TC Ki Application In Hindi । टीसी की एप्लीकेशन :- स्कूली जीवन में छात्रों के बीच TC एक जाना पहचाना शब्द है। जब बच्चो के माता पिता का ट्रांसफर कही हो जाता है और वो अपने बच्चो का स्कूल चेंज करने के लिए या बच्चे सामान्यतया एक विद्यालय/ कॉलेज से दूसरे विद्यालय या कॉलेज में पर्वेश प्राप्त करने हेतु हम TC एप्लीकेशन लिखते हैं t.c application in hindi में लिखने के लिए आप निचे tc का फॉर्मेट देखे और एप्लीकेशन पर कार्यवाही करते हुए कॉलेज या फिर स्कूल की तरफ से हमें ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया जाता है।
TC Ka Full Form :- अंग्रेजी में टीसी का पूरा नाम “TRANSFER CERTIFICATE” होता है जबकि हिंदी भाषा में इसे “स्थानांतरण प्रमाण पत्र” कहा जाता है। जिस के लिए हमें एप्लीकेशन या लेटर लिख कर प्राप्त कर सकते है ।
TC Application In Hindi :- इस लेख में हम आपको टीसी के लिए एप्लीकेशन हिंदी भाषा में कैसे लिखे , इसकी जानकारी देंगे। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं तो कैसे आप टीसी की एप्लीकेशन लिख सकते हैं, इसके अलावा इस लेख में हमने छोटे बच्चों के लिए अगर उन के पैरंट्स को TC Ki Application लिखनी हो तो कैसे लिखे निचे देखे , इस बात की जानकारी हमने दी है।
TC Application Hindi
दोस्तों अगर आप tc application hindi में लिखना चाहते हो तो आप सही जगए आये हो में आपको अलग अलग तक के फॉर्मेट बताहूँगा जिस के अनुसार आप अपनी TC के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हो , दोस्तों आप के जरूर ध्यान रखे में जो फॉर्मेट बता रहा हु उस में जिस जिस जगहे लाल लिखा हुआ है उस जगए आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी । इस के अनुसार आप Application For TC In Hindi में लिख सकते हो
छोटे बच्चों की टीसी के लिए आवेदन पत्र
अब हम आपको नीचे छोटे बच्चों के लिए टीसी निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है, इसकी जानकारी दे रहे हैं। अगर आपका बच्चा या बच्ची छोटी क्लास में पढ़ती है और वो TC Ki Application नहीं लिख सकते है तो आप लिख सकते है जो निचे बच्चो की TC Lene Ke Liye Application In Hindi देखे ।
सेवा मे
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
अपने स्कूल का नाम लिखे
अपने गांव का नाम वे तहसील वे जिला का नाम
विषय – टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
नम्र निवेदन है कि मेरा नाम बचे के माता या पिता का नाम है और मेरे पुत्र / पुत्री का नाम बचे का नाम लिखे है, जोकि आपके स्कूल में कक्षा .……… में पढ़ाई करता है। मैं …………….. जॉब का नाम और जगहे लिखे में नौकरी करता हूं और मेरी कंपनी के द्वारा मेरा ट्रांसफर ….जगहे…. से ….जगहे…. कर दिया गया है, जिसकी वजह से मैं अपने परिवार को लेकर के … ट्रांसफर की जगहे….. जाना चाहता हूं। ऐसे में मेरे पुत्र/ पुत्री की पढ़ाई करवाने के लिए मैं उसे ….जगहे…. के ही किसी स्कूल में एडमिशन दिलाना चाहता हूं। इसके लिए मुझे मेरे पुत्र / पुत्री की टीसी की जरूरत पड़ेगी। अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे पुत्र / पुत्री की टीसी प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
भवदीय
छात्र – बच्चे का नाम
पिता – पिता का नाम
कक्षा – ………
रोल नंबर – ……………
मोबाईल नंबर – ……………..
दिनांक –
स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र
अगर आप किसी अन्य स्कूल में अपना एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको आप जिस स्कूल में पढ़ रहे है उस स्कूल से टीसी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको नीचे जो tc per application बताई गई है, उसी के हिसाब से अपनी tc ki application टीसी प्राप्त करने हेतु लिखनी पड़गी।
सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
अपने स्कूल का नाम लिखे
अपने गांव का नाम वे तहसील वे जिला का नाम
विषय – टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
महोदय निवेदन है कि मैं ……अपना नाम लिखे …… आपके विद्यालय में कक्षा…… का छात्र/ छात्रा हूं और हाल ही में मैंने …… क्लास को पास किया हुआ है। मेरे पिताजी गवर्नमेंट वर्कर या .……….. होने के नाते उनका ट्रांसफर …… जिले का नाम …… हो गया है। इसलिए हमें अपने पूरे परिवार के साथ …… जिस जगहें ट्रांसफर हुआ है उस जिले का नाम लिखे …… मे रहने के लिए स्थानांतरण करना पड़ रहा है। ऐसी अवस्था में मैं आपसे टीसी प्रदान करने हेतु नम्र विनती करता / करती हूं, ताकि मैं …… जिस जगहें ट्रांसफर हुआ है उस जिले का नाम लिखे …… के ही किसी स्कूल में एडमिशन ले करके अपनी आगे की पढ़ाई कर सकूं। इसलिए कृपया मुझे टीसी प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा / रहूंगी।
धन्यवाद –
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – …… नाम लिखे ……
कक्षा – …… वी
रोल नंबर – ……
दिनांक –
ऊपर आपने जाना कि अगर आपके फेमली में अगर किसी का ट्रांसफर हो जाये तो स्कूल में एड्मिसन लेने के लिए स्कूल से टीसी निकालने के लिए TC Ki Application Hindi Mein कैसे लिखी जाती है।
कॉलेज से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र
अब हम आपको कॉलेज से टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है, इसकी इंफॉर्मेशन नीचे दे रहे हैं। कॉलेज में TC per application लिखे के लिए आपको निचे दिए अनुसार TC ki application hindi mein इस प्रकार लिखनी होगी
सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
अपनी कॉलेज का नाम लिखे
कॉलेज किस तहसील वे जिला में है का नाम
विषय – टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
महोदय आप से नम्र निवेदन है कि मेरा नाम ……अपना नाम लिखे …… है और मैं आपकी यूनिवर्सिटी में बीएससी /बीए/ बी कॉम या आप जो डिगरी रहे है लिखे के आखिरी सेमेस्टर का छात्र / छात्रा हूं। मेरे पिताजी गवर्नमेंट वर्कर है जिनका ट्रांसफर जिले या राज्ये में हो गया है। इसलिए अब हमारा पूरा परिवार वही रहने के लिए जा रहा है। इस प्रकार मुझे भी अपनी आगे की पढ़ाई वही से ही करनी पड़ेगी। इसलिए वहां किसी कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने हेतु मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए मेरी आपसे नम्र विनती है कि मुझे जल्द से जल्द ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा / रहूंगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र / छात्रा
नाम – …… नाम लिखे ……
कक्षा – ……
रोल नंबर – ……
दिनांक –
टीसी की एप्लीकेशन
इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि अगर आप स्कूल के प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिख रहे हैं और स्कूल का प्रिंसिपल पुरुष है, तो आपको महोदय लिखना है और अगर स्कूल की प्रिंसिपल महिला है तो आपको महोदया लिखना है, साथ ही आपको स्पष्ट और सम्मान पूर्वक शब्दों का इस्तेमाल ही t.c application in hindi में करना है।
ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आपको ऊपर जो एप्लीकेशन फॉर्मेट दिया गया है, आप उसमें अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं। जिसमे ये जरूर चेंज केरे , प्रधानाचार्य महोदय/प्रधानाचार्या महोदया , स्कूल या कॉलेज का नाम/ स्थान , छात्र / छात्रा , आपकी क्लास / आपका नाम / date
आप पढ़ रहे है TC Ki Application In Hindi । टीसी की एप्लीकेशन अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट करे , की पोस्ट किसी लगी ।
FAQ
Q#1 t.c application in hindi ?
ans:- t.c application in hindi में लिखने के लिए आप इस पोस्ट में tc का फॉर्मेट देखे और tc एप्लीकेशन लिखे ।
Q#2 टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
ans:- टीसी की एप्लीकेशन इन हिंदी में लिखने के लिए आप इस पोस्ट में स्कूल और कॉलेज के लिए tc का फॉर्मेट देखे और tc एप्लीकेशन लिखे ।