23-January-2020 | current affairs daily in hindi

 Current Affairs Daily Hindi Magazine:23-January-2020

23-January-2020 | current affairs daily in hindi , अगर आपको हमारी क्विज  सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं & फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।

रक्षा

  • 21 January को केंद्र सरकार ने इन बलों के जवानों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 232 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) (Central Armed Police Forces (CAPFs))

अर्थव्यवस्था

  • इस दूरसंचार कंपनी ने कंपनी में निवेश की गई पूंजी की 100 % तक विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग से स्वीकृति प्राप्त की है – भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Limited)
  • एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के एक विश्लेषण के अनुसार, योजना चलाने के बाद से अब तक इतने मूल्य के कुल 12,313 चुनावी ऋणपत्र बेचे गए – 6128.72 करोड़ रुपये
  • 15 January 2020 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह – 7.3 लाख करोड़ रुपये
  • इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के अनुसार, 2020-21 में भारत का अनुमानित विकास दर – 5.5 % (वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5 %)

अंतरराष्ट्रीय

  • WEF की “ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट 2020” में दी गयी सूची में पहला स्थान – डेनमार्क (Denmark)
  • ‘ग्लोबल’ संस्थान की वार्षिक ‘कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट 2019’ यह प्रतिवेदन में दी गयी सूची पर पहला स्थान – संयुक्त राज्य अमेरिका (इसके बाद जापान, ब्रिटेन और फ्रांस) (United States (hereafter Japan, Britain and France))
  • ‘ग्लोबल टैलेंट कॉम्पिटिटिव इंडेक्स (GTCI) 2020’ में पहला स्थान – स्विट्जरलैंड (इसके बाद अमेरिका और सिंगापुर) (Switzerland (hereafter America and Singapore))
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ‘डेमोक्रेसी इंडेक्स 2019’ में पहला स्थान – नॉर्वे (इसके बाद आइसलैंड, स्वीडन) (सबसे नीचे: उत्तर कोरिया) (Norway (followed by Iceland, Sweden) (bottom: North Korea))
  • महात्मा गांधीजीं की स्मृति में भारत द्वारा अफ्रीका में स्थापित किया जाने वाला पहला सम्मेलन केंद्र – महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (MGICC), नाइजीरिया (Mahatma Gandhi International Convention Center (MGICC), Nigeria)
  • यह देश वर्ल्ड ब्रेस्टफिडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव (WBTi) द्वारा किए गए एक नए सर्वेक्षण के अनुसार स्तनपान दर के आधार पर विश्व स्तर पर 97 देशों में पहले स्थान पर है – श्रीलंका (Sri Lanka)

राष्ट्रीय

  • INSEAD संस्थान के ‘ग्लोबल टैलेंट कॉम्पिटिटिव इंडेक्स (GTCI) 2020’ में भारत का स्थान – 72 वां (2019 में रैंक 80 वां था)
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ‘डेमोक्रेसी इंडेक्स 2019’ में भारत का स्थान – 51 वां (6.90 अंक)
  • WEF की “ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट 2020” में भारत की रैंक – 76 वां
  • ‘ग्लोबल’ संस्थान की वार्षिक ‘कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट 2019’ यह प्रतिवेदन में दी गयी सूची पर भारत का स्थान – 5 वां
  • 21 जनवरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत इस फ़ाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation)

व्यक्ति विशेष

  • 26 January 2020 को भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि – जायर मेसियस बोलसोनरो (ब्राजील के राष्ट्रपति) (Jair Messius Bolsonaro (President of Brazil))

राज्य विशेष

  • इस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शुरू की – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  • इस राज्य सरकार ने राज्य के सभी विद्यालयों को छात्रों द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना रोज पढ़ने को शुरू करने के निर्देश दिए – महाराष्ट्र
  • एक भारतश्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के एक भाग के रूप में दो दिवसीय ओडिशा उत्सव 22 January को इस राज्य में शुरू किया गया – गुजरात

सामान्य ज्ञान

  • ब्राज़ील – राजधानी: ब्राज़ीलिया; मुद्रा: ब्राज़ीलियाय रियल
  • कलक्कडु-मुंडनथुराई बाघ अभयारण्य – तमिलनाडु में
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) की शुरुवात – जून 2011
  • नाइजीरिया – राजधानी: अबुजा; मुद्रा: नाइजीरियाई नायरा
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) – सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB).

आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया आप अपने दोस्तों को whatsapp पर साझा करें। और facebook ग्रुप और पेज को लाइक करें धन्यवाद

Today , we are sharing a 23-January-2020 current affairs gk today & 23-January-2020 current affairs daily in hindi magazine. This is very useful for the upcoming competitive exams like SSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS,POLICE, PATWARI, GRAM SEVAK RRB NTPC, LIC AAO, SBI ONLINE , HDFC, INS, RBBG , FOR UPSC, SI, RAS, IAS, JAIL PARHARI, FOREST GARD, TEACHER, TEACHER SECOND GREAD AND MANY OTHER EXAMS.

Daily Current Affairs are very important for any competitive exam and this Current Affairs | Daily Current Affairs is very useful for it. this FREE Current Affairs will be very helpful for your examination.
wayofjobs.com  is an online Educational Platform, where you can see free Current Affairs many other exams.

Days in Focus on wayofjobs.com  (current affairs) for very Simple and Easy current affairs.

Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 23th January 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,23th जनवरी 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 22th जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!