Bijli Bill Check Kaise Kare । बिजली बिल चेक कैसे करें

Bijli Bill Check Kaise Kare । बिजली बिल चेक कैसे करें :- आज हम आपको बिजली बिल की जानकारी देंगे , हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने घर पर ही बिजली बिल चेक कैसे कर सकते हैं । दोस्तों आजकल लगभग हर काम Online घर पर ही होने लगा है. इसीलिए अगर आपका  Bijli Bill किसी कारण वश हमारे घर नहीं पहुच पाता है, और हम बिजली बिल नहीं भर पाते हैं.

इसकी वजह से बिजली का बिल और उसकी पेलेंटी के साथ अगली बार ज्यादा आता है । इसके अलावा कभी-कभी हमारे घर की बिजली बिल नहीं भरने के कारण बिजली काट दी जाती है । अगर आप ऐसी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो Time पर Bijli Bill देखना और भरना बहुत जरुरी है । अगर आपको Online बिजली का बिल देखना है तो आज के इस लेख में हम यही बताने वाले हैं । आप बिना बिजली Office जाए घर पर ही Online बिजली बिल चेक कैसे कर सकते हैं । इसके अलावा हम बिजली बिल जमा करना भी सिखायेंगे ।

Bijli Bill Check

बिजली बिल चेक करने के लिए क्या केरे ? :- अगर आपको bijli bill check करना है तो इसके लिए इन  3 तरीको से bill check कर सकते हैं.

  • आप अपने नजदीकी बिजली ऑफिस जा कर पता करें ।
  • आप अपने फ़ोन में upi से , मोबाइल App पेमेंट ( फ़ोन पे , गूगल पे , भीम , अमेज़न पे ) की मदद से चेक करें
  • अगर आपको सीधे ही बिजली देने वाली कंपनी की जो ऑफिसियल वेबसाइट है उस पर  जाकर अपना बिल का प्रिंट ले ले

इन सब तरीको के लिए आपके पास आपके बिजली बिल का K Number ( ग्राहक id ) जो आपने बिजली बिल में मिल जाएगी । उसे अपने पास रख ले जिससे आप किसी भी समय अपना बिजली बिल कैसे चेक करना हो तो आप K Number ( ग्राहक id ) से कर सकते हो । में आपको इन तीनो तरीको से बिजली बिल भरना बताहूँगा ।

1 बिजली बिल चेक

दोस्तों  अगर आप अपने नाम से बिजली बिल निकलना हो तो आपको अपने नजदीकी बिजली ऑफिस जा कर पता करें सकते हे वहां पर आपको अपने गांव के नाम और आपके नाम से बिल निकल कर दे सकते है पर इस के लिए आपको अपने गांव के बिजली राइडिंग लेने वाले का नाम पता हो

2 बिजली बिल कैसे चेक करें

मोबाइल से बिजली बिल देखना है तो इसके लिए आपको आप किसी UPI पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो और उस में   Electricity Bill का आप्शन आता  है । निचे में phonepe  Android App के जरिये Bijli Bill Kaise Check Kare ये बताऊंगा ।

Phonepe ज्यादातर लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एप्प है इसीलिए हम इसी से Electricity Bill Status चेक करने की प्रक्रिया को बता रहे हैं  और साथ में ये बताएँगे की बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन कैसे केरे ?

सबसे पहले PhonePe एप्प को ओपन करें.

इसके बाद सामने में ही Electricity का आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

Bijli Bill Check Kaise Kare
Bijli Bill Check Kaise Kare

इसके बाद बिजली प्रोवाइड करने वाली कंम्पनी को सेलेक्ट करें , अगर आपको नहीं पता तो अपना पुराना बिजली का बिल देखना है जिस में आपको मिल जायेगा की आपके घर पर कौन सी कम्पनी का बिजली बिल आता है

बिजली बिल चेक कैसे करें
बिजली बिल चेक कैसे करें

अब अपना उपभोक्ता क्रमांक (K.No./ के. नंबर / अकाउंट नंबर / अकाउंट आई डी / CA NO./ सर्विस नंबर कस्टमर नंबर नोट :- इनमे से कोई एक आपके बिजली बिल के अनुसार अलग अलग स्टेट के बिजली बिल में अलग होता है )  दर्ज करें. जो 9 से 15 अंक का अलग अलग बिजली कम्पनी के अनुसार होगा और आपके पुराने bijli bill में मिल जायेगा

बिजली बिल चेक
बिजली बिल चेक
  • अगर आपको उपभोक्ता क्रमांक नहीं पता है तो Sample Bill पर क्लिक करके आप पता कर सकते है  और अपना Bijli Bill के उपभोक्ता क्रमांक (K.No./ के. नंबर / अकाउंट नंबर / अकाउंट आई डी / CA NO./ सर्विस नंबर कस्टमर नंबर) पता कर सकते हो
bijli bill
bijli bill
  • अब आपको अपने बिल के नंबर मिल गए होंगे तो आप अपना नंबर डाले और निचे Confirm पर क्लिक केरे
  • इसके बाद आपकी Mobile स्क्रीन पर आपका बिजली का बिल आ जायेगा.

बिजली बिल ऑनलाइन चेक

  • मोबाइल में Phonepe से बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर लिया है – यहीं से आप बिजली के बिल का भुगतान Proceed To Pay पर क्लिक कर के भी online bijli bill Payment कर सकते हैं.

Bijli Bill Download

Amazon Pay ज्यादातर लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एप्प है जिस से हम सभी ऑनलाइन शॉपिंग करते है इस लिए ये एप्प भी सब के फ़ोन में होता है और आज हम इस एप्प के माध्यम से हम इसी से Electricity Bill Status चेक करने की प्रक्रिया को बता रहे हैं  और साथ में ये बताएँगे की कोई भी   har ghar bijli bill check  कैसे किया जा सकता है ।

  •  सबसे पहले Amazon एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करें.
  • अमेज़न एप्प ओपन करने के बाद आपको Amazon Pay का या pay bills का ऑप्शन मिलेगा आप किसी पर क्लिक कर के बिजली बिल भर सकते हो

Bijli Bill Check Kaise Kare

इसके बाद सामने में ही Electricity का आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें

बिजली बिल चेक कैसे करें
बिजली बिल चेक कैसे करें

इसके बाद आप किस राज्ये के है राज्ये को सेलेक्ट केरे और अपने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम ( बिजली प्रोवाइड करने वाली कंम्पनी) को सेलेक्ट करें , अगर आपको नहीं पता तो अपना पुराना बिजली का बिल देखना है जिस में आपको मिल जायेगा की आपके घर पर कौन सी कम्पनी का बिजली बिल आता है

bijli bill

अब अपना उपभोक्ता क्रमांक (K.No./ के. नंबर / अकाउंट नंबर / अकाउंट आई डी / CA NO./ सर्विस नंबर कस्टमर नंबर नोट :- इनमे से कोई एक आपके बिजली बिल के अनुसार अलग अलग स्टेट के बिजली बिल में अलग होता है )  दर्ज करें. जो 9 से 15 अंक का अलग अलग बिजली कम्पनी के अनुसार होगा और आपके पुराने bijli bill में मिल जायेगा ।

  • अगर आपको उपभोक्ता क्रमांक नहीं पता है तो Find K.No./CA NO. पर क्लिक करके आप पता कर सकते है

अब आप अपना नंबर डाल कर Fatch Bill पर क्लिक करे और बिल मिलने के बाद आप Continue पर क्लिक करे और अपना बिजली बिल भरे । अब अपने अपने  bijli bill online भर दिया है आपके बैंक अकाउंट से पैसे काटने का मैसेज आपके पास आया होगा  । Note :- आपने अपने Online Bijli Bill Payment करने के बाद अगर आप फिर से चैक करते हो तो आपको फिर से बिल भरने का ऑप्शन मिल जायेगा दोस्तों इस से आप परेसान ना हो आप का बिल भर गया है आप फिर से ना भरे ।

Bijli Bill Online Payment

मेने ऊपर बताये अनुसार ही इन एप्पस में  बिजली के बिल करने के लिए इसी प्रकार ही ऑप्शन मिलेंगे आप ये ना सोचे की इन एप्प्स के बारे में नहीं बताया जो  विभिन्न प्रकार के मोबाइल ऍप की सहायता से बिल कर सकते है।

  • फ़ोन पे
  • पेटीएम
  • गूगल पे
  • अमेज़न ऍप
  • मोबीविकि
  • ऑक्सीज़न
  • भारत पे
  • एयरटेल पेमेंट बैंक

इन सभी में बिजली का बिल देखना है या बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन करना है इन सभी एप्प्स का एक ही तरीका है bijli bill pay करने का आप ऊपर बताये गए एप्प के अनुसार Electricity का आप्शन ढूंढे और अपना online bijli bill Payment करे ।

Bijli Bill Receipt

bijli bill receipt :- दोस्तों अगर आप बिजली बिल का प्रिंट लेना हो तो आप अपने बिजली देने वाली कम्पनी की ऑपिसिल वेबसाइट (जिस के लिंक निचे देखे ) पर जाकर आप अपने Bijli Bill Detail देख सकते हो आप Bijli Bill Download भी कर सकते हो इस के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप अपना k.number डाल कर आप अपना  बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हो

Bihar Bijli Bill Check

Bihar Bijli Bill Check– बिहार विद्युत विभाग के माध्यम राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे बिजली से समबन्दित सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के अंतर्गत अब बिहार राज्य के सभी नागरिक अपने बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है।

बिजली सप्लायर करने वाली दोनों कंपनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन मोड में बिजली बिल देखने से संबंधी सुविधाओं को उपलब्ध किया गया है।

  • North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
  • South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL)
North Bihar Bijli Bill Check
  • नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता को North Bihar Power Distribution Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in में जाना होगा।
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के अंतर्गत होम पेज में कृपया उपभोक्ता संख्या डालें। नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता वाले ऑप्शन में अपनी उपभोक्ता संख्या को दर्ज करके submit ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात बिजली बिल भुगतान से संबंधी सभी विवरण आवेदक व्यक्ति के मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन में मौजूद होगी।
  • प्राप्त बिजली के आधार पर नागरिक अपने बिजली बिल भुगतान से जुड़ी सभी जानकारी को चेक कर सकते है।
  • इस तरह से उपभोक्ता NBPDCL बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है।
  • इस तेरे से North Bihar Bijli Bill Checkनार्थ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हो
South Bihar Bijli Bill Check
  • साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए www.sbpdcl.co.in की South Bihar Power Distribution Compan Ltd ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में नागरिक को कृपया उपभोक्ता संख्या डालें के कॉलम में अपने बिजली बिल की संख्या को दर्ज करना है। इसके पश्चात सबमिट बटन में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात उपभोक्ता के बिजली बिल से संबंधी सभी जानकारी आपके मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इस तरह से SBPDCL के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता अपने बिजली बिल को ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते है। Bijli Bill Check Kaise Kare । बिजली बिल चेक कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!