West Bengal Police Constable Form Kaise Bhare

West Bengal Police Constable Form Kaise Bhare की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 29-05-2022 से  27-06-2022 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो जिस पर में आने वाली सरकारी नौकरी के नोटिफिक्सन आते हे और अब आप West Bengal Police Constable के फॉर्म के बार में स्टेप बाई स्टेप बताउगा की फॉर्म कैसे भरे और जरूर पूरा पढ़े और देखे ।

West Bengal Police Constable Form Kaise Bhare

Step # 1 West Bengal Police Constable Form Kaise Bhare का फॉर्म भरने  के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा  CLICK HERE  लिंक पर जाकर या हमारी पोस्ट में Apply online :-  Click Here  पर जाकर फॉर्म भरे सकते है  लिंक पर क्लिक करते ही आप WEST BENGAL POLICE RECRUITMENT BOARD की वेबसाइट https://wbprb.applythrunet.co.in/ पर आ जायेगे।  और आप WP police Constable का फॉर्म भर सकते हे ।

Step #2  इसके बाद आप Apply online पर क्लिक करे और । आप  Stage 1 अगर आप पहले आप ने इस वेबसाइट से फॉर्म भरा हो और आप पहले से ही इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया हो तो आप अपना username / password डाले और आप लॉगिन कर ले ।West Bengal Police Constable Form Kaise Bhare

और आप न्यू Registration करना चाहते हो तो आप sign-up पर क्लिक करे और अपनी डिटेल्स को वैलिडेट करे ।

WB Police Constable Form Kaise Bhare

West Bengal Police Constable Form Kaise Bhare

signup पर क्लिक करने के बाद आप ये डिटेल्स भरनी होगी जिस में

name :- आप का नाम

Email id और Canform Email id :- इस में आप को अपनी ईमेल id दो बार डालनी होगी

mobile :- आप का मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर OTP आ सके ।

User Name :- आप को अपना यूजर नाम देना होगा जो आप याद रख सके जो आप लिक ले हमसे फॉर्म भरने में काम आएगा ।

Password और ConformPassword –  आप अपना पासवर्ड बना ले जो फॉर्म भरते समय काम आएगा ।

ये एंट्री देने के बाद आप sign-up पर क्लिक कर ले और फिर आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी उसे OTP को दाल कर आप अपना user-name बना ले और फिर Log-in पर क्लिक करे और अपना user-name और password डाल कर अपना फॉर्म निचे दिखाए अनुसार भरे  ।

How to Fill WB Police Constable Online Form 2022

Step #3 लॉगिन करने के बाद आप का डैसबोर्ड ओपन हो जायेगा जिस में आप को सबसे पहले Personal details and quaification भरनी होगी जिस में निम्न डिटेल्स भरे ।

1 Post Applied for:- आप किस पोस्ट के लिए फॉर्म भरे रहे हे वो भरे ।

2 Select State for Permanent Residance:- आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे जिस स्टेट के आप रहने वाले हो ।

2a conform your State for Permanent Residance:-आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे जिस स्टेट के आप रहने वाले हो ।

3 Gender:- आप अपना लिंग सेलेक्ट करे (male / female)

4 Marital Status:- अगर आपने शादी कर ली हो तो married भरे नहीं तो un-married भरे ।

5 Name in full:- आप अपनी 10th और 12th की मार्कशीट में जो नाम हो वो भरे ।

6 mother’s Name in full:- आप अपनी माता का नाम भरे ।

7 Father’s Name in full:- आप अपने पिता के नाम भरे ।

8 Husband’s Name in full:- अगर आप मैरिड फीमेल हो तो भरे ।

9 Select category:- आप अपनी केटेगरी भरे जिस केटेगरी में आप हो UR/OBCA/OBCB/SC/ST

10 Homeguard in kolkate police/ CV in kolkate police:- अगर आप होम गार्ड की पोस्ट पर पहले से ही हो तो आप YES/NO भरे  और अगर आप होम गॉर्ड हो तो अपनी डिटेल्स भरे ।

11 Date of Birth:- आप को अपनी जन्म की तारिक भरना होगा आप के डेट ऑफ़ बर्थ 1/1/2022 तक काउंट होकर निचे आ जायेगी।

13 qualification Madhyamik(class x)/secondary Examination Pass:- आप सेकेंडरी एग्जाम पास हो तो yes के सामने टिक मार्क करे ।

14 Education qualification:- इस में आप अपने एजुकेशन के बारे में भरे इस में आप 10th/12th / Graduation के बारे में भरे

Year of passing :- आप ने किस ईयर में पास की उस की डिटेल्स भरे

Name Of Bord/University:- अपने बोर्ड या यूनिवर्सिटी का नाम भरे ।

Percentage of Marks:- आप अपने मार्कशीट से देख कर परसेंटेज भरे

Grade:- आप अपना पासिंग ग्रेड भरे ।

15 Select Meritorious Sports Person0(yes/no):- अगर आप स्पोर्ट्स पर्सन हो तो आप yes भरे और 15b में अपना गेम के बारे में बताये और उस गेम को आप कितने साल से खेल रहे हे उस की डिटेल्स भरे ।

16 Select Community :- आप की कोई कम्युनिटी हो तो भरे नहीं तो खाली छोड़े।

ये सब भरने के बाद आप Next पर क्लिक करे ।

WB Police Constable Online Form 2022 Kaise Bhare

Step #4 Next पर क्लिक करने के बाद आप को Comunication and other Details भरे ।

18 Complete Permanent Address :- आप अपना एड्रेस भरे State :- अपना राज्य भरे / District:- अपना जिला भरे  / Police station:- आप के नजदीक पुलिस स्टेशन भरे /  P.O. :- आप के  पोस्ट ऑफिस का नाम भरे / Pincode अपने पोस्ट ऑफिस का पिनकोड भरे ,/ Nearest Railway :- आप के पास के रेलवे स्टेशन का नाम भरे ।

अब आप को Complete maling Address भरना होगा अगर आप के दोनों एड्रेस एक ही हो तो आप ऊपर दिए गए ऑप्शन में राइट क्लिक कर के आप एड्रेस समय भर सकते हो और अगर एड्रेस अलग अलग हो तो आप अपना एड्रेस फिर से भरे ।

19 Should be able to Speak Read& write:- अगर आप को बंगाली  बोलनी लिखनी और पढ़नी आती हो तो भरे ।

20 Religion:- आप किस धर्म के हो उस के बारे में लिखे ।

21 Do you belong to exempted category? :- अगर आप को फीस में  किसी  भी प्रकार की श्रेणी में हो तो yes भरे ।

22 अगर आप ने 21 में yes भरा हो तो आप इस में भरे NCO नम्बर भरे ।

23 Employed in any Goverment Organisiations :- अगर आप गवर्नमेंट एम्प्लॉय हो तो YES / No भरे ।

24 अगर आप YES भरते हो तो अपनी डिटेल्स भरे ।

25 Have you Subjected to a Criminal Investigation involving moral turpitude:- अगर आप पर कोई  पुलिस केस हो तो YES भरे और डिटेल्स भरे ।

ये डिटेल्स भरने के बाद आप Next ऑप्शन पर क्लिक कर और आगे बढे ।

West Bengal Police Constable Form Kaise Bhare

Step #5 Next पर क्लिक करने के बाद आप को Upload photo and signature की फोटो अपलोड करे ।

29 और 30 :-  photo की साइज 10kb से 50 kb होनी चाहिए और साइन की साइज 10kb से 30kb होनी चाहिए और दोनों फोटो jpeg फॉर्मेट में होने चाहिए । अब आप ने अगर फोटो त्यार कर ली हो तो browse पर क्लिक कर के अपनी फोटो को सेलेक्ट करे और upload पर क्लिक करे

31 :- Place:- आप जिस जगहे से फॉर्म भर रहे हो उस का नाम भरे ।

32:- Declaration:- आप को निचे दी गई घोसना में राइट टिक करे और Next पर क्लिक कर

पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे

Step #6 Next पर क्लिक करने के बाद आप को Preview Application देखने को मिलेगा अब आप आपने जो फॉर्म भरा हे उस को देख ले की कोई गलती तो नहीं की हे आप ने फॉर्म भरते समय अब आप फॉर्म के मिलान के साथ साथ में राइट टिक करते रहे और फिर Next पर क्लिक कर ।

Step #7 Next पर क्लिक करने के बाद आपको payment mode मिलेगा

34 और 35 _ इस में आप को पेमेंट मोड ऑनलाइन सेक्लेट करना होगा इस के बाद आप को जितना पेमेंट करना होगा वो आप को दिखाया जायेगा इस के बाद आप को टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़ कर आप को i Accept the above terms and conditions के आगे राइट क्लिक करे और Pay&submit पर क्लिक करे ।

आप अपना पेमेंट cardit card / debit card / internet banking / wallet/cash cards:- आप अगर डेबिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हो तो अपने कार्ड की सारी डिटेल्स भरे और अपना मोबाइल अपने पास रखे जिस में OTP आती हे ।

पेमेंट होने के बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले ले को की ये आगे काम आये गए ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!