Weekly Current Affairs in Hindi | 15 To 21 February 2020

Weekly Current Affairs In Hindi| 15-21 February-2020

15 to 21-February -2020 | current affairs Weekly in hindi , अगर आपको हमारी क्विज  सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं & फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।

Daily Current Affairs In Hindi | 15-February-2020

अर्थव्यवस्था

  • जनवरी 2020 के लिए थोक मूल्य सूचकांक (WPI) – 3.1 प्रतिशत

अंतरराष्ट्रीय

  • इस देश ने भारत और कुछ अन्य देशों से आने वाले माल पर काउंटरवेस्टिंग ड्यूटी (CVD) लगाने के लिए अपना प्रशासनिक नियम बदल दिया – संयुक्त राज्य अमेरिका
  • ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2020’ को आधिकारिक तौर पर इसके आयोजक GSMA द्वारा बंद कर दिया गया है जो कि इस शहर में होना था – बार्सिलोना (स्पेन)
  • 14 फरवरी 2020 को ‘लॉ ऑफ स्टेट’ विषय के तहत दक्षिण पूर्व एशिया में समकालीन प्रासंगिकता के मुद्दों पर केंद्रित ‘डिफिकल्ट डायलॉग्स’ के पांचवें संस्करण का यहां उद्घाटन किया गया – गोवा, भारत
  • 22 फरवरी से 1 मार्च तक की अवधि में आयरलैंड देश की सरकार आयरलैंड में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए इच्छुक छात्रों के लिए इन पांच भारतीय शहरों में ‘एजुकेशन इन आयरलैंड’ मेलों का आयोजन करेगी – दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई
  • 7 वीं ‘इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ दी सोसाइटी फॉर ईथनोफार्माकोलॉजी (SFEC 2020)’ का उद्घाटन 15 फरवरी 2020 को इस शहर में होने जा रहा है – नई दिल्ली, भारत

राष्ट्रीय

  • यह राज्य ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत वर्ष 2019-2020 के लिए उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के साथ सहभागी बनने के हेतु से जोड़ा गया है – मेघालय
  • 14 फरवरी को इंडिया टूरिजम ने इस शहर में ‘उत्तर प्रदेश पाक शास्त्र उत्सव’ का आयोजन किया – मावदियांगदियांग, शिलांग
  • 14 फरवरी को पुर्तगाली राष्ट्रपती मार्सेलो रेबेलो डी सौसा ने जोना वास्कोनसेलोस की कला का नमूना रही ‘चा-चाई’ कलाकृती का यहां उद्घाटन किया – राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
  • 14 फरवरी 2020 को इस शहर में ‘महिलाओं और बच्चों का कौशल बढ़ाने के लिए नीतिगत ढांचा’ इस विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया – नई दिल्ली
  • भारत की पहली अंतर-शहर इलेक्ट्रिक बस सेवा (43 आसन वाली लक्ज़री इलेक्ट्रिक बस, एक बार की चार्ज पर 300 किलोमीटर तक जा सकती है) – मुंबई और पुणे के बीच
  • भारत ने पुर्तगाल के साथ संधि की, जिसके तहत यहां राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर स्थापित किया जाएगा – लोथल, गुजरात

व्यक्ति विशेष

  • पंद्रहवें वित्त आयोग ने इस व्यक्ति की अध्यक्षता में रक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा पर 5 सदस्यीय समूह का गठन किया है – एन के सिंह
  • लंदन नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम की वार्षिक छायाचित्र प्रतियोगिता में ‘वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2020’ के विजेता – सैम रोवले
  • ‘SFE-हर्बल इंडस्ट्री लीडर अवार्ड – 2020’ के विजेता – के के शर्मा
  • ‘SFE जीवन गौरव पुरस्कार 2020’ के विजेता – डॉ नित्य आनंद
  • ‘SFEC 2020’ परिषद में ‘उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय ईथनोफार्माकोलॉजिस्ट – 2020’ के लिए पुरस्कार जीतने वाले – डॉ रॉय प्टन

खेल

  • बेंगलुरु में हीरो इंडियन महिला लीग 2020 इस फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का विजेता – गोकुलम केरल फुटबॉल क्लब

राज्य विशेष

  • इस राज्य मंत्रिमंडल ने कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (CTR) के लिए प्रस्तावित इको-सेंसिटिव ज़ोन (ESZ) स्थापित करने के लिए 377 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मंजूरी दी – उत्तराखंड
  • ‘एकल परिवर्तन कुंभ’ का आयोजन 17-18 फरवरी को इस शहर में किया जाएगा – लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • भारतीय खाद्य निगम (FCI) पुडुचेरी केन्द्र शासित प्रदेश में यहां तीन प्रत्यक्ष धान खरीद केंद्रों का संचालन करेगा – कराईकल क्षेत्र
  • उत्तर प्रदेश में पहली तहसील जिसने ISO:14001 प्रमाण पत्र प्राप्त किया –  लखीमपुर
  • इस राज्य के राज्य पर्यटन विभाग ने जल-आधारित पर्यटन प्रकल्प के विकास के लिए केरल शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉर्पोरेशन (KSINC) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – ओडिशा

ज्ञान-विज्ञान

  • इस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मेटल कार्बाइड नैनोपार्टिकल की खोज की जो कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को हाइड्रोकार्बन ईंधन में परिवर्तित कर सकता है – USC विर्बी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, अमरीका

सामान्य ज्ञान

एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील – चिलिका झील (ओडिशा राज्य में, दया नदी के मुहाने पर)

भारतीय खाद्य निगम (FCI) – स्थापना: वर्ष 1965; मुख्यालय: नई दिल्ली

आयरलैंड – राजधानी: डबलिन; मुद्रा: यूरो

पुर्तगाल – राजधानी: लिस्बन; मुद्रा: यूरो

Daily Current Affairs In Hindi | 16-February-2020

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिज़र्व बैंक के संचालक मण्डल ने इस वित्त वर्ष से RBI के वित्तीय वर्ष को सरकार के वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) से संरेखित करने की सिफारिश की, जो वर्तमान में जुलाई-जून है – वर्ष 2020-21

अंतरराष्ट्रीय

  • 14 फरवरी को भारत ने समुद्री परिवहन और बंदरगाहों के क्षेत्र में इस यूरोपीय राष्ट्र के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए – पुर्तगाल
  • नई दिल्ली में होने वाले ‘प्रोद्योगिकी शिखर परिषद 2020’ में भारत का भागीदार देश – पुर्तगाल
  • बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप जिसने लंदन (ब्रिटेन) में केवल 10,000 रुपये की लागत से ‘किराना चार्जर’ नामक स्मार्ट EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया – FAE बाइक
  • गतिशीलता के बारे में दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहे ‘MOVE 2020’ परिषद इस शहर में 11 से 12 फरवरी को आयोजित की गई – लंदन

राष्ट्रीय

  • 13 फरवरी को ESI कॉर्पोरेशन की 181 वीं बैठक यहां सम्पन्न हुई – दिल्ली
  • तीसरी कॉर्पोरेट यात्री ट्रेन (वाराणसी-इंदौर मार्ग पर) – काशी महाकाल एक्सप्रेस
  • राष्ट्रीय स्तर की ‘जनजातीय बैठक’ 1 से 3 जून 2020 तक यहां आयोजित की जाएगी – मुनसियारी (उत्तराखंड का पिठोरागढ़ जिला)

व्यक्ति विशेष

  • एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक – राजीव बंसल
  • “चाणक्य नीति: वर्सेज ऑन लाइफ एंड लिविंग” पुस्तक के लेखक – ए. एन. डी. हक्सर

खेल

  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बॉक्सिंग टास्क फोर्स द्वारा ओलंपिक पात्रता खिलाड़ी के लिए 52 किलोग्राम वर्ग में मुक्केबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले पहले भारतीय – अमित पंघाल

राज्य विशेष

  • इस राज्य के वन विभाग ने पहली बार एक भारतीय पैंगोलिन को रेडियो-टैग किया – मध्य प्रदेश
  • केरल सरकार का नया मोबाइल ऐप, जिसके माध्यम से जनता पुलिस को नशीली पदार्थ के दुरुपयोग के बारे में सूचित कर सकती है – योधावु’ (वॉरियर)
  • केंद्र सरकार के साथ महाराष्ट्र राज्य से संबंधित लंबित प्रस्तावों का पालन करने के लिए गठित राज्य स्तरीय संसदीय समिति के अध्यक्ष – अरविंद सावंत

सामान्य ज्ञान

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCRC) – स्थापना: 27 सितंबर 1999; मुख्यालय: नई दिल्ली

सातपुड़ा व्याघ्र परियोजना (सातपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान) इस राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित है – मध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) – स्थापना: 23 जून 1894; मुख्यालय: लुसाने, स्विट्जरलैंड

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) – स्थापना: 01 अप्रैल 1935; मुख्यालय: मुंबई

Daily Current Affairs In Hindi | 17-February-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व पैंगोलिन दिवस (15 फरवरी 2020) – फरवरी महीने का तीसरा शनिवार

अंतरराष्ट्रीय

  • ‘गल्फूड 2020’ (GulFood) कार्यक्रम का आयोजन जहां किया गया वह जगह – दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
  • 17 फरवरी 2020 से आयोजित की जाने वाले पहले संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन का मेजबान देश – भारत (गांधीनगर, गुजरात में)

राष्ट्रीय

  • 17 फरवरी 2020 को समापन होने वाले 10 वीं ‘वर्ल्ड पेट्रोकोल कांग्रेस’ का आयोजन स्थल – नई दिल्ली
  • 16 फरवरी को इस शहर में प्रधान मंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया और राष्ट्र को दीनदयाल उपाध्याय स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • ‘काशी एक, रूप अनेक’ का आयोजन स्थल – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • 16 फरवरी 2020 को इस शहर में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण का वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन में आयोजित किया गया – नई दिल्ली
  • भारत का सबसे स्वच्छ शहर और सबसे शांत शहर – इंदौर, मध्य प्रदेश
  • चुनाव आयोग ने “टू-वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम” की अवधारणा को विकसित करने के लिए इस संस्थान के साथ भागीदारी की है – IIT मद्रास

व्यक्ति विशेष

  • ‘द क्रॉसफायर ऑफ लव’ पुस्तक के लेखक – धीरेन तिवारी
  • कोयला क्षेत्र में “एनर्जी एण्ड एनवायरनमेंट फाउंडेशन वैश्विक उत्कृष्टता पुरस्कार 2020” के विजेता – गोपाल सिंह
  • “द एलीफेंट गर्ल” उपन्यास के लेखक – चित्त रंजन पाठक

खेल

  • रांची में राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 में पुरुषों की 50 किमी दौड़ प्रतियोगिता के विजेता – सनबम दमन सिंह

राज्य विशेष

  • वे राज्य जहां सरकारी कर्मियों को पांच-दिवस कार्य का सप्ताह नीति लागू है – महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल

सामान्य ज्ञान

संयुक्त राष्ट्र – स्थापना: 24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) – स्थापना: वर्ष 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की स्थापना – वर्ष 1924

संयुक्त अरब अमीरात – राजधानी: अबू धाबी; मुद्रा: दिरहम

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना प्रभावी हुईं वह दिवस – 1 दिसंबर 2018

Daily Current Affairs In Hindi | 18-February-2020

अर्थव्यवस्था

  • राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) द्वारा आयोजित अध्ययन के अनुसार, इतने राज्यों के 76 जिलों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के पांच वर्षों में 170 मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और 1,700 किसानों को शामिल किया गया है – 19

अंतरराष्ट्रीय

  • गांधीनगर में चल रहे ‘COP CMS 13’ सम्मेलन में 2020 यह वर्ष “सुपर ईयर फॉर ________” घोषित किया गया – एनवायरनमेंट (पर्यावरण)
  • अगले तीन वर्षों के लिए ‘प्रवासी प्रजातियों पर परिषद के लिए पक्षीय सम्मेलन’ का अध्यक्ष – भारत
  • इस शहर में “रोड सेफ़्टी ऑन अचीविंग ग्लोबल गोल्स 2030” पर तीसरा उच्च स्तरीय वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया – स्टॉकहोम, स्वीडन
  • अरब दुनिया में पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र – बराकाह परमाणु ऊर्जा संयंत्र, संयुक्त अरब अमीरात

राष्ट्रीय

  • 15-17 फरवरी को इस शहर में ‘इंडिया सोलर एंड ई-व्हीएकल एक्सपो-2020’ और ‘राष्ट्रीय सौर परिषद 2020’ का आयोजन किया गया – लखनऊ, यूपी
  • इस संस्थान को वर्ष 2019-20 के लिए डिजिटल परिवर्तन के लिए सरकारी प्रक्रिया सुधारणे में उत्कृष्टता के लिए ‘रौप्य’ पदक से सम्मानित किया गया है – भारतीय चुनाव आयोग (ECI)

व्यक्ति विशेष

  • ‘गो एयर’ हवाई सेवा कंपनी के नए मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी – प्रवीण अय्यर
  • ‘भारतीय फार्मास्यूटिकल उत्पादक संगठन’ (OPPI) के नए महानिदेशक – के.जी. अनंतकृष्णन

खेल

  • इस भारतीय ग्रैंड मास्टर ने सेंट लुइस (अमेरिका) में केर्न्स कप शतरंज टूर्नामेंट 2020 जीता – कोनेरू हंपी
  • ‘2020 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता’ इस शहर में आयोजित किया गया – ताशकंद, उज्बेकिस्तान (भारत ने 5 रजत और 6 कांस्य पदक जीतें)
  • ‘2021 अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) जूनियर पुरुष विश्व चषक’ का मेजबान देश – भारत
  • ‘बेंगलुरु ओपन 2020’ में पुरुषों के टेनिस एकल वर्ग के विजेता – ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ

ज्ञान-विज्ञान

  • फसल के कीटों से निपटने के लिए नया स्मार्टफोन ऐप, जो स्मार्टफोन के कैमरे के माध्यम से टिड्डियों और टिड्डों के कीटों को पहचान सकता है और उनके GPS स्थान को दर्ज करता है – मेस्ट्रो (MAESTRO)

सामान्य ज्ञान

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुवात – 19 फरवरी 2015 को (सूरतगढ़, राजस्थान में)

भारत के चार जैव विविधता हॉटस्पॉट – पूर्वी हिमालय, पश्चिमी घाट, इंडो म्यांमार परिदृश्य, अंडमाननिकोबार द्वीप समूह

दिल्ली पुलिस का गठन – वर्ष 1861

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) – स्थापना: 07 जनवरी 1924; मुख्यालय: लुसाने, स्विट्जरलैंड

भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) – स्थापना: 25 जनवरी 1950; मुख्यालय: नई दिल्ली

Daily Current Affairs In Hindi | 19-February-2020

रक्षा

  • इस देश ने “रा’ड-2” नामक परमाणु-सक्षम क्रूज प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया  – पाकिस्तान

अर्थव्यवस्था

  • अमेरिका की ‘वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू’ संस्थान की प्रतिवेदन के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में ______ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसकी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2.94 लाख करोड़ डॉलर है – पांचवीं
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मण्डल (SEBI) ने इस प्रणाली के उपयोग की अनुमति देने का फैसला किया है जो नए उत्पादों के प्रत्यक्ष परीक्षण की अनुमति देगा – रेगुलेटरी सैंडबॉक्स

पर्यावरण

  • ‘स्टेट्स ऑफ इंडियाज बर्ड्स रिपोर्ट 2020’ के अनुसार, पक्षियों की भारतीय प्रजातियों की कुल संख्या में ____ प्रतिशत कमी आई है – 79 प्रतिशत

अंतरराष्ट्रीय

  • ‘एथनोलॉग्यू’ नामक विश्व भाषा डेटाबेस के 22 वें संस्करण के अनुसार, 2019 में दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाएं – अंग्रेजी (1,132 दसलाख लोग), मेंडारिन (1,117 दसलाख), हिंदी (615 दसलाख), 7 वीं भाषा बांग्ला (228 दसलाख)

राष्ट्रीय

  • साहित्य अकादमी 24 से 29 फरवरी तक इस शहर में वार्षिक ‘फेस्टिवल ऑफ लेटर्स’ का आयोजन करेगी – नई दिल्ली
  • इस शहर में अखिल भारतीय आदिवासी लेखक सम्मेलन तथा उत्तर-पूर्वी एवं उत्तरी लेखकों की बैठक की मेजबानी की जाएगी – नई दिल्ली
  • इस शहर में अखिल भारतीय LGBTQ कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा – नई दिल्ली
  • ‘इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस’ (IDSA) का नया नाम – मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस’
  • इस शहर में 20 से 26 फरवरी तक 47 वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जाएगा – छतरपुर जिला, मध्य प्रदेश

व्यक्ति विशेष

  • “फ्लावर शावर: द कल्चर ऑफ फ्लावर्स इन इंडिया” पुस्तक के लेखक – अलका पांडे
  • भुवनेश्वर में भारतीय नृत्य एवं संगीत में योगदान के लिए उर्वशी पुरस्कार के विजेता – शल्लू जिंदल (कुचिपुड़ी नृत्यांगना)
  • ‘कमल देशा राजकुमारा’ संगीत समारोह का आयोजन स्थल – भुवनेश्वर, ओडिशा

खेल

  • टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए आदर्श वाक्य – “यूनाइटेड बाय इमोशन”
  • एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन स्थल – नई दिल्ली
  • लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 पुरस्कार के विजेता – सचिन तेंदुलकर
  • बर्लिन में 2020 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर पुरस्कार के विजेता (संयुक्त) – लुईस हैमिल्टन और लियोनेल मेस्सी
  • 2020 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर की विजेता – सिमोन बाइल्स (अमेरिकी जिमनास्ट)
  • 2020 लॉरियस वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन के विजेता – क्लो किम (स्नोबोर्ड)
  • स्पोर्ट फॉर गुड अवार्ड 2020 के विजेता – साउथ ब्रोंक्स यूनाइटेड, न्यूयॉर्क
  • 2020 लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर के विजेता – दक्षिण अफ्रीका (रग्बी)
  • 2020 लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर के विजेता – सोफिया फ्लॉर्श (जर्मनी का F3 चालक)
  • 2020 वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर के विजेता – एगन बर्नाल
  • बास्केटबॉल के खेल में योगदान के लिए लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 के विजेता – डिर्क नोवित्ज़की (जर्मन बास्केटबॉल खिलाड़ी)
  • 2020 लॉरियस पुरस्कार में असाधारण उपलब्धि पुरस्कार के विजेता – स्पेनिश बास्केटबॉल फेडरेशन
  • भारतीय खिलाड़ियों ने यहां खेले गए वर्ल्ड स्नो-शू चैम्पियनशिप में विभिन्न श्रेणियों में तीन पदक जीते – म्योको, जापान

राज्य विशेष

  • इस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शिक्षुता संवर्धन योजना (CMAPS) और युवा उदयमिता विकास अभियान (YUVA) की घोषणा की – उत्तर प्रदेश

सामान्य ज्ञान

साहित्य अकादमी – स्थापना: 12 मार्च 1954; स्थान: दिल्ली

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मण्डल (SEBI) – स्थापना: 12 अप्रैल 1992; वैधानिक स्थिति: 30 जनवरी 1992; मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र

पाकिस्तान – राजधानी: इस्लामाबाद; मुद्रा: पाकिस्तानी रुपया

आधुनिक इतिहास में पहला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेल – संस्थापक: पियरे डी कौबेर्टिन; स्थल: एथेंस, ग्रीस; वर्ष: 1896

Daily Current Affairs In Hindi | 20-February-2020

 

महत्वपूर्ण दिन

  • मृदा स्वास्थ्य पत्रिका दिवस – 19 फरवरी

रक्षा

  • चौथा पनडुब्बी-रोधी लड़ाकू जहाज (ASWC), GRSE द्वारा विकसित किया गया – INS कवरत्ती (इससे पहले INS कामोर्ता, INS कदमत और INS किलटन)

पर्यावरण

  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ‘ग्रेट बैकयार्ड बर्ड’ गणना के दरमियान पाई गई दो नई पक्षी प्रजातियाँ – रेड थ्रोटेड थ्रश और प्लमबेयस वाटर रेडस्टार्ट

अंतरराष्ट्रीय

  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता – राष्ट्रपति अशरफ घानी
  • एशिया में पहला डिजिटल इनोवेशन हब, जिसका उद्देश्य कंपनी और भागीदारों के बीच डिजिटल वातावरण से संपर्क को बढ़ावा देना है – नोवार्टिस बायोमे इंडिया’, हैदराबाद

राष्ट्रीय

  • इस तिथि से भारत ‘यूरो-6’ उत्सर्जन अनुरूप ईंधन (पेट्रोल और डीजल) अपनाएगा – 1 अप्रैल 2020
  • केंद्र सरकार इस वर्ष तक दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता को 53 दसलाख टन से बढ़ाकर 108 दसलाख टन करने की सुविधा प्रदान करेगी – वर्ष 2025
  • भारत में वर्ष 2018-19 में दूध उत्पादन – 187 दसलाख टन से अधिक
  • 19 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आधिकारिक राजपत्र में संविधान के आदेश के प्रकाशन की तारीख से इतने वर्ष की अवधि के लिए 22 वें भारतीय विधि आयोग को मंजूरी दी है – तीन वर्ष
  • 19 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मण्डल (SEBI) और इस विदेशी संस्थान के बीच की गए अद्यतन वैकल्पिक निवेश कोष प्रबंधक निर्देश (AIFMD) समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए SEBI के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी – फाइनैन्शल कन्डक्ट अथॉरिटी (FCA), ग्रेट ब्रिटेन
  • 19 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण)’ के द्वितीय चरण को इस वर्ष तक के लिए मंजूरी दे दी – वर्ष 2024-25
  • देश में अनुसूचित जनजातियों के लिए अनुकरणीय सेवा के लिए दिए गए पुरस्कार के विजेता – वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेडनागपुर (CPSU श्रेणी), अजय कुमार जयस्वाल (व्यक्तिगत श्रेणी)
  • यह मंत्रालय व्यवसाय एवं मानवाधिकार पर एक राष्ट्रीय कार्य योजना बनाने की प्रक्रिया में है – कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
  • पहली भारतीय कंपनी (पैनासोनिक एविओनिक्स कंपनी के साथ साझेदारी के साथ), जो देश में विमान उड़ते समय वाई-फाई सेवा प्रदान करेगी – टाटा समूह की नेल्को (NELCO) कंपनी
  • विमान उड़ते समय वाई-फाई सेवा प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी – विस्तारा
  • टाइम्स हाइयर एजुकेशन (THE) के “टॉप 100 इमर्जिंग इकोनॉमी यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020” में शामिल भारतीय विश्वविद्यालयों की संख्या – 11 (IISc बैंगलोर 16 वें स्थान पर)
  • 28 मार्च से भगवान राम से जुड़े स्थलों की तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए चालू की जाने वाली विशेष पर्यटक ट्रेन – श्री रामायण एक्सप्रेस

व्यक्ति विशेष

  • पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के नए अध्यक्ष – सुप्रतिम बंडोपाध्याय

खेल

  • भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान जिन्होंने नई दिल्ली में ‘एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता 2020’ में 87 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता – सुनील कुमार
  • ‘2022 AFC महिला एशियाई चषक’ का मेजबान देश – भारत

राज्य विशेष

  • ‘भारतीय चाय मण्डल’ द्वारा आयोजित किए गए “रन फॉर इंडिया टी” कार्यक्रम का आयोजन स्थल – त्रिपुरा
  • इस राज्य सरकार ने नए दोपहिया वाहनों को खरीदने के लिए ‘उलेमास’ (पेश इमाम, मोथिनार, अरबी शिक्षक और मुजावर) के लिए 50 प्रतिशत अनुदान की घोषणा की और उनकी पेंशन वर्तमान के 1,500 रुपये से 3,000 रुपये तक बढ़ाकर दोगुना कर दिया – तमिलनाडु

ज्ञान-विज्ञान

  • नए कोरोनो विषाणु (Covid-19) के लिए पहला उम्मीदवार टीका विकसित करने वाली कंपनी – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (कोडेनजिक्स के साथ साझेदारी में)

सामान्य ज्ञान

अरुणाचल प्रदेश – स्थापना: 20 फरवरी 1987; राजधानी: इटानगर

भारतीय विधि आयोग एक गैर-वैधानिक निकाय है, जिसका गठन मूल रूप से इस वर्ष में किया गया था – वर्ष 1955 (हर तीन साल में फिर से गठन किया जाता है)

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की स्थापना – 19 फरवरी 2004

पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस वर्ष में जनजातीय मामलों का मंत्रालय बनाया – वर्ष 1999

छत्रपति शिवाजी महाराज – जन्म: 19 फरवरी 1630; स्थान: शिवनेरी किला

इस दिन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने ‘व्यापार एवं मानवाधिकारों के लिए 31 मार्गदर्शक सिद्धांत” का समर्थन किया – 16 जून 2011

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) – स्थापना: 15 मार्च 2006; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) – स्थापना: 08 मई 1954; मुख्यालय: कुआलालंपुर, मलेशिया

Daily Current Affairs In Hindi | 21-February-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व सामाजिक न्याय दिवस (20 फरवरी 2020) के लिए विषय – क्लोजिंग दी इनइक्वालिटीज गैप टू अचीव सोशल जस्टिस

अर्थव्यवस्था

  • वर्तमान में, भारत में सबसे बड़ी गैर-बैंक की निजी जीवन बीमाकर्ता कंपनी – मैक्स लाइफ
  • यह निजी बैंक, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (मैक्स लाइफ) ने मैक्स लाइफ के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी में बैंक के प्रवेश की संभावना का पता लगाने के लिए एक गोपनीयता और विशिष्टता व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए हैं – एक्सिस बैंक
  • यह राज्य इन्डस्ट्रीअल आन्ट्रप्रनुर मेमोरैन्डम (IEM) के तहत प्रस्तावित कुल निवेश के बारे में भारत में सबसे ऊपर है – गुजरात (कुल निवेश का 51 प्रतिशत, 3.43 लाख करोड़ निवेश) (द्वितीय – 1.15 लाख करोड़ रुपये के साथ महाराष्ट्र राज्य)
  • इन्डस्ट्रीअल आन्ट्रप्रनुर मेमोरैन्डम (IEM) केंद्र सरकार के इस विभाग के तहत पंजीकृत है – उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT)

पर्यावरण

  • ‘वॉचडॉग ट्रैफिक’ प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया की सबसे अधिक तस्करी होने वाला सस्तन प्राणी – पैंगोलिन

अंतरराष्ट्रीय

  • यह देश श्रीलंका के साथ जाफना के पालाली विमानपत्तन को विकसित करने के लिए एक समझौता करेगा – भारत
  • इस देश ने अरबों लोगों को खिलाने के समाधान के लिए 1 दसलाख डॉलर राशि के दो ‘फूड प्लानेट प्राइज़’ (सालाना) की स्थापना की – स्वीडन (दो श्रेणी – “स्थायी खाद्य पदार्थों के लिए एक मौजूदा मापन की जाने वाले समाधान”; “अभिनव पहल जो वैश्विक खाद्य क्षेत्र को बदल सकती है”)
  • वर्तमान में विश्व की जनसंख्या – 7.8 अरब
  • ‘सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2020’ पर पहला स्थान (उत्तरजीविता, स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण दर के संदर्भ में) – नॉर्वे (उसके बाद दक्षिण कोरिया और नीदरलैंड)

राष्ट्रीय

  • WHO और UNICEF के एक आयोग द्वारा जारी की गए ‘सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2020’ पर भारत की स्थान (स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन और एक राष्ट्र में बच्चों की जीने की क्षमता के संदर्भ में) – 77 वां
  • ‘फ़्लोरिशिंग इंडेक्स 2020’ पर भारत की रैंक (बच्चों के लिए अस्तित्व और कल्याण के सर्वोत्तम अवसर के संदर्भ में) – 131 वां
  • भारतीय छात्र संसद का उद्घाटन 20 फरवरी 2020 को इस शहर में हुआ – नई दिल्ली
  • ‘सतत विकास लक्ष्य (SDG) परिषद 2020: उत्तर पूर्वी राज्यों की भागीदारी, सहयोग और विकास’ 24-26 फरवरी से इस शहर में आयोजित होने वाला हैं – गुवाहाटी, असम
  • विश्व बैंक की “डिलीवरिंग रोड सेफ्टी इन इंडिया” प्रतिवेदन के अनुसार, भारत को अगले एक दशक में सड़क सुरक्षा में अतिरिक्त _______ का निवेश करने की आवश्यकता है – 109 अरब अमरीकी डॉलर
  • ‘हिस्टोरिकल गैस्ट्रोनोमिका – दी इंडस डाइनिंग एक्सपीरियंस’, भारत के प्राचीन भोजन पद्धति की प्रदर्शनी, 25 फरवरी 2020 को इस जगह संपन्न होगा – राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली

व्यक्ति विशेष

  • नए मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) – संजय कोठारी
  • औपचारिक रूप से हांगकांग में दिए जाने वाले ‘2019 एजेंस फ्रांस-प्रेस केट वेब प्राइज’ का विजेता – अहमेर खान (भारतीय)

खेल

  • AFC चैंपियंस लीग के समूह चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली भारत की पहला संघ – FC गोवा
  • 2020 ESPN स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर – पी वी सिंधु (महिला), सौरभ चौधरी (पुरुष)
  • 2020 ESPN साहस पुरस्कार के पहले विजेता – दुती चंद
  • 2020 ESPN कमबैक ऑफ द ईयर – कोनेरू हम्पी
  • 2020 ESPN इमर्जिंग स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर – दीपक पुनिया
  • 2020 ESPN कोच ऑफ द ईयर – पुलेला गोपीचंद (बैडमिंटन प्रशिक्षक)
  • बैडमिंटन में भारतीय द्वारा पहली घटना, जिसे 2020 ESPN मोमेंट ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया है – सिंधु की विश्व चैम्पियनशिप जीत
  • 2020 ESPN टीम ऑफ द ईयर – मनु भाकर-सौरभ चौधरी
  • 2020 ESPN डिफरेंशीएली-एबल्ड एथलीट ऑफ द ईयर / पैरा-एथलीट ऑफ द ईयर – मानसी जोशी
  • 2020 ESPN जीवनगौरव पुरस्कार के विजेता – हॉकी के दिग्गज बलबीर सिंह सीनियर

राज्य विशेष

  • असम का पहला “अपशिष्ट रहित शहर” – तिताबोर
  • यह राज्य सरकार राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली व्यायामशालाएँ स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है – उत्तर प्रदेश
  • इस राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए अपनी स्वयं की उत्पादन इकाइयां स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है – आंध्र प्रदेश

सामान्य ज्ञान

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का उदय – 24 अक्टूबर 1962

मिज़ोरम – स्थापना: 20 फरवरी 1987; राजधानी: आइजोल

CITES (जंगली जीव एवं वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों का अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर समझौता) – सहमत: 3 मार्च 1973; प्रभावी: 1 जुलाई 1975

विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर समझौता के लिए वैकल्पिक शिष्टाचार (Optional Protocol to the Convention on the Rights of Persons with Disabilities) – हस्ताक्षर: 30 मार्च 2007; प्रभावी: 3 मई 2008

विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर समझौता – अपनाया: 30 मार्च 2007; प्रभावी: 3 मई 2008

बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र समझौता (CRC या UNCRC) – हस्ताक्षर: 30 नवंबर 1989; प्रभावी: 2 सितंबर 1990.

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a 15 to 21-February-2020 current affairs gk today & 15 to 21-February-2020 current affairs daily in hindi magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

ALL EXAMS सामान्य ज्ञान general knowledge questions SSC GK, SSC CGL GK, BANKGK, RAILWAYS GK,POLICE GK, PATWARI GK, GRAM SEVAK RRB NTPC GK, LIC AAO GK, SBI ONLINE GK , HDFC GK, INS GK, RBBG GK , FOR UPSC GK, SI GK, RAS GK, IAS GK, JAIL PARHARI GK, FOREST GARD GK, TEACHER GK, TEACHER SECOND GREAD GK AND MANY OTHER EXAMS GK & CURRENT AFFAIRS GK IN HINDI.

weekly Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | weekly Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

weekly Current Affairs MCQ In Hindi , weekly Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 15 to 21 February 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,15 to 21 फरवरी 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 15 to 21 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 .

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!