अंतराष्ट्रीय
विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस: 17 जून
विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस हर किसी को यह याद दिलाने का एक अनूठा अवसर है कि मरुस्थलीकरण से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है, इसका समाधान संभव है, और इस उद्देश्य के लिए महत्वपूर्ण उपकरण सभी स्तरों पर मजबूत सामुदायिक भागीदारी और सहयोग में निहित हैं.
विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस 2019 का नारा Let’s grow the future together है
विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस (डब्ल्यूडीसीडी) के बारे में
- विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस (डब्ल्यूडीसीडी) वर्ष 1995 से मनाया जा रहा है.
- इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बंजर और सूखे के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए जन जागरुकता को बढ़ावा देना है.
रक्षा
भारत–म्यांमार की सेना ने पूर्वोत्तर के उग्रवादियों के लिए ऑपरेशन सनराइज-2 चलाया
भारत और म्यांमार की सेनाओं ने मणिपुर, नगालैंड और असम में सक्रिय विभिन्न उग्रवादी समूहों को निशाना बनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। इसमें दोनों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 16 मई से तीन हफ्ते तक साझा अभियान चलाया, जिसे ‘ऑपरेशन सनराइज’-2 नाम दिया गया। अभियान के दौरान कम से कम छह दर्जन उग्रवादियों को दबोच लिया गया और उनके कई ठिकाने तबाह कर दिए गए।
ऑपरेशन सनराइज-2 के दौरान उग्रवादी समूहों के शिविरों को नष्ट करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे का सहयोग किया। जिन उग्रवादी संगठनों को निशाना बनाया गया, उनमें कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ), एनएससीएन (खापलांग), उल्फा (1) और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) शामिल हैं। म्यामांर भारत के रणनीतिक पड़ोसियों में से एक है। उग्रवाद प्रभावित मणिपुर तथा नगालैंड सहित पूर्वोत्तर राज्यों से इसकी 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।
व्यापार एवं अर्थव्यवस्था
भारत सरकार ने अमेरिका से आयातीत 28 उत्पादों पर जवाबी प्रशुल्क लगाया
भारत सरकार ने अमेरिका में उत्पादित या वहां से आयात की जाने वाले बादाम, अखरोट और दालों सहित 28 विनिर्दिष्ट वस्तुओं पर प्रशुल्क बढ़ाने की अधिसूचना जारी की। इस कार्रवाई से इन वस्तुओं का निर्यात करने वाले अमेरिकी कारोबारी प्रभावित होंगे तथा प्रशुल्क बढने से भारत में इन वस्तुओं का आयात महंगा हो जाएगा। पहले 29 वस्तुओं पर शुल्क बढाने की योजना थी पर अधिसूचना में विशेष प्रकार की झींगा मछली को सूची से निकाल दिया गया है। अमेरिका ने पिछले साल भारत से कुछ इस्पात वस्तुओं पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम के कुछ उत्पादों पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगाया था।
क्या हैं टैरिफ
टैरिफ कस्टम कर हैं जो सरकारें आयातित वस्तुओं पर लगाती हैं। यह आयात की कीमत बढ़ाता है । टैरिफ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक बाधा हैं इसका उपयोग घरेलू उद्योग की रक्षा के लिए किया जाता है ।
राष्ट्रीय
त्रिपुरा में पंचम दा की कृत्यों को प्रदर्शित करने के लिए बनेगा संग्रहालय
त्रिपुरा सरकार ने सुप्रसिद्ध संगीतकार आर. डी. बर्मन की यादगार कृत्यों को प्रदर्शित करने के लिए संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया है। इस संग्रहालय का उद्घाटन पंचम दा की पत्नी व महान गायिक आशा भोंसले ने किया।
राहुल देव बर्मन
- राहुल देव बर्मन हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार थे।
- इन्हें पंचम या ‘पंचमदा’ नाम से भी पुकारा जाता था।
- मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन व उनकी पत्नी मीरा की ये इकलौती संतान थे।
- अपनी अद्वितीय सांगीतिक प्रतिभा के कारण इन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों में एक माना जाता है।
- पंचमदा ने अपनी संगीतबद्ध की हुई 18 फिल्मों में आवाज़ भी दी। भूत बंगला (1965 ) और प्यार का मौसम (1969) में इन्होने अभिनय भी किया
खेल
कोहली सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए
भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।उन्होंने आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में उपलब्धि हासिल की।भारतीय कप्तान ने अभी तक 11,000 रन पूरे करने के लिए 230 वनडे खेले हैं।इस मैच से पहले कोहली को वनडे क्रिकेट में 11000 रन के आंकड़े तक पहुचने के लिए 57 रनों की जरूरत थी।30 वर्षीय कोहली ने तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। तेंदुलकर ने अपने 284 वें वनडे में 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 11000 रन का मुकाम हासिल किया था।
पर्यावरण एवं परिस्तिथिकी
विश्व के सबसे ऊँचे मौसम केंद्र की स्थापना माउंट एवेरेस्ट पर्वत पर की गयी
नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी नामक अमेरिकी गैर-लाभकारी व शैक्षणिक संस्थान ने माउंट एवेरेस्ट पर विश्व के सबसे ऊँचे मौसम केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। यह मौसम केंद्र नेशनल जियोग्राफिक तथा रोलेक्स की “Perpetual Planet Extreme Expedition to Everest” पहल का हिस्सा है।
मुख्य बिंदु
- विश्व के दो सबसे ऊँचे मौसम केन्द्रों की स्थापना बालकनी एरिया (8,430 मीटर) तथा साउथ कोल (7,945 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है, यह केंद्र तेज़ हवाओं तथा अत्याधिक ठंडे मौसम में भी कार्य कर सकते हैं।
- इसके अलावा तीन अन्य मौसम केंद्र माउंट एवेरस्ट के कैंप II (6,464 मीटर), एवेरेस्ट बेस कैंप (5,315 मीटर) तथा फोर्त्से (3,810 मीटर) में स्थापित किये गये हैं।
- बालकनी एरिया मौसम स्टेशन विश्व का ऐसा पहला मौसम केंद्र है जिसे 8000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है।
- इन मौसम केन्द्रों का विशेष लाभ शोधकर्ताओं, पर्वतारोहियों तथा अन्य लोगों को मिलेगा। प्रत्येक मौसम स्टेशन तापमान, सापेक्ष आर्द्रता, वायुदाब, पवन की गति तथा पवन की दिशा इत्यादि के बारे में डाटा रिकॉर्ड करेगा।
- इससे वैज्ञानिक जेट स्ट्रीम को समझने में भी सहायता मिलेगी। इन मौसम केन्द्रों की सहायता से वैज्ञानिकों को हिमालय पर पड़ने वाले जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का पता भी चल सकेगा।
निधन
कवि और गीतकार पझाविला रमेशन का निधन
कवि और गीतकार पझाविला रमेश का तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया।समग्र योगदान के लिए रमेशन को 2017 का केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था।पझाविला रमेश केरल, भारत के एक मलयालम भाषा के पत्रकार, कवि और गीतकार थे।पझाविला रमेश का जन्म 30 मार्च, 1936 को केरल के क्विलोन जिले में एन के वेलयुधन और केभानुकुट्टी अम्मा के बेटे के रूप में हुआ था। रमेश की शादी राधा रमेश से हुई थी।उन्होंने मलयालम फिल्मों के लिए गीत लिखे जैसे कि नजतदी, आशमश्कलोड, अंकल बन, मालूट्टी और वसुधा।