Atm Form Kaise Bhare (2024)। एटीएम फॉर्म कैसे भरे

Atm Form Kaise Bhare : atm ke liye application Form आप किसी भी बैंक के Personal Account के लिए आप नये एटीएम या एटीएम कार्ड के रिन्यूअल या आपका एटीएम कार्ड खो जाये तो वापस बनाने के लिए आप एटीएम कार्ड का फॉर्म भर सकते है । में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताऊंगा की एटीएम कैसे प्राप्त करे इसकी पूरी जानकारी निचे दे रहा हु । आप निचे एटीएम के लिए फॉर्म भरना सीख सकते हैं की एटीएम फॉर्म कैसे भरे ।

Atm Form Kaise Bhare ये आपका प्रश्‍न  है तो आप सही जगह आए हो आप इस फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक शाखा से ले सकता है । आपको बैंक के खाताधारक का नाम, खाता संख्या, पता और एटीएम कार्ड के प्रकार की  information आपको फॉर्म में भरनी होगी, जो निचे atm ka form kaise bhare स्टेप दिए गए हे  ।

अगर आप भी  ATM Card Application Form 2024 भरना चाहते है तो आपको निचे बताये गए एटीएम फॉर्म भर कर आपको अपने कुछ आईडी प्रूफ़ जो फॉर्म के साथ बताये गए है, के साथ अपने नजदीकी बैंक जिस में आप का अकाउंट है उस बैंक में जमा करवाना होगा ।

ये भी देखे :- Bank Mein khata kaise kholte hain। बैंक अकाउंट कैसे खोलते है  यहाँ क्लिक करे ।
ये भी देखे :- Kyc Form Kaise Bhare । केवाईसी फॉर्म कैसे Bhare
ये भी देखे :-  Atm Se Paise Kaise Nikale । एटीएम से पैसे कैसे निकाले   जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़े और जाने एटीएम से पैसे कैसे निकाले ।

ATM Form Kaise Bhare

एटीएम फॉर्म के लिए डॉक्यूमेंट

एटीएम फॉर्म के साथ में जिस डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती हे ये डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी आप अपने साथ बैंक में लेकर जरूर जाये इन की आवश्कता होती है- जैसे :-

  • Atm ka form
  • Bank Dayri
  • Aadhar Card.
  • PAN Card.
  • Driving License.
  • Voter ID Card.
  • Passport
  • Photographs.

Atm Ke Liye Application

दोस्तों अगर आप नए एटीएम के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो नए एटीएम के लिए आप कैसे एटीएम का एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे उस के बारे में बता रहा हु आप को जिस बैंक का एप्लीकेशन फॉर्म भरना हे उस बैंक के लिए निचे लिंक दे रहा हु उस लिंक पर क्लीक करके आप अपना atm ke liye application फॉर्म भर सकते हो मेने जिस जिस बैंक का एप्लीकेशन फॉर्म डाला हे उस के लिंक निचे दिए गए हे आप इन लिंक पर क्लिक करके या आप पोस्ट को निचे स्क्रोल करके अपने बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में भर सकते हो

  1. SBI Atm Form Kaise Bhare
  2. PNB Atm Form Kaise Bhare
  3. Bank Of Baroda Atm Form Kaise Bhare
  4. Bank Of Maharashtra Atm Form Kaise Bhare
  5. central bank of india ka atm form kaise bhare
  6. ICICI Bank ka ATM Form kaise bhare

  7. एटीएम का  पिन कैसे बनाये

एटीएम फॉर्म भरना है

  • एटीएम फॉर्म को ऑनलाइन एंड ऑफलाइन दोनों ही भर सकते है
  • SBI Atm ka Form Kaise Bhare 2024
  • PNB Atm Ka Form Kaise Bhare 2024
  • Bank Of Baroda Atm Ka Form Kaise Bhare 2024
  • Bank Of Maharashtra Atm Ka Form Kaise Bhare 2024

आप जिस बैंक का एटीएम फॉर्म भरना चाहते हो उस बैंक के लिए आप पोस्ट को निचे स्क्रॉल करे और अपने बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे 2024 निचे जरूर पढ़े ।

SBI Atm Form

Atm Form Kaise Bhare :- सबसे पहले हम ऑफलाइन फॉर्म के बारे में बतायेगे SBI एटीएम का फॉर्म आपको बैंक जाकर फॉर्म लेना होगा और निचे बताये अनुसार इस फॉर्म को भर सकते है , निचे दिए गए फॉर्म को भरने के लिए आप को अपने बैंक की डायरी और बैंक की डिटेल्स होनी चाहिए

  1. सबसे पहले आपको न्यू एटीएम बनाने के लिए न्यू के सामने टिक मार्क केरे
  2. उस के बाद आप अपना नाम डाले आपके नाम के बिच स्पेस हो तो आप नाम का एक कॉलम छोड़ कर आग का नाम लिखे ।
  3. अगर आप कार्ड को रिन्यूअल के लिए फॉर्म भर रहे हो तो आप इस कॉलम में कार्ड के नंबर एंटर कर।
  4. आप का एड्रेस भरे जो पहले बैंक में दे रखा था वो एड्रेस ही भरे , एड्रेस में फ़ोन नंबर जरूर भेरे ।

Sbi Atm Form kaise bhare 2024

  1. आप को अकाउंट कोनसा है सेविंग या करंट एंड ओवरड्राफ्ट अकाउंट के आगे राइट का टिक मार्क कर ।
  2. आप अपना जेंडर मेल या फीमेल को भरे ।
  3. आप अपनी डेट ऑफ़ बर्थ को इस फॉर्म में लिखे ।
  4. आप अपना अकाउंट नंबर को बैंक डायरी में से देख कर लिखे ।
  5. आप एटीएम कार्ड की डिटेल्स दे की आप को कोन सा एटीएम कार्ड लेना है जो  एटीएम कार्ड लेना है उस के आगे कॉलम में राईट क्लिक कर दे।

Atm Card ka Form Kaise Bhare 2024

10 जिस दिन आप अप्लाई कर रहे है उस दिन की डेट भरनी है ।

11 आप को अपना सिग्नेचर करना है जो पहले  आप ने बैंक खाता खोला उस टाइम जो साइन किया था वो ही करना होगा ।

atm card ka form kaise bhareAtm Form Kaise Bhare

 

State bank atm form download

यहाँ से आप एटीएम का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो ।

Sbi atm form kaise bhare

12 . बाकि इंफ़ोर्मेशन ऑफिस यूज़ के लिए है ये इनफार्मेशन बैंक में काम करने वाले भरेंगे

  1. आप इस फॉर्म को इस प्रकार भर के फॉर्म के साथ अपनी कोई id की फोटोकॉपी के साथ बैंक में जमा करा दे हो सके तो आधार कार्ड साथ में लगाए  ।
  2. आप का ATM CARD 1 सप्ताह के अंदर आप के एड्रेस पर आ जाये गा।

आपने जाना sbi atm card apply online कैसे करे sbi atm card apply form कैसे भरे

Online Atm Form Kaise Bhare । एटीएम फॉर्म कैसे भरे 2024

sbi online atm card apply SBI का ऑनलाइन एटीएम फॉर्म भरने के लिए आप के पास सभी का ऑनलाइन खाता होना चाहिए आप को अपने खाते को ID और पासवर्ड लेगा कर आप अपना अकाउंट ओपन कर इस के बाद आप को इ सेर्वेस के ऑप्शन पर क्लिक कर के आप एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपको रिकवेस्ट एटीएम कार्ड पर क्लिक कर के न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ।

SBI Online ATM Card apply kaise kare

  1.  इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें।
  2. “ई-सेवाएं” चुनें।
  3. फिर “एटीएम कार्ड सेवाएं” चुनें और “एटीएम / डेबिट कार्ड” पर क्लिक करें
  4. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के साथ अनुरोध को प्रमाणित करें।
  5. आपने जाना sbi online atm card apply

PNB Atm Form

पी एन बी एटीएम फॉर्म को ऑनलाइन एंड ऑफलाइन दोनों ही भर सकते है

सबसे पहले हम ऑफलाइन फॉर्म के बारे में बतायेगे PNB एटीएम का फॉर्म हमें बैंक जाकर फॉर्म लेना होगा और निचे बताये अनुसार इस फॉर्म को भर सकते है ,  निचे दिए गए फॉर्म को भरने के लिए आप को अपने बैंक की डायरी और बैंक की डिटेल्स होनी चाहिए

pnb atm form

pnb atm form free download

यहाँ से आप एटीएम का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो ।

एटीएम फॉर्म कैसे भरे 2024

इस तरह भरे PNB Atm एप्लीकेशन फॉर्म ।
ध्यान रहे आपको फॉर्म में सभी विकल्प भरने जरूरी नहीं होते हैं इसलिए यहाँ जो भी बताया जाये वही भरें बाकि जो छोड़े जाने वाले विकल्प हैं वो यहाँ पर नहीं बताये जायेंगे |
B.O : – इसमें बैंक शाखा का नाम लिखना है |
Date – जिस दिन आप ये फॉर्म बैंक में जमा करेंगे उस दिन की डेट लिखें |
Affix Passport size photograph (FOR PHOTO BASED PRESONALIZED CARD ONLY ) :- अगर आपको अपने एटीएम कार्ड में फोटो चाहिए तो इस जगए पर आप अपनी  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगाए ।
Request for issuance of atm/debit card(Pl.Tick) : – यहाँ आपको कार्ड टाइप चुनना है , आप किस प्रकार का कार्ड बनवाना चाहते हैं । उसको स्लेक्ट करे और बॉक्स में Tick करें | ज्यादातर सेविंग खाताधारक क्लासिक कार्ड को चुनते हैं |
1 (a) Name of Account Holder (in block letters) – यहाँ अपना नाम इंग्लिश के बड़े अक्षरों में लिखना है जो आप को बैंक पासबुक में है ।
2 (a) Name of Account Holder (in block letters)- अगर आप Personalized Card बनवाना चाहते हैं तो उस पर किस तरह का नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं वो नाम यहाँ पर लिखना है जो नाम आप लिखेगे वो आप के एटीएम कार्ड पर प्रिंट होकर 10 से 15 दिनों के बाद पोस्ट के जरिये आप के दिए हुए एड्रेस पर आ जाये गा । और अगर आप को Non-Personalized Card यह आपको बैंक में तुरंत ही मिल जाता है और इस पर नाम नहीं प्रिंट होता है|

PNB atm form kaise bhare

3. Type of Card -(Please Tick):- यहाँ आप किस प्रकार का कार्ड बनवाना चाहते हैं उसको चुनना है, अगर आप Personalized Card बनवाना चाहते हैं तो उस पर किस तरह का नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं वो नाम यहाँ पर लिखना है जो नाम आप लिखेगे वो आप के एटीएम कार्ड पर प्रिंट होकर 10 से 15 दिनों के बाद पोस्ट के जरिये आप के दिए हुए एड्रेस पर आ जाये गा । और अगर आप को Non-Personalized Card यह आपको बैंक में तुरंत ही मिल जाता है और इस पर नाम नहीं प्रिंट होता है|
4. (a) Mobile Number – इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा ।
4. (b) Email. –   अगर आपके पास ईमेल Id हो तो email Id यहाँ पर लिख दें अगर नहीं है तो इसे खाली भी छोड़ सकते हैं|
Detail of Account – Type of Account(SF/CA/OD) – 16 Digit Account Number
MAIN – अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो main के सामने SF लिख देना है और 16 डिजिट अकाउंट नंबर बॉक्स में लिख देना है |
MAIN – अगर आपका करंट अकाउंट  है तो main के सामने CA लिख देना है और 16 डिजिट अकाउंट नंबर बॉक्स में लिख देना है |
Declaration – घोसना पूरी पढ़ें और एटीएम कार्ड के लिए फोर्मे साइन कर के फॉर्म बैंक में जमा करा दे |
Signature of first Account holder – इसमें आपको अपने सिग्नेचर कर देने हैं |

 बाकि इंफ़ोर्मेशन ऑफिस यूज़ के लिए है ये इनफार्मेशन बैंक में काम करने वाले भरेंगे

Bank Of Baroda Atm Form Kaise Bhare

Bank Of Baroda Atm Form Kaise Bhare
Bank Of Baroda Atm Form Kaise Bhare

Bank Of Baroda Atm Form PDF Download

Bob Atm के लिए फॉर्म भरने का तरीका –

Name of the branch – इसमें आपको अपनी ब्रांच का नाम लिख देना है जो आप की बैंक की डायरी में लिखा होगा ।

My/Our Account Type – इसमें आपको आप के बैंक खाता कोन सा है जैसे अगर  सेविंग हो तो  saving लिख देना है |

I have an atm card no( leave blank if not applicable ) – अगर आपके पास पहले से कोई atm कार्ड था तो उसका नंबर लिख सकते हैं नहीं तो इसे खाली छोड़ दें |

यहाँ कुछ terms & conditions दी गयीं हैं इन्हें आप पढ़ लें जो निचे दी गई है  ।

मैं पुष्टि करता/करती हूं कि मेरे पास अकेले खाते को संचालित करने के लिए आवश्यक अधिदेश है।
मैं/हम बैंक ऑफ बड़ौदा को मुझे/हमें डेबिट सह एटीएम कार्ड जारी करने के लिए अधिकृत करते हैं
मैं/हम समझते हैं कि मुझे/हमें डेबिट कार्ड जारी करने पर, बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टैंडअलोन एटीएम का मौजूदा एटीएम कार्ड, यदि कोई हो, निष्क्रिय किया जा सकता है।
मैं/हम बिना शर्त और अपरिवर्तनीय रूप से आपको डेबिट कार्ड शुल्क/शुल्क के लिए सालाना अपना/हमारा खाता अधिकृत करते हैं।

Bank Of Baroda atm form fill up

The particulars are as under : आप को अपनी पूरी डिटेल्स भरनी होगी जो इस प्रकार है ।

1.Name – इसमें आपको अपना पूरा नाम लिख देना है जिस प्रकार आप की बैंक डायरी में लिखा हो ।

Date of birth – इसमें आपको अपनी जन्मतिथि लिख देनी है |

Gender – यहाँ अगर आप male हैं तो male सेलेक्ट कर लें Female तो सेलेक्ट कर लें |

Name as required on card – यहाँ आपको अपना पूरा नाम फिर से लिख देना है यही नाम कार्ड पे छप के आएगा , आप यहाँ पर जो भी नाम देंगे वही कार्ड पर लिख कर आएगा |

  1. 2.Residential Address–  इसमें आपको अपना पूरा एड्रेस डाल देना है , आप अपना एड्रेस आधार कार्ड में देख कर डाल सकते हैं |

City – इसमें आपका जो भी सिटी है लिख दें अगर गाँव में हैं तो गाँव के आस पास में जो भी क़स्बा या सिटी है उसका नाम डाल दें |

Pin Code – इसमें आपको अपने एरिया का 5 अंकों का पिन कोड डाल देना है ये पिन कोड आपके आधार कार्ड में भी लिखा हुआ होता है , अगर आप को नहीं पता तो आप गूगल कर सकते है ।

Office Address – इसको आप खाली छोड़ दें  , अगर आप का ऑफिस में अगर पोस्ट जल्दी आ सकती है तो एड्रेस जरूर भरे ।

Tel. No. – इसे भी खाली छोड़ दें |

(R) – इसे भी खाली छोड़  दें |

Mobile No. – इसमें अपना मोबाइल नंबर लिख दें |

E-Mail – अगर ईमेल id हो तो लिख दें नहीं तो खाली छोड़ सकते हैं |

  1. 4PREFEERED ADDRESS FOR DELIVERING DEBIT CARD/PIN MAILER: – इसके सामने दो विकल्प हैंOffice , Residence इसमें से आपको Residence वाला सेलेक्ट कर लेना है अगर आप ने ऑफिस का एड्रेस भरा हो तो आप office  भी भर सकते हो ।

Atm Form

यहाँ कुछ terms & condition इन्हें आप पढ़ सकते हैं |

मैंने/हमने डेबिट कार्ड के उपयोग को नियंत्रित करने वाले नियमों और शर्तों को प्राप्त, पढ़ और समझ लिया है। मैं/हम उक्त शर्तों से बाध्य होना स्वीकार करते हैं और
शर्तों और बैंक द्वारा समय-समय पर किए गए किसी भी परिवर्तन के लिए मुझे/हमें बिना किसी सूचना के अपने विवेकाधिकार से। मैं पुष्टि करता हूं कि मैं अकेला हूं
खाता धारक या डेबिट कार्ड से जुड़े खाते को अकेले संचालित करने के लिए आवश्यक जनादेश है और मैंने/हमने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। मुझे लगता है हम
यह समझें कि मुझे/हमें डेबिट कार्ड जारी करने पर, मेरे/हमारे खाते से जुड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टैंडअलोन एटीएम का मौजूदा एटीएम कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
मैं/हम समझते हैं और वचन देते हैं कि डेबिट कार्ड का उपयोग सख्ती से एक्सचेंज कंट्रोल विनियमों के अनुसार होगा और किसी भी स्थिति में
ऐसा करने में विफल रहने पर, मैं/हम विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित संशोधनों के तहत कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे/होंगे।
समय-समय पर भारत.
मैं/हम अपने डेबिट कार्ड के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं और इसके संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ कोई दावा नहीं करने के लिए सहमत हैं।

Bank Of Baroda Atm Form

bank of baroda atm form kaise bhare (Applicant’s Signature) – इसमें आपको अपने Signature कर देने हैं | अगर आपका Joint  Account है तो दुसरे व्यक्ति के भी Signature आगे वाले बॉक्स में करवा लें | अगर आप सिंगल ही हैं तो आप इस बॉक्स को छोड़ सकते हैं |

Date – जिस दिन आप यह form बैंक में जमा करेंगे उस दिन की date दें|

Branch Code : – इसमें आपको अपनी ब्रांच का कोड लिख देना है यह आपकी बैंक पासबुक पर लिखा हुआ मिल जायेगा |

अब आपका form पूरी से तरह भर चूका है अब आपको कुछ भी भरने की जरूरत नहीं है बाकी नीचे का बचा हुआ एरिया For use in Branch बैंक में अधिकारी लोग भरेंगे |

Bank Of Maharashtra Atm Form Kaise Bhare

Bank Of Maharashtra Atm Form Kaise Bhare

डाउनलोड Bank Of Maharashtra Atm Form click here यहाँ से महाराष्ट्र बैंक का एटीएम फॉर्म का प्रिंट ले सकते हे

To,
The Branch Manager,
Bank of Maharashtra,
_ यहाँ पर आप को अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखना हे जिस बैंक में आप का खाता है ।

Atm Card Form Kaise Bhare

PERSONAL INFORMATION 1) Name:- यहाँ पर आप अपने एटीएम कार्ड पर जो नाम लिखवाना हो वो लिखे
(as to be embossed on the card): Write the exact name that you want to be printed on the front side of your ATM card
2)

Name in SURNAME FIRST NAME MIDDLE NAME
Full आप अपना सर नाम लिखे जो आप के बैंक डायरी में है आप का फर्स्ट नाम आप का मिडल नाम लिखे

अगर आप का नाम suresh kumar saran हो तो आप सर नाम saran फर्स्ट नाम suresh और मिडिल नाम kumar लिखे ।

3) Date of Birth DD-MM-YYYY :- आप अपनी जन्म की तारीख लिखे जिस में दिन: महीना, और साल। इसी कर्म में लिखे ।
4) Address (Please put (X) in the box below indicating your choice of address to which correspondence is to be sent) अगर आप ने दो एड्रेस दिए हो तो आप को जिस एड्रेस पर एटीएम कार्ड लेना हो उस एड्रेस में X लिखे ।

आपने देखा बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम का फॉर्म कैसे भरें

Atm Ka Form Kaise Bhare

अगर आप भी Atm Form भरना चाहते है तो इस पोस्ट में अलग अलग बैंक के एटीएम फॉर्म कैसे भरे 2023 और आपको कोन से आईडी प्रूफ़ साथ में ले जाना है ये पढ़े & जाने atm ka form kaise bhere 2023 ?

RESIDENCE ADDRESS ( X ) OFFICE ADDRESS ( )
यहाँ पर आप जिस जगहे रहते हो या अपना एटीएम लेना चाहते हो तो अपना एड्रेस भरे जिस में आप का नाम अगर आप अपना एटीएम ऑफिस पर लेना चाहते हो तो ऑफिस एड्रेस भरे और ऊपर X मार्क लगा दे ।
हाउस नंबर , गांव / कॉलोनी
city/dist. नाम भरे
PIN Write PIN Code :- यहाँ पर अपनी जिले का पिन कोड भरे । PIN Write PIN Code
Telephone Number : यहाँ पर अपने फ़ोन नंबर भरे  Telephone Number :

OCCUPATION / BUSINESS INFORMATION:- अगर आप  अपने जॉब या बिज़नेस की जानकारी देना चाहते हो तो इन कॉलम को भरे

Note:- अगर आप अपने जॉब या बिज़नेस की जानकारी देना चाहते हो तो ही इन डिटेल्स को भरे अगर आप के पास कोई जॉब या बिज़नेस नहीं है तो इन जानकारी को खाली छोड़ दो ये जानकारी भरनी जरुरी नहीं है । 
5) Current Employer/Business Name _:- आप क्या काम करते हो उस काम या बिज़नेस के बारे में लिखे

Nature of business __:- आप का बिज़नेस किस तेरहे का है उस के बारे में लिखे

Designation ___ आप किस पद पर हो उस के बारे में लिखे । Length of Business/Service __ आप की सर्विस कितनी और है लिखे _________Business Registration No. _ अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे ।__Annual Salary/Business Income _ आप अपने बिज़नेस से साल में या महीने में कितना कमाते हो वो डिटेल्स भरे ।__Other Annual Income _ कोई अन्य इनकम हो तो भरे ________Permanent Income Tax No. _ अपना पैन कार्ड नंबर या बिज़नेस इनकम टैक्स नंबर भरे ।

Bank Of Maharashtra Atm Form

FINANCIAL INFORMATION

6) Primary Account details (the Saving Bank or Current Account)

Type Account Number Balance Joint Holder’s Name/s (If Any)
आप के पास किस प्रकार का  अकाउंट है  Saving or Current account भरे अपने अकाउंट नंबर भरे । अपने अकाउंट में करंट अकाउंट बैलेंस कितना है वो भरे अगर आप का खाता जॉइंट खाता हो तो उस अकाउंट होल्डर का नाम भरे ।
Atm Ke Liye Application

7) If any other Credit/ ATM Card held :- अगर आप के पास पलहे से ही कोई बैंक का एटीएम कार्ड हो तो उस के बारे में लिखे

Sr. No Name of the Card Issuing Institution Valid Up To Limit, if any
1. debit card (ATM Card ) or a credit card कोन सा कार्ड है लिखे किस बैंक के द्वारा दिया गया है एटीएम कार्ड वैलिड कब तक है एटीएम कार्ड से कितना पैसा निकल सकते हो अपनी कोई लिमिट दी हो तो भरे
2.
3.

8) Nationality : Resident status (State whether Indian Resident or Non Resident) :- आप किस देश के है यह बताएं कि भारतीय निवासी या अनिवासी उस के बारे में लिखे 

9) Document for positive identification (Passport/Driving License/Identity Card/Ration Card/Voter’s I-Card etc.) Choose any document as identity proof

Issued By No Date of Issue
दस्तावेज़ प्रमाण जारी करने वाले संगठन का नाम लिखें जैसे अगर आप आधार कार्ड दे रहे हो तो Uidai लिखे  अपने डॉक्यूमेंट के नंबर लिखे आप का डॉक्यूमेंट कब बना था उस की डेट लिखे ।

10) DECLARATION :

मैं/हम घोषणा करते हैं कि उपरोक्त जानकारी सही है। मैंने/हमने इस आवेदन के साथ संलग्न एटीएम कार्ड योजना के नियमों और शर्तों को पढ़ और समझ लिया है। मैं/हम बैंक को किसी भी आवश्यक जानकारी को प्राप्त करने के लिए मेरे/हमारे नियोक्ता या किसी भी स्रोत से संपर्क करने के लिए अधिकृत करता हूं/करते हैं। मैं/हम एतद्द्वारा बैंक को अनुरोध के अनुसार मुझे/हमें एक एटीएम कार्ड जारी करने और कार्ड का उपयोग करने वाली सभी निकासी के लिए मेरे/हमारे उपरोक्त प्राथमिक खाते को ऋण देने और समय-समय पर लागू होने वाले बैंक के शुल्क/शुल्क की वसूली के लिए अधिकृत करता हूं/करते हैं। . उपरोक्त किसी पूर्वाग्रह के बिना, मैं/हम उपर्युक्त प्राथमिक खाते में धारित मेरी/हमारी सभी जमाराशियों, वर्तमान और भविष्य पर बैंक के ग्रहणाधिकार को स्वीकार करते हैं।

Authorised Signature/s 1. आप अपना साइन यहाँ पर  केरे । 

2 Joint account holder, if any, needs to sign in this place:- अगर जॉइंट खाता हो तो जॉइंट अकाउंट होल्डर के साइन यहाँ केरे

FOR USE OF THE ISSUING BRANCH : इन प्रविष्टियों को इन खाली छोड़े ये बैंक अधिकारी द्वारा भरा जाना है आप कुछ नहीं भरे ।

ICICI Bank ka ATM Form Kaise Bhare

दोस्तों हम आपको ICICI BANK के एटीएम फॉर्म कैसे भरे इसके बारे में बताने जा रहा हु , आप अपने ICICI बैंक के एटीएम फॉर्म को इस प्रकार भर सकते हो

  1. आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन ICICI एटीएम फॉर्म भरने का फॉर्म ले सकते हो और इस फॉर्म को निचे दिए अनुसार भर सकते हो

    ICICI Bank ka ATM Form kaise bhare
    ICICI Bank ka ATM Form kaise bhare
  2. फॉर्म लेने के बाद आप सबसे पहले date भरे
  3. Branch के सामने अपनी बैंक ब्रांच का नाम भरे
  4. Costomer’s Name के सामने आप अपना नाम भरे जो आपके बैंक पासबुक में हो वो देख कर भरे ,
  5. Account No के सामने आप अपना अकाउंट नंबर भरे जिस के लिए आप अपना एटीएम फॉर्म भरना चाहते हो
  6. ATM/Debit card के सामने अगर आपके पास कोई एटीएम कार्ड हो तो उस का नंबर भरे , नहीं हो तो खाली छोड़े और इस पोस्ट एटीएम फॉर्म कैसे भरे को आगे पढ़े ।
  7. Mobile NO / Tell NO के सामने आप अपना मोबाइल नंबर भरे ।
  8.  E-mail ID अगर आपके पास कोई email ID हो तो आप अपनी ID भरे
  9. ATM/DEBIT CARD के बॉक्स में आपको Isue A New Debit Card का ऑप्शन मिलेगा जिसके आगे आपको राईट टिक मार्क करे 
  10. इसके बाद आपको Name to be printed on the card का ऑप्शन मिलेगा जिसके सामने आपको अपने एटीएम कार्ड के ऊपर जो नाम प्रिंट करवाना है वो नाम लिखे
  11. Priferred Delievery for atm आप अपने एटीएम कहाँ से लेने चाहते हो आपने जो एड्रेस दिया है बैंक का खाता खोला तब तो आप Mailing address please confirm if address is updated के सामने क्लिक करे और अगर आप Branch का ऑप्शन लेते हो तो आपको ब्रांच आकर लगभग 15 दिन के बाद आप बैंक से ले सकते हो
  12. इसके बाद आपको अपने सिग्नेचर करने है जो आपने बैंक में किये हुवे है ।
  13. आप आपको ये जाना ATM Form kaise bhare इस प्रकार भरा हुआ फॉर्म अब ये फॉर्म आप अपनी बैंक शाखा में जमा करवा दे

आपको ICICI BANK KA ATM Form kaise bhare ये जाना आप को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी कैसी लगी आप हमें जरूर बताये

Atm Ka Form Kaisa Hota Hai

मेने ऊपर अलग अलग बैंक के एटीएम फॉर्म की फोटो और उस के एटीएम अप्लाई के लिए फॉर्म कैसे भरे ये मेने बताया हे अगर आप को अच्छा लगे तो आप जरूर पढ़े और अपने एटीएम के लिए फॉर्म जरूर भरे

Atm Form Kaise Bhara Jata Hai

आप ने अभी देखा की SBI PNB और Bob का एटीएम फॉर्म कैसे भरे , इस फॉर्म को इस प्रकार भर के फॉर्म के साथ अपनी बैंक डायरी फोटो एंड  id की फोटोकॉपी के साथ बैंक में जमा करा दे हो सके तो आधार कार्ड ही साथ में लगाए  ।

एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है

दोस्तों यहाँ पर अगर मै सभी बैंकों की बात करूँ तो हर बैंक का एटीएम कार्ड का जारी करने का प्रोसेस अलग अलग है यानी कुछ बैंक का एटीएम कार्ड 7-10 दिन में आता है तो कुछ का 10 – 15 दिन में आता है ज्यादातर यही टाइमिंग रहता है |

यह एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद आपके एड्रेस पर भेजा जाता है जोकि पोस्ट के जरिये आपको मिलता है यानी जो भी आपका POST OFFICE लगता है उस पोस्ट ऑफिस में एटीएम कार्ड भेजा जाता है जिसे पोस्ट मास्टर आप तक पहुचा देता है | लेकिन किसी कारणवश अगर पोस्टमेन ( डाकिया ) इसे आप तक नहीं पंहुचा पाता है तो यह एटीएम कार्ड आपकी बैंक ब्रांच में भेज दिया जाता है | पोस्टमेन से न मिलने पर आप बैंक में जाकर पता कर सकते हैं  |

Paytm ka ATM 2024

paytm  का एटीएम खोलने के लिए आप को आधार कार्ड की जरूरत होती है  , आप आधार कार्ड लेकर अपने नियरेस्ट KYC ऑफिस जाकर के आप PAYTM में अकाउंट खोल सकते हे और सेविंग अकाउंट बना सकते है।

Aadhaar Based Cash Deposit & Withdrawal

आप का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होता है , और आप के आधार कार्ड से जितने  बैंक लिंक है उन बैंक से आप के आधार कार्ड के नंबर से ये eKYC के माध्यम से आप बैंक से कॅश निकल सकते है , आप ऑनलाइन बैंकिंग  PAYTM से आधार कार्ड से पैसे को जमा कर सकते है और निकल भी सकते है । अगर आप किसी को पैसा भेजना चाहते हो तो वो भी बहुत ही आसानी से किसी को भी उस के खाते में पैसा भेज सकते हो ।

paytm fastag recharge

टोल प्लाजा पर आज कल फास्टटैग का इस्तमाल होतो है जिस का रिचार्ज आप को करना होता है रिचार्ज करने के बाद ही आप फास्टटैगे का इस्तमाल कर सकते है , paytm ke ATM से फ़ास्ट टैग का रिचार्ज भी किया जा सकता है आप बड़ी आसानी से paytm से फ़ास्ट टैग का रिचार्ज कर सकते है ।

Bank of Baroda Ka Atm Form Kaise bhare

Bank of Baroda ATM Card Ke Liye Offline apply कैसे करे 2023?

  1. अपनी बैंक शाखा में जाकर  ATM Form  ले
  2. ऊपर बताये अनुसार फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करे ।
  3. बैंक में फॉर्म जमा करने के बाद आप का एटीएम आप के दिए गए एड्रेस पर आ जायेगा ।

central bank of india ka atm form kaise bhare

central bank of india ATM Card Ke Liye Offline apply कैसे करे 2023?

  1. अपनी बैंक शाखा में जाकर  ATM Form  ले
  2. फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करे ।
  3. बैंक में फॉर्म जमा करने के बाद आप का एटीएम आप के दिए गए एड्रेस पर आ जायेगा ।

 Atm Form Kaise Bhare 2024

  • SBI Atm Form Kaise Bhare 2024
  • ICICI Atm Form Kaise Bhare
  • Punjab National Bank (PNB) Atm Form Kaise Bhare 2024
  • IDBI Atm Form Kaise bhare 2024
  • Bank of Baroda Atm Form Kaise bhare 2024
  • HDFC Bank ka Atm Form Kaise Bhare
  • Union Bank ka Atm Form Kaise Bhare
  • Canara Bank ka Atm Form Kaise Bhare
  • YES BANK ka Atm Form Kaise Bhare
  • Kotak Mahindra Bank ka Atm Form Kaise Bhare

ATM Pin Generation

सबसे पहले आपको अपने एटीएम या डेबिट कार्ड को मशीन में स्वैप करना है. कार्ड को स्वैप करते ही आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे PIN Generation के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अगर यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो Quick Cash पर क्लिक करके PIN Generation के ऑप्शन पर पहुँच सकते हैं. इसके बाद आपसे अपना अकाउंट नंबर  और  बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा.  नंबर एंटर करने  बाद आपको कन्फर्म पर क्लिक करना होगा ।

एटीएम का  पिन कैसे बनाये

कन्फर्म पर क्लिक करने के बाद जो मोबाइल नंबर आप ने दिए हे उस पर एक मैसेज शो होगा जिसमे बताया जायेगा कि आपके मोबाइल में चार अंको का पिन भेजा जा रहा है. जो कि 24 घंटो के लिए मान्य होगा मतलब आपको 24 घंटे से पहले अपना पिन चेंज कर लेना है. तो इसे मैसेज को पढ़ने के बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दे. इसके बाद एक प्रोसेस होगी और एटीएम मशीन से एक स्लिप बाहर निकलेगी और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये 4 अंको का पिन आ जायेगा ।

एटीएम का पिन भूल गये हो

ऊपर बताई गयी किसी भी प्रोसेस से OTP प्राप्त होने के बाद आपको नया पिन ATM मशीन से ही बनाना होता है. तो इसके लिए अपने कार्ड को एटीएम मशीन में फिर से स्वैप करे. अब आपको Banking पर क्लिक करना है , इसके बाद आपसे पिन एंटर करने के लिए कहा जायेगा तो यहाँ पर आपके मोबाइल में जो भी 4 अंको का OTP आया है उसे एंटर करे । अब आपको PIN Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे new PIN बनाने के लिए कहा जायेगा.

एटीएम के पासवर्ड कैसे बनाये 2024

यहाँ आप अपने डेबिट कार्ड का जो भी 4 अंको का पिन रखना चाहते है उसे एंटर कर दे. इसके बाद अपने पिन को फिर से एंटर करके कन्फर्म कर देना है. मशीन में कुछ प्रोसेस होने के बाद एक स्लिप बाहर आएगी जिस पर लिखा होगा कि pin has been changed मतलब आपका पिन बदल दिया गया है तो इस तरह आपका न्यू पिन बन जायेगा.

How To Reset ATM Pin

आप को एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में स्वैप करे । उस के बाद आपको Banking पर क्लिक करना होगा , उसमे पिन चेंज का ऑप्शन आएगा मिलेगा उस पर क्लिक करे और उस में जो आप को चेंज करना होगा वो पिन डाले और फिर आप का Old Password डालना होगा और ओल्ड पासवर्ड डाल कर सबमिट पर क्लिक करते ही आप को पिन चेंज का मोबाइल पर मैसेज मिल जाये गा। और आप के ATM का पासवर्ड चेंज हो जायेगा ।

Atm Form Kaise Bhare

एटीएम फॉर्म कैसे भरा जाता है 2024

हमने आप को बताया है की बैंक एटीएम का फॉर्म कैसे भरा जाता है आप हमारी इस पोस्ट Atm Form Kaise Bhare  2022  के अनुसार एटीएम का फॉर्म आसानी से भर सकते है अगर आप को हमारी  पोस्ट अच्छी लेगी हो तो आप अपने दोस्तों को पोस्ट शेयर केर और पोस्ट  पर कमेंट जरूर करे

किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे

सबसे पहले अपने ब्रांच में जाए और वहां से एटीएम आवेदन फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी डाक्यूमेंट्स के अनुसार भरे और बैंक में जमा कर दे. इस प्रकार आपका एटीएम कार्ड 7 से 15 दिनों के अन्दर आपके घर आ जाएगा

 

Atm Card Apply

sbi atm card apply , atm card apply , sbi online atm card apply , sbi atm card apply online , online atm card apply ,  atm card apply online , online sbi atm card apply ,  एटीएम कार्ड , ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई , एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है , एटीएम कार्ड की जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे,ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई sbi ,  एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन ,  एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ,

atm ke liye form kaise bhare

नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें , एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन online , atm ka full form ,  atm ka full form kya hai ,  atm ka pura naam , atm ka full form kya hota hai , atm full form ,  atm full form in english ,  atm full form in hindi , sbi atm pin generation , kotak atm pin generation , atm pin generation , hdfc atm pin generation ,  atm pin generation sbi ,  canara bank atm pin generation ,  sbi atm pin generation online ,  union bank atm pin generation ,एटीएम पिन भूल जाने पर , atm form kaise bhara jata hai , sbi ka atm form kaise bhare , atm ka form kaise bharen , atm card ka form kaise bharte hain , एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरें ,  ऑनलाइन एटीएम फॉर्म कैसे भरें ,atm form kaise bharte hain , atm ka from kese bhare  ,atm photo ।। एटीएम फोटो

Shramik card online registration

Atm Se Paise Kaise Nikale । एटीएम से पैसा कैसे निकालें

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है एटीएम का फॉर्म कैसे भरे , Atm Form Kaise Bhare , Atm ka Form Kaise Bhare, atm ka form kaise bhara jata hai, atm ka form kaise bharen, atm ka form kaise bhare bank of baroda, atm ka form kaise bhare bank of india, atm ka form kaise bhara jaega, atm ka form kaisa hota hai, bank of baroda atm ka form kaise bhare, atm ka form kaise bhare, atm ka form kaise bharte hain, atm ka form, एटीएम का फॉर्म कैसे भरें, एटीएम का फॉर्म कैसे भरा जाता है, एटीएम का फॉर्म, एटीएम का फॉर्म कैसे भरते हैं, एटीएम का फॉर्म कैसे भरें pnb, एटीएम का फॉर्म भरना है, एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरे , atm card ka form kaise bhere,

ये पढ़े और जाने

How to apply for atm card FAQ

Q#1 :- ATM कार्ड कैसे बनवाएं ?
Ans:- किसी भी बैंक का ATM बनाने के लिए आवेदन करना पड़ता है। आवेदन atm card apply online और atm card apply offline दोनों तरीकों से किया जा सकता है। जो हमने अपनी पोस्ट Atm Form Kaise Bhareएटीएम फॉर्म कैसे भरे 2023 में जाने ।
Q#2 :- बैंक में एटीएम के लिए अप्लाई कैसे करें ?
Ans:- बैंक में एटीएम के लिए आवेदन करने के लिए आपको ATM KA Form हमारे बताये अनुसार फॉर्म भरना होगा । उसके बाद आपको आपका एटीएम आपके पते पर अगले कुछ दिनों (7 से 15 ) में भेज दिया जाता है।
Q#3 :- ATM का Form कैसे भरते है ?
Ans:- किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के दो तरीके होते है जिसमे अगर आप ऑनलाइन तरीका अपनाते है तो आप डायरेक्ट बैंक की वेबसाइट से Atm Card के लिए अप्लाई कर सकते है। वही अगर आप ऑफलाइन तरीका अपनाते है तो आप ब्रांच जाकर वहां से एटीएम फॉर्म ले सकते है और हमारे बताये अनुसार पढ़े और आवेदन भर करके पुनः उसे बैंक में जमा करवाकर Apply कर सकते हैं।
Q#4 :- एटीएम कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
Atm:- एटीएम कार्ड बनवाने के लिए पहले आपको जिस भी बैंक में आपका खाता है उस बैंक का एटीएम फॉर्म लाना होगा और उसके बाद उस फॉर्म को हमारे बताये अनुसार सही सही पूरा भरकर पुनः उसे बैंक में जमा करवाना होगा। उसके बाद 10 से 12 दिन में आपका ATM Card बनकर आपके पास पहुँच जायेगा।

Q#5 :-एटीएम के लिए आवेदन कैसे लिखें ?

Ans:- किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के दो तरीके होते है जिसमे अगर आप atm card apply online तरीका अपनाते है तो आप डायरेक्ट बैंक की वेबसाइट से एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते है। वही अगर आप atm card apply Offline तरीका अपनाते है तो आप ब्रांच जाकर वहां से एटीएम फॉर्म ले सकते है और हमारे बताये अनुसार आवेदन भर करके पुनः उसे बैंक में जमा करवाकर Apply कर सकते हैं।
Q#6 :- एटीएम का फॉर्म कैसे भरते है ?
Ans:- किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के दो तरीके होते है जिसमे अगर आप Online तरीका अपनाते है तो आप डायरेक्ट बैंक की वेबसाइट से एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते है। वही अगर आप Offline तरीका अपनाते है तो आप ब्रांच जाकर वहां से Atm Form ले सकते है और हमारे बताये अनुसार आवेदन भर करके पुनः उसे बैंक में जमा करवाकर Apply कर सकते हैं।
Q#7 :- एटीएम के लिए कैसे फॉर्म भरा जाता है ?
Ans:- एटीएम फॉर्म कैसे भरें , state bank of india atm form kaise bhare या किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के दो तरीके होते है जिसमे अगर आप ऑनलाइन तरीका अपनाते है तो आप डायरेक्ट बैंक की वेबसाइट से एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते है। वही अगर आप ऑफलाइन तरीका अपनाते है तो आप ब्रांच जाकर वहां से एटीएम फॉर्म ले सकते है और हमारे बताये अनुसार आवेदन भर करके पुनः उसे बैंक में जमा करवाकर Apply कर सकते हैं।
Q#8 :- एटीएम बनवाना है कैसे बनवाएं ?
Ans:- एटीएम फॉर्म कैसे भरें , किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के दो तरीके होते है जिसमे अगर आप ऑनलाइन तरीका अपनाते है तो आप डायरेक्ट बैंक की वेबसाइट से atm card apply online कर सकते है। वही अगर आप ऑफलाइन तरीका अपनाते है तो आप ब्रांच जाकर वहां से ATM Form ले सकते है और हमारे बताये अनुसार आवेदन भर करके पुनः उसे बैंक में जमा करवाकर Apply कर सकते हैं।

Q#9:- एटीएम बनाने से क्या क्या लगता है ?

Ans:- कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज , एटीएम फॉर्म कैसे भरें
बैंक पासबुक / बैंक डायरी
आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड आदि
पहचान पत्र की फोटो कॉपी आप अपने पास आधार कार्ड ले सकते हो
पासपोर्ट साइज फोटो

Q#10:- एटीएम बनवाने के लिए कौन कौन से कागज लगते हैं?

Ans:- कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज , एटीएम फॉर्म कैसे भरें

बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी  के साथ
आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड  की पहचान पत्र की फोटो कॉपी
पासपोर्ट साइज फोटो

आप इस पोस्ट में पूरी जानकारी पढ़ सकते हो

Q#11 atm application form Kaise bhere ?

Ans:- a t m form kaise bhare , किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के दो तरीके होते है ऑनलाइन और ऑफलाइन हमारे द्वारा बताये अनुसार आप  जिसमे अगर आप ऑनलाइन तरीका अपनाते है तो आप डायरेक्ट बैंक की वेबसाइट से atm card apply online कर सकते है। वही अगर आप ऑफलाइन तरीका अपनाते है तो आप ब्रांच जाकर वहां से ATM Form ले सकते है और हमारे बताये अनुसार atm apply form kaise bhare आवेदन भरके पुनः उसे बैंक में जमा करवाकर Apply कर सकते हैं।

8 thoughts on “Atm Form Kaise Bhare (2024)। एटीएम फॉर्म कैसे भरे”

  1. युवराज गुर्जर

    मुझे एटीएम कार्ड का फार्म भरना है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!