माँ पर कुछ लाइन्स । Maa Par Kuch Line

माँ पर कुछ लाइन्स –आप कितने खुशनसीब है, जिसको माँ का प्यार मिला, माँ का प्यार क्या होता है इसे साबित करने की जरुरत नही, सच कहू तो “प्यार की शुरुआत ही माँ से होती है” माँ ममता की मूरत होती है। माँ के आंचल मे ही सम्पूर्ण संसार बसा है।

माँ पर कुछ लाइन्स


उसके अल्फाजों से एक अलग सा जूनून मिलता है,
सारे जहान में बस माँ की गोद में सुकून मिलता है।

माँ पर कुछ लाइन्स
माँ पर कुछ लाइन्स

किसी को घर मिला, तो किसी को हिस्से में दौलत आयी,
मैं मेरी माँ का लाड़ला था इसलिए मेरे हिस्से में माँ आयी !


हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है


सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।


मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।


दवा जब असर ना करे तो वो नजरे उतरती है,

वो माँ है जनाब हार कहा मानती है।।


मन अलग है, लेकिन प्रेम तो एक है
मां कहु या भगवान बात तो एक है।


माँ जो़ हमें कष्ट़ स़हकऱ जन्म़ दे़ती़ है़।
माँ जो़ ह़में स़ही़ रा़ह़ दि़खा़ती़ है़।
माँ जो हमें यो़ग्य इंसान बना़ती़ है़।
माँ जो़ हमा़रे़ क़ष्ट को़ अपना़ ब़ना़ती़ है।


साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।


ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी,
दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !


माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।


जान लेती है बिना कहे मेरे दिल की हर बात को,
मैं उसके दिल का टुकड़ा जो हूँ,
इसीलिए वो सुन लेती है मेरे दिल की आवाज़ को !


चलती फिरती आंखों से अजान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है।


मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।

माँ पर कुछ लाइन

माँ पर कुछ लाइन्स माँ, हाँ हम उसी माँ की बात कर रहे जो हमे जन्म देती है, जो हमे प्यार करती है, जिसने हमे अपने कोख मे नौ (9) महीने रखा है। जो हमारे जीवन की पहली शिक्षका है। जो हमे जीवन जीना सीखाती है। और जिसके बिना जीवन अधुरा है।


में केसे हार जाऊ तकलीफों के आगे,

मेरी तरक्की के आस में मेरी माँ बैठी है।।


क्या लिखु माँ के बारे मे
मै खुद माँ की लिखावट हू


माँ जीवन का हार होती है,
नन्हे से जीवन का श्रींगार होती है,
माँ है, तो जीवन में जय जयकार होती है,

माँ बिन जीवन बेसहारा होता है.

माँ पर कुछ लाइन
माँ पर कुछ लाइन

लाख छिपाता है कोई जब परेशानियाँ जकड़ लेती हैं,
माँ-माँ होती है औलादों की खामोशियाँ को पढ़ लेती है।


हजारों गम होते है फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हँसती है मेरी माँ तो में हर गम को भूल जाता हूँ !


एक दुनिया हैं जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।


माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।


वक्त ने सिखाया है अकेला चलना,

वरना हम तो माँ के बिना एक कदम भी नहीं चल पाते थे।।


Maa Par Kuch Line

माँ पर कुछ लाइन्स –इस दुनिया का सबसे सुन्दर शब्द होता है माँ इस दुनिया में सबसे भाग्यशाली इन्सान वह होता है. जिस पर बाप का हाथ तथा माँ की दुआ हो.माँ माँ होती है.
भोली-भाली माँ होती है.प्यारी-प्यारी माँ  होती है. सबसे अच्छी माँ होती है. माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है. हमारे इस जीवन में हमें कोई भी कभी-भी छोड़ सकता है.पर माँ एक ही ऐसी होती है.
जो हर परस्थिति में अपना साथ देती है.खुद मर मरकर भी जान बचाने लिए हाजिर होती है. माँ जब भी संकट आता है. बस माँ ही याद आती है.
छोटे से जीवन का सिपाही है, माँ
हर लम्हे की सुरक्षा है, माँ

जीवन के सुख-दुख का सच्चा साथी है, माँ

Maa Par Kuch Line
Maa Par Kuch Line

जिसने दी है जिंदगी और चलना सिखाया है,
वो माँ मेरी उस भगवान का साया है।


बालाएं आकर भी मेरी चौखट से वापस लौट जाती हैं,
ये मेरी माँ की दुआएं है जो इतना असर रखती हैं !


पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अभी बची है कहां?
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ…


हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।


मैने अपने लिए अपनी माँ से ज्यादा,

फिक्रमंद ओर किसी को नहीं देखा।।


अगर हम शब्द है तो, माँ पुरी भाषा है
अगर हम उम्मिद है तो, माँ पूरी अभिलाषा है


माँ से जीवन अच्छा है,
माँ के बिन सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ,

पर माँ का तो बच्चा हूँ.


आज भी नींद न आये तो वो लोरियां सुनाती है,
बस फर्क इतना है कि वो अब यादों में ही आती है।


बिना मांगे जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
वो माँ है जिसके पैरों में जन्नत होती है !


मेरे होने की वजह मेरी माँ है,
मेरी खुशी मेरी माँ है,
सबका अपना-अपना खुदा होता है,
मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।


रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।


माँ आपसे मेरी ज़िन्दगी है आपसे मेरी हर खुशी है,

आप हो तो सब कुछ है आप नहीं तो कुछ नहीं।।


कोई दिवार नही रहती, कोई जगह नही रहता
जिस घर मे माँ -बाप नही, वह घर, घर नही रहता।


माँ का साथ अच्छा है,
इसमे जीवन सस्ता है,
जब तक माँ का छाया है,

कोई नहीं कहता ये पराया है.


जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है,
माँ होती है घर में तो भगवान का वास होता है।


अल्लाह को भी मानता हूँ और भगवान को भी,
पर इनसे पहले याद करता हूँ अपनी माँ को भी !


जब मेरे माँ खुदा से मेरे लिए दुआएँ करती है,
तो मेरे रास्ते की ठोकरे भी मुझे सलाम करती है !


आज खूबसूरती की सीमा देखी,
जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।


जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।


में हार भी जाऊ तो माँ मुस्कुरा के गले लगाती है,

ना जाने इतनी मोहब्बत माँ कहा से लाती है।।


Maa Par Kuch Line Hindi Mai

माँ पर कुछ लाइन्स –माँ की आवाज मात्र से ही संसार के सभी दुखो को नष्ट किया जा सकता है, माँ ईश्वर द्वारा दी हुई सबसे बडी उपहारो मे से एक है, माँ का प्यार, माँ की ममता, माँ का दुलार, माँ की डाट, माँ का प्रेम पाना, सब के नसीब मे नही होता, जिनके पास माँ है वो बडे नसीब वाले होते है, इसलिये हमे हमेशा माँ की कद्र करनी चाहिये।

कई लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ देते है. ओर खुद अपने पापो का कल्याण करने के लिए भगवान से दुआ मांगने के लिए मंदिर-मंदिर भटकते है.पर यही सबसे बड़े मुर्ख होते है. वे ये नहीं जानते है. कि भगवान को जन्म भी एक माँ ने ही दिया था.इसलिए भगवान का वास माँ के चरणों में होता है.

 

 

मा ही जन्मदात्री, मा ही पालनहार,
मा से ही बना है, सम्पूर्ण संसार


मुश्किल राहों पर भी आसान सफ़र लगता है,

यह मेरी माँ की दुआओं का असर सा लगता है..


वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है,
जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।


जिस पर अपनी माँ आशीर्वाद होता है,
उसके जीवन में कोई गम नहीं होता,
चाहे हम उसे प्यार दे या ना दे
पर उसका प्यार हमारे लिए कम नहीं होता !


मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।


मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।


भीड़ में भी सीने से लगा कर दूध पिला देती है,

बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म भुला देती है।।


माँ के चरणो मे ही है जीवन का अर्थ्।
माँ के बिना जीवन है व्यर्थ


माँ जीवन का सार है,
इसमे बसा संसार है,
माँ ही जीवन की ज्ञाता है,

यही हमारा विद्याता है..


गिले शिकवे सभी दिल से साफ़ कर देती है,
मेरी खता पर पल भर में ही माँ मुझे माफ़ कर देती है।


मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है,
वो मेरी माँ की दुआओं की बदौलत है !


क्या चाहिए कितना बाकी है?
सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है।


घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।


मांग लू यह दुआ की फिर यही मंजिल मिले,

फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।।


जिसके पास माँ का प्यार होता है,

उसके लिए हर मौसम बहार होता है.


बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है,
माँ की दुवाएं बेटों की तकदीर बदल देती है।


पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !


लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,
माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।


माँ पर कुछ लाइन्स


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!