SSC CGL Ka Form Kaise Bhare | एसएससी सीजीएल का फॉर्म कैसे भरे

SSC CGL Form Kaise Bhare | एसएससी सीजीएल फॉर्म कैसे भरे :- दोस्तों SSC CGL ने भर्ती के लिए नोटिफेक्शन जारी किया है जिस का ऑनलाइन इस लिंक  https://ssc.nic.in/ पर दिया गया है जो आप 03/04/2023 से 03/05/2023 तक फॉर्म भर सकते हो । आज में आपको बताऊंगा की  SSC CGL का फॉर्म केसे भरा जाता है । SSC CGL का फॉर्म भरने के लिए आप को हमारी पोस्ट SSC CGL Ka Form Kaise Bhare | एसएससी सीजीएल का फॉर्म कैसे भरे को पूरा पढ़ना होगा । फॉर्म भरने के लिए लिंक पोस्ट के एंड में मिले जायेगा । साथ मे फॉर्म भरने के लिए न्यू टैब मे वेबसाइट खोल ले और फॉर्म भरते रहे  .

SSC CHSL Ka Form Kaise Bhare | एसएससी सीएचएसएल का फॉर्म कैसे भरे यहाँ से भरे

SSC CGL ka Form Kaise Bhare

Step # 1 SSC CGL का  फॉर्म भरने के लिए आप को आगे दिए गए लिंक को खोल कर आप अपना फॉर्म भर सकते हो । फॉर्म भरने के लिए आप को इस लिंक  SSC CGL Apply Online Recritment 2023  पर जाना होगा लिंक पर जाने के बाद apply online पर जाकर क्लिक करे

SSC CGL apply online

Step # 2 इस वेबसाइट पर जाने के बाद अगर आप ने कभी एसएससी का फॉर्म भरा हो तो आप निचे गई फोटो के अनुसार Login पैनल में अपना यूजर नाम और पासवर्ड और निचे दिया गया कोड भर कर LOGIN कर ले और अगर आप पासवर्ड भूल गए हो तो फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करे और अपना स्टेट और Email ID और Mobile Number एंटर कर के सबमिट कर ले आप को पासवर्ड का SMS मिल जाये गा।

SSC CGL ka Form Kaise Bhare
SSC CGL ka Form Kaise Bhare

Step # 3 अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे हो तो New User ? Register Now पर क्लिक करे

एसएससी सीजीएल का फॉर्म कैसे भरे

Step # 4 इस पर क्लिक करने के बाद आप को अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी

  1. Do you have Aadhaar ?:- आप के पास अगर आधार कार्ड हो तो YES पर क्लिक करे
  2. Aadhaar Number:-YES पर क्लिक करने के बाद आप को आधार नंबर डालना होगा
  3. Verify Aadhaar Number:- फिर से आधार नंबर डालना होगा ।
  4. Type of ID:- इस में आप की ID डालनी होगी जो आप के पास है जैसे voter ID , पैन कार्ड , DL
  5. ID Number:- जो ID  भरी उस का नंबर डाले ।
  6. Name :- आप अपना नाम भर
  7. Verify Name:- आप अपना नाम भर
  8. Have you ever changed Name:- अगर आपने अपना नाम चेंज किया हो तो YES करे और अपना चेंज किया हुआ नाम भरे ।
  9. Father’s Name :- आप  अपने पिता का नाम भर ,
  10. Mother’s Name  :- माता का नाम भरे
  11.  Date of Birth (DD/MM/YYYY) :- आप अपने डेट ऑफ बर्थ भरे ।
  12. Matriculation (10th Class) Examination details:- आप अपने 10 क्लास की डिटेल्स भरे जिस में बोर्ड का नाम और 10 के roll नो भरे और 10 वि कब पास की है YEAR भर 
  13. Gender:- यहाँ आप अपना जेंडर (  पुरुष महिला) भरे ।
  14. Level of Educational Qualification :- आप ने कहाँ तक पढाई करी उस की डिटेल्स भर
  15. State / UT of Permanent Address :- आप कहाँ के रहने वाले हो  अपना राज्य भरे
  16. इस आप चेक कर के save कर दे ।

How to Fill SSC CGL Online Form

Step # 5  सेव करने के बाद आप को एक ईमेल पर मेल आएगा जिस में पासवर्ड आयेगा वो पासवर्ड को चेंज करना होगा इस के लिए आप ओल्ड पासवर्ड डाले और न्यू पासवर्ड ( जैसे Ram*1234 )में जो आप याद कर सकते हो वो पासवर्ड दो बार डाले और सबमिट पर क्लिक कर दे ।

SSC CGL password change
SSC CGL password change

SSC CGL Apply Online

Step # 6  पासवर्ड चेंज करने के बाद आप को अपनी Additional and contact detels देनी होगी जो निचे दे गई है

  1. Category :- आप अपनी केटेगरी सेलेक्ट करे
  2. Nationality :- राष्ट्रीयता सेलेक्ट करे की आप किस स्टेट से हो
  3. Identification mark :- आप की बॉडी पर कोई मार्क हो जिस से आप को पहचाना जा सके ।
  4. you are a person with banchmark disablity :- अगर आप विकलांग कैंडिडेट हो तो आप इस को सेलेक्ट कर सकते है , और निचे आप अपनी विकलांगता के बारे में बता सकते हो और आप को डॉक्टर के द्वारा दिया सर्टिफिक्ट के नंबर लिखे
  5. address:- आप अपना एड्रेस भरे
  6. इस को सेव कर दे ।

Step # 7 सेव करने के बाद आप Declaration देना होगा  डिक्लेरेशन में आप I Agree के आगे टिक मार्क करे और फिर फाइनल सबमिट पर क्लिक कर ले

Step # 8 अब आप के मोबाइल या मेल पर एक OTP मिलेगा जिस भरकर और निचे दिए गए कोड भर कर सबमिट कर दे । अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है  ।

SSC CGL Online Form 2023 Kaise Bhare

Step # 9 SSC CGL ka फॉर्म भरने के लिए आप को Latest Notification पर क्लिक कर ,  और आप के सामने  combined graduate level Examination 2021 इस पर क्लिक करने के बाद निचे Apply पर क्लिक करे ।

How to Fill SSC CGL Online Form
How to Fill SSC CGL Online Form

SSC CGL Online Form 2023

Step # 10 आपके  अप्लाई पर क्लिक करने के बाद SSC CGL के लिए अप्लाई कर सकते है apply पर क्लिक करते ही आप के सामने आप की डिटेल्स भरी हुए मिल जाये गई जो आप ने रजिस्ट्रेशन के समय भरी थी, कुछ डिटेल्स भरनी होगी जिस में निचे पॉइंट्स में बता रहा हु।

  1. priference of education centre :- आप को जिस एग्जाम सेंटर पर एग्जाम देना हो उन 3 सेंटर्स के नाम भरने होंगे
  2. अगर आप Ex-servicemen होतो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे ,
  3. अगर आप Ex-servicemen कभी जॉइन क्या हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे ,
  4.    No 17 . अगर आप विकलांग कैंडिडेट हो और अगर आप को लिखने और पढ़ने में पेरशानी है और आप एक्स्ट्रा टाइम लेना चाहते हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे , और अगर आप अपने साथ अपने किसी फ्रेंड को राइटर साथ में ले जाना चाहते हो तो Yes और नहीं तो NO सेक्लेक्ट करे ,
  5. No18 – 19 इस में अगर आप अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हो

    SSC CGL Form 2022 Fill form
    SSC CGL Form 2022 Fill form
  6. P No  20 अगर आप को आगे में छूट लेनी हो तो Yes पर क्लिक कर और आप निचे अपनी कैटगरी भरे जिस में आप हो
  7. पॉइंट 21 में आप अपनी हाईएस्ट क्वालिफिकेशन भर सकते है
  8. पॉइंट 22 में आप अपने लास्ट eduction qualification भरे और उस के डिटेल्स भरे । pno-23 में अगर आप अपना डाटा शेयर किसी जॉब एसोसिएशन को भेजना चाहते हो तो Yes पर क्लिक कर ।

एसएससी सीजीएल ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

Step # 11 PNO 26 इस में आप को अपना लेटेस्ट 24/sep/2022 के बाद का होना चाहिए और ये 20kb-50kb तक होनी चाहिए ये jpeg/jpg फॉर्मेट में होनी चाहिए , फोटो पर डेट होनी चाहिए नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा । और साइन की साइज 10kb-20kb होनी चाहिए । और आप ब्राउज पर क्लिक कर के अपलोड कर दे , और निचे अपने  फोटो 24/sep/2022 के बाद का है तो Yes पर क्लिक कर दे ,

Step # 12 अब आप के सामने Declaration पर आएगी उस में I Agree पर क्लिक कर के कॉड भरे और आपके द्वारा भरा  गया फॉर्म चैक करे और आप के द्वारा  फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई हो तो आप EDIT/Modify पर क्लिक कर के फॉर्म में फिर से चेंज कर सकते है , अगर आप ने फॉर्म सही भरा हो तो आप Submit पर क्लिक करे ।

ssc ka form kaise bhare

Step # 13 अब आप को फॉर्म एक्सेप्ट हो जायेगा और आप अगर पेमेंट करना चाहते हो तो Yes पर क्लिक केर के आप पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नेटबैंकिंग , या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है और पेमेंट करने के बाद आप पेमेंट का स्टेटस चैक कर सकते है और अगर आप का पेमेंट में success लिखा हुआ आ जायेगा

Step # 14 पेमेंट होने के बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट जरूर लेकर रख ले ।

Official Website Click Here

SSC CGL ka Form kaha se bhare hindi me

SSC CGL Frequently Asked Question (FAQs)
प्रश्न: एसएससी सीजीएल 2022 ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

उत्तर: सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए SSC CGL  2022 आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को ऑनलाइन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

प्रश्न: एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: एसएससी सीजीएल 2022 का आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 08/10/ 2022 है।

एसएससी का फॉर्म कैसे भरें
प्रश्न: मैं एसएससी के लिए पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?

उत्तर: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएससी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

ssc ka form kaise fill kare
प्रश्न: क्या एसएससी सीजीएल 2022 के लिए अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: हां, स्नातक अंतिम वर्ष के उम्मीदवार एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि, योग्यता के लिए तय कट ऑफ डेट के बारे में जानने के लिए उन्हें आधिकारिक अधिसूचना की जांच देखनी होगी।

SSC CGL Ka Form Kaise Bhare | एसएससी सीजील का फॉर्म कैसे भरे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!