HP Police Constable Online Form Kaise Bhare | एच पी पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे

अगर आप  Himachal Pradesh पुलिस कांस्टेबल Recruitment Exam-2021 का फॉर्म भरना चाहते है तो में आप को आज बताऊगा की HP Police Constable Online Form Kaise Bhare ।  Himachal Pradesh constable GD 1334 पदों का फॉर्म कैसे भरे ? एच पी पुलिस कांस्टेबल 2021 के 1334 रिक्त पदों को भरने के लिए हिमाचलप्रदेश पुलिस ने भर्ती जारी की है जो आप इस  वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है , और में आप को एच पी पुलिस कांस्टेबल 2021 का फॉर्म कैसे भरे इस बारे में निचे देखे । या इस लिंक पर जाकर आप HP पुलिस का फॉर्म भर सकते हे अगर आप को नहीं पता की फॉर्म कैसे भरे तो आप पूरी पोस्ट पढ़े ।

HP Police Constable Online Form Kaise Bhare | How to Fill HP Police Constable Form

Post Type:-
HP Police Constable Recruitment 2021
Total Vacancy: 1334 Post
Official Website:- Click here

एच पी पुलिस कांस्टेबल 2021 फॉर्म कैसे भरे भर्ती प्रक्रिया :-

  1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
  4. अंतिम सूची

सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  1. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आवास प्रामाण पत्र
  5. जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीकरण प्रमाणपत्र

एच पी पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म कैसे भरे

step.1:- हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप को हमारी पोस्ट Himachal Pradesh Police Bharti 2021 : हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 पर जाकर आप को पोस्ट  Apply Online के आग लिंक पर क्लिक कर के आप ऑनलाइन फॉर्म पोर्टल पर जा सकते हे । 

HP Police ka form kaise bhare

step#2:- यहाँ पर आप को एक लॉगिन पेज मिलेगा , अगर आप पलहे से ही रजिस्टर हो तो आप आप मोबाइल नम्बर और पासवर्ड  डाल कर और  I”m mot robot पर क्लिक कर के सबमिट कर के फोर्मे भरे और अगर आप को न्यू रेजिस्ट्रेसन करना हो तो न्यू यूजर पर क्लिक कर , एक रेजिस्ट्रेसन फॉर्म खुलगे उस में आप को हिमाचली बोनफिडे सर्टिफिकेट नंबर / फुल नाम ऑफ़ कैंडिडेट / मोबाइल नंबर / ईमेल आई डी , भर कर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा उस के बाद आप के मोबाइल पर OTP आएगा उस OTP को एंटर कर के रजिस्टर करना होगा । और उस के बाद फिर से लॉगिन पेज खुलेगा और आप को मोबाइल नम्बर और पससवर्ड जो आपके मोबाइल पर आया होगा वो भर के i’m not a robot के आगे राइट  क्लिक करना होगा और फिर सबमिट करना होगा ।

HP Police Constable 2021 Online Form Kaise Bhare

एच पी पुलिस का फॉर्म कैसे भरते हैं

Step#3 :- लॉगिन होने के बाद आप को जनरल इंस्ट्रक्शन को पढ़ कर के आई ऍम रीड एंड अंडरस्टैंड के आग राइट क्लिक कर के OK पर क्लिक केरे । अब आप को अपनी जानकारी भरनी हे , जो की आप के डॉक्यूमेंट में लिखी है,  उस के अनुसार आप का नाम , पिता का नाम , डेट ऑफ़ बर्थ , बॉडी मार्क , जेंडर , आधार नंबर , 10th और 12th स्कूल डिटेल्स को भरे , और क्या भरना हे में निचे फोटो में दिखा रहा हु ।

एच पी पुलिस कांस्टेबल 2021 फॉर्म कैसे भरे

HP Police Constable Online Form Kaise Bhare | एच पी पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे

Step#4 :- अगर आप 10th वे 12th के बाद कोई कोर्स हो तो add qualificaton कर सकते हे और बाद में आप अपना एड्रेस भरे । जिस में दो प्रकार के एड्रेस है दोनों में एक जैसा ही एड्रेस भर सकते है , डिस्ट्रिक्ट स्टेट , तहसील , ब्लॉक / होम टॉउन, और निचे के कॉलम में पूरा एड्रेस भरे जिस से अगर कोई पोस्ट केरे तो आप तक आ जाये ।

How to Fill HP Police Constable Form 2021

police ka form kaise bhara jata hai

Step#5 :-  आप को पोस्ट के GD और ड्राइवर जिस पोस्ट में फॉर्म भरना हो उस के आगे ऑप्शन सेलेक्ट कर ले , इस के बाद आप अपनी केटेगरी और सब केटेगरी सेक्लेक्ट कर ( जेनेरल , AC ,ST , OBC  ) और अगर आप ने जो पोस्ट सेलेक्ट की है जो अवेलबल हो तो अपने आप availabel लिखा आ जायेगा , आप को फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 10kb से 200kb तक कर के फोटो को अपलोड कर दे और सिग्नेचर की साइज को 4kb से 30kb कर के ब्राउज पर जाकर अपलोड कर दे ,

hp police constable bharti 2021

एच पी पुलिस कांस्टेबल 2021 मोबाइल से पेमेंट कैसे करे

Step#6 :-

hp police 2021

इन कॉलम्स को भरने के बाद आप को save as draft कर के proceed करना होगा तो आप के द्वारा भरा गया फॉर्म को चैक करने के लिए फॉर्म खुलेगा आप इस फॉर्म को चैक कर के फाइनल सबमिट करना होगा अगर फॉर्म गलत भर गया हो तो आप back भी जा सकते है और फिर सबमिट कर सकते है । और सबमिट करने के बाद आप को FEE Payment का ऑप्शन मिले गए जिस पर क्लिक कर के आप फीस भर सकते है , और आप को फीस भरने के लिए आप को नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रडिट कार्ड , UPI वॉलिट के ऑप्शन मिलते है आप किसी भी मेथेड से पेमेंट कर सकते है , HP Police Constable Online Form Kaise भरे 

HP पुलिस कांस्टेबल मोबाइल से फॉर्म कैसे भरे

दोस्तों आप अगर मोबाइल से फोर्मे भर रहे है तो आप अपने मोबाइल में google crome में जाकर राइट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक केरे और उसमे desktop site के आगे  कॉलम पर टिक कर , ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आप का google crome डेस्कटॉप मोड में रन होगा और आप फॉर्म भर सकते है ,

फीस भरने के बाद आप को अपने फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले ये एग्जाम के समय काम आये गा, ओके दोस्तों इसी प्रकर की जॉब्स की जानकारी पाने के लिए आप मेर FB पेज को like  जरूर केरे , और अपना कम्मेंट जरूर लिखे और wayofjobs.com को सब्सक्राइब जरूर केरे ।

एच पी पुलिस का फॉर्म

constable ka form kaise भरे , police bharti online form kaise bhare , police ka form kaise bhare , पुलिस का फॉर्म कैसे भरें, पुलिस का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें , police constable form kaise bhare , police online form kaise bhare , how to fill hp police form , पुलिस का फॉर्म कैसे भरते हैं , पुलिस फॉर्म कैसे भरें, HP Police Constable Online Form Kaise Bhare | एच पी पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे । 

2 thoughts on “HP Police Constable Online Form Kaise Bhare | एच पी पुलिस कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!