MP Samuh 5 Form Kaise Bhare | मध्य प्रदेश समूह 5 फॉर्म कैसे भरे :- Step # 1 एमपी ग्रुप 5 का फॉर्म भरने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस लिंक पर क्लिक कर के आप अपना फॉर्म भर सकते हो । फॉर्म भरने के लिए आप को इस लिंक MP Sidhi Bharti 2023 Form Kaise Bhare । एमपी ग्रुप 5 भर्ती फॉर्म कैसे भरे । MP व्यापम ग्रुप 5 नोटिफिकेशन फॉर्म कैसे भरे पर क्लिक करे और अपना फॉर्म भरे Click here इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने आप एक न्यू पेज पर खुलेगा इस पोस्ट में आने के बाद apply online का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे। मध्य प्रदेश ग्रुप 5 का फॉर्म कैसे भरे | एमपी समूह-5 का फॉर्म कैसे भरे
Click here अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आप एमपी व्यापम ग्रुप 5 का फॉर्म निचे दिए अनुसार भरे ।
MP Group 5 Ka Form Kaise Bhare
Step #1 MPPEB Group 5 Form Kaise Bhare
- उपलब्ध सेवाएँ में
समूह-5 के अन्तर्गत स्टॉफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ए.एन.एम.), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग-सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023 में आपको आवेदन पत्र के सामने आवदेन करे पर क्लिक करे और निचे बताये अनुसार फॉर्म भरे ।
आवेदक की घोषणा / Declaration of candidate :- आपको घोषणा के सामने राईट क्लिक करना होगा
* मैं यह घोषणा करता/करती हूं कि मेरे द्वारा नियम पुस्तिका में दी गई समस्त जानकारियों एवं शर्तों को भली भातिं पढ़ व समझ लिया है तथा मैं यह वचन देता/देती हूं कि नियम पुस्तिका में उल्लेखित नियम एवं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही ऑनलाइन आवेदन भरूँगा/भरुंगी।
और निचे दिए गये महत्वपूर्ण निर्देश पढ़े और फिर आगे बढ़ाये पर क्लिक करे
अगर आपने पहले से ही रजिस्टर किया हे तो आप अपना सामान्य पंजीकरण क्रमांक डाले उस के बाद आप अपनी जन्म तिथि डाले निचे दिए गये कैप्चा को डाले ।
- यदि आपने प्रोफाइल का पंजीकरण नहीं किया है, तो नवीनतम प्रोफाइल पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करे Profile Registration पर क्लिक करे और अपना नया पंजीकरण करे ।
Profile Registration पर करते ही आपको प्रोफाइल पंजीयन के लिए ऑप्शन मिलेगा जिस में
क्या आपके पास पूर्व में पंजीकृत प्रोफाइल आईडी है ? का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको नहीं का विकल्प भरना होगा ।
इस के बाद आपके सामने प्रोफाइल पंजीयन में अपने मोबाइल नंबर और ई मेल id डालनी होगी और इस के बाद आप निचे दिए गये कैप्चा का answer डाले । how to fill mp Vyapam Group 5 form
एमपी समूह 5 की सीधी भर्ती फॉर्म कैसे भरे
Step #2 मध्य प्रदेश समूह 5 स्टॉफ नर्स फॉर्म कैसे भरे
इसके बाद आप OTP प्राप्त के ऑप्शन पर क्लिक करे और जो भी OTP आएगी उस डाल कर आप अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करे ।
इसके बाद आपको पंजीकरण क्रमांक और आपके पासवर्ड आपको मिल जायगे इस के बाद आप निचे दिए गये कैप्चा का answer डाले । और लॉगिन पर क्लिक करे
इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का सत्यापन करना होगा
जिस में आपको क्या आपके पास आधार कार्ड है के सामने हाँ पर क्लिक करे और आप किस प्रकार से आधार कार्ड का सत्यापन करना चाहते है वो भरे
आपका आधार कार्ड में अगर मोबाइल नंबर जुड़े है तो आप eKYC ओ टी पी द्वारा सत्यापन करे और अगर नहीं जुड़ा है तो आप eKYC बायोमैट्रिक द्वारा सत्यापन पर क्लिक करे और फिर आगे बढ़ाये पर क्लिक करे ।
इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डाले और फिर निचे दिए गए डिक्लेर के सामने राईट क्लिक करे और फिर इस के बाद आप निचे दिए गये कैप्चा का answer डाले । eKYC ओ टी पी द्वारा सत्यापन करे करने के लिए Generate eKYC OTP पर क्लिक करे ।
आपके फ़ोन में आने वाली OTP को भरे और फिर आगे बढे अगर आपके पास OTP ना आये तो आप eKYC बायोमैट्रिक द्वारा सत्यापन करवाए ।
मध्य प्रदेश समूह 5 ए.एन.एम. फॉर्म कैसे भरे
Step #3 MP Samuh 5 Sidhi Bharti Ka Form Kaise Bhare
इसके बाद आपको अपने व्यक्तिगत विवरण निचे दिए अनुसार देंगे ।
आवेदक का नाम: आवेदक का उपनाम :- आप अपना नाम और उपमान भरे
पिता/पति का नाम /;- आप अपने पिता या पति का नाम भरे ।
माता का नाम :- आप अपने माता का नाम भरे ।
जन्म तिथि (dd/mm/yyyy) • आप अपनी जन्म तिथि भरे ।
10 वीं कक्षा की मार्कशीट के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
क्या आप मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं? :- अगर आप मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं है तो हाँ भरे नहीं तो नहीं भरे ।
लिंग :- आप अपने लिंग पुरुष महिला भरे ।
श्रेणी :- अनारक्षित (UR) अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमलेयर को छोड़कर) (OBC) :- अपनी श्रेणी भरे ।
क्या आप आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ?* आते है तो हाँ अन्येथा नहीं भरे ।
उच्च शैक्षणिक योग्यता का स्तर :- यहाँ से सेक्लेक्ट करे ।
निवास का क्षेत्र :- ग्रामीण (Rural) / शहरी (Urban) के सामने टिक करे ।
विकलांगता विवरण :- क्या आवेदक विकलांग है ? (व्यनतर 40 प्रतिशत) अगर आप हो तो हाँ भरे और अपनी विकलांगता का प्रकार भरे ।
वैवाहिक विवरण
क्या आप विवाहित है :- हाँ / नहीं भरे
अगर आप विवाहित है तो आपके जीवित बच्चों की संख्या भरे ।
क्या आपका अंतिम बच्चा जुड़वाँ है तो भरे ।
पत्र व्यवहार के लिए वर्तमान पता :- अपना वर्तमान पता निचे दिए अनुसार भरे ।
मध्य प्रदेश सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी का फॉर्म कैसे भरे
Step #4 मध्य प्रदेश प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती फॉर्म कैसे भरे
संलग्न दस्तावेज :-
आवेदक के शरीर का स्थाई पहचान चिन्ह :- आप अपने पहचान के लिए कोई चिहन भरे । नहीं है तो आप No markभरे ।
परीक्षा कक्ष में प्रस्तुत किए जाने वाला फोटो युक्त पहचान-पत्र :- आप जब भी परीक्षा देने जायेगे आप अपने साथ जो भी पहचान-पत्र साथ लेकर जायेगे उस के बारे में भरे । उस के पहचान-पत्र क्रमांक भरे
आवेदक का आधार कार्ड क्रमांक भरे ।
बॉयोमैट्रिक परीक्षण का विवरण :- अगर आपके बॉयोमैट्रिक देने में कोई प्रॉब्लम है तो हाँ भरे और उस का कारण भरे ।
अगर कोई प्रॉब्लम नहीं है तो नहीं भरे ।
आप अगर अपने बैंक करने का विवरण देना चाहते हो तो Yes भरे और अपने बैंक को या अपने बैंक के IFSC कोड भरे और अपने बैंक का विवरण दे ।
आवेदक की घोषणा :- आपको घोषणा के सामने राईट क्लिक करना होगा और फिर आप पंजीकृत करे पर क्लिक करे ।
MP Group 5 Form Kaise Bhere
Step #5 MP Group 5 Ka Form Kaise Bhere
कृपया सभी दस्तावेज सलग्न करे :-
नियमपुस्तिका के नियम क्रमांक के अनुसार प्रारूप में फोटो, हस्ताक्षर एवं हस्तलिखित स्केन फाइल इस प्रकार डाले ।
Note: कृपया दिए हुए दस्तावेज का प्रिंट लेकर दिये गये बॉक्स में अपनी नवीनतम फोटो चिपकाए एवं हस्ताक्षर तथा हस्तलिखित टेक्स्ट लिखें। इसके पश्चात दस्तावेज को JPG फार्मेट में 220 KB या इससे कम साइज में स्कैन कर अटैच करें।
Note: View Sample Images (आवेदक इस तरह का फोटो लगावे, पहले सैम्पल को देखें) :- जरूर पढ़े ।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा निर्धारित स्केन दस्तावेज फाइल (फोटो, हस्ताक्षर, हस्तलिखित टेक्स्ट) अपलोड करें:” :- ब्राउज पर क्लिक करे और फिर अपनी फोटो को यहाँ पर अपलोड करे ।
Upload Photo, Signature, Hand Written Text कृपया (फोटो, हस्ताक्षर, हस्तलिखित टेक्स्ट) अपलोड करने हेतु (Upload Photo, Signature, Hand Written Text) बटन पर क्लिक करें।
निचे दिए गए डॉक्युमेंट अगर आपके पास है तो आप इन अपलोड करे ।
documents required for Mp Sidhi Bharti form
जन्म तिथि प्रमाण हेतु संलग्न अंकसूची (8th / 10th / 12th ) – (Width 700px-800px, height 400px-950 px) (.Jpg format Only) आप अपने
Upload Birth Certificate
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण-पत्र (Width 700px-800px, height 400px-950 px) (.Jpg format Only)
दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र (Width 700px-800px, height 400px-950 px) (.Jpg format Only)
चुने गए ऑप्शन के अनुसार शासकीय चिकित्सक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र – (Width 700px-800px, height 400px-950 px) (.Jpg format Only) :- Upload Doctor Certificate
इनमे से जो भी ऑप्शन आपने भरा हो वो फोटो अपलोड करे और फिर Submit Details पर क्लिक करे ।
आवेदक की घोषणा :- आपको घोषणा के सामने राईट क्लिक करना होगा और फिर आप पंजीकृत करे पर क्लिक करे । और फिर आगे बढ़ाये पर क्लिक करे ।
MP Group 5 Sidhi Bharti Form Kaise Bhere
Step #6 MP Group 5 Sidhi Bharti Ka Form Kaise Bhare
अब आपको फिर से मुख्य पृष्ठ पर क्लिक करना होगा और फिर से आपको
समूह-5 के अन्तर्गत स्टॉफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ए.एन.एम.), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग-सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023 में आपको आवेदन पत्र के सामने आवदेन करे पर क्लिक करे और निचे बताये अनुसार फॉर्म भरे ।
आवेदक की घोषणा / Declaration of candidate :- आपको घोषणा के सामने राईट क्लिक करना होगा और निचे दिए गये महत्वपूर्ण निर्देश पढ़े और फिर आगे बढ़ाये पर क्लिक करे
अगर आपने पहले से ही रजिस्टर किया हे तो आप अपना सामान्य पंजीकरण क्रमांक डाले उस के बाद आप अपनी जन्म तिथि डाले निचे दिए गये कैप्चा को डाले । और फिर सत्यापित कर आगे बढ़ाये
मध्य प्रदेश ग्रुप 5 फार्मासिस्ट ग्रेड 2 फॉर्म कैसे भरे
Step #7 mp group 5 ka form kaise bhere
यदि आवेदक उपरोक्त जानकारी मे कोई संशोधन करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे Edit Profile Registration पर क्लिक करे और आप अपनी जानकारी चेंज करनी हो तो यहाँ से करे नहीं तो आगे बढे ।
संवर्ग (Class) :- भूतपूर्व सैनिक (S) दिव्यांग (H) बिना वर्ग (X)
भूतपूर्व सैनिक (S) दिव्यांग (H) नहीं है तो आप बिना वर्ग सेलेक्ट करे ।
मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों के लिए आयु सीमा में छूट संबंधी अन्य जानकारी:-
35. यदि आप भूतपूर्व सैनिक है, तो की गई सेवा की अवधि (माह में) :- हाँ / नहीं
36. क्या भाप शासकीय विभागों/निगमों/मण्डलों/स्वायत्तशासी निकायों/ होमगार्ड है? :- हाँ / नहीं
37. क्या आप 01.01.1963 के बाद राष्ट्रीय छात्र सेना में पूर्णकालिक कैडर अनुदेशक के रूप में भर्ती किए गए हैं? :- हाँ / नहीं
38. यदि हाँ तो राष्ट्रीय छात्र सेना में की गई सेवा की अवधि (माह में) :- भरे
39. क्या आप म.प्र. शासन के अधीन छंटनीसुदा कर्मचारी है ? :- हाँ / नहीं
40. यदि हाँ, तो की गई सेवा की अवधि (माह में) :- भरे
41. क्या आप विधवा परित्यक्ता/तलाकशुदा है ? :- हाँ / नहीं
42 क्या आप आदिम जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना से पुरस्कृत है? :- हाँ / नहीं
43. क्या आप विक्रम पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी है? :- :- हाँ / नहीं
44 क्या भाप संविदा कर्मी (नियमपुस्तिका के नियम क्रमांक 16(3)) के अनुसार सीट एवं आयु में आरक्षण लेना :- हाँ / नहीं
45. क्या आप शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए नीचे दिए गए विभिन्न वर्गों में सम्मिलित है एवं नियमपुस्तिका के अनुसार इस वर्ग के लिए विशेष लाभ लेना चाहते हैं? :- हाँ / नहीं
how to fill Vyapam Group 5 Online Form
Click here to select Preference:- पर क्लिक करे और आप अपनी अलग अलग भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हो ।उल्लेखित विभागवार एवं पटवार न्यूनतम शैक्षणिक व अन्य अर्हताओं को अच्छी तरह पढ़ लेवें, जिसके आधार पर विषय का चयन एवं एक से अधिक पदों हेतु भी प्राथमिकताक्रम दे सकते हैं। :- आपको जिस भी भर्ती के लिए फॉर्म भरना है उस का पद चुन और हाँ / नहीं पर क्लिक करे और उसके आगे के पद चुने , और अपने अनुसार आप इन पोस्ट को up / down कर के सलेक्ट करे ।
46. * मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन (पंजीयन होना अनिवार्य है)
मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन है अथवा नहीं (पंजीयन होना अनिवार्य है) :- हाँ / नहीं को सैलेक्ट करे और आप अपना पंजीयन क्रमांक / पंजीयन दिनांक /रोजगार पंजीयन जिले का नाम भरे
47. आवेदित पद / पदों हेतु नियमपुस्तिका के अध्याय-1 में उल्लेखित विभागवार एवं पदवार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता व अन्य अर्हताओं को आपने अच्छी तरह से पढ़ लिया है तथा तदुसार आप शैक्षणिक व अन्य अर्हता रखते है? हाँ /नहीं भरे
49. * – यदि आप मध्यप्रदेश के मूल निवासी है, तो आपका गृह जिला (Home District) :- आप अपना जिला सेलेक्ट करे
49. आवेदक की नियमानुसार लागू आयु :-
50.आवेदक की नियमानुसार लागू श्रेणी एवं संवर्ग
51. आवेदक का आधार कार्ड क्रमांक (अनिवार्य) –
52. परीक्षा शहर का प्राथमिकता क्रम, जहाँ से लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं
प्राथमिकता क्रम Select करे आप जहाँ पर अपना एग्जाम देना चाहते हो ।
नोट- मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को परीक्षा शहर/केन्द्र में परिवर्तन का पूर्ण अधिकार होगा।
घोषणा-पत्र: :- आपको घोषणा के सामने राईट क्लिक करना होगा और निचे दिए गये महत्वपूर्ण निर्देश पढ़े और फिर आगे बढ़ाये पर क्लिक करे
इसके बाद आपको Print का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करे और आप अपने फॉर्म का प्रिंट ले ले ।
मध्यप्रदेश ग्रुप 5 रेडिओग्रापीर फॉर्म कैसे भरे
Step #8 मध्य प्रदेश सहायक सीधी भर्ती फॉर्म कैसे भरे
इसके बाद आपको Proceed to Payment पर क्लिक करे और आप अपने फॉर्म का पेमेंट करे ।
आप पेमेंट करने के लिए Net Banking / Debit/Cardit card /IMPS/UPI/Wallet किसी भी माध्यम से अपना पेमेंट कर सकते हो और पेमेंट करने के बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंट आउट फिर ले ले ।
मध्य प्रदेश समूह 5 के सभी जॉब के फॉर्म कैसे भरे
MP Samuh 5 Form Kaise Bhare | मध्य प्रदेश समूह 5 फॉर्म कैसे भरे
एमपी समूह-5 की सीधी भर्ती फॉर्म कैसे भरे , मध्य प्रदेश समूह-5 सीधी भर्ती फॉर्म कैसे भरे , मध्य प्रदेश सीधी भर्ती फॉर्म कैसे भरे , मध्य प्रदेश ग्रुप 5 फॉर्म कैसे भरे, mp group 5 form kaise bhere , mp group 5 Sidhi Bharti form kaise bhere , mp group 5 ka form kaise bhere