November 2019 | Current Affairs 2019 | Monthly Current Affairs
November , Current Affairs Latest 2019 with Current Affairs, news summary on current events of National and International GK Sports,Persons in News, and other current Affairs importance of July, 2019 for Banking, SSC, Police, Patwari , Gram Savak, CLAT, UPSC, Railways , State PCS, IBPS, and other Competitive Examinations
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
रक्षा
- बंगाल की खाड़ी में 06 नवंबर से 07 नवंबर तक किया गया भारत और इंडोनेशिया की नौसेनाओंका द्विपक्षीय अभ्यास – ‘समुद्र शक्ति’
- 6 नवंबर को, ‘सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग के संदर्भ में भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग’ की 19 वीं बैठक यहाँ आयोजित की गयी – मॉस्को
अर्थव्यवस्था
- 7 नवंबर को वाणिज्य मंत्री द्वारा स्थापित उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (एचएलएजी) ने भारत में काले धन को वापस लाने के लिये इस माफी योजना की सिफारिश की है – एलिफ़ेंट बॉन्ड (न्यूनतम कर के साथ संपत्ति का 40 प्रतिशत निवेश करना होगा)
- वित्त मंत्री द्वारा 6 नवंबर को की गयी घोषणा के अनुसार इतनी राशि तनावग्रस्त आवास क्षेत्र को रुके हुएँ निर्माण कार्यों कों चलाने के लिये प्रदान की जाएगी – 25000 करोड़ रुपये
- इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के विश्लेषण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2017-18 के समय में भारत में श्रम उत्पादकता पिछले आठ वर्षों में औसतन इतने प्रतिशत तक गिर गयी है – 3.7%
पर्यावरण
- पहली बार, इस भारतीय संस्थान ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के साथ मिलकर वायु गुणवत्ता के संबंध में पिछले 60 वर्षों का संकेतस्थल आधारित भंडार का शुभारंभ किया – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई)
अंतरराष्ट्रीय
- 7 नवंबर को ‘नो मनी फॉर टेरर’ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन यहाँ आयोजित किया गया – मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
- 2020 में ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन की मेजबानी करने वाला देश – भारत
- दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित वह देश जिसने 2050 तक अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिये एक विधेयक पारित किया – न्यूजीलैंड
- इस एशियाई देश ने देश में 5 जी सेवाओं के चलाएँ जाने के कुछ ही दिनों बाद 6 जी नेटवर्क पर शोध और विकास करने की प्रक्रिया शुरू कर दी – चीन
- इस हवाई सेवा कंपनी ने दोहा और भारत दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के बीच उड़ानें शुरू करने के लिये कतर एयरवेज के साथ एक तरफ़ा कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर किये – इंडिगो
- दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (साकेप) की 15 वीं प्रशासनिक परिषद की बैठक (जीसीएम) यहाँ आयोजित की गयी – ढाका, बांग्लादेश
राष्ट्रीय
- नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के लिये शुरू की गयी नई ई-शासन विद्यालय स्वचालन और प्रबंधन प्रणाली – शालादर्पण पोर्टल
- 20-28 नवंबर 2019 के दरमियान 50 वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफ़एफ़आई), गोवा में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म – “डिस्पाईट द फ़ौग”
- वाणिज्य और उद्योगों के मंत्रालय ने भारत के कपड़े के इस ब्रांड को स्वतंत्र ‘एचएस कोड’ आवंटित किया – खादी
- 9-12 नवंबर 2019 के दरमियान होने वाले ‘बाल संगम’ कार्यक्रम के 11 वें संस्करण का स्थल – राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली
- 11 वें गंगा उत्सव के आयोजन का स्थल – दिल्ली (6 नवंबर को)
- भारतीय रेल (आईआर) द्वारा इस स्थानक पर दो स्वास्थ्य एटीएम (योलो स्वास्थ्य एटीएम) स्थापित किये गये – चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
व्यक्ति विशेष
- 1986 में अपनी स्थापना के बाद से अंतरराष्ट्रीय संगठन विकास संघ (आईओडीए) के जनरल वाइस प्रेसिडेंट (जीवीपी) पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय – डॉ विनया शेट्टी (मुंबई, भारत)
- इंफोसिस साइंस प्राइज 2019 के विजेता – जी मुगेश (भौतिक विज्ञान), सुनीता सरावागी (डेटाबेस, मशीन लर्निंग), मनु वी देवदेवन (पूर्व-आधुनिक दक्षिण भारत), मंजुला रेड्डी (बैक्टीरिया कोशिका दीवारों की संरचना), स्विस यूनिवर्सिटी ईटीएच ज्यूरिख के सिद्धार्थ मिश्रा (गणित), आनंद पांडियन (नैतिकता, स्वपन)
- वर्तमान में, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष – विनय कुमार सक्सेना
- संयुक्त अरब अमीराती (UAE) देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति – शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
- पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्ष 2019 के लिये दिये गये राजा राम मोहन राय पुरस्कार के विजेता – गुलाब कोठारी (भारत पत्र परिषद द्वारा दिया गया)
- भारत के पहले उद्योगपति जिन्होंने टोक्यो में प्रतिष्ठित डिमिंग ‘डिसिप्लिनड सर्विस अवार्ड फॉर डिसिमिनेशन एंड प्रमोशन ओवरसीज’ जीता – वेणु श्रीनिवासन (टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष)
- ग्रेट पीपल मैनेजर अवार्ड्स 2019 के भारतीय विजेता – वीरेंद्र डी सांघवी (आरवी एनकॉन लिमिटेड के एमडी)
खेल
- वह भारतीय जिन्होंने दोहा में 14 वीं एशियाई चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल खेल में स्वर्ण पदक जीता – मनु भाकर
राज्य विशेष
- 6 नवंबर को सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने हिमाचल प्रदेश के साथ इस नदी पर बनाये गये 430 मेगावाट (मेगावॉट) क्षमता वाले रेओली दुगली जलविद्युत परियोजना के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये – चेनाब नदी
- यह राज्य सरकार 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी राज्य-स्वामित्व वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने वाला हैं – बिहार
ज्ञान – विज्ञान
- यह अमेरिकी विश्वविद्यालय दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और मणिपाल के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के साथ साझेदारी में भारत में आनुवंशिक परीक्षण का विस्तार करेगा – मिशिगन विश्वविद्यालय
- सूडान का पहला उपग्रह – ‘एसआरएसएस-1’
सामान्य ज्ञान
- कुछ प्रसिद्ध लोक नृत्य – यक्षगन (कर्नाटक), छऊ (ओडिशा), कन्नियार काली (केरल), लावणी (महाराष्ट्र)
- छह अंकों की पहचान वाला कोड जिसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) द्वारा विकसित किया गया है और सीमा शुल्क अधिकारी किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर वस्तु को मान्यता देने के लिये इसका इस्तेमाल करते हैं – एचएस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड (1974 के क्योटो समझौता के अनुसार)
- खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की स्थापना – अप्रैल 1957 (अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग मण्डल की जगह)
- वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) भारत सरकार द्वारा गठित एक शीर्ष स्तरीय निकाय है और पहली बार इस समिति द्वारा इसकी कल्पना राखी गयी थी – रघुराम राजन समिति (2008 में)
- दुनिया की पहली महिला विशेष लोकल ट्रेन – पश्चिमी रेलवे (5 मई 1992 को)
- भारत की पहली वातानुकूलित ईएमयू ट्रेन – पश्चिम रेलवे (25 दिसंबर 2017 को मुंबई उपनगर में)
- भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस इस प्रख्यात वैज्ञानिक की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है – मैडम क्यूरी
- भारत में राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम इस वर्ष शुरू किया गया था – 1975
- विश्व सीमा शुल्क संगठन – स्थापना: 1952 (26 जनवरी); मुख्यालय: ब्रुसेल्स, बेल्जियम
- सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) – स्थापना: 1958; स्थान: नागपुर, महाराष्ट्र
- दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (एसएसीईपी) यह एक अंतर-सरकारी संगठन है, जो इस वर्ष स्थापित किया गया – 1982
- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय – स्थापना: 1959; स्थान: नई दिल्ली
Current Affairs : November -2019
रक्षा
राष्ट्रीय
- “सतत विकास लक्ष्य” विषय के तहत 11-12 नवंबर, 2019 के दौरान होने वाले केंद्रीय और राज्य सांख्यिकीय संगठनों (सीओसीएसएसओ) का 27 वां सम्मेलन का स्थान – कोलकाता
- 11 नवंबर 2019 को दिल्ली में होने वाले प्रथम ‘एनसीआर-2041’ कार्यक्रम का विषय – “Planning for Tomorrow’s Greatest Capital Region”
- ‘इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019’ के अनुसार, न्याय वितरण के संदर्भ में बड़े-मध्यम राज्यों में पहला स्थान – महाराष्ट्र
- आईएएमएआई के “इंटरनेट इंडिया 2019” प्रतिवेदन के अनुसार, देश में ‘इंटरनेट पेनेट्रेशन’ का दर सबसे अधिक यहाँ है – दिल्ली
- फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफ़एलओ) 11-12 नवंबर 2019 को इस जगह पर इंटरनेशनल वुमेन्स एन्त्रेप्रीन्यूयरियल चैलेंज फाउंडेशन का 12 वां सम्मेलन (आईडबल्यूईसी 2019) की मेजबानी करेगा – दिल्ली
व्यक्ति विशेष
- ‘सिंप्लिसिटी अँड विज़डम’ पुस्तक के लेखक – दिनेश शाहरा
- विश्व डोपिंग-रोधी संस्था (डबल्यूएडीए) के नये अध्यक्ष – पोलैंड के विटोल्ड बैंका (उपाध्यक्ष – यांग यांग)
- 410.26 वर्ग मीटर में फैले कैनवास पर महात्मा गांधीजी का पेंसिल चित्र बनाकर गिनीज कीर्तिमान बनाने वाले भारतीय कलाकार – अमन सिंह गुलाटी (उम्र 18 वर्ष, उत्तर प्रदेश से)
खेल
- एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी करने वाला देश – भारत
- ‘एशिया पैसिफिक गोल्फ हॉल ऑफ फ़ेम’ में औपचारिक रूप से शामिल किये जाने वाले भारतीय – डॉ पवन मुंजाल
- पहला भारतीय और विश्व क्रिकेट में दूसरा व्यक्ति जिसने 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किये – रोहित शर्मा
राज्य विशेष
- मुंबई को ‘भारत के लिए फिनटेक गेटवे’ बनाने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ समझौता किया – विश्व बैंक
सामान्य ज्ञान
- अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) – स्थापना: 1924 (7 जनवरी); मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
- विश्व डोपिंग रोधी संस्था (डबल्यूएडीए) – स्थापना: 1999 (10 नवंबर); मुख्यालय: मॉन्ट्रियल, कनाडा; संस्थापक: डिक पाउंड
- भारतीय वाणिज्य मंडल और उद्योग महासंघ (फिक्की) – स्थापना: 1927; संस्थापक: जी. डी. बिड़ला
- इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएमएआई) – स्थापना: 2004; मुख्यालय: मुंबई
- भारतीय तट रक्षक की औपचारिक रूप से स्थापना – 18 अगस्त 1978
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
- 10 नवंबर 2019 मनाये गये शांति और विकास के लिये ‘विश्व विज्ञान दिवस का विषय – “ओपन साइंस, लीविंग नो वन बिहाइंड”
- विश्व टीकाकरण दिवस – 10 नवंबर
अर्थव्यवस्था
- 9 नवंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) और सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों (एमएफ़आई) के ऋणकर्ताओं के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में कुटुंब के उत्पन्न की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर इतनी कर दी है – 1.25 लाख रुपये (शहरी या निम-शहरी भागों के लिये – 2 लाख रुपये)
अंतरराष्ट्रीय
- 13 नवंबर 2019 को होने वाले ‘विश्व सहिष्णुता शिखर परिषद’ का स्थान – दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
- यह एशियाई देश सार्वजनिक स्थानों पर विश्व की सबसे बड़ी चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली तयार करने के लिये योजना बना रहा है – भारत
- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के अनुसार, दुनिया में संख्या में सबसे ज्यादा बाल वधू पाएँ जाने वाला देश – भारत (दूसरा – नाइजीरिया)
राष्ट्रीय
- इस भारतीय संस्थान ने ‘यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड फिनाले-2019’ के रूप में एक भव्य मॉडलिंग शो की मेजबानी की, जिसका संचालन यूनाइटेड नेशन्स पेजेंट द्वारा किया गया – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर, पंजाब
- अमरीका के एक प्रतिवेदन के अनुसार, भारत का यह दल दुनिया का छठा सबसे घातक आतंकवादी संगठन है – भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष (माओवादी)
- इस शहर ने 9-10 नवंबर ‘ज़ूहैकथौन’ की मेजबानी की – कोलकाता
- इस भाषा में अनुवादन किये गये ‘कोर्ट ऑफ इंडिया’ शीर्षक के पुस्तक का अनावरण भारत के प्रधान न्यायशीश रंजन गोगोई ने 10 नवंबर को किया – असमिया संस्करण
- वायु गुणवत्ता के बारे में भारत का पहला ऑनलाइन भंडार – IndAIR (इंडियन एयर क्वालिटी स्टडिज इंटरएक्टिव रिपोजिटरी)
व्यक्ति विशेष
- असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के लिये नियुक्त किये गये नये राज्य समन्वयक – हितेश देव शर्मा
खेल
- हरियाणा की 15 वर्षीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने 73 रन बनाये और अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनकर सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ दिया – शैफाली वर्मा
ज्ञान – विज्ञान
- दुनिया में यौन-संक्रमित डेंगू का पहला मामला इस देश में पाया गया – स्पेन (शुक्राणु में विषाणु की उपस्थिति)
सामान्य ज्ञान
- विश्व आर्थिक मंच (डबल्यूईएफ़) – स्थापना: 1971 (01 जनवरी); मुख्यालय: कोलोन, स्विट्जरलैंड
- बाल अधिकार समझौता (Convention on the Rights of the Child -CRC, CROC, or UNCRC) – हस्ताक्षर: 1989 (20 नवंबर); प्रभावी: 1990 (2 सितंबर)
- नागपुर (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (नीरी) की स्थापना – 1958
- भारत में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पहली बार इस वर्ष तैयार किया गया था – 1951
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
- लोक सेवा प्रसारण दिवस (भारत) – 12 नवंबर
- विश्व निमोनिया दिवस 2019 (12 नवंबर) का विषय – Healthy lungs for all
अर्थव्यवस्था
- एनसीएईआर संस्थान का बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स (बीसीआई) दर्शाता है कि अगस्त-अक्टूबर 2019 की तिमाही के दौरान देश का कारोबारी विश्वास सूचकांक पिछली तिमाही की तुलना में इतना घटा है – 15.3 प्रतिशत
- भारत के इस प्रमुख सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – टैली सॉल्यूशंस
अंतरराष्ट्रीय
- खाद्य और कृषि के लिये वनस्पति आनुवंशिक संसाधनों के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संधि (आईटीपीजीआरएफ़ए) के समिति का आठ-सत्र यहाँ आयोजित किया गया – रोम, इटली (11-16 नवंबर)
- 4 से 7 दिसंबर 2019 के दरमियान ‘फार्माकोलॉजी ऑफ नैचुरल प्रौडक्ट्स’ के संदर्भ में आईयूपीएचएआर विश्व सम्मेलन के 5 वें संस्करण कार्यक्रम की मेजबानी करने वाला संस्थान – राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन), हैदराबाद, भारत
राष्ट्रीय
- सुरंगा बावड़ी (प्राचीन करीज़ प्रणाली का अभिन्न अंग) विश्व स्मारक निधि के दक्कन पठार के प्राचीन जल प्रणाली के तहत वर्ल्ड मोनुमेंट वॉच लिस्ट में शामील किया गया, जो कि इस जगह पर है – बीजापुर, कर्नाटक
- लंदन में विश्व संचार पुरस्कार 2019 समारोह में आईपीटीवी इनोवेशन के लिये दिये गये पुरस्कार का भारतीय विजेता – जियो टीवी
व्यक्ति विशेष
- दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप में 11 वें विश्व बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप 2019 में 100+ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक के विजेता – हवलदार अनुज कुमार तेलियान
- त्रिपुरा के उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति अकिल अब्दुलहमीद कुरैशी (16 नवंबर से)
- मेघालय उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक
खेल
- स्नूकर को वास्तव में वैश्विक खेल बनाने में मदद करने के लिए, इंडिया बिजनेस ग्रुप (आईबीजी) ने ब्रिटेन स्थित इस संस्थान के साथ समझौता किया – वर्ल्ड स्नूकर
ज्ञान – विज्ञान
- ब्रौडबैंड इंटरनेट सेवाओं के लिये, अमरीका की स्पेसएक्स कंपनी ने अपने इस परियोजना के तहत 60 “स्टारलिंक” उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा – स्पेसएक्स ब्रॉडबैंड इंटरनेट मेगा कोन्स्टीलेशन
- विश्व का पहला इबोला टीका, जिसे यूरोप की ’मर्क’ नामक दवा कंपनी ने बनाया – ‘एरवेबो’
सामान्य ज्ञान
- नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर), नई दिल्ली की स्थापना – 1956
- विश्व बॉडीबिल्डिंग महासंघ (डबल्यूबीएफ़) – स्थापना: 1990 (15 सितंबर); संस्थापक: विंसे मैकमहोन
- भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) – स्थापना: 1949 (01 जुलाई); स्थान: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- विश्व स्मारक निधि – स्थापना: 1965; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमरीका
- खाद्य और कृषि के लिये वनस्पति आनुवंशिक संसाधनों के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संधि (आईटीपीजीआरएफ़ए) (अंतरराष्ट्रीय बीज संधि) – हस्ताक्षरित: 2001; प्रभावी: 2004
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- दुनिया का पहला विनियमित टोकनाइज्ड हाइब्रिड इनवेस्टमेंट फ़ंड स्थापित करने वाला – जीएमईएक्स ग्रुप (सेशेल्स फाइनेंशियल अथॉरिटी द्वारा विनियमित)
अंतरराष्ट्रीय
- 2 से 5 सितंबर 2020 तक होने वाले वार्षिक पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) का आयोजन स्थल – व्लादिवोस्तोक, रूस
- “दिरियाह गेट”, जो यूनेस्को विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल किया गया नया सांस्कृतिक और जीवन शैली से संबन्धित पर्यटन स्थल है, इस वस्तु का स्थान – सऊदी अरब (रियाद के पास)
- दुनिया के सबसे अभिनव शहरों की सूची 2019 में पहला स्थान – न्यूयॉर्क, अमरीका (टोक्यो और लंदन ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया)
- 2020 में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सरकारों के प्रमुखों की 19 वीं परिषद की मेजबानी करने वाला देश – भारत
- ग्रामीण और कृषि वित्त के संदर्भ में संपन्न हुएँ 6 वीं विश्व कांग्रेस का स्थान – नई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीय
- 13 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यह कार्यालय सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आने वाला एक सार्वजनिक प्राधिकरण है – भारत के प्रधान न्यायाधीश का कार्यालय
- कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर साइबर हमले की पृष्ठभूमि पर, भारत इस देश के साथ साइबर सुरक्षा संबंधी सहयोग स्थापित करने वाला है – रूस
- उत्तर पूर्व उत्सव का 7 वां संस्करण 11 नवंबर 2019 को इस शहर में संपन्न हुवाँ – नई दिल्ली
व्यक्ति विशेष
- मुनिन बाड़कोटोकी साहित्य पुरस्कार 2019 के विजेता – अंकुर रंजन फुकन (कवि) और मनोरंजन बोरी (लघु कथा लेखक)
- सिंगापुर में आयोजित चौथे ‘द इकोनॉमिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव’ यह कार्यक्रम में ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर्स ऑफ एशिया 2019’ पुरस्कार के विजेता – डॉ सौमित्रो चक्रवर्ती (सीईओ, फ़ीनोवेशन)
खेल
- मैच फिक्सिंग को दंडनीय अपराध घोषित करने वाला पहला दक्षिण एशियाई राष्ट्र – श्रीलंका
राज्य विशेष
- 12 नवंबर को इस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया – महाराष्ट्र
ज्ञान – विज्ञान
- पृथ्वी से 4 अरब मील दूर खोजे गये ‘अल्टिमा थुले’ नामक खगोलीय वस्तु का नासा द्वारा दिया गया आधिकारिक नाम – एरोकोथ
सामान्य ज्ञान
- भारत में सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम इस वर्ष अधिनियमित किया गया था – 2005 (15 जून)
- शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) – स्थापना: 2001; मुख्यालय: बीजिंग (चीन)
- संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) – स्थापना: 1945 (4 नवंबर); मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
- पूर्वीय आर्थिक मंच (ईईएफ) 2015 में स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो हर साल इस शहर में आयोजित किया जाता है – व्लादिवोस्तोक, रूस
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- इस ऑनलाइन व्यापार मंच के माध्यम से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत के छोटे, मध्यम उद्योगों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (TPCI) ने सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं – BSB.
- अक्टूबर 2019 में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति – 0.16 प्रतिशत
- अक्टूबर 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति – 4.62 प्रतिशत (16 महीने का उच्च)
अंतरराष्ट्रीय
- यह देश, रूस और चीन ने सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT) भुगतान तंत्र के लिये विकल्प का शोध लगाने के लिये भागीदारी की है – भारत
राष्ट्रीय
- ‘प्रकाश व्यवस्था’ के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (iSoL) इस कार्यक्रम का आयोजन स्थल – इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT), गुरुग्राम
- आयुष मंत्रालय 15-16 नवंबर 2019 को ‘योग फॉर हार्ट केयर’ यह विषय के तहत अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन इस शहर में कर रहा है – मैसूरु, कर्नाटक
- इस शहर में तीसरा ‘डिजिटल एंटरप्राइज समिट’ संपन्न हुवाँ – मुंबई
- ASSOCHAM द्वारा दिये गये ‘वीमेन अचीवर्स अवार्ड 2019’ के विजेता – जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
- 13 नवंबर 2019 को आयोजित किये गये ‘महिला नेतृत्व और सशक्तीकरण शिखर सम्मेलन 2019’ का स्थान – नई दिल्ली
व्यक्ति विशेष
- ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर में आयोजित किये गये ‘BRICS-यंग साइंटिस्ट फोरम 2019’ में BRICS यंग इनोवेटर पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति – रवि प्रकाश
- भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति – प्रकाश जावड़ेकर (केंद्रीय सूचना और प्रसारण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री)
- द्विभाजित आंध्र प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव – नीलम सावनी
- 14 नवंबर को पटना में निधन हुएँ वह प्रतिष्ठित गणितज्ञ जिन्होंने आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती दी थी – वशिष्ठ नारायण सिंह
खेल
- वह भारतीय जिन्होंने दोहा में एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में कनिष्ठ पुरुष 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत, मिश्रित (स्त्री-पुरुष) और सांघिक स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीते – धनुष श्रीकांत
राज्य विशेष
- ‘ई-गन्ना’ ऐप शुरू करने वाला राज्य – उत्तर प्रदेश
ज्ञान – विज्ञान
- नये अभिनव कनेक्टेड कार तंत्र के विकास के लिये यह भारतीय कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट के साथ काम कर रही है – टाटा कम्युनिकेशंस
सामान्य ज्ञान
- भारत के पहले प्रधानमंत्री – पंडित जवाहरलाल नेहरू
- डेविस चषक इस खेल से संबन्धित है – टेनिस
- भारत का इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) – स्थापना: 2006; स्थान: मनेसर, हरियाणा
- सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT) -स्थापना: 1973 (03 मई); मुख्यालय: ला हल्पे, बेल्जियम
- भारत की विदेश व्यापार नीति में अधिसूचित शीर्ष व्यापार और निवेश संवर्धन संगठन – भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (TPCI)
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- वित्त क्षेत्र के भविष्य के लिये कौशल और प्रतिभा के निर्माण के लिये KPMG और NIIT लिमिटेड का कार्यक्रम – KPMG NIIT फाइनेंस अकादमी
अंतरराष्ट्रीय
- ट्रेस ब्रायबरी मैट्रिक्स रैंकिंग के अनुसार, वह देश जहाँ दक्षिण एशिया में रिश्वतखोरी के बारे में सबसे कम जोखिम है – भूटान (52 वां) (बांग्लादेश में सर्वाधिक)
- 14-15 नवंबर में आयोजित किये गये विश्व धार्मिक नेताओं का दूसरा शिखर सम्मेलन का स्थान – बाकू, अज़रबैजान
- 17 से 22 फरवरी 2020 के दरमियान ‘प्रवासी प्रजाति समझौता’ (CMS) की COP13 परिषद का आयोजक – भारत
- भारत ने वर्ष 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र संस्थानों की विभिन्न परिचालन गतिविधियों के लिये इतना निधि देने का संकल्प लिया है – 13.5 दसलाख अमरीकी डौलर
- 8 वें अंतरराष्ट्रीय कृषि सांख्यिकी सम्मेलन (ICAS) का आयोजन 18 से 21 नवंबर 2019 तक इस जगह किया जाएगा – नई दिल्ली, भारत
- नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम में टैब एक्सपो 2019 कार्यक्रम में सबसे प्रभावशाली सार्वजनिक सेवा पहल श्रेणी में गोल्डन लीफ अवार्ड के विजेता – भारतीय तंबाकू मण्डल
राष्ट्रीय
- माता-पिता की आकांक्षाओं और बच्चों के सपनों के बीच की खाई को पाटने के उद्देश्य से ‘लेट देम शाइन’ नामक वीडियो अभियान शुरू करने वाला – भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
व्यक्ति विशेष
- गुरु नानक देव जी अचीवर्स अवार्ड 2019 के विजेता – अवनीत सिद्धू (निशानेबाज)
- दुबई में 12 वें एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम (ABLF) में ABLF जीवनगौरव पुरस्कार के विजेता – डॉ साइरस पूनावाला
- सेशेल्स सरकार के साथ एक सैन्य कानूनी विशेषज्ञ के रूप में नियुक्ति के बाद, भारतीय सेना की वह पहली महिला न्यायाधीश महाधिवक्ता जिन्हे विदेशी मिशन पर तैनात किया गया – लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा
खेल
- 1 से 9 दिसंबर तक खेले जाने वाले कबड्डी विश्व चषक का स्थान – पंजाब
राज्य विशेष
- यहाँ 15 नवंबर को ‘नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट’ (NISHTHA) कार्यक्रम शुरू किया गया – जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश
सामान्य ज्ञान
- झारखंड – राज्य का दर्जा: 15 नवंबर 2000; राजधानी: रांची
- ‘प्रवासी प्रजाति समझौता’ (वन्य प्राणियों के प्रवासी प्रजाति के संरक्षण के संदर्भ में समझौता या बॉन समझौता) – हस्ताक्षर: 1979; प्रभावी: 1983 (1 नवंबर)
- एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम (ABLF) की स्थापना – 2007
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
अर्थव्यवस्था
- रूपे कार्ड द्वारा लेन-देन के लक्ष्यों की उपलब्धि के मामले में NPCI की 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की रैंकिंग में पहला स्थान – जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक
अंतरराष्ट्रीय
- मिस्टर ऑटो इस संस्थान के ड्राइविंग सिटीज़ इंडेक्स 2019 के अनुसार, वाहन चलाने के लिये दुनिया का सबसे खराब शहर – मुंबई और कोलकाता
- 15 नवंबर 2019 को 40 वां यूनेस्को महा सम्मेलन इस शहर में आयोजित किया गया – पेरिस, फ्रांस
- यह देश ‘एक स्वस्थ जीवन शैली के लिये अभिनव समाधान’ के विषय पर BRICS डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा – भारत
राष्ट्रीय
- बेहतर पोषण परिणामों के लिये भारत में 128 कृषि-जलवायु क्षेत्रों में ली जाने वाली विविध फसलों का नया भंडार, जिसकी घोषणा 18 नवंबर 2019 को की जायेगी – भारतीय पोशन कृषि कोष (BPKK)
- ‘क्वालिटी ऑफ टैप वॉटर’ रैंकिंग की में पहला स्थान – मुंबई (अंतिम – दिल्ली)
व्यक्ति विशेष
- पेरिस, फ्रांस में यूनेस्को के शिक्षा आयोग के नये निर्वाचित अध्यक्ष – शफ़क़त मेहमूद (पाकिस्तान के शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्री)
- झारखंड उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति रवि रंजन
- भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के नये अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक – जी. कमला वर्धन राव
- ‘गोल्डन पीकॉक अवार्ड फॉर सोशल एंड कल्चरल लीडरशिप -2019’ यह पुरस्कार के विजेता – शालू जिंदल (JSPL फाउंडेशन के अध्यक्षा)
खेल
- BMW गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 का विश्व फाइनल 2-7 मार्च 2020 के दौरान इस देश में खेला जायेगा – दक्षिण अफ्रीका
राज्य विशेष
- तेलंगाना की पहली बाल-सुलभ पुलिस चौकी – राचकोंडा की मेडिपल्ली पुलिस चौकी, हैदराबाद
ज्ञान – विज्ञान
- 12 घंटे पहले तक की स्थितियों की भविष्यवाणी करने में सक्षम है ऐसी ग्लोबल हाई-रिज़ॉल्यूशन एटमॉस्फेरिक फोरकास्टिंग (GRAF) सिस्टम विकसित करने वाली कंपनी – IBM
सामान्य ज्ञान
- भारतीय पत्र परिषद – स्थापना: 1966 (04 जुलाई); मुख्यालय: नई दिल्ली
- कुछ परंपरागत हथियारों के विषय पर संयुक्त राष्ट्र का समझौता (CCW) – हस्ताक्षर: 10 अप्रैल 1981; प्रभावी: 2 दिसंबर 1983
- भारत पर्यटन विकास निगम (ITDC) – स्थापना: 1966; मुख्यालय: नई दिल्ली
- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) – स्थापना: 2008; मुख्यालय: मुंबई
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
- सड़क यातायात के शिकार बने पीड़ितों की याद में विश्व दिवस (17 नवंबर) – नवंबर में तीसरा रविवार
- राष्ट्रीय मिर्गी दिवस – 17 नवंबर
- विश्व पूर्व परिपक्वता दिवस – 17 नवंबर
- अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस – 17 नवंबर
अर्थव्यवस्था
- एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने इस शहर में बुनियादी सुविधाओं के विकास में मदद करने के लिये 570 दसलाख डौलर आवंटित किये – मुंबई
राष्ट्रीय
- 18 नवंबर 2019 को आयोजित किये गये इंकपॉट इंडिया परिषद का स्थल – नई दिल्ली
- चुनाव आयोग इस व्यक्ति की स्मृति में ‘इंटरडिसिप्लिनरी एप्रोच टु इलेक्टोरल स्टडीज’ विषय पर एक विजिटिंग चेयर स्थापित करेगा, जिसे 2020-2025 में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट के यहा पाठ्यचर्या विकास केंद्र में स्थापित किया जायेगा – पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन
- 16 नवंबर 2019 को दिल्ली में संपन्न हुई ‘राष्ट्रीय कृषि-रसायन परिषद’ का विषय – “कंट्रीज स्टेटस ऑन वैरियस फ्रंट्स ऑफ एग्रोकेमिकल्स”
- 16 नवंबर 2019 को आयोजित किये गये ‘राष्ट्रीय NHM शिखर सम्मेलन’ का स्थल – गांधीनगर (गुजरात)
- ‘राष्ट्रीय NHM शिखर सम्मेलन 2019’ में निमोनिया को नियंत्रित करने के लिये शुरू किया गया अभियान – SAANS (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रलाइज़ न्यूमोनिया सक्सेसफुली)
व्यक्ति विशेष
- भारत के प्रधान न्यायाधीश बने पूर्वोत्तर के पहले व्यक्ति – न्यायमूर्ति रंजन गोगोई (17 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त)
सामान्य ज्ञान
- भारत के संविधान का वह अनुच्छेद जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में है – अनुच्छेद 124
- स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले प्रधान न्यायाधीश – एच जे कनिया (14 अगस्त 1947 – 26 जनवरी 1950)
- भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) इस वर्ष में शुरू किया गया था – 2013
- भारत का चुनाव आयोग – स्थापना: 1950 (25 जनवरी); मुख्यालय: नई दिल्ली
- एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) – स्थापना: 2016 (16 जनवरी); मुख्यालय: बीजिंग, चीन
Current Affairs : November -2019
अर्थव्यवस्था
- इस फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल व्यावसायिक समाधानों की पेशकश के लिये 200 करोड़ रुपये का पर्यावरणीय स्थिरता निधि स्थापित किया – प्रोक्टर एंड गैंबल (P&G) इंडिया
- इंट्रा-डे व्यवहारों में 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य स्तर पर पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी – रिलायंस इंडस्ट्रीज
अंतरराष्ट्रीय
- इंटरनेशनल काउंसिल फ़ॉर फ़िल्म टेलीविज़न एंड ऑडियो-विज़ुअल कम्युनिकेशन (ICFT) इस भारतीय संस्थान को ICFT-UNESCO फ़ेलिनी मेडल से सम्मानित करेगा – इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI)
- ‘ब्रिजिंग द गैप’ के विषय के तहत ‘ओशन डांस फेस्टिवल 2019’ 27 नवंबर को इस देश में समाप्त हुवाँ – बांग्लादेश
राष्ट्रीय
- ‘एक्वाबे 2019′ नामक नील अर्थव्यवस्था और जलीय संसाधनों पर भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 28 नवंबर को इस शहर में शुरू होगा – कोच्चि, केरल
- ‘इकोसिनेमा: ए ग्रीनर वर्ल्ड थ्रू आर्ट’ उत्सव का आयोजन इस शहर में आयोजित किया गया – कोलकाता
- 47 वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान परिषद (AIPSC) 27 नवंबर से इस शहर में शुरू हुई – लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- सरकार के पास इस राज्य में नया रॉकेट लॉन्चिंग पैड स्थापित करने का प्रस्ताव है – तमिलनाडु (कुलासेकरपट्टिनम के पास)
- ‘जल शक्ति और आपदा प्रबंधन’ पर सम्मेलन का आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक इस शहर में किया जायेगा – जम्मू
- 27 नवंबर को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) की अधिकृत पूंजी को मौजूदा 3,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इतना करने को मंजूरी दी – 10,000 करोड़ रुपये
- 28 नवंबर को संसद ने ‘चिट फंड्स (संशोधन) विधेयक, 2019’ पारित किया, जो व्यक्तियों या कम से कम चार भागीदारों द्वारा प्रबंधित किये जाने वाले अधिकतम चिट राशि 1 लाख रुपये से बढ़ाकर इतना करना चाहता है – 3 लाख रुपये (चार या अधिक साझेदारों के लिये: – 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 18 लाख रुपये की गयी)
- सतत कचरा प्रबंधन पर 9 वीं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का स्थल – भुवनेश्वर, ओडिशा
व्यक्ति विशेष
- यूरोपीय संघ (EU) के यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष – उर्सुला वोन देर लेयेन (जर्मनी)
- वह पूर्व नौसेना प्रमुख जिनका 27 नवंबर को नई दिल्ली में निधन हो गया – एडमिरल सुशील कुमार
- वह भारतीय पत्रकार जिन्हें कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) द्वारा 2019 अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार से सम्मानित किया गया – नेहा दीक्षित
- वह भारतीय जिन्हें ब्रिटेन के रॉयल एरोनॉटिकल सोसाइटी द्वारा मानद फैलोशिप से सम्मानित किया गया – जी सतीश रेड्डी (DRDO के अध्यक्ष)
- इंटरकौंटिनेंटल होटल्स ग्रुप (IHG) के नये प्रबंध निदेशक (दक्षिण पश्चिम एशिया) – सुदीप जैन (1 जनवरी 2020 से)
राज्य विशेष
- 28 नवंबर को नौवहन मंत्रालय ने केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत इस राज्य में ‘लोकतक अंतर्देशीय जलमार्ग’ सुधार परियोजना के विकास के लिये स्वीकृति प्रदान की – मणिपुर
ज्ञान – विज्ञान
- सिंगापुर के कैसिफीक ब्रॉडबैंड सैटलाइट्स ग्रुप इस कंपनी ने अपने पहले ‘कैसिफीक 1’ उपग्रह के द्वारा स्थलीय संचार सेवाएँ प्रदान करने के लिये इस भारतीय कंपनी को चुना है – टाटा कम्युनिकेशन्स
- इस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक टमाटर प्रजाति विकसित की है, जिसका नाम “नामधारी-4266” रखा गया, जिसकी उपज 1,400 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है – चंद्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी फॉर एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (CSA), कानपुर, उत्तर प्रदेश (सामान्य प्रजाति – 400 से 600 क्विंटल/हेक्टेयर)
सामान्य ज्ञान
- ईशान्य भारत में सबसे बड़ी ताजे पानी की झील – लोकतक झील (मोइरांग, मणिपुर में स्थित)
- इंटरनेशनल काउंसिल फ़ॉर फ़िल्म टेलीविज़न एंड ऑडियो-विज़ुअल कम्युनिकेशन (ICFT) – स्थापना: 1958; स्थान: पेरिस, फ्रांस
- भारतीय खाद्य निगम (FCI) – स्थापना: 1965; मुख्यालय: नई दिल्ली
- यूरोपीय संघ (EU) में सदस्य राज्यों की संख्या – 28
- यूरोपीय संघ (EU) – स्थापना: 1993; मुख्यालय: ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
Current Affairs : November -2019
महत्वपूर्ण दिन
रक्षा
- भारत और नेपाल के बीच का संयुक्त सैन्य अभ्यास, जो नेपाल के सलझंडी (रुपन्देही जिला) में 03 से 16 दिसंबर 2019 तक आयोजित किया जाएगा – “सुर्य किरन-14’
अर्थव्यवस्था
- यह चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी 3 दिसंबर 2019 को भारत में व्यक्तिगत ऋण पाने के लिए अपने ‘Mi क्रेडिट’ प्लेटफ़ॉर्म का विमोचन करेगा – जाओमी
अंतरराष्ट्रीय
- कॉमस्कोर संस्थान के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन समाचार खपत करने वाला देश – चीन (617 दसलाख अद्वितीय आगंतुक)
- “स्पर्म पॉजिटिव” नामक दुनिया का पहला HIV पॉजिटिव ऑनलाइन स्पर्म बैंक – न्यूजीलैंड
- 28 नवंबर को नीति आयोग और चीन के विकास अनुसंधान केंद्र के संवाद की पांचवी बैठक यहाँ आयोजित की गयी – वुहान, चीन
- लोवी संस्थान के अनुसार, दुनिया भर में सबसे अधिक राजनयिक पदों वाला देश – चीन
- UNESCO के विश्व विरासत समिति के लिए चुना गया पहला खाड़ी देश – सऊदी अरब (2019-2023 के लिए)
- 27 नवंबर को ब्रिटेन-भारत व्यवसाय परिषद ने यह समूह की स्थापना करने की घोषणा की – एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग समूह
राष्ट्रीय
- कॉमस्कोर इस संस्थान के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा ऑनलाइन समाचार उपभोग करने वाले देशों की सूची में भारत की स्थिति – दूसरी (282 दसलाख अद्वितीय आगंतुक)
- लोवी इंस्टीट्यूट के अनुसार, दुनिया भर में राजनयिक पदों की संख्या के मामले में भारत की रैंक – 12 वां
- IFFI 2019 में गोल्डन पीकॉक पुरस्कार का विजेता – ‘पार्टिकल्स’ फिल्म (ब्लाइस हैरिसन द्वारा निर्देशित)
- IFFI 2019 में ICFT –UNESCO गांधी पदक का विजेता – इटली की फिल्म “रवांडा” (रिकार्डो साल्वेट्टी द्वारा निर्देशित)
- सरकार ने बच्चों और महिलाओं के लिए तीन साल चलाएं जाने वाले ‘पोषण अभियान’ के लिए इतने निधि का वित्तसंकल्प रखा – 9,046 करोड़ रुपये
- राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) और इन दो IIT संस्थानों ने ‘गांधीपेडिया’ को विकसित करने के लिए हाथ मिलाया – IIT खड़गपुर और IIT गांधीनगर
व्यक्ति विशेष
- SJVN, हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी – अखिलेश्वर सिंह
- इंडियन ओवरसीज बैंक के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी – भुवन चंद्रा (1 दिसंबर से)
- IFFI 2019 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार के विजेता – लिजो जोस पेल्लीसेरी (‘जल्लीकट्टू’ के लिए)
- IFFI 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) पुरस्कार के विजेता – सेउ जॉर्ज (ब्राजील)
- IFFI 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) पुरस्कार की विजेता – उषा जाधव (मराठी फिल्म “माई घाट” के लिए)
- ‘फोर्ब्स’ के ‘रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट’ के अनुसार, भारत का सबसे अमीर व्यक्ति – मुकेश अंबानी (60.8 अरब डॉलर के साथ नौवें स्थान पर)
- ‘फोर्ब्स’ के ‘रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट’ के अनुसार, दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति – जेफ बेजोस (113 अरब डॉलर)
खेल
- विश्व स्क्वैश महासंघ (WSF) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी – विलियम लुइस-मैरी
राज्य विशेष
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे
- पंजाब सरकार इस शहर में अपना पहला लाइफ साइन्स पार्क विकसित करेगी – मोहाली
सामान्य ज्ञान
- नेपाल – राजधानी: काठमांडू; मुद्रा: नेपाली रुपया
- महाराष्ट्र – स्थापना: 1960 (01 मई); राजधानी: मुंबई
- नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) – स्थापना: 2015 (01 जनवरी); मुख्यालय: नई दिल्ली
- राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) – स्थापना: 1978 (4 अप्रैल); स्थान: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- विश्व स्क्वैश महासंघ (WSF) – स्थापना: 1967; मुख्यालय: हेस्टिंग्स, इंग्लैंड (ब्रिटेन)
November 2019 ,Monthly Current Affairs Latest 2019 with Current Affairs In Hindi, news summary on current events of National and International GK Sports,Persons in News, and other current Affairs importance of September, 2019 for Banking, SSC, Police, Patwari , Gram Savak, CLAT, UPSC, Railways , State PCS, IBPS, and other Competitive Examinations.आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद
आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद