Maharashtra Forest Guard Form Kaise Bhare

Maharashtra Forest Guard Form Kaise Bhare की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 10-06-2023 से  30-06-2023 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो जिस पर में आने वाली सरकारी नौकरी के नोटिफिक्सन आते है और अब आप महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड के फॉर्म के बार में स्टेप बाई स्टेप बताउगा की फॉर्म कैसे भरे और जरूर पूरा पढ़े और देखे महाराष्ट्र फॉरेस्ट गार्ड फॉर्म कैसे भरे ।

Maharashtra Forest Guard Form Kaise Bhare

Step # 1 Maharashtra Forest Guard online Form Kaise Bhare का फॉर्म भरने  के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा  CLICK HERE  लिंक पर यहाँ जाकर

Apply online Forest Guard Form

क्लिक करे और का फॉर्म भरे या हमारी पोस्ट में Apply online :-  Click Here का लिंक मिलेगा जिस पर जाकर महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड भर्ती फॉर्म भरे सकते है  लिंक पर क्लिक करते ही आप Maharashtra Forest Guard की वेबसाइट https://mahaforest.gov.in/ पर आ जायेगे।  और आप Maharashtra Forest Guard का फॉर्म भर सकते हे ।

ये भी देखे :- सरकारी जॉब्स ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड ऑनलाइन फॉर्म

Step #2  इसके बाद आप फारेस्ट गार्ड का अपना फॉर्म भरना चाहते हो । आप  Stage 1 To Register पर क्लिक करे ( Note:- अगर आपने पहले से फॉर्म भरा हुवा हो तो आप Alredy Registered? to Login पर क्लिक करे और  जाने Maharashtra Forest Guard Online Form Kaise Bhare ) और अपनी डिटेल्स को वैलिडेट करे ।

Maharashtra Forest Guard Form Kaise Bhare
Maharashtra Forest Guard Form Kaise Bhare

Maharashtra Forest Guard Online Form Kaise Bhare

आपने अगर रजिस्टर के सामने click here पर क्लिक किया हो तो आपके सामने एक कुछ इंस्ट्रक्शन खुलेगी इस पर आप I Agree पर क्लिक करे और फिर आगे बढे , अब आपको कुछ जानकारी भरनी जो आप अपने अनुसार भरे ।

Candidate First name : आप अपना पहला नाम भरे ।

Candidate Middel name : आप अपना नाम भरे ।

Candidate Last name : आप अपना नाम भरे । अगर आपका कोई लास्ट नाम नहीं है तो आप अपने फर्स्ट नाम को ही लास्ट नाम में भरे निचे note लिखा गया है ।

Have you ever Changed Name :- अगर आपने अपना नाम चेंज किया है तो Yes भरे और अपना बदला हुवा नाम भरे नहीं तो NO भरे

Date of Birth : आप अपनी डेट of Birth क्लैंडर में भरे ।

Gender :- आप अपना लिंग भरे ।

Matrikulation Roll no : आप अपना 10th का रोल नंबर भरे

Matrikulation Year of passing : आप अपनी 10th कब पास की वो साल भरे

Mobile Number और Confirm mobile : आप अपना मोबाइल नंबर भरे

Email ID : आप अपनी Email ID भरे ।

Test Center District Priference : आप जहाँ पर अपना एग्जाम देना चाहते हो वो 3 एग्जाम सेंटर भरे ।

इसके बाद आप I Agree पर क्लिक करे और फिर निचे दिए गए Generate OTP पर क्लिक करे इसके बाद आपके पास एक OTP आएगी इस OTP को भरे और फिर निचे दिए गए I Agree पर क्लिक करे और फिर निचे दिए गए कोड को भरे और निचे दिए गए बटन Reverify पर क्लिक करे

आप अपनी पहले भरी हुई डिटेल्स चैक करे और फिर वेरीफाई करे और फिर सबमिट करे ।

Maharashtra Forest Guard Form Kaise Bhare 2023

आपने ऊपर हमरे बताये अनुसार अपना रिजस्ट्रेशन कम्प्लीट कर लिया होगा अब आपके सामने Post Selection का ऑप्शन मिलेगा इसमें आप Click here to Fill the application पर क्लिक करे और अब आपको अपनी PERSONAL Details भरनी होगी जो इस प्रकार है

Marital Status : आप अपनी वैवाहिक स्थिति भरे

Father’s नाम : आप अपने पिता का नाम भरे

mother Name : आप अपनी माता का नाम भरे

इसके बाद आपको Post Details भरनी होगी

Select Appying Post :- आप अपने अनुसार अपनी पोस्ट को सेलेक्ट करे । आप किस पोस्ट के लिया अपना फॉर्म भरना चाहते हो वो सेलेक्ट करे

Nationality : आप अपनी रास्ट्रीता Indian या others भरे

Are you Domicite of maharashtra ? : अगर आप महाराष्ट्र के हो तो Yes भरे ।

Cast Category : आप अपनी जाति सेलेक्ट करे

Select Appying Circle : आप अपने अनुसार सर्किल भरे

Certificte Details :- आपको मराठी में लिखना पढ़ना और बोलना आता हो तो Yes भरे ,

Mark of visible Identification : आपके शरीर पर अगर कोई निशान है जो हमेसा ही रहेगा वो भरे , नहीं है तो NO Mark भरे

Do You have Pan Card : अगर आपके पास पेनकार्ड हो तो Yes भरे ,

Do You have Driving license : अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो तो Yes भरे ,

Do You have Voter ID : अगर आपके पास Voter ID हो तो Yes भरे ,

Do You have Passport  : अगर आपके पास पासपोर्ट हो तो Yes भरे ,

इनमे से कोई एक होना अनिवार्ये है बाकि में आप No भर सकते हो । और जिस भी ID को Yes भरा है उस ID का नंबर और Name भरे

इसके बाद निचे राइट टिक करे और Save & Next पर क्लिक करे ।

Maharashtra Forest Guard Online Form Kaise Bhare 2023

इसके बाद आपको ADDITIONAL DETAILS भरनी होगी जो इस प्रकार है ।

are you an EX Serviceman : अगर आप ex सर्विसमान हो तो Yes भर और अगर आप YES भरते हो तो आप अपनी डिटेल्स भरे

Are YOU a Sportsperson? अगर आप किसी स्पोर्ट में हो तो YES भरे और अपनी डिटेल्स भरे

Are you graduate Part Time Employee : अगर आप पार्ट टाइम एम्प्लोयी हो तो Yes भरे ।

Are You Project Affected : आप yes या NO भरे

Are You Earthquake affected : Yes या NO

Are You a Daily wage labour in forest Departmen : अगर आप फारेस्ट डिपार्मेंट में डली बेस लेबर हो तो Yes या NO भरे ।

Are You an Home Guard : अगर आप होम गार्ड पोस्ट पर हो तो YES भरे

Are You a Son/Doughter of forest Employees who died or seriously injured in Naxalite attack : Yes या no भरे ।

Other details : अगर आपके खिलफ अगर कोई क्रिमिनल केस हुआ हो तो आप अपनी डिटेल्स निचे भरे ।

इसके बाद आप SAVE&Next पर क्लिक करे ।

Communicatin Details : इसमें आप अपना Correspondence और permanent address details भरे ।

इसके बाद आप SAVE&Next पर क्लिक करे ।

How to Fill Maharashtra Forest Guard Form 2023

Qualification & Experience :- Marticulation 10th Details : आप अपनी 10th की डिटेल्स भरे , Name of bourd , School name , Percentage of Marks/cgpa/grade , marks Obtained , Maximum marks , year of passing ,

Intermediate 12th Details

अगर आपने 12h साइंस , मैथ्स , और भूगोल  और अर्थशास्त्र से पास किया है तो yes भरे और निचे डिटेल्स भरे ।आप अपनी 12th की डिटेल्स भरे , Name of bourd , School name , Percentage of Marks/cgpa/grade , marks Obtained , Maximum marks , year of passing ,

Degree Detals अगर आपके पास कोई डिग्री है तो आप अपनी डिटेल्स भरे ।

अब आपके पास अगर किसी प्रकार का Experience हो तो आप Add New Row पर क्लिक करे और अपनी डिटेल्स भरे । और निचे save & next पर क्लिक करे ,

Maharashtra Forest Guard Online Form 2023 Apply

Document & Payment

अब आप अपने डॉक्यूमेंट यहाँ पर Upload करे । i बटन पर क्लिक करे और दी गई डिटेल्स के अनुसार डॉक्यूमेंट अपलोड करे

अब आप अपनी fee Online मोड पर क्लिक करे और निचे दिए गए Declaration में राइट क्लिक करे और फिर Priview पर क्लिक करे और अपना फॉर्म चेक करे और फिर submit पर क्लिक करे

अब आपको  अपनी फॉर्म Fee भरने  का ऑप्शन मिलेगा आप fee UPI/CARDS/INTERNET bANKING के द्वारा अपनी fee भर सकते हो

पेमेंट करने के बाद आप अपना प्रिंटआउट ले सकते हो ।

FAQ

Q#1 महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans:- महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड में आवेदन करने के लिए चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट https://mahaforest.gov.in/ पर जाएं। चरण 2: पंजीकरण अनुभाग पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक विवरण जो हमारे द्वारा बताये अनुसार भरे। और जाने Maharashtra Forest Guard Form Kaise Bhare “हमारे बताये अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें। Maharashtra Forest Guard me Online Form Kaise Bhare
Q#2 Maharashtra Forest Guard Online Form Kaise Bhare ?
Ans:- महाराष्ट्र फारेस्ट गार्ड में आवेदन करने के लिए चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट https://mahaforest.gov.in/ पर जाएं। चरण 2: पंजीकरण अनुभाग पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक विवरण जो हमारे द्वारा बताये अनुसार भरे। और जाने Maharashtra Forest Guard Form Kaise Bhare “हमारे बताये अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें। Maharashtra Forest Guard me Online Form Kaise Bhare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!