UPSSSC VDO Form Kaise Bhare । UP Gram Vikas Adhikari Form Kaise Bhare की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 23-05-2023 से 12-06-2023 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो जिस पर में आने वाली सरकारी नौकरी के नोटिफिक्सन और उनके फॉर्म कैसे भरे के बारे में जाने और अब आप UP Gram Vikas Adhikari Form Kaise Bhare के फॉर्म के बार में स्टेप बाई स्टेप बताउगा की फॉर्म कैसे भरे और जरूर पूरा पढ़े और देखे यूपी ग्राम विकास अधिकारी फॉर्म कैसे भरे ।
UPSSSC VDO Form Kaise Bhare
Step # 1 UP VDO Form Kaise Bhare का फॉर्म भरने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा CLICK HERE लिंक पर यहाँ जाकर
क्लिक करे और का फॉर्म भरे या हमारी पोस्ट में Apply online :- Click Here का लिंक मिलेगा जिस पर जाकर यूपी ग्राम विकास अधिकारी फॉर्म भरे सकते है लिंक पर क्लिक करते ही आप UPSSSC की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/Default.aspx पर आ जायेगे। और आप ग्राम पंचायत अधिकारी का फॉर्म कैसे भरे ये जान सकते हो ।
Step #2 हमारे द्वारा बताये गए लिंक पर क्लिक करके आप upssc की वेबसाइट पर आ जायेगे यहाँ पर आप Candidate Registration पर क्लिक करे और Job Notifications में आये नोटिफिकेशन्स में से देख सकते हो जिस में अगर आप जॉब्स के बारे में जानना हो तो आपको View Advertisement पर क्लिक करे और अगर आपको फॉर्म भरना हो तो आप Apply पर क्लिक करे और हमारी इस पोस्ट में जाने की UP Gram Vikas Adhikari Form Kaise Bhare .
Step #3 Apply पर क्लिक करते ही आपके सामने Submit Application का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करे ।
Step #3 Submit Application पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई पेज खुलगा जिस में फॉर्म भरने संबंधित पढ़ सकते हो इन और आप निचे स्क्रोल करे और घोसना के निचे I HAVE READ के सामने राईट क्लिक करे और निचे I Agree पर क्लिक करे और आगे बढे ।
UP Gram panchayat Adhikari Form Kaise Bhare
Step #4 अब आपके सामने Authentication Mode को सलेक्ट करना होगा जिसमे से अगर आप Through Personal Details को सेलेक्ट करे और इसमें PET Registration Number और अपनी डेट ऑफ बर्थ और अपना जेंडर (Gender), are you Domicile of UP ? Category , अपना डाटा भरे और फिर फोटो में दिया गया Code भरे । और फिर Click Here To Proceed पर क्लिक करे ।
ये सब डिटेल्स भरते ही आपके सामने PET में जो डिटेल्स भरी गई हे वो डिटेल्स भेरी हुई आ जाएगी जिस में आपको कुछ भी चेंज नहीं करना हे अब आपको निचे स्क्रोल करना है और आगे मेरे बताये अनुसार डिटेल्स भरनी है ।
UP Gram Vikas Adhikari Form Kaise Bhare
Step #5 अब आपको Additional Age Relaxtion कटगोरी में आना होगा इसमें अगर आप फॉर्म भरने में कुछ छूट चाहते हो तो आप Yes को सेलेक्ट करे , नहीं तो No भरे ।
इसके बाद आप Academic Details भरे जिस में आपके सामने 10th की डिटेल्स भरी हुई होगी आपको अपनी 12th की डिटेल्स भरनी होगी जिसमे बोर्ड का नाम , पासिंग ईयर , रोल नंबर , पर्सेंटेज , मार्क्स , टोटल मार्क्स की डिटेल्स भरनी होगी ,
Details of additional Qualification
1 अगर आपने 12th पास हो तो आप Yes भरे और अपने Bord का नाम भरे ,passing Year भरे , Roll number और Issue date , भरे , Parcantage System या grade अगर आपके पर्सेंटेज सेलेक्ट किया हो तो आप अपने मार्क्स की डिटेल्स भरे ।
2 अगर आपके पास Cartificate of CCC IN Computer ( कंप्यूटर का सीसीसी सार्टिफिकेट लिया हुआ हो तो) आप Yes भरे
इसके बाद में आपको निचे दिए गए फोटो में से कोड भरे और Submit पर क्लिक करे। और इसके बाद आप देखे की जो डिटेल्स आपने भरी हे वो सही हो तो आप Click hear to Proceed For Photo and signature पर क्लिक करे और आगे बढे ।
UP VDO Form Kaise Bhare
Step #6 आपने जो PET के समय जो फोटो और सिग्नेचर दिया होगा वो अपने आप डिटेक्ट हो जायेगा । अगर आपका फोटो और सिग्नेचर सही हो तो आप निचे बटन पर क्लिक करे और आगे बढे ।
अब आपने जो फॉर्म भरा है उस की डिटेल्स फिर से चेक कर ले अगर सही हो तो आगे बढे ,
आपके सामने आगे अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप 10th , Residence proof , Caste Certificate का सर्टिफिकट दे जिस में आपको जिस डीआरमेन्ट ने इस्सू किया है उस का नाम , इस्सू की डेट , Certificate no लिख कर आगे दिए गए Update बटन पर क्लिक करे और फिर Update details पर क्लिक करे ।
UP VDO Ka Form Kaise Bhare
Step #7 अब आपको अपनी preferential Qulification भरे
1 जिस में आप Army में रहे चुके हो तो Yes भरे नहीं तो No भरे ,
2 आपके पास कोई स्पोर्ट्स का नेशनल सर्टिफिकेट हो तो आप Yes भरे नहीं तो No भरे ,
3 आप ग्रामीण या शहरी में हो Yes या No भरे ।
ग्राम पंचायत अधिकारी का फॉर्म कैसे भरे
Step #8 अब आप अपने address को वेरिफाई करे और निचे Declaration segment में ऊपर फोटो में दिए अनुसार आप टिक मार्क करे और निचे दिए गए कोड भर कर Save & Proceed पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद Final Submission का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको Proceed To payment Of Fee & Final submit पर क्लिक करे और अपना पेमेंट करे ।
Step #9 अब आपके सामने Total Fee मिल जाएगी अब आपको पेमेंट करने के लिए आप क्लिक Hear To Pay पर क्लिक करे और Sbi को सेक्लेक्ट करे
दोस्तों आप अपनी fee का पेमेंट SBI nat banking , कार्ड, or UPI के द्वारा कर सकते हो आप जिस भी माध्यम से Fee भरना हो वो सलेक्ट करे और अपनी fee भरे और फिर अपना फाइनल प्रिंटआउट अपने मोबाइल में सेव करे या प्रिंट निकल कर अपने पास रख ले ।
आपने देखा की यूपी विडीओ फॉर्म कैसे भरे । यूपी ग्राम विकास अधिकारी फॉर्म कैसे भरे । ग्राम पंचायत अधिकारी का फॉर्म कैसे भरे । यूपी ग्राम सेवक फॉर्म कैसे भरे । UP Gram Sevak ka Form kaise bhare
UPSSSC की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/Default.aspx पर आ जायेगे। और आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और ग्राम पंचायत अधिकारी फॉर्म कैसे भरे ये जान सकते हो ।
FAQ
Q1 UP VDO Kaise bane ?
ANS:- यूपी विडिओ बनाना हो तो आपको हमारे द्वारा बताये गए फॉर्म भरना होगा up में ग्राम पंचायत अधिकारी बनाने की भर्ती 2023
Q2 VDO भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन करें ?
Ans:- हमारे द्वारा बताये अनुसार आप ऑनलाइन आवदेन कर सकते हो और जान सकते हो की ग्राम पंचायत अधिकारी फॉर्म कैसे भरे इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।