UPTET 2021 Online Form Kaise Bhare । यूपीटीईटी 2021 का फॉर्म कैसे भरे

युपी टेट 2021 का फॉर्म कैसे भरे

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) स्टेट-level टीचिंग एलिजिबिलिटी परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा   एलिजिबल टीचर्स  प्राइमरी (classes 1 to 5) और उप्पेर  प्राइमरी (classes 6 to 8) स्कूल के लिए गवर्नमेंट के द्वारा UPTET नोटिफकेशन 2021 जारी किया हे UPTET का ऑनलाइन फॉर्म 7/10/2021 से भरे जा रहे है, इस का लिंक और नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश की टीचर गवर्नमेंट वेबसाइट www.updeled.gov.in पर दिया गया है दोस्तों में आप को आज बताउगा की UPTET 2021 Online Form Kaise भरे । यूपीटीईटी 2021 का फॉर्म कैसे भरे , और UPTET की लिए क्या क्या आवशयक है । आप हमारी इस पोस्ट में देख सकते है UPTET 2021 Notification । UPTET 2021 Application Form और यहाँ से आप फॉर्म भी भर सकते है ।

UPTET 2021 Online Form Kaise Bhare 

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) के फॉर्म को भरने के लिए आप हमारी इस पोस्ट में UPTET 2021 Notification । UPTET 2021 Application Form  जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर के UPTET का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है   or में इस पोस्ट में आप को स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरना बताहुगा की  यूपीटीईटी 2021 का फॉर्म कैसे भरे ।

स्टेप 1:- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करे और Candidate Registration पर जाकर के दी गहि इंस्ट्रक्शंस और  प्रोसीजर को ध्यान से पढ़े और फिर निचे जाकर मैंने ऊपर लिखे दिशा निर्देश भली भांति पढ़ लिए है और समझ लिए है| स्वीकृति के लिए बॉक्स में क्लिक करें| और  क्लिक करते ही निचे ऑप्शन पंजीकरण का ऑप्शन आजायेगा उस पर क्लिक कर के आप पंजीकरण कर सकते है ।

UPTET 2021 ka Form Kaise Bhare । युपी टेट 2021 का फॉर्म कैसे भरे

स्टेप 2:- UPTET 2021 रजिस्ट्रेशन पेज खुले गा उस में आप को अपनी डिटेल्स भरनी होगी जिस की फोटो में निचे दे रहा हु उस के अनुसार आप डिटेल्स भर सकते है । जिस में आप का नाम , पिता का नाम , माता का नाम , DOB , केटेगरी ,special केटेगरी , जेंडर, ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर इन दोनों में OTP आये गई जिस को भर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हो , फिर आगे दिया गया कॅप्टचा कॉड को भर के NEXT पर क्लिक कर दे ।   or फिर आप अपने डाटा को वेरिफाई करंगे और फिर I Agree पर क्लिक कर के Finel  सबमिट कर , और फिर आप को एक मैसेज मिले गए जिस में लिखा होगा की आप को एक otp आप की ईमेल आई डी पर भेजा है आप क्लिक हेर टू प्रोसीड पर क्लिक करे 

UPTET 2021 Online Form Kaise Bhare

UPTET 2021 Form Kaise Bhare

स्टेप 3:- आप को एक वरीफकेशन के लिए एक पेज आएगा , इस में आप के मोबाइल पर भेजा गया रजिस्ट्रेशन नंबर और ईमेल आई डी पर भेजा गया पससवर्ड डाले और फिर कॅप्टचा कोड भर के login पर क्लिक कर ले ,

और फिर आप के सामने फइलल क्वालिफिकेशन और एग्जाम का पार्ट आये गा जिस में आप को अपनी एग्जाम डिटेल्स भरनी होगी जिस में आप को minimum qualification में D,EL ,ED , BED ,BED स्पेसल एजुकेशन ,DED 2 ईयर ,BELED ,  BAED 4 ईयर के बारे में बताना होगा ,

सेकंड Minimum qualification स्टेटस में आप पास्ड है या एप्पीरिंग है उस के बारे बताना होगा , और फिर कौन से एग्जाम के बारे में फॉर्म भर रहे हो उस की डिटेल्स भर रहे हो जिसे प्रीमेरी/ ऊपर  प्रीमेरी/ या दोना का ऑप्शन सेक्लेक्ट कर /

ऑप्शन सेक्लेट कर के बाद आप के सामने क्वॉलिफिकेशन का ऑप्शन आ जायेगा और इस में 10th 12th , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन अगर आप ने एप्पीरिंग का ऑप्शन लिया है तो आप को ये इंट्री करनी होगी और अगर आप ने पास का ऑप्शन लिया हो तो आप को  एक और ऑप्शन मिला होगा उस की एंट्री करनी होगी और फिर आप I Agree पर क्लिक कर के Finel Submit कर दे ।

UPTET 2021 ka Form Kaise Bhare 

स्टेप 4:- इस के बाद आप को पासवर्ड बनाना होगा इस के लिए जो पासवर्ड आप के पास पहले  से ही आया हुआ है वो डाले  और फिर नया पासवर्ड डाले फिर कन्फर्म पासवर्ड डालकर के Submit पर क्लिक कर दे , और ध्यान रहे की ये पासवर्ड किसी को भी न दे ।

UPTET 2021 Online Form Kaise Bhare । यूपीटीईटी 2021 का फॉर्म कैसे भरे

स्टेप 5:- पासवर्ड डालने के बाद फिर से इस पेज पर आ जाये और फिर payfee पर क्लिक कर ले और फिर sbi  Mops पेमेंट मोड सेक्लेक्ट कर ले   or पेमेंट के लिए प्रोसीड कर दे । और फिर आप के पास के ऑप्शन आएंगे जिस में से आप के पास जो पेमेंट का ऑप्शन हो वो ले सकते है , पेमेंट होने के बाद payfee का ऑप्शन ग्रीन हो जायेगा उसके बाद आप को step3 में जाना होगा जिस में फील रजिस्ट्रेशन पार्ट 2 .

  UPTET ka Form Kaise Bhare 

 

 यूपीटीईटी 2021 का फॉर्म कैसे भरे

स्टेप6:-फील रजिस्ट्रेशन पार्ट 2 में आप को अपना एड्रेस भरना होगा और फिर कैप्चा भर के सबमिट कर दे । फिर पॉपअप में I Agree  पर क्लिक कर के final सबमिट कर दे । और इस के बाद आप को फोटो और साइन को अपलोड करने के लिए एक मैसेज आएगा तो क्लिक हर अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर ,

 यूपीटीईटी 2021 का फॉर्म कैसे भरे

UPTET 2021 Online Form Kaise Bhare

स्टेप7:- अब आप अपनी फोटो और सिग्नेचर की jpeg फॉर्मेट में इमेज अपलोड करे , फोटो की साइज 50kb और साइन की साइज को 20kb तक रखे और फिर दोनों को ब्राउज पैर क्लिक कर के फोटो को लेगा दे , और फिर कॅप्टचा कॉड भर के क्लिक हर प्रीइव पर कलसिक कर दे और अपने फोटो  को देख ले ।   or फिर I Agree पर कलसिक कर के फाइनल सबमिट कर दे ।

युपी टेट का फॉर्म कैसे भरे 2021

स्टेप8:- इस के बाद आप अपना फॉर्म का प्रिंटआउट ले कर के रख ले , अगर आप को ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो link पर जाकर प्रिंट फॉर्म ऑप्शन ले सकते है और आप मुझे कम्मेंट भी कर सकते है।

1 thought on “UPTET 2021 Online Form Kaise Bhare । यूपीटीईटी 2021 का फॉर्म कैसे भरे”

  1. Pingback: UPTET 2021 Notification Online Form Kaise Bhare | UPTET 2021 Application Form -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!