Happy Mood Shayari । हैप्पी मूड शायरी

Happy Mood

Happy Mood Status in Hindi |  बेस्ट हैप्पी मूड स्टेटस हिंदी में प्रसन्नता मानवों में पाई जाने वाली भावनाओं में सबसे सकारात्मक भावना है. कुछ लोग स्वभाव से हमेशा हैप्पी रहने की कोशिश करते हैं और जीवन की हर चुनौती को हैप्पी&  सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हैं। हँसी और मुस्कुराहट प्रसन्नता के लक्षण हैं। इसी को खुशी भी कहते हैं. हम जीवन में जो भी करते हैं, खुशी पाने के लिए करते हैं और जब भी हम खुश होते है तो हमारी ख़ुशी सबके साथ बाटते है, Happy Mood । हैप्पी मूड  Happy Status in Hindi अपडेट करते है. इससे हमारे दोस्तों और परिजनों को पता चलता है की हम खुश है. आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Happy Mood sayri । हैप्पी मूड । Happy Status तो आज ही अपनी ख़ुशी इन स्टेट्स की मदद से अपने दोस्तों के साथ शेयर करे Happy Mood Status Hindi. happy mood dp . Happy Mood Shayari

हैप्पी मूड शायरी

देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी;
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी;
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी;
पर हमें लगता है कि
हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये
अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ में
साथ खड़े होते हैं..
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है..
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं..
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे..
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं..!
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे..
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में..
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए..

Mood Happy 2022

जिंदगी में ऐसा कई बार होता है जब आपका HappyMood किसी कारण या बिना वजह खराब हो जाता है। हैप्पी मूड खराब होने की वजह कोई दुर्घटना, तनाव या नकारात्मक विचार हो सकते हैं। खराब मूड की वजह से आप परिवार वालों व दोस्तों से भी दूर होते चले जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि खराब मूड के कारण आपके करीबी आपसे दूर न जाएं या आपको किसी भी तरह की हानि न पहुंचे तो इस लेख में हमने मूड ठीक करने के हैप्पी मूड व्हाट्स अप्प मैसेज और शायरी पढ़ सकते हो और अपने स्टेटस लगा सकते हो . MoodHappy करने के लिए  इन उपायों को अगर आप अपनी जीवनशैली में जोड़ते हैं तो यकीन मानिये आपका मूड हमेशा अच्छा रहेगा।

"happy-mood-dp"
हैप्पी मूड शायरी
सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर..
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं..
कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं..
अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना..
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है..!
किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी..
मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं..
ये दुनिया है जनाब,
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं..!

Happy Mood Quotes

आप के ख़राब मूड को खुश करने की कोशीस की हे आप इन हैप्पी quotes को अपने फ्रेंड्स  के साथ शेयर कर सकते हो ।

हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।
हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलतें है,दोस्त नही।
Happy Mood sayri
Happy Mood sayri
वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त दे कर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा।

Happy Mood sayri

शांति और ख़ुशी भीतर से आती है,
 तलाश करने से नहीं।
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल…!!!

हैप्पी मूड 2022

मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है
तथा कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।
बस हर पल मुस्कारते रहो…
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।

Mood Thik Karne Ke Liye Shayari

हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है,
जब आप हमारे करीब होते हैं।
हर वो दिन बहुत ख़ुशी का दिन है,
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुरा कर बात करो।
मुस्कान पाने वाला मालामाल हो जाता है पर देने वाला दरिद्र नहीं होता ।
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना|
ना जाने मेरी👆मौत कैसी होगी😰पर ये तो तय है 🤘की तेरी बेवफाई 💔से बेहतर होगी.😏

Feeling Happy Status

ताश के पत्तो में इक्का और जिन्दगी में सिक्का,
जब चलता है न तो दुनिया सलाम ठोकती है
हर किसी को खुश रखना शायद हमारे वश में ना हो,
पर किसी को हमारी वजह से दुःख ना पहुंचे ये हमारे वश में है
गुलाब के फुल की भी अजब कहानी है,
जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है,
लाख कांटो के बिच वो हँसता रहता है,
बस इसी अंदाज से तो दुनिया उसकी दीवानी है
लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है

Happy Mood sayri

दुनिया को अक्सर वो लोग ही बदल कर जाते है,

जिन्हें दुनिया कुछ बदलने के लायक नहीं समझती है

लफ्ज ही एसी चीज है जिसकी वजह से इन्सान,
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है ..

दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!

Happy Mood in Hindi

 

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी..
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया..
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए..
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

हैप्पी मूड हैप्पी मूड

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं..
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

हैप्पी मूड स्टैटस 2022

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर..
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता..
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया..

Happy Mood Quotes

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.

 

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे..
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे..

Happy Mood Dp

 

Happy-Mood-Dp
Happy-Mood-Dp
वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं..
कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,
एक नया रंग सामने आएगा..
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं..
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं..
हैप्पी मूड
हैप्पी मूड
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो की,
“मैं तकलीफ में हूँ..”
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं..
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है..
मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते..
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते..

हैप्पी मूड

कई बार ऐसा होता है कि किसी कारण वश हमारे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं होती है जिससे पूरे दिन हमारा मूड ऑफ रहता है हम यही कल्पना करते हैं कि हमारा सारा दिन खराब जाएगा मूड को सही करने के लिए हम आप के लिए कुछ लेकर आये है जो आपके मूड को सिर्फ कुछ ही मिनटों में ठीक कर देंगे , और आप को हैप्पी हैप्पी मूड हो जाये गा।

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो..
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया,
वो जीत गया.
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं..
साथ चाहिए तो पूरा ज़िन्दगी भर का चाहिए,
कुछ पल का साथ तो
जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं..
अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं..

हैप्पी मूड शायरी

कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं..
तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं..!
यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे..
हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो..
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं..
Happy Mood sayri

happy mood images

happy mood images
happy mood images
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ..
न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा..
Happy Mood sayri
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो..
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं..
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
Happy Mood Status Video Download
Video Player
Happy Mood sayri । हैप्पी मूड । Happy Mood Shayari

ये भी पढ़े :-Mood Off Sayri

ये भी पढ़े :-Ram Ram Sa । राम राम सा

ये भी पढ़े :-Good Morning । गुड मॉर्निंग

ये भी पढ़े :-Happy Mood sayri । हैप्पी मूड शायरी

ये भी पढ़े :- Bahut Pyar Karne Wali Shayari । बहुत प्यार करने वाली शायरी

ये भी पढ़े :-गुड मॉर्निंग अच्छी बातें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!