SSC GD Syllabus in hindi । एसएससी जीडी का सिलेबस क्या है :- कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल भर्ती में SSC GD Syllabus in Hindi चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल होंगे। SSC GD Constable पद के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा। अब हम कंप्यूटर आधारित परीक्षा के विस्तृत एसएससी जीडी का सिलेबस क्या है इस पर एक नज़र डाल सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करते समय एसएससी जीडी के सिलेबस नीचे दिए गए एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी पाठ्यक्रम का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए।
SSC GD ka syllabus in hindi
SSC GD Ka Syllabus : SSC GD Exam का पहला चरण है। परीक्षा को क्रैक करने के लिए, आपको पेपर के प्रत्येक अनुभाग के बारे में बहुत स्पष्ट होना होगा। यह सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्वालीफाइंग दौर है। आपको विशेष रूप से यह ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक प्रश्न का समान महत्व है। यहां एसएससी जीडी का सिलेबस इन हिंदी है जो आपको पहले से तैयारी करने में मदद करता है – एसएससी जीडी की तैयारी के लिए घर पर क्या क्या पढ़े और आप जानेगे की एसएससी जीडी में कौन कौन सी सब्जेक्ट होगी
- General Knowledge & General Awareness
- General Intelligence & Reasoning
- Mathematics
- English
- Hindi
एसएससी जीडी का नया सिलेबस क्या है और एसएससी जीडी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है ये जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़े
एसएससी जीडी का सिलेबस में क्या क्या होगा
सबसे पहले हम एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम पैटर्न के बारे में बात करेंगे। एसएससी जीडी के लिए क्या पढ़ना चाहिए
- यह परीक्षा ऑनलाइन / कंप्यूटराइज्ड होगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा में रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान और हिंदी / अंग्रेजी विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
- हर विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- नेगेटिव मार्किंग: परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग है।
- प्रश्नों के प्रकार : बहुविकल्पीय (MCQs)
- यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक नंबर होगा।
- परीक्षा के अंदर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे।
- ऑनलाइन परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
- ऑनलाइन परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे।
एसएससी जीडी में कौन कौन सी सब्जेक्ट होगी
एसएससी सिलेबस कैसा होगा :- इस खंड में करंट अफेयर्स और कुछ सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें उम्मीदवार के आसपास की चीजों का ज्ञान, भारत और उसके पड़ोसी देशों के साथ संबंध, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरुकता, विश्व की मुख्य घटाएँ आदि विषयों से प्रश्न होंगे: SSC GD ka syllabus in hindi
- करंट अफेयर्स
- भारत और उसके पड़ोसी देश
- खेल और सिनेमा
- भारत का इतिहास
- भारतीय राजव्यवस्था
- भारतीय अर्थव्यस्था
- विभिन्न तथ्य एवं आँकड़े
- भारतीय संविधान
- संस्कृति
- राजनीति और राष्ट्रीय मामलों
- महत्वपूर्ण घटनाएँ
- पुरस्कार और सम्मान
- आर्थिक दृश्य
- भूगोल
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- महत्वपूर्ण दिन और तारीखे, इत्यादि।
एसएससी जीडी का सिलेबस में क्या है
एसएससी सिलेबस कैसा होगा :- इस खंड में विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें उम्मीदवार के भौतिकी , रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर ज्ञान विषयों से प्रश्न होंगे: SSC GD ka syllabus in hindi
- भौतिकी
- रसायन विज्ञान
- जीव विज्ञान
- कम्प्यूटर ज्ञान
एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते है
एसएससी जीडी की तैयारी के लिए घर पर क्या क्या पढ़े इन मैथ्स :- प्रारंभिक गणित अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे, SSC GD Math Syllabus in Hindi निम्नलिखित है- आप गणित सब्जेक्ट के लिए एसएससी जीडी के लिए क्या पढ़ना चाहिए ये देखे और आप अपनी तैयारी केरे
- Problems relating to Number Systems
- Fundamental arithmetical operations
- Computation of Whole Numbers (संपूर्ण संख्याओं की गणना)
- Decimals (दशमलव एवं भिन्न )
- Relationship between Numbers (संख्या के बीच संबंध)
- Percentages (प्रतिशत)
- Fractions
- Time and Work (समय और काम)
- Averages, Interest (औसत & साधारण ब्याज & चक्र वृद्धि ब्याज )
- Profit and Loss (लाभ और हानि)
- Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
- Discount (छूट)
- Time (समय)
- Distance (दूरी)
- Mensuration (क्षेत्रमिति)
- Ratio and Time (अनुपात और समय)
- सरलीकरण
- वर्गमूल एवं धनमूल
- महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तक
- कार्य और समय
- चाल, समय और दूरी
- आँकड़ों का विश्लेषण
एसएससी जीडी के लिए क्या पढ़े
- सदृशीयता या समानता
- वर्गीकरण या विषमता
- श्रृंखला परीक्षण
- शब्द निर्माण और व्यवस्थिकरण
- शब्दो का तार्किक क्रम
- कोडिंग और डिकोडिंग
- क्रम परीक्षण
- दूरी अभिविन्यास
- सम्बन्ध अवधारणा
- बैठक व्यवस्थिकरण
- लुप्त पदों को भरना
- घड़ी तथा कैलेण्डर
- गणितीय संक्रियाएँ
- गणितीय तर्कशक्ति
- आव्यूह परीक्षण
- वेन आरेख
- स्थान दृश्यावलोकन
- विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति
- अभाषिका तार्किक अभियोग्यता
SSC GD syllabus kya hai
ssc gd constable exam english Syllabus :अंग्रेजी में एसएससी जीडी के सिलेबस में क्या क्या आएगा अंग्रेजी अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे, ऐसे में उम्मीदवार ssc gd constable exam english विषयों का अध्ययन अच्छे से कर लें – आप ने एसएससी जीडी सिलेबस कब आएगा ये पढ़ा है
- Fill in the Blanks
- Error Spotting
- Phrase replacements
- Synonyms & Antonyms
- Cloze test
- Phrase and idioms meaning
- Spellings
- One Word Substitution
- Reading comprehension
आपने जाना एसएससी जीडी का सिलेबस में क्या है ?
SSC GD syllabus
ssc gd exam hindi : हिंदी अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे, ऐसे में उम्मीदवार ssc gd constable exam hindi विषयों का अध्ययन अच्छे से कर लें – एसएससी जीडी का सिलेबस हिंदी में
- संज्ञा
- सर्वनाम
- वाक्य संशोधन (लिंग, वचन, कारक काल एवं वर्तनी शुद्धि )
- क्रिया एवं क्रिया भेद
- विशेषण
- सन्धि
- समास
- रिक्त स्थानों की पूर्ति
- मुहावरे
- लोकोक्तियों
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- वाक्यांश के लिए एक शब्द
- अपठित गद्यांश
- रचनाएँ एवं रचनाकार
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- शब्द-युग्म
- अनेकार्थक शब्द
- क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
- शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
- अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
- सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
- कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
आपने जाना हिंदी में एसएससी जीडी के लिए क्या पढ़ना चाहिए ? और एसएससी जीडी के सिलेबस में क्या होगा ये जाना
ssc gd syllabus in hindi pdf
एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी पीडीएफ डाउनलोड केरे एसएससी जीडी 2022 का सिलेबस क्या है की पीडीऍफ़ डाउनलोड करे और पेज no 12 & 13 पर देखे ।
ssc gd ka syllabus in hindi , एसएससी जीडी का सिलेबस इन हिंदी, एसएससी जीडी का सिलेबस हिंदी में ,एसएससी जीडी के सिलेबस , एसएससी जीडी सिलेबस , एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी पीडीएफ , एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी , एसएससी जीडी का सिलेबस में क्या है , एसएससी जीडी के सिलेबस में क्या होगा , एसएससी जीडी के सिलेबस में क्या क्या आएगा , एसएससी जीडी का सिलेबस में क्या क्या होगा , एसएससी जीडी की तैयारी के लिए घर पर क्या क्या पढ़े । एसएससी जीडी का सिलेबस केसा होगा , एसएससी जीडी में कौन कौन सी सब्जेक्ट होगी , एसएससी जीडी 2022 का सिलेबस क्या है? , एसएससी जीडी में कौन कौन सा सिलेबस होता है? , एसएससी जीडी सिलेबस में कौन कौन से विषय होंगे , एसएससी जीडी के लिए क्या पढ़ना चाहिए? , एसएससी जीडी के लिए क्या पढ़े , ssc gd syllabus kya hai , ssc gd syllabus , एसएससी जीडीमें कितने सब्जेक्ट होते है , एसएससी जीडी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है , एसएससी जीडी का नया सिलेबस क्या है , एसएससी जीडी सिलेबस कब आएगा , एसएससी जीडी सिलेबस कैसा होगा