PM Surya Ghar Yojana Form Kaise Bhare

PM Surya Ghar Yojana Form Kaise Bhare : दोस्तों हम आपको आज बतायगे की PM Surya Ghar .gov.in पर आप अपने घर पर फ्री में सोलर पैनल लगाने और PM द्वारा बताई गई फ्री सोलर और फ्री 300 यूनिट बिल के लिए PM Surya Ghar Yojana Ka Form Kaise Bhare का फॉर्म फ्री में कैसे भरे ।

PM Surya Ghar .gov.in Yojana Kya hai

PM सूर्ये घर योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से देश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की शुरुआत की गई है। इस योजना के जरिए देश में रह रहे लाभार्थियों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान की जाएगी।पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से देश करोड़ों घरों को बिजली की रोशनी प्रदान की जाएगी।

अगर आप पीएम सूर्य घर योजनामें आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बतायेगे की  पीएम सूर्य घर योजना फॉर्म कैसे भरे के बारे में हम आपको बतायेगे और इस योजना में आपको सरकार कितनी सब्सिडी  देगी या भी जाने ।

मोदी जी द्वारा 22 जनवरी को घोषित की गई  online आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं। PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिसियल वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in पर विज़िट करके online आवेदन कर सकते हैं। जिसकी डिटेल्स निचे देखे ।

PM Surya Ghar Yojana Form bharne Par सब्सिडी कैसे मिलेगी?

कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। निचे बताई गई सब्सिडी आपके खाते में  30 दिन में सब्सिडी आ जाएगी।

कितना खर्च आएगा?

प्लांट                    लागत                   सब्सिडी

3 KW             1.45 लाख                  78 हजार

2 KW              1.10 लाख                 60 हजार

1 KW               50 हजार                  30 हजार

अगर आप को लोन लेना हो तो सोलर पैनल की लागत की शेष राशि के लिए 7% ब्याज दर पर बैंक लोन मिलेगा।

सूर्ये घर योजना से पैसा कैसे कमा सकेंगे?

3 केवी से रोज 12 यूनिट बिजली बनती है। इससे 360 यूनिट महीने में बनेंगी। बची यूनिट बिजली कंपनी को बेचकर 15 हजार तक कमा सकेंगे।

PM Surya Ghar Yojana Form Kaise Bhare

पीएम सूर्य घर योजना फॉर्म भरने के लिए आप सबसे पहलेPMSuryaGhar.Gov.In – PM Surya Gharहाँ पर क्लिक करे और निचे फोटो में दिखाई गई वेबसाइट  PMSuryaGhar.Gov.In की वेबसाइट पर जाकर आप अपना फॉर्म हमारे बताये अनुसार फॉर्म भरे ।

PM Surya Ghar Yojana Form Kaise Bhare
PM Surya Ghar Yojana Form Kaise Bhare

PM Surya Ghar Yojana Form Apply kaise Kare

दोस्तों आप हमारे बताये अनुसार अगर वेबसाइट पर आये हो तो आप आगे की जानकारी पढ़े

दोस्तों PMSuryaGhar.Gov.In की वेबसाइट में आने के बाद आपको Apply For rooptop solar पर क्लिक करना होगा और निचे बताये अनुसार फॉर्म भरे

PM Surya Ghar Yojana Form Apply kaise Kare
PM Surya Ghar Yojana Form Apply kaise Kare

आप सबसे पहेल आप Registration or Login पेज पर जाये इसमें अगर आप पहेली बार रजिस्टर कर रहे हो तो आप Registration पर क्लिक करे जो दो स्टेप्स में होगी हमारे बताये अनुसार अपनी डिटेल्स भरे ।

सबसे पहले आप अपना state भरे ।

आप अपना district भरे

आप अपना Electricity Distribution Company / Utility अपने बिल में देखे और उसके अनुसार आप अपना इलेक्ट्रिसिटी कंपनी भरे ।

आप अपने बिल में देख कर Consumer Account Number या बोले तो बिल के के-नंबर भरे ।

फिर आप next पर क्लिक करे ।

PM Surya Ghar Yojana Ka Form Kaise Bhare

दोस्तों अब आप स्टेप 2 में आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id भरे और click to sand OTP पर क्लिक करे और मोबाइल पर आई गई OTP को वेरिफाई करे और फिर Human Check में आये गए कोड को निचे भरे । कोड भरने के बाद आप submit पर क्लिक करे  

अब आपके सामने कम्प्लेट रजिस्ट्रेशन का मैसेज मिल जायेगा ।

PM Free Solar Form Kaise Bhare

दोस्तों आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको Login here पर क्लिक करना होगा ।

login पर क्लिक करते ही आपके सामने पेज खुलेगा इसमें आपको मोबाइल नंबर डालने का बोला जायगा इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डाले जिस नंबर से आपने पहले रजिस्ट्रेशन किया हो ।

फिर Human Check में आये गए कोड को निचे भरे । और Next पर क्लिक करे । अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को इस टाइप करे और फिर Login पर क्लिक करे ।

लॉगिन करते ही आपके सामने Apply for Rooptop solar Installation के लिए फॉर्म भरने के लिया निचे दी गई डिटेल्स भरनी होगी

ये डिटेल्स 3 कटगरी में होगी निचे दी गई डिटेल्स भरे । इसमें आपके पास अपने लाइट  बिल और बैंक  डिटेल्स भरे

Stap 1 इसमें आपको detels of applicant भरे

name as Par Electricity bill : आप अपना नाम बिल में जो है वो भरे ।

Category of applicant : आप अपनी केटेगरी भरे ।

Address of premises for installation : आप अपना स्टेट भरे ।

निचे दिए गए कॉलम में आप अपना एड्रेस , village, सिटी , डिस्ट्रिक्ट , स्टेट , Pin code भरे ,

अब आप Electricity Distribution company details भरे जो आप अपने बिल में देख सकते हो उसमे देख कर आप अपनी डिटेल्स भरे ।

अब आप solar rooptop detels भरे

category में आप residential भरे क्यूंकि ये स्कीम केवल घरो के लिए ही है

Proposed solar plant capacity IN KW आप कितने किलोवाट का सोलर प्लांट लेना चाहते हो उसके डिटेल्स भरे । 1 KW to 10KW तक

Capacity of solar plant if any existing Installed IN KW : आपके घर पर अगर पहले से ही कोई सोलर प्लांट लगा है तो उसकी डिटेल्स भरे की वो कितने kw का है ।

निचे आप अपनी लोकेशन भरे इसमें आप अपने गूगल मैप में latitude or longitude भरे और save & next पर क्लिक करे ।

save & Next  के बाद आपके सामने स्टेप 2  में electricity Bill any form 6 months : आप अपना लाइट का बिल की फोटो यहाँ पर डाले जो 6 महीने से पुराना नहीं हो ।

अब आप final Submission पर क्लिक करे और अपनी बैंक डिटेल्स भरे ।

PM Surya Ghar .gov.in Yojana Bank Detels For Subsidy

इसमें आप अपनी बैंक की पासबुक के अनुसार आप अपनी डिटेल्स भरे

Bank Name

IFSC code

account holder name

account number

upload cancelled cheque / bank passbook copy / bank estatement : आप इनमे से किसी एक की फोटो अपलोड करे और फिर submit to MNRE पर क्लिक करे ।

दोस्तों आगे की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी सोलर वेंडर से संपर्क करे ।

PM Surya Ghar .gov.in Yojana form apply Online

दोस्तों आपने जाना की PM Surye Ghar Yojna ka Form kaise भरे आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी लगी आप हमें कमेंट करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!