Rajasthan Lab Technician Form kaise bhare

Rajasthan Lab Technician Form kaise bhare की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवदेन 31-05-2023 से  30-06-2023 तक होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हो जिस पर में आने वाली सरकारी नौकरी के नोटिफिक्सन आते है और अब आप Lab Technician के फॉर्म के बार में स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की फॉर्म कैसे भरे और जरूर पूरा पढ़े और देखे राजस्थान लैब टेक्नीशियन फॉर्म कैसे भरे

Rajasthan Lab Technician Form kaise bhare

Step # 1 Rajasthan Lab Technician Ka Form kaise bhare का फॉर्म भरने  के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा  CLICK HERE  लिंक पर यहाँ जाकर

Apply online SIHFW Lab Technician Form

क्लिक करे और का फॉर्म भरे या हमारी पोस्ट में Apply online के सामने Click Here का लिंक मिलेगा जिस पर जाकर राजस्थान लैब टेक्नीशियन फॉर्म भर सकते है  लिंक पर क्लिक करते ही आप SIHFW rajasthan की वेबसाइट https://rajswasthya.nic.in/ या http://sihfwrajasthan.com/ पर आ जायेगे।  और आप यहाँ निचे बताये अनुसार  राजस्थान लैब टेक्नीशियन का फॉर्म भर सकते है ।

राजस्थान लैब टेक्नीशियन फॉर्म कैसे भरे

Step #2  आपको हमारे द्वारा बताये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Lab Technician Recruitment – 2023 के लिए डिटेल्स नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमे आपको निचे Click here for apply online – Lab Technician का लिंक मिलेगा जिस पर आप क्लिक करे और आगे बढे ।

Rajasthan Lab Technician Form kaise bhare
Rajasthan Lab Technician Form kaise bhare

Rajasthan Lab Technician Ka Form kaise bhare

Step # 3 Click here for apply online – Lab Technician पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म भरने के दिशा निर्देश मिलेंगे जिन को ध्यान से पढ़े और निचे AGREE बटन पर क्लिक करे ।

आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

(कृपया आवेदन पत्र को भरने से पूर्व विस्तृत विज्ञप्ति तथा ऑनलाईन आवेदन में यथा स्थान एवं नीचे दिये गये दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें व समझ लें। किसी भी कारणवश त्रुटिपूर्वक भरा गया आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा)

1- आवेदन पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में ही भरा जाना है।

2- आवेदन पत्र पर जाने के लिए अपना मोबाईल नंबर भरें जिस पर आपको ओ.टी.पी. प्राप्त होगा। इसे दिए गए स्थान पर भरें। तत्पश्चात् अपना आधार नंबर एवं कैप्चा दर्ज करें जिससे आधार लिंक्ड मोबाईल नंबर पर एस. एम. एस. के माध्यम से ओ.टी. पी. प्राप्त होगा जिसे दिए गए स्थान पर दर्ज करने पर आपको जिस पद हेतु आवेदन करना है। उसका विकल्प प्राप्त होगा जिसमें से एक विकल्प का चयन कर आगे बढ़ना होगा।

3-आवेदक द्वारा एक मोबाईल नंबर से, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता धारित करने की स्थिति में, प्रत्येक श्रेणी(प्रकार) का एक ही फॉर्म भरा जा सकता है (उदाहरण के तौर पर एक मोबाईल नंबर से एक नर्सिंग ऑफिसर (NTSP), एक फॉर्मासिस्ट (NTSP) एवं एक फॉर्मासिस्ट (TSP) का एक-एक ही आवेदन भर सकते हैं।)

4- आवेदक स्वयं की आधार संख्या सावधानी पूर्वक अंकित करें। आधार संख्या गलत होने पर किसी भी स्तर पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है। यदि आवेदन पत्र सबमिट करने के पश्चात् भी आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती हैं तो विज्ञप्ति में वर्णित शर्तों की सीमा में त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि को सही करने के लिए संशोधन हेतु दी गई अवधि में निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवेदन में सही प्रविष्टि अंकित करने का अवसर दिया जायेगा।

राजस्थान लैब टेक्नीशियन का फॉर्म कैसे भरे

5- आवेदक स्वयं / माता / पिता/पति / पत्नी का नाम दस्तावेजों में अंकितानुसार सही अंकित करें।

6- आवेदक अपना लिंग, राष्ट्रीयता एवं धर्म सही अंकित करें। राष्ट्रीयता में अन्य का विकल्प चुनने पर भारत सरकार द्वारा इस हेतु प्रदत्त पात्रता का प्रमाण पत्र धारित करने वाले आवेदक ही पात्र माने जाएंगे। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य देशों की नागरिकता होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

7- जन्म दिनांक सेकेन्डरी परीक्षा अंकतालिका / प्रमाण पत्र के अनुसार सही अंकित करें एवं संबंधित दस्तावेज ऑनलाईन आवेदन पत्र में यथास्थान अपलोड करें।

8- आवेदक अपनी श्रेणी का अंकन सावधानी पूर्वक करें एवं संबंधित दस्तावेज ऑनलाईन आवेदन पत्र में यथास्थान अपलोड करें। आवेदक द्वारा भरी गई श्रेणी एवं अपलोड किये गए जाति प्रमाण-पत्र के समान होने पर ही संबंधित श्रेणी में नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा। आवेदक का जाति प्रमाण पत्र पिता के नाम से जारी होने पर ही आरक्षण श्रेणी का लाभ दिया जायेगा। ओ.बी.सी. / एम.बी.सी. का लाभ उन्हीं आवेदकों को देय हैं जिन्होनें ओ.बी.सी. नॉन-क्रिमीलेयर एम.बी.सी. नॉन क्रिमीलेयर वर्ग का पिता के नाम से जारी जाति प्रमाण पत्र अपलोड किया हैं। ओ.बी.सी. क्रिमीलेयर / एम.बी.सी. क्रिमीलेयर वर्ग की गणना अनारक्षित वर्ग में की जायेगी। एम.बी.सी. वर्ग के आवेदक नवीनतम प्रमाण-पत्र ओ.बी.सी. प्रपत्र में भी संलग्न कर सकते हैं जिसमें एम.बी.सी. वर्ग में सम्मिलित जाति का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये किन्तु आवेदन पत्र में स्वयं का वर्ग एम.बी.सी. ही लिखें तभी उन्हे एम. बी. सी. आरक्षण का लाभ देय होगा। एम.बी.सी. वर्ग के आवेदकों को ओ.बी.सी. वर्ग आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा एवं बाद में श्रेणी परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

9- ओ.बी.सी. / एम.बी.सी. नॉन क्रिमीलेयर के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को ओ.बी. सी. / एम.बी.सी. नॉन क्रिमीलेयर श्रेणी का प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें सामान्य श्रेणी में माना जायेगा। आवेदन प्रक्रिया बन्द होने के बाद में नॉन क्रिमीलेयर श्रेणी परिवर्तन नहीं किया जायेगा। अतः इस श्रेणी के आवेदक सुनिश्चित कर लें कि उनका प्रमाण-पत्र नॉन-क्रिमीलेयर का ही हैं।

10-आवेदक वे ही समस्त दस्तावेज अपलोड करें जो उनके द्वारा दी गई जानकारी प्रमाणित करते हो। आवेदन पत्र में भरी गई सूचना और अपलोड किये गये दस्तावेज के मेल नहीं होने पर आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।

11- आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि केवल निर्धारित स्पेसिफिकेशन वाले दस्तावेज ही अपलोड हो सकेंगे।

12- अभ्यर्थी को अपनी व्यावसायिक योग्यता की समस्त अंकतालिकाऐं (बैकलॉग सहित) वर्षवार अपलोड करनी अनिवार्य हैं। बैकलॉग की अंकतालिकाओं को वर्षवार अपलोड करने के लिए Add More Option का प्रयोग कर बैकलॉग की अंकतालिकाएं अपलोड करें।

13- उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के आवेदकों को जैसी प्रविष्टि है उसका ही प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा अन्यथा उन्हें इस श्रेणी के आरक्षण का लाभ नियमानुसार नहीं मिलेगा।

14- विशेष योग्यजन श्रेणी में विज्ञापित पद हेतु जिस कैटेगरी के आवेदक आवेदन कर सकते हैं, उनकी सूची ड्रॉपडाउन लिस्ट में दी गई हैं एवं नोट में भी उल्लेखित कर दिया गया हैं। अतः केवल आवेदन में दर्शायी गई कैटेगरी के आवेदक ही विज्ञापित पद हेतु आवेदन करें। अन्य कैटेगरी के आवेदक आवेदन के पात्र नहीं है।

15- विच्छिन्न विवाह श्रेणी की महिला आवेदकों को आवेदन की अन्तिम दिनांक तक माननीय न्यायालय की डिक्री प्राप्त होना व आवेदन पत्र के साथ अपलोड किया जाना अनिवार्य है अन्यथा इस श्रेणी में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

16-भतपूर्व सैनिक वर्ग में आवेदन करने वाले आवेदक पीपीओ नम्बर अवश्य भरें साथ ही संबंधित दस्तावेज की प्रति अपलोड करें।

17-आवेदक को पूर्णतः संतुष्ट होने के उपरान्त अपना फॉर्म सबमिट करना चाहिये । निर्धारित फीस जमा कराने पर फॉर्म सबमिट होगा व इसका प्रिन्ट भी लिया जा सकेगा, आवेदक फार्म सबमिट होने के बाद इसका प्रिन्ट अवश्य प्राप्त कर लें, जिसे दस्तावेज सत्यापन के समय साथ लाना होगा एवं यह त्रुटि सुधार हेतु भी आवश्यक हैं।

18- यदि आवेदक अभी आवेदन-पत्र सबमिट नहीं करना चाहता है तो सेव का ऑप्शन चयन कर सेव कर सकता हैं जिसे बाद में आवेदन करने की निर्धारित अन्तिम दिनांक तक उपरोक्त मोबाईल नंबर का इस्तेमाल कर ओ.टी.पी. के माध्यम से पुनः खोला जा सकेगा।

19-एक बार फीस जमा कर सबमिट कर देने के बाद यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई है जिसका आवेदक सुधार करना चाहता है तो विज्ञप्ति में वर्णित शर्तों की सीमा में त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि को सही करने के लिए त्रुटि सुधार हेतु दी जाने वाली अवधि के दौरान निर्धारित शुल्क जमा कराकर फार्म में एडिटिंग (त्रुटि सुधार ) किया जाना संभव हो सकेगा।

20- आवेदन पत्र में “सेल्फ चैक एण्ड रेगुलेट’ प्रणाली का प्रयोग किया गया है, अर्थात यदि फॉर्म की एक प्रविष्टि किसी अन्य प्रविष्टि से लिंक्ड है, जैसे आवेदन शुल्क एवं जाति वर्ग तो दोनों प्रविष्टि सही भरनी होगी अन्यथा फार्म आगे नहीं बढ़ेगा। ऐसी प्रविष्टिः जिन्हें भरा जाना अनिवार्य है, उन्हें भरें बिना आवेदन आगे नहीं बढ़ेगा।

21-किसी भी प्रकार की अपात्रता या असंगतता होने पर आवेदन पत्र आगे नहीं बढ़ेगा।

22-अपलोड किया जाने वाला दस्तावेज स्पष्ट एवं पढ़ने योग्य होना चाहिए यदि दस्तावेज की प्रति अस्पष्ट हैं या आपके द्वारा भरी गई प्रविष्टियों से इसका मिलान नहीं होता हैं. तो आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। यदि दस्तावेज संलग्न नहीं है, तो भी आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। एक बार में केवल एक दस्तावेज ही यथास्थान अपलोड करें। एक स्थान पर एक से अधिक दस्तावेजों की एक इकजाई फाईल बनाकर अपलोड नहीं करें, अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

23-आधार ओ.टी.पी. आधार के सर्वर से प्राप्त होता है जिसमें कई बार समय भी लग सकता हैं। अतः अभ्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आवेदन फार्म पर्याप्त समय रहते हुए भरने का प्रयास करेगें ताकि अनावश्यक विलंब के कारण उत्पन्न हो सकने वाली परिस्थितियों के विपरीत प्रभाव से बचा जा सके।

24-आवेदन पत्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं किन्तु अंतिम तौर में अंग्रेजी भाषा की व्याख्या ही मान्य होगी।

25-प्रिन्ट लेने से पूर्व देख लें कि आपका आवेदन आई.डी. व भुगतान संबंधी आई.डी. प्राप्त हो गया हैं। यदि आवेदन शुल्क भुगतान कर फार्म सबमिट कर देने के बाद प्रिन्ट Application ID या Transaction ID या दोनों ही अंकित नहीं हो तो एक बार लॉग-आउट कर पुनः लॉग-इन करें। किसी भी तकनीकी सहायता हेतु हैल्पलाईन नंबर पर संपर्क करें।

26.किसी भी माध्यम से भुगतान हेतु सेवा प्रदाता द्वारा लिया जाने वाला शुल्क आवेदन शुल्क राशि के अतिरिक्त होगा जो आवेदक द्वारा ही वहन किया जायेगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Dont copy Content is protected by wayofjobs !!