PTET Form Kaise Bhare

दोस्तों PTET 2022 ने B.Ed. & B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.- 2022 के लिए नोटिफेक्शन जारी किया है जिस का ऑनलाइन इस लिंक  http://ptetraj2022.com/ पर दिया गया है आज में आपको बताऊंगा की  PTET (B.Ed. & B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.- 2022) का फॉर्म केसे भरा जाता है । PTET का फॉर्म भरने के लिए आप को हमारी पोस्ट PTET Form Kaise Bhare / BEd form kaise bhare को पूरा पढ़ना होगा । फॉर्म भरने के लिए लिंक पोस्ट के एंड में मिले जायेगा ।  B.Ed. (2 years course) & B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.( 4 years course ) – 2022 साथ मे फॉर्म भरने के लिए न्यू टैब मे वेबसाइट खोल ले और फॉर्म भर सकते है ।

PTET Form Kaise Bhare

Step # 1 PTET 2022 का  फॉर्म भरने के लिए आप को http://ptetraj2022.com/ पर जाना होगा जिस की फोटो निचे दी गई है

PTET Form Kaise Bhare

Step # 2 इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 12th के बाद अगर बीएड करना हो तो आप को B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.( 4 years course ) पर क्लिक कर । आपको B.A.  /B.Sc.  के बाद अगर बीएड करना हो तो आप को बी.एड। ( 2 years course ) पर क्लिक कर । आप को जो BEd करनी हो उस के अनुसार आप फॉर्म भर सकते है में फॉर्म भरने की पूरी प्रोसेस आप को इस पोस्ट में बताउगा ।

B.A. B.Ed. Form Kaise Bhare । B.Sc. B.Ed. Form Kaise Bhareptet

Step # 3  B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.( 4 years course )  का फॉर्म भरने के लिए आपको fill application form पर क्लिक करने के बाद आप के सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिस में आप को अपनी डिटेल्स भरनी होगी

पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म

Step # 1 इस के बाद आप को सबसे पहले आप को अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार निम्न विवरण देना होगा जो इस प्रकार है ,

Name of Candidate:- आप डॉक्यूमेंट से भरे

Father’s Name:- आप डॉक्यूमेंट से भरे

Date of Birth :- आप डॉक्यूमेंट से भरे

Payment Option:- online icici bank का ऑप्शन मिलेगा जो आप को भरना होगा

3 year polytechnic diploma : अगर आप के पास पोलयतेहनीक डिप्लोमा हो तो yes नहीं तो No 

Stream in Senior Secondary (XII):  12th का सब्जेक्ट 

Course in which you want Admission :

B.A. B.Ed. :-  अगर आप  B.A. B.Ed. कर रहे हो तो YES पर क्लिक कर नहीं तो NO

B.Sc. B.Ed. :-  अगर आप  B.Sc. B.Ed. कर रहे हो तो YES पर क्लिक कर नहीं तो NO

बीएड की फीस कितनी है

Fees Deposited :

B.A. B.Ed. :-  अगर आप  B.A. B.Ed. कर रहे हो तो YES पर क्लिक करते ही 500 fee देनी होगी जो फील हो जाएगी 

B.Sc. B.Ed. :-  अगर आप  B.Sc. B.Ed. कर रहे हो तो YES पर क्लिक करते ही 500 fee देनी होगी जो फील हो जाएगी 
B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.

मेरे बताये अनुसार अगर आप ने अपनी डिटेल्स अगर सही भरी हो तो NEXT पर क्लिक कर और अगर आप को लगता है की आप के द्वारा भरी गई जानकारी में कुछ चेंज करना हो तो RESET पर क्लिक कर ।

बीएससी बीएड ऑनलाइन फॉर्म

Step # 2 इस में आप को अपना और पिता का नाम भरा हुआ मिले गा और आप को अपनी माता का नाम भरना होगा ।

जिस के बाद आप को फोटा जिस की साइज 100 KB के अंदर होनी चाहिए , आप का साइन जिस की साइज 50 KB के अंदर होनी चाहिए , और आप के थंब ( अंगूठा) का प्रिंट जिस की साइज 100 KB के अंदर होनी चाहिए ।

ये सब फोटो या स्केन कर के रखे और आप इन ब्राउज़ कर के अपडेट कर दे ।

मेरे बताये अनुसार अगर आप ने अपनी डिटेल्स अगर सही भरी हो तो NEXT पर क्लिक कर और अगर आप को लगता है की आप के द्वारा भरी गई जानकारी में कुछ चेंज करना हो तो RESET पर क्लिक कर ।

Step # 3  इस में आप को अपनी कुछ  डिटेल्स फोटो साइन भरे हुए आएंगे और में जो डिटेल्स बची हुई है वो भरे इस में आप को बताने जा रहा हु ।

  Examination District : –  इस में आप को अपने एग्जाम के 2 सेंटर की डिटेल्स देनी होगी जिस जगए आप अपना एग्जाम देना चाहते हो ।

राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2022

इस के बाद आप को अपना

Gender लिंग :- male/ female

Marital स्टेटस :- मैरिड / unmarried

Husband’s Name पति का नाम :- अगर आप फीमेल मैरिड हो तो 

State of Bonafied :- आप किस स्टेट से हो उस स्टेट का नाम 

District of Bonafied जिला :-  आप अपना जिले का नाम भरे ।

Category श्रेणी :- आप अपनी केटेगरी (GEN MBC SC ST OBC )   

Do you belong to following Area क्या आप निम्नलिखित क्षेत्र से सम्बंधित है  :- अगर आप st हो तो भरे 

Minority अल्पसंख्यक – हो तो Yes नहीं तो No

Divorcee तलाकशुदा -हो तो Yes नहीं तो No

Widow विधवा- Parityakta परित्यक्ता -Defence Personnel वार्ड रक्षा कर्मिया आश्रित , Physically Handicapped शारीरिक रूप से विकलांग-हो तो Yes नहीं तो No

मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं

 Permanent Details :-  इस में आप को अपनी एड्रेस डिटेल्स भरनी होगी ।

Correspondence Details :- इस में आप को अपनी एड्रेस डिटेल्स भरनी होगी और साथ में आप को अपनी ईमेल id फ़ोन नंबर भरना होगा जिस में आप को मैसेज या कॉल आ सकती है ।

कृपया सही मोबाईल नम्बर ही लिखें | यदि आपके पास मोबाईल नहीं है तो अभिभावक का मोबाईल नम्बर लिखें क्योंकि अभ्यर्थी के लोगिन का Password, Roll No., केन्द्र की सूचना से लेकर महाविद्यालय Reporting तक की सूचना इसी मोबाईल नम्बर पर दी जायेगी |

Senior Secondary Exam Details :- इस में आप Senior Secondary एग्जाम की डिटेल्स भरे आप पास हो या अभी आप 12th कर रहे हो ।

Qualifying Exam Details     अर्हता परीक्षा विवरण

इस में आप को Secondary , Senior Secondary / 3 year polytechnic diploma ,Pursuing Senior Secondary सभी की डिटेल्स भरनी होगी जिस में बोर्ड , ईयर , मैक्स मार्क्स , मार्क्स , परसेंटेज  भरे । और इस के बाद  मैं सत्यापन करता/करती हूँ कि उक्त आवेदन पत्र में (आवशयक प्रमाण पत्र/प्रमाण पत्रों सहित)  अंकित सभी कथन मेरी जानकारी एवं निष्ठा के अनुसार सही एवं सत्य हैं | इसमें मैंने कोई तथ्य नहीं छिपाया है | सत्यापन करने हेतु उपरोक्त Box पर क्लिक करें |

मेरे बताये अनुसार अगर आप ने अपनी डिटेल्स अगर सही भरी हो तो PROCEED पर क्लिक कर और अगर आप को लगता है की आप के द्वारा भरी गई जानकारी में कुछ चेंज करना हो तो RESET पर क्लिक कर ।

इस के बाद आप को पेमेंट की लिए चालान की कॉपी मिलेगी उस का प्रिंट निकल कर आप ICICI बैंक में जाकर Challan  के साथ फी भरे । फीस भरने के बाद आप का फॉर्म पूर्ण होगा ।

BEd Form Kaise Bhare

Step    B.Ed.( 2 years course )  का फॉर्म भरने के लिए आपको fill application form पर क्लिक करने के बाद आप के सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिस में आप को अपनी डिटेल्स भरनी होगी

BEd Form Kaise Bhare

PTET Form Kaise Bhare

Step  1 Name of Candidate:- आप डॉक्यूमेंट से भरे

Father’s Name:- आप डॉक्यूमेंट से भरे

Date of Birth :- आप डॉक्यूमेंट से भरे

Payment Option:- online icici bank का ऑप्शन मिलेगा जो आप को भरना होगा 

मेरे बताये अनुसार अगर आप ने अपनी डिटेल्स अगर सही भरी हो तो NEXT पर क्लिक कर और अगर आप को लगता है की आप के द्वारा भरी गई जानकारी में कुछ चेंज करना हो तो RESET पर क्लिक कर ।

Step # 2 इस में आप को अपना और पिता का नाम भरा हुआ मिले गा और आप को अपनी माता का नाम भरना होगा ।

जिस के बाद आप को फोटा जिस की साइज 100 KB के अंदर होनी चाहिए , आप का साइन जिस की साइज 50 KB के अंदर होनी चाहिए , और आप के थंब ( अंगूठा) का प्रिंट जिस की साइज 100 KB के अंदर होनी चाहिए ।

ये सब फोटो या स्केन कर के रखे और आप इन ब्राउज़ कर के अपडेट कर दे ।

मेरे बताये अनुसार अगर आप ने अपनी डिटेल्स अगर सही भरी हो तो NEXT पर क्लिक कर और अगर आप को लगता है की आप के द्वारा भरी गई जानकारी में कुछ चेंज करना हो तो RESET पर क्लिक कर ।

बी एड ऑनलाइन फॉर्म 2022

Step # 3  इस में आप को अपनी कुछ  डिटेल्स फोटो साइन भरे हुए आएंगे और में जो डिटेल्स बची हुई है वो भरे इस में आप को बताने जा रहा हु ।

इस के बाद आप को अपना

Gender लिंग :- male/ female

Marital स्टेटस :- मैरिड / unmarried

Husband’s Name पति का नाम :- अगर आप फीमेल मैरिड हो तो 

State of Bonafied :- आप किस स्टेट से हो उस स्टेट का नाम 

District of Bonafied जिला :-  आप अपना जिले का नाम भरे ।

Category श्रेणी :- आप अपनी केटेगरी (GEN MBC SC ST OBC )   

Do you belong to following Area क्या आप निम्नलिखित क्षेत्र से सम्बंधित है  :- अगर आप st हो तो भरे 

Minority अल्पसंख्यक – हो तो Yes नहीं तो No

Divorcee तलाकशुदा -हो तो Yes नहीं तो No

Widow विधवा- Parityakta परित्यक्ता -Defence Personnel वार्ड रक्षा कर्मिया आश्रित , Physically Handicapped शारीरिक रूप से विकलांग-हो तो Yes नहीं तो No

 Permanent Details :-  इस में आप को अपनी एड्रेस डिटेल्स भरनी होगी ।

Correspondence Details :- इस में आप को अपनी एड्रेस डिटेल्स भरनी होगी और साथ में आप को अपनी ईमेल id फ़ोन नंबर भरना होगा जिस में आप को मैसेज या कॉल आ सकती है ।

कृपया सही मोबाईल नम्बर ही लिखें | यदि आपके पास मोबाईल नहीं है तो अभिभावक का मोबाईल नम्बर लिखें क्योंकि अभ्यर्थी के लोगिन का Password, Roll No., केन्द्र की सूचना से लेकर महाविद्यालय Reporting तक की सूचना इसी मोबाईल नम्बर पर दी जायेगी |

Rajasthan PTET Online Form 2022

Faculty and Subjects Details  संकाय तथा विषयों का ब्यौरा  Faculty for ग्रेजुएशन किस सब्जेक्ट में है उस की डिटेल्स ।

 Parent Income Detail

Examination District : –  इस में आप को अपने एग्जाम के 3 सेंटर की डिटेल्स देनी होगी जिस जगए आप अपना एग्जाम देना चाहते हो ।

Qualifying Exam Details     अर्हता परीक्षा विवरण

इस में आप को Secondary , Senior Secondary / 3 year polytechnic diploma ,Pursuing Senior Secondary Graduation सभी की डिटेल्स भरनी होगी जिस में बोर्ड , ईयर , मैक्स मार्क्स , मार्क्स , परसेंटेज  भरे । और इस के बाद  मैं सत्यापन करता/करती हूँ कि उक्त आवेदन पत्र में (आवशयक प्रमाण पत्र/प्रमाण पत्रों सहित)  अंकित सभी कथन मेरी जानकारी एवं निष्ठा के अनुसार सही एवं सत्य हैं | इसमें मैंने कोई तथ्य नहीं छिपाया है | सत्यापन करने हेतु उपरोक्त Box पर क्लिक करें |

मेरे बताये अनुसार अगर आप ने अपनी डिटेल्स अगर सही भरी हो तो PROCEED पर क्लिक कर और अगर आप को लगता है की आप के द्वारा भरी गई जानकारी में कुछ चेंज करना हो तो RESET पर क्लिक कर ।

इस के बाद आप को पेमेंट की लिए चालान की कॉपी मिलेगी उस का प्रिंट निकल कर आप ICICI बैंक में जाकर Challan  के साथ फी भरे । फीस भरने के बाद आप का फॉर्म पूर्ण होगा ।

आप इस लिंक पर जाकर के  CLICK Here ये फॉर्म भर सकते हो

बी.एड फॉर्म कैसे भरे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!