्म भरने की Date : 26/02-2023 से आप बीएसअफ ट्रेड्समैन के फॉर्म कैसे भरे के बारे में इस पोस्ट में 26-02-2023 से 27-03-2023 तक बीएसअफ ट्रेड्समैन का फॉर्म कैसे भरे ये पढ़ सकते है और अपना फॉर्म भर सकते हो ।
Step #1 ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आप इस पोस्ट BSF Tradesman Recruitment 2023
Apply online Rajasthan Suchna Sahayak form
इस पोस्ट पर क्लिक करे और पोस्ट में apply online पर क्लिक करे और इस पोस्ट में निचे दिए अनुसार अपना BSF Tradesman ka form kaise bhare
BSF Tradesman ka Form Kaise Bhare
Step #2 ऊपर दी गई वेबसाइट या ऊपर दिए गया अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे और निचे दिए गए अनुसार अपना फॉर्म भरे । ऊपर दी गई ओप्सियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपना फॉर्म भरे ।
ओप्सियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप Candidate Login पर क्लिक करे। अगर आपने पहले से फॉर्म भरा हो तो आप अपनी email Id और पासवर्ड भरे । और निचे दिए गया I’am not a robot पर क्लीक करे , इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करे । और अगर आपने पहले कोई फॉर्म नहीं भरा हो तो आप New Candidate Register Here पर क्लिक करे और निचे बताये अनुसार रेजिस्टरशन करे ।
बीएसअफ ट्रेड्समैन का फॉर्म कैसे भरे
Step #3 नई रेजिस्टरशन के लिए Personal Information भरनी होगी जिस में आप अपना Candidate’s Name (प्रत्याशी का नाम) (As recorded in matriculation or equivalent) :- अपना नाम भरे
Mobile No.( मोबाइल संख्या ):- अपना मोबाइल नंबर भरे जिस में OTP आ सके
Email Id (इ-मेल आई. डी ) :- अपना Email ID भरे ।
ये सब भरने के बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करे और आप अपनी OTP भरे ।
Step #4 Identity डिटेल्स भरनी होगी
Aadhar Card (Preferably) :- आपको अपना आधार कार्ड सेलेक्ट करना होगा
Aadhar No :- आप आपने आधार कार्ड नंबर भरे ।
Identity Type :- आप अपनी Identity Type में आधार कार्ड सेक्लेट करे Aadhar
Identity Certificate No:- आप आपने आधार कार्ड नंबर भरे ।
बीएसअफ ट्रेड्समैन फॉर्म कैसे भरे
Step #5 Additional Information भरनी होगी
Date of Birth / जन्मतिथि (A recorded in metriculation certificate) :- आप अपनी DOB कैलेंडर पर सेलेक्ट करे।
Age/ आयु :- आप अपनी DOB सेलेक्ट करते ही आप की आयु आपने आप आ जायगी ।
Nationality / राष्ट्रीयता :- आप अपनी राष्ट्रीयता भरे INDIAN
Fattier Name / पिता का नाम ‘ :- आप अपना पिता का नाम भरे ।
Mother’s Name/ माता का नाम :- आप अपनी माता का नाम भरे ।
Permanent Identification Mark on Body / शरीर पर स्थायी पहचान चिह्न :- आप अपना पहचान चिह्न भरे जिस से आपकी पहचान हो सके ।
Gender:- आप अपना लिंग मेल या फीमेल भरे ।
Marital Status/ वैवाहिक स्थिति :- वैवाहिक स्थिति भरे ।
Step #6 Domicile Details भरे ।
Do you have domicile certificate? :- Yes
Domclle issuing state :- आप के पास जिस स्टेट का सर्टिफिकेट है वो भरे ।
Domicile certificate number :- आप आपने सर्टिफिकेट के नंबर भरे ।
बीएसअफ ट्रेड्समैन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
Step #7 Category Reservation भरे
Religion/ धर्म :- आप अपना धर्म सेलेक्ट करे ।
Category:- आप अपनी केटेगरी भरे ।
Certificate Number :- आप अपनी केटेगरी के नंबर भरे ।
Certificate issuing State/ प्रमाणपत्र जारी करने वाले राज्य का नाम :- किस राज्ये से सर्टिफिकेट इसु किया है वो भरे ।
Certificate Issuing District/ प्रमाणपत्र जारी करने वाले जिला का नाम :- आप को जिस जिले से प्रमाण पत्र जारी किया है वो भरे ।
Certificate Issuing Authority/ किसके द्वारा जारी किया गया :- District Magistrate (DM) या आप आपने अनुसार भरे ।
Certificating Date प्रमाण पत्र जारी करने की तिथि :- आपने प्रमाण पत्र कब बनाया है डेट भरे ।
Candidates Mode / मोड के रूप में उम्मीदवार:- District Entry (DE) या आप आपने अनुसार भरे ।
how to fill BSF Tradesman Form
Step #8 Subcategory Reservation अगर आपके पास को केटेगरी हो तो आप निचे भरे । और जाने how to fill BSF Tradesman Online Form
Are you Differently Abled Persion(PH/Divyang)?/ क्या आपको कोई लगता है (पीएच) :- अगर आप PH कैंडिडेट हो तो YES /No भरे ।
Are You E-Servicement / क्या आप भूतपूर्व सैनिक है? :- Yes/No
Departmental/hoth:- Yes/No
Save & Next पर क्लिक करे ।
Step #9 :- Personal Information निचे दिए अनुसार भरे
Address Details:- Permanent Address
Address Details/स्थायी पता
PINCODE / पिन कोड :- आप अपना पिन कोड भरे
State/UT / राज्य / केंद्रीय शासित प्रदेश :- आप अपना स्टेट भरे ।
District/ जिला :- आप अपना जिला भरे ।
(Village/Cny / गांव / शहर :-
Police Station / पुलिस स्टेशन:-
Post Office/ आप आपने पोस्ट ऑफिस का नाम भरे ।
Correspondence Address :- अगर आपका Permanent Address सेम हो आप Same as Permanent Address के सामने राइट टिक करे और नहीं तो आप अपना Correspondence Address भरे ।
बीएसअफ ट्रेड्समैन का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे
Step #9 :- Other Details भरे ।
Do you have NCC क्या आपके पास एन सी सी प्रमाण पत्र है? :- हो तो YES/NO भरे ।
Do you have Sport Achievement)? क्या आपके पास खेल उपलब्ध प्रमाण पत्र :- हो तो YES/NO भरे ।
Physical Standards (Height/in cm) आप अपनी हाइट cm में भरे ।
Chest (Male only)/Wit (noma) :- आप अगर पुरुष हो तो आप अपनी छाती का नाप CM भरे ।
Weight/in Kgs) :- आप अपना वेट भरे ।
Black List/Declaration :- अगर आपको किसी क्रिमिनल केस हो तो आप Yes भरे नहीं तो आप No भरे ।
अब आप Save& Next पर क्लिक करे ।
बीएसअफ ट्रेड्समैन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Step #10 :- Qualifications Details भरे ।
Qualification Type / योग्यता प्रकार :- आप अपनी योग्यता भरे ।
- SSC/Matric/High School
- Intermediate(10+2)
- ITI
- Graduate
Certificate No./ प्रमाण पत्र संख्या :- प्रमाण पत्र नंबर भरे ।
Year / वर्ष :- किस वर्ष में आपने पास किया है वो भरे ।
State / राज्य :- आपने कोनसे राज्य से पास किया है वो भरे ।
Board/University / बोर्ड / विश्वविद्यालय :- आपने कोनसे बोर्ड / विश्वविद्यालय से पास किया है वो भरे ।
सब डिटेल्स भरने के बाद आप Add पर क्लिक करे ।
BSF Tradesman Application Form Kaise Bhare
Step #11 :- Work Experience भरे और आगे बीएसअफ ट्रेड्समैन फॉर्म कैसे भरे पूरी प्रोसेस देखे
Are you employed? / क्या आप सेवारत है?” Yes/No भरे । अगर आप Yes भरते हो तो आप निचे दिए गए डिटेल्स भरे ।
Employment (Present/Past) / सेवारत (वर्तमान / भूतकाल) :- Select an Option
Nature of Employment? / रोजगार की प्रकृति :- Select an Option
Institution/ Department / Organisation / संस्थान / विभाग / संगठन
Experience Type / अनुभव का प्रकार :- Select an Option
From Date / किस तिथि से
Employer Type / सेवारत का प्रकार :- Select an Option
Name of Post / पद का नाम
इसके बाद Save पर क्लिक करे और आगे बढे ।
Step #12 :- Certicates/ Documents Uploaded करे और आगे जाने की बीएसअफ ट्रेड्समैन का फॉर्म कैसे भरे
आप इसके अनुसार अपनी फोटो और डॉक्यूमेंट की साइज रखे जो इस प्रकार होगी:- Photo 30KB to 100KB , Sign 20KB-50KB , Qualification / Cast/Experienic सर्टिफिकेट ( 10th 12th / आईटीआई / ग्रेजुएट / जाती प्रमाण पत्र अनुभव प्रमाण पत्र ) -30KB-100KB , Format should Be JPG , JPEG , PNG , PDF फॉर्मेट केवल ।
आप अपना फोटो को इस साइज के अनुसार save करे और आप इन फोटोज को उपलोड करे । इसके बाद आप डिक्लेरेशन के सामने राइट टिक मार्क करे और Save& Next पर क्लिक करे
आप आपको profile update हो जायेगा इसके बाद Recruitment Openings पर क्लिक करे और जिसका फॉर्म भरना हो उस पर क्लिक करे
बीएसअफ ट्रेड्समैन के लिए आवेदन कैसे करें
Step #13 :- Constable (Tradesman) Exam 2023 in Border Security Force Advertisement Number CT/2023 (Last Date of Submission – 27 Mar, 2023) Apply Here क्लिक करे और अपना फॉर्म निचे दिए अनुसार भरे ।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करते ही आपको Post को सेलेक्ट करना होगा । आप आपने अनुसार जिस भी पोस्ट के लिए फॉर्म भरना हो उस पोस्ट को सेलेक्ट करे । और apply Here पर क्लिक करे।
Step #14 :- apply Here पर क्लिक करते ही आपको जिस Posts के लिए फॉर्म भरना है उस पोस्ट को सेलेक्ट करे और Save&Next पर क्लिक करे ।
Step #15 :- Qualification/Experience निचे बताये अनुसार भरे । और निचे जाने BSF Tradesman Form Kaise Bhare
Matriculation or equivalent from a recognized Board :- अगर आप पास हो तो Yes भरे ।
Must be proficient in respective trade :- इस ट्रेड में आपकी प्रोफिसिएंट है तो Yes भरे नहीं तो NO .
Must qualify trade test in the respective trade conducted by recruitment board :- आप अगर ट्रेड टेस्ट में क्वालीफाई हो तो आप Yes भरे ।
Are you ward of serving BSF personnel? :- हो तो आप yes भरे ही तो No भरे ।
Step #16 :- Physical Standard
Height / ऊंचाई (in cms)* :- आप अपनी हाइट cm में भरे ।
Chest (Male only) :- अगर आप पुरुष कैंडिडेट हो तो आप अपनी चेस्ट का नाप CM में दे ।
Weight / वजन (in Kgs) :- आप अपना वजन KG में भरे ।
Step #17 :- Upload Domicile Certificate :-
आप अपना Domicile Certificate निचे उपलोड बटन पर क्लिक करे और अपना Domicile Certificate अपलोड करे । इसके बाद Save&Next पर क्लिक करे और आगे बढ़े और जाने BSF Tradesman Form Kaise Bhare
BSF Tradesman Ka Application Form Kaise Bhare
Step #18 :- Centre Preference भरे
Place :- आप किस जिले के हो वो स्थान भरे ।
Centre preference / केंद्र की प्राथमिकता | :- आप जिस स्थान से अपना एग्जाम देना हो उस सेंटर को भरे इनमे से जिस एग्जाम सेंटर पर आप अपना एग्जाम देना हो वो भरे ।
Note :- बीएसएफ किसी भी केंद्र को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और उस केंद्र के उम्मीदवारों को दूसरे केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दे सकता है
BSF Tradesman application form fee
Step #19 :- Fee Details आपको निचे आपको आपकी Total Amount कुल राशि की डिटेल्स दी गई होगी आप इस डिक्लेअर के सामने राइट क्लिक (I hereby declare that the information furnished in my profile is true to the best of my knowledge) करे और Pay Now पर क्लिक करे BSF Tradesman form fee Bhare
पेमेंट के लिए आप क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड्स / नेटबैंकिंग / Paytm /wallet सेलेक्ट कर के आप इन माध्यम से पेमेंट कर सकते हे आपको ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप Make Payment पर क्लिक करे और अपना फॉर्म पूरा भरे । अगर आप के पास बैंक अकाउंट ना हो तो अपने फ्रेंड या रिलेटिव का भी यूज़ कर सकते हो ।
उसके बाद आप अपना आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से देखना चाहिए।
अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।