Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai । मेरे मोबाइल में क्या खराबी है

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है :- दोस्तों आज में आपके मोबाइल में होने वाली कुछ खराबी के बारे में कुछ बताऊगा की आप के मोबाइल में क्या खराबी है । सबसे पहले आपको में बता दू की अगर आप कोई सेकंड हैंड मोबाइल ले रहे है और उस के बारे में जानना चाहते हो तो आप को में पोस्ट के लास्ट में बताहुगा की उस मोबाइल में क्या खराबी है तो आप पोस्ट Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai । मेरे मोबाइल में क्या खराबी है को लास्ट तक पढ़े  ।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है

अगर आप अपने  मोबाइल के बारे में जानना हो जो आप यूज़ ले रहे हो उस में कुछ खराबी हो गई है और आप को फ़ोन सही से काम नहीं कर रहा है तो आप मेरे बताये अनुसार अपनी समस्या को देखे और अपने फ़ोन को ठीक करे । में  फ़ोन में होने वाले कॉमन प्रॉब्लम्स के बारे में बता रहा हु उस के अलावा कोई समस्या हो तो आप हमें इस पोस्ट में  कम्मेंट कर के पूछ सकते है । आप हमें Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai । मेरे मोबाइल में क्या खराबी है पोस्ट पर कम्मेंट जरूर करे ।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है देखें

अगर आप के मोबाइल में कुछ भी प्रॉब्लम है तो आप सब से पहले आप अपने मोबाइल के डाटा के बैकअप ले ले क्योकि आप के मोबाइल का डाटा आप के लिए अनिवार्ये है इस लिए आप अपने मोबाइल का डाटा का बैकअप मेमोरी कार्ड या पैन ड्राइव में ले ले ।

मोबाइल काल (Call) नही लगाना

अक्सर हम देखते हैं, कि मोबाइल कॉल जैसी समस्या आ जाती है. और आपको कॉलिंग करते समय फोन नहीं लगता है. और बार बार कॉल कट जाती है. ऐसे में यह खराबी आपके मोबाइल की खराबी है. यह पूछ छोटी सी खराबी में से एक है. इस समस्या से बचने के लिए

• अपने मोबाइल में कुछ समय एरोप्लेन मोड लगाएं और हटा दे.

• अपने स्मार्टफोन मोबाइल डिवाइस को स्विच ऑफ करें और पुनः स्टार्ट करें.

मोबाइल डिस्प्ले काम नहीं कर रही है

अगर आप के मोबाइल में डिस्प्ले काम नहीं कर रही हे तो तो आप देखे की आप की डिस्प्ले में क्या प्रॉब्लम है  जैसे :-

  1. आप के मोबाइल की डिस्प्ले कभी कभी कुछ जगहे पर नहीं चल रही हो तो आप को अपने फ़ोन के कॉल में जाकर *#0*# number डायल करे और अपनी फ़ोन की डिस्प्ले चैक कर अगर आप का डिस्प्ले सही चल रही है तो आप की डिस्प्ले सही है । नोट :- अगर किसी कारण से आप के फ़ोन में ये कोड नहीं चल रहा है तो आप TestM Hardware / phone test एप्प डाउनलोड कर के आप अपने फ़ोन में प्रॉब्लम्स को देख सकते है ।
  2. आप के मोबाइल की डिस्प्ले रुक रुक ( हैंग ) कर चल रही है तो आप अपने मोबाइल की मेमोरी की जाँच कर को की मेमोरी फुल होने पर भी आप के फ़ोन की डिस्प्ले हैंग हो सकती है तो सबसे पहले आप अपने फ़ोन की  मेमोरी की कुछ डाटा डिलीट कर ।
  3. आप के मोबाइल की डिस्प्ले रुक रुक ( हैंग ) कर चल रही है तो आप के फ़ोन में वाइरस भी हो सकते है अगर आप के फ़ोन में वाइरस है तो आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से एंटी वाइरस एप्प डाउनलोड करे। और अपने फ़ोन को स्केन करे ।
  4.  मोबाईल हैंग हो रहा है क्या करू?

    कभी कभी ज्यादा Cache ( एप्प जंक फाइल ) इक्कठा होने से Mobile हैंग होने लगता है और स्पीड भी कम हो जाती है। अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो आपको आपको अपने Mobile का Cache Clear करना होगा।
    Mobile के Setting में जाए Storage पर क्लिक करें और Cache Clear कर दे। इसके बाद आप अपने Mobile को रिस्टार्ट भी कर सकते है।

Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai In Hindi

मोबाइल की बैटरी कम चल रही है

अगर आप के मोबाइल की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो रही है तो आप अपने फ़ोन में ये काम कर सकते हो ।
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है

  1. अगर आप के फ़ोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो रही हो तो आप सबसे पहले आप अपने फ़ोन में डार्क मोड को ऑन करे और अपना स्क्रीन पर काला (black) वॉलपेपर डाउनलोड करे और अपनी स्क्रीन वॉलपेपर लगाए ।
  2. आप के फ़ोन में बैकग्राउंड में चल रहे Apps को बंद करे (Note:- आप अपने फ़ोन के app सेटिंग में जाकर जिस app का बैकग्राउंड यूज़ज बंद करना हो उस app की बैटरी सेटिंग में जाकर allow background activity को बंद कर दे ये बंद करने के बाद आप का app बैकग्राउंड में नहीं चलेगा और इस का कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आयेगे । अगर आपको नोटिफिकेशन चाहिए तो आप बंद मत करे। )
  3. आप के फ़ोन की बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करनी हो तो आप को अपने फ़ोन के wifi ,bluetooth ,location , और hotspot बंद कर के चार्ज करे फ़ास्ट चार्ज होगा । (Tips:-  अगर आप का फ़ोन फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करता हो तो आप सप्तहा में एक बार स्लो चार्ज जरूर करे जिस से आप के फ़ोन की बैटरी जायदा चलेगी । आप को चार्जर की जरूरत नहीं हे आप फ़ोन की बैटरी सेटिंग से चेंज कर के भी स्लो चार्ज कर सकते हे।

मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म हो जाता है

अगर आप के मोबाइल का डाटा भी जल्दी ख़त्म हो रहा है तो आप ये करे ।

  1. आप के फ़ोन में बैकग्राउंड में चल रहे Apps के डाटा को बंद करे , ये सेटिंग करने के बाद आप के फ़ोन की बैटरी और डाटा कम खर्च होगा पर आप ये ध्यान रखे की जिस app (whatsapp, youtube , facebook , gmail) इन आप को मत डाले आप को इन एप्प्स की नोटिफिकेशन्स नहीं मिलेंगे आप के व्हाट्सप्प पर मैसेज आप के एप्प खोलने के बाद ही आयेगे । (Note:- आप अपने फ़ोन के app सेटिंग में जाकर जिस app का बैकग्राउंड यूज़ज बंद करना हो उस app की डाटा सेटिंग में जाकर allow background data usage को बंद कर दे ये बंद करने के बाद आप का app बैकग्राउंड में नहीं चलेगा और इस का कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आयेगे। अगर आपको नोटिफिकेशन चाहिए तो आप बंद मत करे।मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म क्यों होता है ये आप को पता चल गया होगा 
  2. ये करने के बाद भी आप को लगता है की आप का फ़ोन ज्यादा डाटा यूज़ कर रहा है तो आप अपने फ़ोन के सेटिंग में जाकर एप्प्स के डाटा यूसेज चक करे ,  फ़ोन में कोनसा एप्प ज्यादा डाटा यूज़ कर रहा है उस अनुसार आप अपने   मोबाइल का डाटा कैसे बचाएं इस का उतर मिलगया होगा ।

मेरे मोबाइल में कितनी एमबी बची है

दोस्तों आप को पता करना है की आप के मोबाइल में कितनी एमबी डाटा बचा है तो में आप को बताऊंगा की आप में मोबाइल में कितने डाटा बचा है आप के पास जिस भी कम्पनी का सिम कार्ड है उस कम्पनी का एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले और अपने मोबाइल का डाटा किसी भी समय देख सकते है की आप के मोबाइल में कितना डाटा बचा है अगर आप जानना चाहते है की आप के किस सिम के लिए कौन सा app तो में निचे अलग अलग नेटवर्क सिम के एप्प निचे नाम डाल रहा हु । जो आप अपने गूगल प्ले स्टोर में सर्च करे और अपने फ़ोन में डाउनलोड करे ।

जिओ के लिए :- MY JIO

एयरटेल के लिए :- airtel thanks

वोडाफोन के लिए :- vi: recharge या vodafone भी सर्च कर सकते है

बीएसएनएल के लिए :- BSNL

ये आप अपने सिम के अनुसार अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करे और अपना डाटा देखें  और आप देखे की मेरे मोबाइल में कितनी एमबी बची हे और ये भी पता कर सकते हे की मेरे मोबाइल में रिचार्ज कब खत्म होगा और मेरे मोबाइल में रिचार्ज कितना है। और आप के अगर डाटा नहीं होगा तो  मेरे मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है ये भी पता कर सकते हो । आप पढ़ रहे है मेरे मोबाइल में क्या खराबी है  पोस्ट अच्छी लगे तो आप कम्मेंट जरूर करे ।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है हिंदी में जानें

आप पढ़ रहे है मेरे मोबाइल में क्या खराबी है हिंदीMere Mobile Mein Kya Kharabi Hai Hindi पोस्ट अच्छी लगे तो आप कम्मेंट जरूर करे ।

मेरे मोबाइल में स्क्रीन पर टच करने पर आवाज करता है।

दोस्तों आप को परेसान होने के जरूरत नहीं है , आप के फ़ोन में कोई प्रॉब्लम नहीं है आप के फ़ोन में केवल talkback सेटिंग ऑन हो गई है । आप के केवल अपने फ़ोन में ये सेटिंग को बंद करना है इस के लिए आप को में बताहुगा की आप अपना फ़ोन किस प्रकार यूज़ करे जिस से आप जल्दी ये बंद कर सकते हो ।

दोस्तों आप के फ़ोन में अगर टॉकबैक ऑन हो गया है तो आप सबसे पहले जान ले की फ़ोन को यूज़ कैसे करना है  , आप के फ़ोन में टॉकबैक ऑन होने के बाद आप को अपने फ़ोन के हर फंक्शन को दो बार क्लिक कर के यूज़ करना होगा । आप के फ़ोन में अगर स्क्रीन लॉक में पर्टन लॉक लगा है तो आप को दो ऊँगली को एक साथ फ़ोन के लॉक को खोले , इस के बाद आप के फ़ोन का टॉकबैक फंक्शन बंद करने के लिए आप फ़ोन में डबल टच करते हुवे आप को इन सेटिंग को चेंज करना होगा ।

आप को अपने मोबाइल में डबल टच करते हुवे सेटिंग में  जाकर आप अपने फ़ोन में सर्च पर क्लिक कर के आप talkback सर्च करे ।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है
मेरे मोबाइल में
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है

इन पिक्चर के अनुसार आप ने अगर सर्च किया हो तो आप सब से पहले TalkBack पर दो बार क्लिक करे और Accessibility की सेटिंग में जाये और उस में TalkBack पर क्लिक करे और off करे । अब आप का फ़ोन क्लिक करने पर आवाज नहीं करेगा अगर आप को जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे मेरे मोबाइल में क्या खराबी है पोस्ट पर कम्मेंट जरूर करे ।

मेरे मोबाइल के कैमरा में क्या खराबी है

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है :- दोस्तों आप के फोन के कैमरे में आप में कुछ सेटिंग चेंज कर दी है जिस कारण से आप के फोटो सही नहीं आ रहा है तो आप अपने फ़ोन के कैमरा सेटिंग्स में जाकर reset settings पर क्लिक करे जिस से आप के फ़ोन के कैमरे की सेटिंग रिसेट हो जाएगी जो सेटिंग आप ने फ़ोन लिया था वो सेटिंग फिर से हो जाएगी जिस से आप के फ़ोन का कैमरा फिर से सही हो जायेगा ।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है हिंदी

मोबाइल गर्म होना

अक्सर हम ज्यादा देर तक मोबाइल चलाते हैं या कॉल पर बात करते हैं, तो हमारा मोबाइल तेजी से गर्म होता है. मोबाइल का गर्म होना उसके अंदर की प्रोसेसिंग प्रक्रिया ज्यादा तीव्रता से हो रही है. उसके कारण डिस्प्ले और मोबाइल कवर भी गर्म हो जाता है. मोबाइल की खराबी हो में यह भी शामिल है. इसलिए आपको मोबाइल गर्म होने की स्थिति में हमारे द्वारा बताएं. नीचे के निवारण करके प्रयास करना चाहिए.

निवारण:

• ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टॉल करके न रखें.

• मेमोरी कार्ड पर्याप्त मात्रा में खाली रखें.

• गेम चलाते समय या कॉल पर आपका मोबाइल ज्यादा गर्म हो गया है अपने मोबाइल को बंद केरे और हवा में ठंडा कर ले.

मोबाइल में नेटवर्क नही आ रहा है

हमारा मोबाइल नेटवर्क के बिना अधूरा है यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं मिलने की खराबी आ रही है. तो आपके पास ना तो किसी की कॉल आएगी. और ना ही आप किसी को कॉल कर पाएंगे. इसके अलावा आप अपने मोबाइल में  इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. आजकल मोबाइल के बिना एक मिनिट भी निकलना बहुत परेशानी का काम हे ,  और आप अपने मोबाइल को बंद करके भी रख नहीं सकते हैं. हम इसके लिए कुछ निवारण बता रहे हैं उन्हें करने का प्रयास करें और इस पोस्ट को पूरा पढ़े Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai । मेरे मोबाइल में क्या खराबी है.

Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai

  •  सेटिंग में जाएं और नेटवर्क को मैनुअली खोजने का प्रयास करें.
  • अपनी सेटिंग में सिम कार्ड सेक्शन चालू है या नहीं यह जांच लें.
  • अपने मोबाइल को एक बार स्विच ऑफ और ऑन कर ले.
  • अपने सिम कार्ड को निकाल कर फिर से डाले । 
  • यदि आप ऐसे क्षेत्र में है जहां पर उपलब्ध नहीं है. तो नेटवर्क क्षेत्र में पहुंचने का प्रयास करें.

मोबाइल काल नही लगाना

अक्सर हम देखते हैं, कि मोबाइल कॉल जैसी समस्या आ जाती है. और आपको कॉलिंग करते समय फोन नहीं लगता है. और बार बार कॉल कट जाती है. ऐसे में यह खराबी आपके मोबाइल की खराबी हो सकती है.  ये प्रॉब्लम्स आप के नेटवर्क प्रॉब्लम्स के कारण हो सकता है इसके लिए आप को सबसे पहले आप अपने मोबाइल के नेटवर्क को चैक करे की  आप के फ़ोन में नेटवर्क तो आ रहा हे ना अगर आप के मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा हे तो आप ये कर सकते है  ।

अपने मोबाइल में कुछ समय एरोप्लेन मोड लगाएं और हटा दे या फिर आप  अपने स्मार्टफोन मोबाइल डिवाइस को स्विच ऑफ करें  और पुनः स्टार्ट करें. अगर आप की प्रॉब्लम सही नहीं हुई है तो आप  इस पोस्ट को पूरा पढ़े Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai । मेरे मोबाइल में क्या खराबी है.

Note – यह लेख Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai।  मेरे मोबाइल में क्या खराबी है  ये मोबाइल्स की कोमेन प्रॉब्लम्स के बारे में था। जिसमे आपको सबसे ज्यादा मोबाइल में होने वाली समस्या के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद ।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है क्या नहीं करना चाहिए

आपको अपने मोबाइल में SD Card ( मेमोरी कार्ड ) का उपयोग नहीं करना चाहिए मेमोरी कार्ड के इस्तमाल से  मोबाइल की स्पीड स्लो हो जाती है क्यूंकि आजकल मेमोरी बहुत ही सस्ती हो गई है इसके कारण मेमोरी की गुणवत्ता और स्पीड कम कर के मेमोरी बना रही है और मोबाइल का प्रोसेसर और रेम उस अनुसार डिजाइन किया जाता है।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है

जिससे मोबाइल की प्रोसेसिंग फ़ास्ट हो इस कारण मोबाइल मोबाइल बनाने वाली कंपनिया मोबाइल  में मेमोरी बहुत ज़्यदा दे रही है । जिस से मोबाइल में होने वाली प्रोसेस फ़ास्ट हो । अगर आप मोबाइल में मेमोरी डालते हो तो फ़ोन के प्रोसेसर और रेम फ़ास्ट काम करने की कोसेस करती हे जिससे आपके फ़ोन ख़राब होने का चांस होता है इसलिए हो सके तो आप मेमोरी कार्ड ना डाले आप पढ़ रहे है मेरे मोबाइल में क्या खराबी है ।

हमारे मोबाइल में क्या खराबी है

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है :- जब हम नया मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो ये काफ़ी तेज काम करता है। जैसे-जैसे समय बीतता जाता है मोबाइल फ़ोन की स्पीड धीमा होने लगता है, हैंग होता है और जगह यानी स्टोरेज की समस्या होने लगती है। कई बार सारी फाइल्स डिलीट करने के बावजूद स्पेस की कमी और मोबाइल हैंग होने की समस्या वैसी की वैसी रहती है। इससे समय प्रभावित होता है, चिड़चिड़ाहट भी होती है। आइए जानते हैं कि फोन में क्या खराबी है हम कहां ग़लती कर रहे हैं और इस स्थिति में क्या कर सकते हैं।

1 डिलीट करें ऐप्स

मोबाइल में ऐसे कई ऐप्स होते हैं जिनका इस्तेमाल बहुत कम या करते ही नहीं हैं। मोबाइल की ऐप लिस्ट में जाएं और देखें कि कौन-से ऐसे ऐप हैं जो आपके काम के नहीं हैं, उन्हें डिलीट कर दें। वहीं भारी ऐप्स जैसे सोशल मीडिया ऐप आदि के लाइट वर्जन का इस्तेमाल कर सकते है।

2 मैप भी क्लीन करें

मैप में लोकेशन डाउनलोड करने के साथ-साथ अब नए वर्जन में खोजी हुई जगह भी सेव होती जाती है ताकि ऑफलाइन मैप का इस्तेमाल किया जा सके। परंतु इन डाटा सेविंग के  बदले मोबाइल की मेमोरी भी खर्च होती है। मोबाइल में स्पेस बनाने के लिए अन्य ऐप्स का डेटा साफ़ करने के साथ- साथ मैप का डेटा भी क्लीन करें। इसके लिए ऐप में प्रोफाइल पिक्चर पर जाएं और ऑफलाइन मैप विकल्प पर क्लिक करें। इसमें उन सारी जगहों के नामों की सूची मिलेगी जो आपने डाउनलोड कर रखी है। तीन बिंदी वाले चिह्न पर क्लिक करके सेव डेटा डिलीट करें। और मेरे फोन में क्या खराबी है ये पता कर सकते है

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है

मेरा मोबाइल में क्या खराबी है जाने इन 3 तरीको से हटाएं ऐप्स कैशे-डेटा

ऐप्स डेटा और कैशे मेमोरी को भी डिलीट करके मोबाइल में स्पेस बना सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में ऐप्स मैनेजर में जाएं और उन ऐप्स को सिलेक्ट करें जो सबसे ज्यादा जगह ले रहे हैं। उसके क्लियर डेटा पर टैप करें। आप जो भी यहां से डिलीट करेंगे वो हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। इसी तरह ऐप्स कैशे फाइल्स भी डिलीट करें। ये फाइल्स कई बार ज्यादा स्पेस लेती। हैं और मोबाइल की स्टोरेज क्षमता को कम करती हैं।
1 मेमोरी बढ़ाएं । आपके मेरे मोबाइल में कुछ खराबी है क्या ये देखे ।

अगर आपके मोबाइल में ज्यादा स्पेंस नहीं है और कई ऐप्स काम के हैं तो मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। मोबाइल की स्टोरेज में काम की फाइल्स रखिए। वहीं कार्ड में म्यूजिक, कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स या अन्य फाइल्स रखें। इसके लिए एंड्रॉइड फोन के सेटिंग में जाकर ऐप्स. विकल्प में जाएं। भारी व बड़ी फोटोज अधिक है या जिनका उपयोग कम है उन्हें एसडी कार्ड में मूव कर दें।

5 टेक्स्ट मैसेज की सेटिंग

टेक्स्ट मैसज को ऑटो डिलीट मोड में सेट करें। इसके लिए मैसेज की सेटिंग पर जाएं। मोर सैटिंग में जाकर डिलीट ओल्ड मैसेज को ऑन कर दें। जब मैसेज की संख्या हजार से ऊपर हो जाएगी तो पुराने मैसज खुद- ब-खुद डिलीट होते जाएंगे।

6 अनावश्यक फाइल्स हटाए

सोशल मीडिया और मैसेंजर में ऑडियो, वीडियो, जीआईएफ, स्टीकर्स आदि सबसे ज्यादा मेमोरी लेते हैं। ऐप्स द्वारा भेजी गई फाइल्स भी मोबाइल में स्टोर होती जाती हैं। ऐसे में फाइल फोल्डर में जाकर सारी अनावश्यक फाइल्स डिलीट करें। कैमरे से जो तस्वीरें ली हैं उन्हें भी समय-समय पर हटाते रहें। अगर गीत-संगीत डाउनलोड किए हैं तो उन्हें भी डिलीट करें। इसके बजाय म्यूजिक ऐप का इस्तेमाल करें। डिलीट फाइल्स को रिसाइकल बिन से भी हटाना न भूलें।

मोबाइल में क्या खराबी है Questions :-

गूगल मेरे मोबाइल में क्या खराबी है

मेरा मोबाइल में क्या खराबी है

हमारे मोबाइल में क्या खराबी है

मेरे मोबाइल में क्या क्या खराबी है

मेरे मोबाइल में खराबी क्या है

मेरे मोबाइल में कुछ खराबी है क्या

मेरे मोबाइल में कोई खराबी है क्या

मोबाइल में क्या खराबी है

इस मोबाइल में क्या खराबी है

फोन में क्या खराबी है

मेरे फोन में क्या खराबी है

मेरे फ़ोन में क्या खराबी है

क्या मेरे फोन में कोई खराबी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!