Jharkhand Police Constable Form Kaise Bhare (2024)

Jharkhand Police Constable form kaise bhare । झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे  :- झारखण्ड  कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा झारखण्ड कांस्टेबल का कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2023 की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 22-1-2024 से  23-02-2024 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए

Step # 1 झारखण्ड पुलिस का  फॉर्म भरने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस लिंक पर क्लिक करके  आप अपना फॉर्म भर सकते हो । फॉर्म भरने के लिए आप को इस लिंक  Jharkhand Police constable Recruitment 2024 Form Kaise Bhare । झारखण्ड पुलिस भर्ती का फॉर्म कैसे भरे । Jharkhand पुलिस नोटिफिकेशन फॉर्म कैसे भरे पर क्लिक करे और अपना फॉर्म भरे Click here इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने आप एक न्यू पेज पर खुलेगा  इस पोस्ट में आने के  बाद apply online का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे। झारखण्ड पुलिस का फॉर्म कैसे भरे

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे

Apply online Police constable Form

Click here अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आप झारखण्ड पुलिस का फॉर्म निचे दिए अनुसार भरे ।

Jharkhand Police Constable Form Kaise Bhare
Jharkhand Police Constable Form Kaise Bhare

ऊपर दिए गए लिंक क्लिक करने के बाद आप Apply Online पर क्लिक करे और आगे हमारे बताये अनुसार फॉर्म भरे ।

ये भी देखे : Chhattisgarh Police Constable form kaise bhare

Jharkhand Police Constable form kaise bhare

व्यक्तिगत विवरण / PERSONAL DETAILS

*1. आवेदक का पहला नाम / Applicant’s First Name /: आप अपना नाम भरे हो तो भरे

2. अंतिम नाम / Last Name : आप अपने नाम का लास्ट नाम भरे हो तो भरे नहीं तो आप खाली छोड़े ।

*3. आवेदक का पूरा नाम / Applicant’s Full Name : आप अपने फुल नाम भरे ।

“५. जन्मतिथि / Date of Birth (DD-MM- Date of birth : आप अपनी  जन्म तिथि भरे ।

5. पिता का नाम । Father’s Name : आप अपने पिता का नाम भरे ।

“6. माता का नाम Mother’s Name: आप अपने माता  का नाम भरे ।

*7. लिंग / Gender Select : आप अपना जेंडर भरे ।

*8. मोबाइल नंबर! Mobile Number आप अपना मोबइल नंबर भरे ।

*9. मोबाइल नंबर की पुष्टि करें / Confirm Mobilie Number आप अपना मोबइल नंबर भरे

10. आधार नंबर । Aadhaar No : अगर आपके पास आधार हो तो भरे ।

*11. ईमेल आईडी / C-Mail ID/  12 ई-मेल आईडी की पुष्टि करें / Confirm E-Mail ID : आप अपनी E-Mail भरे ।

“13. राष्ट्रीयता / Nationality Select : आप अपनी राष्ट्रीयता Indian भरे ।

14 visible Identification Mark 1 : आपके शरीर पर किसी प्रकार का कोई चीन हो तो वो भरे ।

15 visible Identification Mark 2 : आपके शरीर पर किसी प्रकार का कोई चीन हो तो वो भरे ।

16 Option For Language Paper-ll : आप अपनी भाषा सेक्लेक्ट करे जिस भाषा में आप अपना 2nd पेपर देना हो ।

17 Marital Status : आप अपनी शादी का स्टैट्स सेक्लेक्ट करे ।

Jharkhand Constable ka form kaise bhare

Other Information निचे देखे ।

1 vacancy Type :- आप किस वेकन्सी से अपना फॉर्म भरना चाहते हो Regular / Backlog या both दोनों वो सेक्लेक्ट करे ।

2 Are you local resident of Jharkhand? : अगर आप झारखण्ड के निवासी हो तो Yes भरे और नहीं तो No भरे  अगर आप झारखण्ड के निवासी नहीं हो तो आप केवल जनरल केटेगरी से ही फॉर्म भरे और आगे बढे अगर आप झारखण्ड के निवासी हो तो Yes भरे और निचे दिए अनुसार अपना फॉर्म भरे ।

3 Select your District of local residence : आप अपना जिला भरे जहा के आप रहने वाले है,

4 Category : आप जिस भी केटेगरी में आते है वो सेलेक्ट करे ।

5 Are you an Ex-Servicemen? अगर आप ex सर्विसमैन हो तो Yes भरे । और निचे दिए गए कॉलम भरे

5.1 Certificate Number : सर्टिफिकेट नंबर भरे

5.2 Date of issue of the Certificate : आपने कब आर्मी ज्वाइन की उसकी डेट ।

5.3 Service Start Date : आपने जब सर्विस ज्वाइन की उसकी डेट भरे ।

5.4 Service End Date : आपने जब सर्विस छोड़ी  उसकी डेट भरे ।

नहीं हो तो आप No भरे ।

6 Have you served in home guard of 3 year or at least six months? : अगर आप होम गार्ड हो तो Yes भरे । और निचे दिए गए कॉलम भरे

6.1 Date of issuing of home guard experience certificate (DD-MM-

6.2 home Guard Certificate Serial NO . : अपनी डिटेल्स भरे नहीं तो NO भरे ।

7 Do you claim reservation under Sports Quota? : अगर आप Sports Quota में  हो तो Yes भरे । और निचे दिए गए कॉलम भरे

7.1 Select your Sports type

7.2 Sports Certificate Number

7.2 Sports Date of issue of the Certificate

अगर आप Sports Quota में  नहीं हो तो No भरे ।

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म कैसे भरे

EDUCATIONAL QUALIFICATION : 10th / Matriculation की डिटेल्स निचे बताये अनुसार भरे

BOARD NAME : अपनी बोर्ड का नाम भरे ।

MONTH & YEAR OF PASSING : आपने 10th कब पास की है उसके महीना और साल भरे ।

RESULT STATUS : आपने 10th का रिजल्ट क्या रहा है वो भरे ।

ROLL NUMBER : आप अपने 10th के रोल नंबर भरे ।

% of Marks Obtained  आप अपने 10th के % मार्क्स भरे ।

How To Apply Jharkhand Police Constable 2024

ADDRESS आप अपना Correspondence Address और Permanent Address भरे अगर आपके दोनों एड्रेस सेम हो तो  Same As Correspondence Address पर क्लिक करे ।

Address Line 1  Address Line 2 में आप अपने घर के नंबर और गली नंबर भरे ।

City/Village/Town : आप अपनी सिटी या गांव का नाम भरे ।

State/Union Territory  ;  आप अपना स्टेट सेक्लेक्ट करे ।

District : आप अपने जिले का नाम भरे ।

Pin code : आप अपने जिले का pin कोड भरे ।

एड्रेस भरने के बाद आप निचे Preview & Submit Preliminary Stage पर क्लिक करे ।

How To Apply Jharkhand Police Constable
How To Apply Jharkhand Police Constable

सभी विवरण भरने के बाद, उम्मीदवारों को डेटा सेव करने  के लिए सबमिट और जारी रखें बटन दबाना होगा, एक बार सेव करने  के बाद आप डेटा को संशोधित नहीं कर सकते हैं, इसलिए अंतिम रूप से आवेदन सबमिट करने से पहले जांच लें। आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, आपको भुगतान पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जो 24 घंटे के बाद सक्रिय होगा।

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे
झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे

झारखण्ड कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे

  1. पंजीकरण पूरा होने के 24 घंटे बाद पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग करके पुनः लॉगिन करें। इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एसबीआई बैंक शाखा के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/प्री-पेड कार्ड/ऑनलाइन जेनरेटेड चालान के साथ आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी लागू सेवा शुल्क, बैंक शुल्क आदि केवल उम्मीदवार द्वारा वहन किए जाएंगे।
  2. सफल भुगतान के बाद, आप अपना स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं। हस्ताक्षर और फोटो सफलतापूर्वक अपलोड करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

How To Fill Jharkhand Police Constable

 

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकृत हो गया है, पंजीकरण फॉर्म प्रिंट करें। पंजीकरण पर्ची, पंजीकरण की पुष्टि करने वाला ईमेल और आवेदन शुल्क के भुगतान का प्रमाण आवेदक को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, रांची के साथ भविष्य के सभी पत्राचार के लिए अपने पास रखना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!