Indian Army Agniveer Form Kaise Bhare । इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली फॉर्म कैसे भरे

Indian Army Agniveer Form Kaise Bhare :- की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 16-02-2023 से  15-03-2023 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो जिस पर में आने वाली सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन आते हे और अब आप Agniveer Rally Ka Form Kaise Bhare के फॉर्म के बार में स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे और जरूर पूरा पढ़े और देखे इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली फॉर्म कैसे भरे ।

Indian Army Agniveer Rally Ka Form Kaise Bhare

Step # 1 Indian Army Agniveer Rally Form Kaise Bhare का फॉर्म भरने  के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा  CLICK HERE  लिंक पर यहाँ जाकर

Apply online Agniveer Rally Form

क्लिक करे और का फॉर्म भरे या हमारी पोस्ट में Apply online :-  Click Here  पर जाकर फॉर्म भरे सकते है  लिंक पर क्लिक करते ही आप Indian Army Agniveer Rally की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर आ जायेगे।  और आप आर्मी अग्निवीर रैली का फॉर्म भर सकते हे ।

ये भी देखे :- sarkari bharti form kaise bhara jata hai यहाँ क्लिक करे । 

Step #2 ऊपर दी गई वेबसाइट या ऊपर दिए गया अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे और निचे दिए गए अनुसार अपना फॉर्म भरे । ऊपर दी गई ओप्सियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप वेबसाइट में दिए गए कैप्चा कोड को भरे और फिर

Indian Army Agniveer Rally Form Kaise Bhare
Indian Army Agniveer Rally Form Kaise Bhare

Army Agniveer Rally Ka Form Kaise Bhare

Step #3 आप  agnipath  पर क्लिक करे और फिर आप Eligibility पर क्लिक करे और फिर आप 

  1. State/UT * (राज्य/केंद्र शासित प्रदेश)  :- में Select पर क्लिक करे और फिर आप अपना स्टेट भरे ।
  2. District * (जिला) :- में Select पर क्लिक करे और फिर आप अपना जिला भरे ।
  3. Tehsil * (तहसील):- में Select पर क्लिक करे और फिर आप अपना तहसील भरे ।
  4. Height * (ऊंचाई) :- आप अपनी हाइट CM में भरे ,
  5. Date of Birth * (जन्मतिथि)  :-  आप अपनी DOB में से अपनी डेट सलेक्ट करे ।
  6. Qualification * (योग्यता) :- आप अपनी क्वालिफिकेशन भरे ।
  7. Gender * (लिंग) :- आप अपना जेंडर भरे ।
  8. Marital Status * (वैवाहिक स्थिति) :- आप अपनी वैवाहिक स्थिति सेलेक्ट करे ।
  9. Are you Remustering Candidate * (क्या आप उम्मीदवार को फिर से तैयार कर रहे हैं) :-
  10. Do you belong to Special Category, Select any one from above (आप विशेष श्रेणी के हैं, नीचे से किसी एक को चुनें) :- आप को निचे दी गई केटेगरी में से कोई हो तो आप अपनी केटेगरी भरे नहीं तो आप Non Dispensation Category को सेलेक्ट करे ।

Agniveer Form Kaise Bhare

check Eligibility पर क्लिक करे और फिर आप अपनी Eligibility चैक करे की आप आर्मी अग्निवीर रैली का फॉर्म भर सकते हो या नहीं । आप अपनी Eligibility चैक करने के बाद आप अगर एलिजिबिल हो तो आप User Registration पर क्लिक करे और आगे की जानकारी पढ़े । अग्निवीर फॉर्म कैसे भरे

Indian Army Agniveer Rally Online Form 2023 Kaise Bhare

Step #4 :- User Registration पर क्लिक करने के बाद आप अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वएपूर्ण दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़े और फिर आप Continue पर क्लिक करे और निचे दिए गए अनुसार आर्मी अग्निवीर रैली का फॉर्म भरे ।

Register with * (मेरे पास है) :-

https://www.digilocker.gov.in पर आकर आप अपना अकाउंट बना सकते हो आप sign up पर क्लिक कर और

अब आप फिर से

इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली फॉर्म कैसे भरे

Step #5 :- Registration (पंजीकरण) :- Personal Details भरनी होगी जो निचे देखे इंडियन आर्मी अग्निवीर का फॉर्म कैसे भरे

Domicile State* (निवास राज्य) :- में Select पर क्लिक करे और फिर आप अपना स्टेट भरे ।

Aadhaar Number* (आधार संख्या) :- आप अपना आधार नंबर भरे ।

Candidate Name (As given in Aadhar)* (अभ्यर्थी का नाम (जैसा आधार में है) :- अगर आपने आधार कार्ड में नाम है जो यहाँ पर आएगा अगर आपके आधार कार्ड में नाम सही नहीं है तो आप

Is your name in Aadhar is same as matriculation/official certificate* क्या आधार में आपका नाम मैट्रिक / आधिकारिक प्रमाण पत्र के समान है?) :- Yes/No

Care Of (As given In Aadhar) अभिभावक (जैसा आधार में है) :- वो नाम आधार कार्ड के अनुसार आ जायेगा ।

Father/ Guardian Name(As given in Matriculation/Official Certificate) पिता/अभिभावक का नाम जैसा मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट में है) :- आप अपनी 10th की मार्कसीट के अनुसार अपना पिता का नाम भरे ।

Is your DOB in Aadhar is same as Matriculation/Official Certificate” (क्या आधार में आपकी जन्म तिथि मैट्रिक / आधिकारिक प्रमाणपत्र के समान है?) :- Yes/No भरे

Email Address* (ई-मेल आईडी):- आप अपनी ई-मेल आईडी भरे ।

Mobile No (मोबाइल नंबर) :- आप अपना मोबाइल नंबर भरे ।

I, hereby give my consent to www.joinindianarmy.nic.in to obtain my Aadhaar/Matriculation details via DigiLocker for authentication.में, प्रमाणीकरण के लिए डिजिलॉकर के माध्यम से अपना आधार / मैट्रिकुलेशन विवरण प्राप्त करने के लिए www.joinindianarmy.nic.in को अपनी सहमति देता हूँ।

डिक्लेरेशन में टिक मार्क करे।

Captcha (कैप्चा) :- यहाँ पर दिए गए कोड को Verification Code (पुष्टि संख्या) के सामने भरे । और फिर Submit/Cancel पर क्लिक करे ।

इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली का फॉर्म कैसे भरे

Step #6 :- ये सब डिटेल्स भरने के बाद आपका डेस बोर्ड ओपन होगा जिस में आपको अपनी Personal Details में * लगी हुई डिटेल्स को भरे जिस में आपने जो ऊपर जो डिटेल्स भरी है इसके अलावा आप निचे आये और फिर आप अपनी Marital Status भरे और इसके बाद आप अपनी heighe:- CM में भरे ,

इसके बाद आप अपनी स्टेट,District ,Tehsil भरे ।

इंडियन आर्मी अग्निवीर का फॉर्म कैसे भरे

Step #7 :- आप अपनी Education Details भरे ।

Highest Qualification* (अधिकतम योग्यता) :- 8th/10th/12th में से अपनी Highest Qualification भरे । आप Apperaring / passed हो अपना Highest Qualification का स्टेटस भरे ।

Matriculation/10th Board (मेट्रिक / दसवीं बोर्ड) :- जिस बोर्ड से आपने 10th पास की है उस को सेलेक्ट करे ।

State/UT* :- आपने 10th किस स्टेट से पास की है वो स्टेट भरे ।

Matriculation/10th Certificate * (मेट्रिक / 10 वीं प्रमाणपत्र संख्या) :- आप अपनी 10th का प्रमाणपत्र संख्या भरे ।

Are you Remustering Candidate *:- Yes/No :- अगर आप army के Remustering Candidate है तो आप Yes भरे और अपनी डिटेल्स दे नहीं तो no भरे ।

इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Step #8 :- Password Requirements 

Username (उपयोगकर्ता नाम) :-

Password* (पासवर्ड) (Should be 8 characters) (पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का होना चाहिए) :- आपको अपना पासवर्ड निचे दिए गए पॉइंट्स के अनुसार अपना पासवर्ड बनाये ( Ram12345@ ) इस प्रकार आप अपना नाम से पासवर्ड बनाये

Confirm Password* (कन्फरर्म पासवर्ड) :- ऊपर जो पासवर्ड जो आपने बनाया है वो भरे ।

Captcha (कैप्चा) :- आपको ये दिए गए कोड को निचे भरे और फिर आप सेव पर क्लिक करे । औरअग्निवीर रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ।

Indian Army Agniveer Rally Online Form 2023 Kaise Bhare

Step #9 :- इसके बाद आप अपने Dashboard में लॉगिन हो जायेगे इसमें आपने जो डिटेल्स ऊपर भरी है वो डिटेल्स आपको मिल जायगी । अगर आपने कुछ डाटा भरने में अगर गलती की है तो आप यहाँ से सही कर ले । इसके बाद आप निचे Check Eligibility पर क्लिक करे और जाने Indian Army Agniveer Rally Online Form 2023 Kaise Bhare 

Check Eligibility पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पोस्ट के लिए फॉर्म भरने के लिए ऑप्शन मिल जायेगा जिस भी पोस्ट के लिए आपको फॉर्म भरना है उस पोस्ट के सामने आपको Apply का लिंक मिल जायगा आप उस लिंक पर क्लिक करे और उस पोस्ट पर अप्लाई कर सकते है ।

पोस्ट पर क्लिक करते ही आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश निचे दिए गए है वो पढ़े और फिर Continue पर क्लिक करे और आगे फॉर्म भरे ।

How to Fill Indian Army Agniveer Form 2023

Step #10 How to Fill Indian Army Agniveer Form

इसमें आपको सबसे पहले आप फॉर्म में देख ले की कोई कॉलम जिस पर * लगा हुवा है जो आपने भरा नहीं है तो आप उस कॉलम को भरे और फिर आप ,

अब आपको यहाँ पर अपनी फोटो और साइन अपलोड करे जिस के साइज फोटो की साइज 5kb से 20kb के अकार की अपनी नवीनतम फोटो .jpg फार्मेट में अपलोड करें। फोटो बड़ी होने की स्थिति में माइक्रोसॉफ्ट पेंट खोलें और अपनी फोटो को रिसाइज करके save करें।

साइन की  साइज 5kb से 10kb के अकार की अपनी नवीनतम फोटो .jpg फार्मेट में अपलोड करें। फोटो बड़ी होने की स्थिति में माइक्रोसॉफ्ट पेंट खोलें और अपनी फोटो को रिसाइज करके save करें।

Indian Army Agniveer Application Form Kaise Bhare

Step #11:- अब आपके सामने Commnuication Detalis भरे जिस में आपको

12(a) Permanent Address 12(b) Correspondence Address भरना होगा

Permanent Address में आप अपनी डिटेल्स जैसे :- House No. (मकान नंबर) , Address* (पता)Village (गाँव) ,City/Town (शहर / नगर) , State/UT (राज्य / केंद्र शासित प्रदेश) ,District (जिला) , Pin (पिन कोड) , Police Station (पुलिस स्टेशन) , Post Office (डाक घर) , Telegram Office (टेलीग्राम कार्यालय) जिस के सामने * हो वो भर सकते है । Same As Permanent Address D (स्थायी पते के समान) है तो आप बॉक्स में टिक करे नहीं तो आप अपना एड्रेस भरे ।

इसके के बाद आप Save & Continue पर क्लिक करे और आगे बढ़े।

Indian Army Agniveer Ka Application Form Kaise Bhare

Step #12 : – इसके बाद आप Details सक्सेन में आएंगे इसमें आपकी Category भरनी होगी इसके बाद आप

आपके पास अगर कोई sport( खेल ) , या NCC है तो आप yes भरे और अपनी डिटेल्स दे नहीं तो NO भरे ।

Do you belong to special category, Select any one from below (आप विशेष श्रेणी के है, नीचे से किसी एक को चुनें) अगर आप निचे दी गई कोई केटेगरी है तो वो भरे ,

Highest Qualification (अधिकतम योग्यता) * :- आपकी अधिकतम योग्यता भरे

Valid LMV Driving License Holder :- आप YES या No भरे ।

Save & Continue पर क्लिक करे ।

Step #13 : – आप अपनी Education Details निम्न प्रकार भरे ।

Qualifying Course (योग्यता पाठ्यक्रम):- आप अपनी 8th / 10th योग्यता भरे ।

Board/Education University* (बोर्ड / शिक्षा विश्वविद्यालय) :- अपना बोर्ड सेलेक्ट करे । –Select–

Year of Passing” (उत्तीर्ण होने का वर्ष) :- Select करे

Roll No (अनुक्रमांक) :- अपना रोल नंबर भरे ।

Certificate No (प्रमाण पत्र संख्या) :- अपना प्रमाण पत्र संख्या भरे ।

इसके बाद आप निचे Add बटन पर क्लिक करे और अपना डाटा ऐड करे । अब आपको निचे अपने सब्जेक्ट वे उसके नंबर ऐड करे और फिर add New Row पर क्लिक करे और अपनी सारी सब्जेक्ट भरे ।

इसके बाद आप continue पर क्लिक करे ।

Step #14 : – अब आप Exam Centre भरे जिस जज्ञे से आप अपना एग्जाम देना हो वो भरे ।

HOME STATE / HOME CITY :- आप सबसे पहले अपना स्टेट और सिटी भरे ।

CHOICE STATE* city :- आप अपने इच्छा के 5 एग्जाम सेंटर भरे जिस में आपको अपनी स्टेट और फिर अपनी एग्जाम सिटी भरे और फिर आपके सामने जो फॉर्म भरा है उस का प्रिव्यू मिल जायगा अगर आपने फॉर्म सही सही भरा है की नहीं आप अपना फॉर्म पूरा जाँच ले

Step #15: – आप अपने फॉर्म की जाँच करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के लिए आपको OK पर क्लिक करना होगा और फिर आपको Pay पर क्लिक करे

pay पर क्लिक करते ही आपके सामने Epay का ऑप्शन मिल जायगा इसमें आप dabit/credit card/ Internet Bankin BHIM UPI के साथ आप अपना पेमेंट कर सकते हो पेमेंट करने के लिए आप इनमे से जो आपको इच्छा लगा वो पेमेंट ऑप्शन  ले और अपना पेमेंट करे ।

5 thoughts on “Indian Army Agniveer Form Kaise Bhare । इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली फॉर्म कैसे भरे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!