इस महीने की एकादशी कब है

इस महीने की एकादशी कब है : एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अति प्रिय है। साल में वैसे तो 24 एकादशी पड़ती हैं और महीने के हिसाब से दो। प्रत्येक माह में दो एकादशी तिथि आती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। साल 2024 के हर महीने में  एकादशी कब मनाई जाएगी और क्या रहेगा उसका शुभ मुहूर्त आइए जानते हैं।

इस महीने की एकादशी कब है
इस महीने की एकादशी कब है

इस महीने की एकादशी कब है

अगर आप एकादशी व्रत रखते हैं, तो आप 2024 में एकादशी डेट्स अच्छे से नोट कर लें। आपको बता दें कि साल में 24 एकादशी और एक महीने में दो एकादशी व्रत पड़ते हैं। कुछ लोग एकादशी पर व्रत रखते हैं तो कुछ लोग एकादशी पर दान पुण्य भी करते हैं।

Ekadashi January 2024

07 जनवरी, 2024, रविवार -सफला एकादशी है। 07 जनवरी को देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर
08 जनवरी को देर रात 12 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगा।

21 जनवरी, 2024, रविवार -पौष पुत्रदा एकादशी है।
20 जनवरी को संध्याकाल 07 बजकर 26 मिनट – 21 जनवरी को संध्याकाल 07 बजकर 26 मिनट

Ekadashi Feb 2024

06 फरवरी, 2024, मंगलवार षटतिला एकादशी
05 फरवरी को संध्याकाल 05 बजकर 24 मिनट
06 फरवरी को संध्याकाल 04 बजकर 07 मिनट

20 फरवरी, 2024, मंगलवार को जया एकादशी
19 फरवरी को सुबह 08 बजकर 49 मिनट
20 फरवरी को सुबह 09 बजकर 55 मिनट

Ekadashi March 2024

06 मार्च, 2024,  विजया एकादशी है।
06 मार्च को सुबह 06 बजकर 30 मिनट
07 मार्च को सुबह 04 बजकर 13 मिनट

20 मार्च, 2024, बुधवार को आमलकी एकादशी
20 मार्च को देर रात 12 बजकर 21 मिनट पर
1 मार्च को देर रात 02 बजकर 22 मिनट

Ekadashi April 2024

05 अप्रैल, 2024, शुक्रवार को पापमोचनी एकादशी
04 अप्रैल को संध्याकाल 05 बजकर 14 मिनट
05 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 28 मिनट

19 अप्रैल, 2024, शुक्रवार को कामदा एकादशी
18 अप्रैल को संध्याकाल 05 बजकर 31 मिनट
19 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 04 मिनट

Ekadashi May 2024

04 मई, 2024, शनिवार को वरुथिनी एकादशी है
03 मई को दोपहर 11 बजकर 24 मिनट
04 मई को दोपहर 03 बजकर 38 मिनट पर

19 मई, 2024, रविवार को मोहिनी एकादशी
18 मई को सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर
19 मई को दोपहर 01 बजकर 50 मिनट पर

Ekadashi June 2024

02 जून, 2024, रविवार को अपरा एकादशी
02 जून को सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर
03 जून को देर रात 02 बजकर 41 मिनट पर

18 जून, 2024, मंगलवार को निर्जला एकादशी
17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट
18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी।

Ekadashi July 2024

जुलाई 2, 2024, मंगलवार योगिनी एकादशी आषाढ़

जुलाई  17, 2024, बुधवार देवशयनी एकादशीआषाढ़

जुलाई 31, 2024, बुधवार कामिका एकादशी श्रावण

Ekadashi August 2024

अगस्त 16, 2024, शुक्रवार श्रावण पुत्रदा एकादशी श्रावण

अगस्त 29, 2024, बृहस्पतिवारअजा एकादशी भाद्रपद

Ekadashi September 2024

सितम्बर 14, 2024, शनिवार परिवर्तिनी एकादशी भाद्रपद

सितम्बर 28, 2024, शनिवार इन्दिरा एकादशी आश्विन

Ekadashi October 2024

अक्टूबर 13, 2024, रविवार पापांकुशा एकादशी आश्विन

अक्टूबर 28, 2024, सोमवार रमा एकादशी कार्तिक

Ekadashi November 2024

नवम्बर 12, 2024, मंगलवार देवुत्थान एकादशी कार्तिक

नवम्बर 26, 2024, मंगलवार उत्पन्ना एकादशी मार्गशीर्ष

Ekadashi December 2024

दिसम्बर 11, 2024, बुधवार मोक्षदा एकादशी मार्ग शीर्ष

दिसम्बर 26, 2024, बृहस्पतिवार सफला एकादशी पौष

Ekadashi Kab Hai

Ekadashi Kab Hai: एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है और लोग इस दिन विशेष रूप से व्रत रखते हैं। यह व्रत रखने से लोग अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। एकादशी का महत्व हिंदू पौराणिक कथाओं में निहित है, जो मानते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु गहरे ध्यान में चले गए थे।

Ekadashi Kab Hai
Ekadashi Kab Hai

इसलिए इस दिन व्रत रखने वाले लोगों को अपने आप को भगवान के समीप पाने और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है। यह एक ऐसा दिन होता है जब लोग अपने जीवन को सफलता और खुशहाली की तरफ ले जाने के लिए प्रयास करते हैं।

Ekadashi Kab Ki Hai

हिंदू धर्म में वैसे तो सभी तिथियां महत्वपूर्ण मानी जाती हैं, लेकिन एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। प्रत्येक माह में दो एकादशी तिथि आती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। इस तरह से पूरे वर्ष में 24 एकादशी तिथि होती है। प्रत्येक एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। माह और तिथि के आधार पर प्रत्येक एकादशी का अलग-अलग महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में चलिए जानते हैं साल 2024 में एकादशी व्रत की तिथि और पूरी लिस्ट.

इस महीने की एकादशी कब है

साल 2024 एकादशी की लिस्ट (Ekadashi 2024 Date List)

पौष माह की एकादशी कब है

  • सफला एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 7 जनवरी 2024
  • पौष पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 21 जनवरी 2024

माघ माह की एकादशी कब है

  • षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 6 फरवरी 2024
  • जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 20 फरवरी 2024

फाल्गुन माह की एकादशी कब है

  • विजया एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 6 मार्च 2024
  • आमलकी एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 20 मार्च 2024

चैत्र माह की एकादशी कब है

  • पापमोचिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 5 अप्रैल 2024
  • कामदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 19 अप्रैल 2024

वैशाख माह की एकादशी कब है

  • बरूथिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 4 मई 2024
  • मोहिनी एकादशी – 19 मई 2024

ज्येष्ठ माह की एकादशी कब है

  • अपरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 2 जून 2024
  • निर्जला एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 18 जून 2024

आषाढ़ माह की एकादशी कब है

  • योगिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 2 जुलाई 2024
  • देवशयनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 17 जुलाई 2024

सावन माह की एकादशी कब है

  • कामिका एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 31 जुलाई 2024
  • सावन पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 16 अगस्त 2024

भाद्रपद माह की एकादशी कब है

  • अजा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 29 अगस्त 2024
  • परिवर्तिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 14 सितंबर 2024

अश्विन माह की एकादशी कब है

  • इंदिरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 28 सितंबर 2024
  • पापांकुशा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 13 अक्टूबर 2024

कार्तिक माह की एकादशी कब है

  • रमा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 28 अक्टूबर 2024
  • देवउठनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 12 नवंबर 2024

मार्गशीर्ष माह की एकादशी कब है

  • उत्पन्ना एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 26 नवंबर 2024
  • मोक्षदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 11 दिसंबर 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!